सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तीर्थन घाटी की बदहाल सड़कों को सुधारने और जानमाल की सुरक्षा हेतु स्थानीय लोग लामबंद।

 


  • ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान विरेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल।
  • गुशैनी पेखड़ी सड़क पर निकासी नालियों को खोलने और शीघ्र ही सुरक्षा दीवार लगाने बारे शासन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
  • बंजार क्षेत्र की सभी सड़कें होंगी दुरुस्त, गुशैनी पेखडी सड़क पर शीघ्र लगेगी सुरक्षा दीवारें-चमन सिंह ठाकुर.

परस राम भारती,

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,



तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद ग्रामीण सम्पर्क सड़कों की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है।  विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण लोग अपने जानमाल का नुकसान उठाने तथा जोखिम भरा सफर करने को मजबूर है। 


तीर्थन घाटी में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली अधिकांश सम्पर्क सड़कें अपनी दुर्दशा को व्यान कर रही है। गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर बन्द पड़ी निकासी नालियां डेढ़ दशक बाद भी नहीं खुल पा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ रहा है और इस बरसाती मौसम में जानमाल के खतरे का अंदेशा बना हुआ है। विभाग और शासन प्रशासन से बार बार आग्रह करने के बावजूद भी इस सड़क मार्ग की कोई सुध नहीं ली जा रही है इसलिए समस्या के समाधान हेतु अब स्थानीय लोग एकजुट होना शुरु हो गए है।


ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान विरेन्द्र भारद्वाज की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारिओं को खस्ताहाल सड़कों और बिजली सप्लाई की लाईनों को दुरूस्त करने बारे ज्ञापन सौंपा है। सूचनार्थ इसकी प्रतिलिपि बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी को भी प्रेषित की गई है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों और शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग का निरीक्षण करके उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं।


गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक पहले बनी तीर्थन घाटी के विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क  ईको जॉन में स्थित कई गांवों को जोड़ने वाली यह नौ किलोमीटर लम्बी गुशैनी-पेखड़ी सड़क इस समय अपनी दुर्दशा को वयान कर रही है। विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क को पक्का तो कर दिया गया है लेकिन रखरखाव के अभाव में इसकी हालात वद से भी बदतर होती जा रही है। अभी तक इस पहाड़ी सड़क मार्ग पर सुरक्षा रैलिंग व पैरापिट और पानी के लिए निकासी नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं करीब दो वर्षो से इस सड़क पर रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग का कोई भी मजदूर नहीं दिखा है।


पार्क प्रभावित क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाला यह सड़क मार्ग आज अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। इस सड़क मार्ग पर बने कई तीखे और उतार चढ़ाव वाले करीब 20 से अधिक मोड़ों पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों में मिट्टी और मलबा भर गया है जिसमें लंबी घास उगी हुई है। हल्की सी बारिश में ही पानी सड़क से बहता हुआ लोगों के खेतों और मकानों में चला जाता है जिस कारण लोगों के खेतों और सड़क में भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन के कारण काफी बड़ी बड़ी चट्टाने खिसक रही है जो लोगों के जान माल को खतरा पैदा कर रही है और स्थानीय लोग डर और भय के माहौल में जी रहे है।


वीरवार को ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें ग्राम पंचायत नोहांडा के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर, 

वार्ड पंच प्रताप सिंह, व अन्य स्थानीय निवासी  सुरेन्द्र सिंह, गोपाल चन्द, पूर्ण चंद और डोला राम आदि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चमन सिंह ठाकुर और बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुंशी राम से उनके कार्यालय में मिले। लोगों ने मांग की है कि गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग की क्षतिग्रस्त निकासी नालियों को शीघ्र ही बहाल किया जाए ताकि समय रहते सड़क का रख रखाव हो सके और भूस्खलन जैसी अन्य किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके। लोगों ने यह भी मांग की है कि सभी खतरे वाली जगह से खिसक रही चट्टानों को हटाकर उचित सुरक्षा उपाय किए जाएं। और साथ में ही  सड़क के रख रखाव हेतु नियमित रूप से कर्मचारियों की तैनाती की जाए। 


इस प्रतिनिधि मंडल ने बंजार बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता मुंशी राम को भी गुशैनी से खरुंगचा एचटी लाइन के सुधार बारे एक ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि करीब चार दशक पहले बिछी इस विद्युत लाइन को कभी दुरूस्त नहीं किया गया है। इस लाइन में आजतक लोहे की सिंगल तारें लगी हुई है जबकि बाकी पूरे हिमाचल प्रदेश में एचटी लाइन पर मोटी सिल्वर की तारें बिछ चुकी है। इस मुख्य एचटी लाइन और एलटी लाइनों के रखरखाव पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण लोगों को भारी कठिनाई होती है और कई दिन तक विना बिजली के रहना पड़ता है। बंजार डिविजन के सहायक अभियंता मुंशी राम ने लोगों की समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।


लोक निर्माण विभाग उप मण्डल बंजार के कार्यकारी अभियन्ता चमन सिंह ठाकुर ने कहा है कि मौसम खुलते ही बंजार क्षेत्र की सभी सड़कों को दुरूस्त किया जाएगा। इन्होंने बताया है कि गुशैनी पेखड़ी सड़क को चालु करने और खतरे वाले स्थानों पर उचित सुरक्षा उपाय करने हेतु ठेकेदार को आदेश कर दिए गए है।


स्थान:- गुशैनी।

दिनाँक:- 05/08/2022.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे