सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत के कारण वापस लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी,दूसरे हेलिकाप्टर से करेगें अल्मोड़ा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।राजधानी देहरादून से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है।सीएम पुष्कर सिंह धामी जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के लिए अल्मोड़ा जा रहे थे।बीच रास्ते में उनको ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई जिसके चलते उन्हें रास्ते से ही वापिस लौटना पड़ा।  खबर है कि मुख्यमंत्री का चौपर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के लिए वापस आ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरे हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के वापस लौटने की खबर की डीआईजी कुमाऊं निलेश भरणे ने पुष्टि की है।

आप नेता नरेश शर्मा ने की प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी से मुलाकात

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के  नेता  नरेश शर्मा ने देहरादून में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी से मुलाक़ात कर आनेवाले विधानसभा चुनावों  को लेकर चर्चा की . और विधानसभा स्तर पर चल रही चुनावी गतिविधियों और संगठन की अपनी तैयारी की जानकारी भी साझा की. इनके  साथ ग्रामीण विधानसभा से सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर बागडी भी मौजूद रहे.

रक्तदान हेतू सामूहिक रुप से आगे आए युवा- अनुज अंथवाल अरुण सैनी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । मां गंगा जागृति सेवा दल द्वारा 158 वां स्वच्छता जागरूकता अभियान चौधरी चरण सिंह घाट सिंह द्वार पर संपन्न हुआ, संरक्षक अनुज वालिया  के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में अनेक नए युवाओं ने भी श्रमदान किया। कार्यकर्ताओं द्वारा घाट की रैलियों में उतर कर अधिक मात्रा में प्लास्टिक केन पॉलिथीन पुराने कपड़े थेले जूट बाहर निकाला, एवं घाट पर मौजूद यात्रियों को मां गंगा का महत्व बताते हुए जागरूक किया गया। अभियान के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चो को. पाठ्य सामाग्री बाटी गयी एवं सेवा दल के उपाध्यक्ष अनुज अंथवाल व अरूण सैनी द्वारा रक्तदान भी किया गया।अध्यक्ष अजय जोशी एवं मंत्री वीरू सोलंकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मां गंगा निर्मलता का प्रतीक है मां गंगा की आस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घाटों पर जिनके द्वारा अशोभनीय  कार्य किए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अतः स्वच्छता बनाए रखने में सभी सहयोग करें। उपाध्यक्ष अनुज अंथवाल एवं अरुण सैनी ने सामूहिक रुप सेकहा कि रक्तदान हेतु सभी लोगो को आगे

श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की मुक्ति योजना को रदद् करने की मांग का सौपा ज्ञापन

  पंडित विनय शर्मा  हरिद्वार । श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की मुक्ति योजना को रदद् करने की मांग की तथा ज्ञापन दिया । मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए संस्कृत अकादमी द्वारा प्रस्तावित अस्थिप्रवाह से सम्बंधित मुक्ति योजना को रद्द करने का आश्वासन दिया। श्री गंगा सभा के प्रतिनिधि मंडल में सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाजकल्याण मंत्री नितिन गौतम,प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, सचिव शैलेष मोहन, सचिव अवधेश पटुवर, उज्जवल पंडित ,विकास प्रधान आदि शामिल रहे।

रानीपुर विधायक ने विधानसभा कैंप कार्यालय में सैकड़ों युवाओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। रानीपुर विधायक ने विधानसभा कैंप कार्यालय में समाज के हर वर्ग के सैकड़ों युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। उन्होंने नव प्रवेशी युवाओं को पार्टी की नीतियों,उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने और समाज कल्याण हेतु कार्य करने की प्रेरणा दी। भाजपा के शिवालिक नगर स्थित रानीपुर विधानसभा कैंप कार्यालय में रविवार को हर वर्ग के सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीती-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का भाजपा में रुचि लेना यह साबित करता है कि समाज का हर वर्ग भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों और विकास कार्यों से खुश होकर भाजपा के साथ चलना चाहता है और भाजपा परिवार का सदस्य बनना चाहता है। विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं के भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों एवं समाज कल्याण हेतु काम करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिवालिकनगर मण्डल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा

नैनीताल हाईकोर्ट से भाजपा विधायक को बड़ा झटका

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार। कुछ समय पहले भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भक्तोवाली  गांव में पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने उन पर विकास कार्य नही कराने का आरोप  लगाते हुए विधायक का जमकर विरोध किया। जिसके बाद इस दौरान विधायक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। भाजपा विधायक ने मीडिया में दो लोगों पर जाति सूचक शब्द और अभद्रता और धमकी देने के आरोप लगाए थे। इसके बाद भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के निजी सहायक ने 19 मई 2021 को पंकज चौधरी और महकार सिंह के खिलाफ एससी-एसटी की धारा में थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा विधायक ने दोनों लोगों पर आरोप भी लगाया था कि उन्होंने कहा है अगर दोबारा भक्तोंवाली में वापस आए तो लाठी-डंडों से खबर ली जाएगी।इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकल पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों के खिलाफ प्रार्थमिकी और आरोपपत्र को खारिज कर दिया है। इस मामले में अदालत ने सात वीडियो देखे लेकिन किसी भी वीडियो में जाति सूचक शब्द का प्रयोग  सुनाई नहीं दिया।

महिला दोस्त का फोन आने पर, पति पत्नी मैं छिड़ी महाभारत पति गया जेल

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार | रुड़की के गणेशपुर निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर किसी महिला का फोन आया।जो उसकी पत्नी ने उठा लिया।पत्नी की आवाज सुनते ही महिला ने फोन कट कर दिया।यह देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और पति-पत्नी में जंग छिड़ गई। पत्नी का कहना था यह फोन किसी गलत महिला ने किया था । पति से बात करने के लिए लेकिन मेरी आवाज सुनकर उसने फोन काट दिया। इसी बात को लेकर पति ने पत्नी पर हमला बोल दिया।पत्नी ने गंगनहर कोतवाली में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज  करवाई। गंगनहर पुलिस पति को उठाकर कोतवाली ले गई और शांति भंग में पति का चालान कर दिया।

हरिद्वार के बेहतरीन कार्यकाल पश्चात सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस. महोदय का मुख्यालय स्थानांतरण होने पर शानदार समारोह में हरिद्वार पुलिस की ओर से दी गयी ख़ुशनुमा विदाई

  "Together Everyone Achieves More (TEAM)- सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस महोदय का एसएसपी हरिद्वार से प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक "पी एण्ड एम" मुख्यालय स्थानांतरण होने पर ख़ुशनुमा माहौल में पुलिस लाइन्स रोशनाबाद में आयोजित सादे विदाई समारोह में जनपद पुलिस द्वारा अपनी खट्टी-मीठी यादों को साझा किया गया। पुरानी यादों को साझा कर माहौल में कई बार हंसी के पल भी आए और कई बार कुछ मामलों को लेकर गांभीर्यता भी। बतौर एसएसपी हरिद्वार के अपने 2 साल से अधिक के बेहद शानदार कार्यकाल में महोदय द्वारा हरिद्वार जैसे क्राइम प्रधान जिले की कमान को न सिर्फ अपने मजबूत हाथों से संभाले रखा बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए सफलता भी हासिल की।             मृदुभाषी व मिलनसार महोदय द्वारा जनपद पुलिस को अपने परिवार की तरह रखते हुए हर सुख-दुःख में पल साझा किए। चाहे होली में ठुमके लगाने हों या वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहली कोरोना वैक्सीन लगाकर लीड करना हो या कोरोना में अपने साथियों को खोने पर दु:ख साझा करना हो या बडी घटना होने

कामयाब रहा किसानो का आंदोलन

अरशद अली  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मुजफ्फरनगर ।भारतीय किसान यूनियन का महत्वपूर्ण आंदोलन पुख्ता रहा।भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के नेतृत्व में आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत हुई । जहां पर 90 लाख से अधिक किसानों ने प्रस्थान किया वहीं बागोवाली बाईपास पर काफी लोग किसानों की देखभाल वह खिदमत करते हुए नजर आए। जी ग्लोबल एक्सप्रेस न्यूज़ से  मेहरदीन अंसारी(प्रदेश मीडिया प्रभारी रा०अ०ए०सं०) जाहिद अंसारी अमीर आदि लोग मौजूद रहे। दूरदराज से आए किसानों का आंदोलन शांतिपूर्वक रहा।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मंत्री धन सिंह रावत के रिश्तेदार की नियुक्ति पर आप कार्यकर्ताओ ने किया पुतला दहन और मांगा इस्तीफा

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के आप वरिष्ठ नेता श्री यशपाल चौहान जी डॉक्टर जाती रामजी, संगठन मंत्री श्री अमरीश गिरी जी,श्री नरेश शर्मा जी , अंकुर बागडी,  और अन्य कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में  उत्तराखण्ड सरकार के  मंत्री धन सिंह रावत के सम्बंध की  अवैध नियुक्ति के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने पुतला दहन किया धन सिंह रावत इस्तीफा दो इस्तीफा दो का नारा लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज किया।

पानीपत से हरिद्वार घूमने आए पर्यटकों का सुबह रविवार को अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिरा, ड्राइवर की मौत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। पानीपत से हरिद्वार घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन आज सुबह रविवार को अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गया।वाहन मेे चार लोग सवार थे। घटना में ड्राईवर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के पानीपत से हरिद्वार घूमने आए रहे यात्रियों का एक वाहन प्रेम नगर आश्रम के पास हाईवे पर अचानक से अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि वाहन मेे तकरीबन चार लोग बैठे हुए थे। वाहन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।जबकि अन्य सभी को इलाज के लिए जिला भिजवाया भेज दिया गया है।

नोएडा से ऋषिकेश घूमने गए दो लोग गंगा में डूबे,एसडीआरएफ की टीम गंगा में कर रही रेस्क्यू अभियान

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश । ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के दल से दो लोग गंगा में डूब गए। बताया जा रहा है कि गंगा में आचमन लेते वक्त एक युवक का पांव फिसल गया जिसे बचाने के चक्कर में दोनों गंगा में डूबे गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गंगा में रेस्क्यू अभियान चला रही है। मुनिकी रेती प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के मुताबिक नोएडा एक कॉल सेंटर में कार्य करने वाले 9 लोगों का दल ऋषिकेश घूमने के लिए आया हुआ था। यह सभी लोग मुनि की रेती स्थित दर्शन महाविद्यालय के पास हनुमान घाट पर पंहुचे थे।जहा गंगा में आचमन लेते वक्त राहुल का पैर अचानक रेत से फिसल गया और वह गंगा में डूबने लगा। राहुल को बचाने के लिए भानुमूर्ती ने भी गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों गंगा की तेज धारा में बह गए। युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है।

शिक्षक दिवस पर सिंहद्वार मां गंगा घाट पर चलाया गया स्वच्छता व जागरूकता अभियान

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। दिनांक 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सिंहद्वार मां गंगा घाट पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सभी देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अभियान के माध्यम से हरिद्वार से अमित कुमार मुल्तानिया के नेतृत्व में हिंदू भाइयों और बहनों द्वारा दी गई। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर हरिद्वार के युवा वर्ग को संबोधित करते हुए बजरंग दल प्रांत संयोजक श्रीमान अनुज वालिया जी द्वारा बताया गया किस प्रकार हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करके किसी के लिए प्रेरणा बन सकते हैं संतो से शिक्षकों से समाज के देश के सभी महान व्यक्तियों से हमें सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार हमें अपने जीवन को समाज सेवा और शिक्षा के लिए समर्पित करना चाहिए। सुमित शर्मा, कमल उलियान, अमन चौहान, रॉकी राजपूत, बॉबी यादव, राशिका, हिना, रूबी, राधे, दिग्विजय सिंह,शुभम, संजय, दीपक,  आदि स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे।

सीज हुई बिना नंबर प्लेट की दो बार पूर्व विधायक की कार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । यूपी के दौर में दो बार विधायक रह चुके विधायक का बेटा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार चला रहा था। कार में पूर्व विधायक भी सवार थे। परिवहन परिवहन विभाग ने कार को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। अभी जुर्माना तय किया जा रहा है। मामला यूपी के दौर में भाजपा से दो बार विधायक रह चुुके ज्ञानचंद के बेटे नरेश चंद से जुड़ा है। संभागीय सहायक परिवहन अधिकारी प्रर्वतन जितेंद्र चंद ने बताया कि वह इस कार पर करीब 6 माह से नजर रख रहे थे। जितेंद्र ने बताया कि यह कार वर्ष 2017 में खरीदी गई थी, लेकिन इसका पंजीकरण नहीं कराया गया। कई बार यह कार सड़क पर दिखती थी। दिसंबर 2020 में इस कार के पंजीकरण की अंतिम तिथि थी। लेकिन उसके बाद भी कार का पंजीकरण नहीं कराया गया था। दिसंबर 2020 के बाद कार का पंजीकरण नहीं हो सकता था। लेकिन अचानक कुछ माह पहले इस कार में नंबर प्लेट लगी दिखी। नंबर प्लेट की जानकारी जुटाने पर पता चला कि कारण यशोदा देवी के नाम पर पंजीकृत है। जितेंद्र ने बताया कि तब से वह इस कार पर

मानवाधिकार उत्तराखंड प्रदेश सचिव अशरफ अली आम आदमी पार्टी में शामिल

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज मानवाधिकार उत्तराखंड प्रदेश सचिव अशरफ अली जी ने केजरीवाल जी की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इन्हें बूथ नंबर 10 से बूथ इंचार्ज नियुक्त किया गया और और विजय जी को बूथ नंबर 76 और अनिल कुमार जी को बूथ नंबर 85 से बूथ इंचार्ज नियुक्त किया गया इस मौके पर संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता जी,सह संगठन मंत्री अनूप मेहता जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय मेहता जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य सनोवर अंसारी जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल जी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह पवार जी शामिल रहे.

युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। बीजपुर/सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार में 5 सितंबर दिन रविवार की भोर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश गुप्ता जिनका कपड़े की दुकान बीजपुर बाजार में हैं रविवार की सुबह जब उनकी 21वर्षीय पुत्री नेहा सो कर नहीं उठी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया जब खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ दिया, अंदर युवती का बेडशीट से लटकता हुआ शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे NTPC धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया  युवती की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है, युवती ने किस वजह से फांसी लगाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

सकारात्मरक सोच और सही दिशा से होता है लक्ष्य आसान: धामी

  सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुचाने का सबसे अच्छा माध्यम है सोशल मीडिया : कौशिक चुनावी राज्यों में सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रही है भाजपा : मालवीय सभी मोर्चों को सशक्त करने के लिए आयोजित की जारही कार्यशालाएं : अजेय   शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा  कि सकारात्मक सोच और दिशा से लक्ष्य आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि विचारों के प्रेषण में आज सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन हित के कार्यो को आम जन तक पहुचाने में सोशल मीडिया अहम योगदान दे सकता है तो वहीं विपक्ष के दुष्प्रचार को लेकर भी अधिक सजग रहने की जरूरत है। संगठित होकर एक यूनिट के रूप में कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक संगठित और सिद्वांत पर आधारित पार्टी है और  कार्यकर्ता मिशन के तहत कार्य करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबध है और जो घोषणाएं कर रही है उनको पूरा भी करेगी और लोकार्पित भी करेगी।       भाजपा प्

दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर की बलात्कार और हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के हाथो राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

  दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर की बलात्कार और हत्या करने वालों पर चुप क्यों हैं 300 यूनिट फ्री बिजली वाले केजरीवाल-चमार वाल्मीकि महासंघ शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । चमार वाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस की जवान के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आवास तथा सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की जवान के साथ सामूहिक बलात्कार कर चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसके साथ हैवानियत का नंगा नाच कर देश व दुनिया को शर्मसार किया है। इतनी बड़ी घटना पर देश के राजनीतिक दलों की चुप्पी बेटियों की बलात्कार व हत्या करने वाले अपराधियों को संरक्षण साबित हो रही है। महासंघ के महानगर अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर ने कहा कि भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज की बहन बेटियों पर लगातार जुल्मों सितम हो रहा है। मूल निवासियो

भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।अनुशासन का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं में आज जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने से कुछ समय पहले ही रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़ास निकालते हुए नजर आए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। इस तनातनी मेे माननीय विधायक महोदय ने कार्यक्रम को छोड़ने तक की धमकी दे दी साथ ही यहां तक कहा कि वह जिन कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं यदि वह उनके साथ रहेंगे तो वह कार्यक्रम छोड़कर चले जाएंगे। भाजपा विधायक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को औकात में रहने तक की धमकी देने लगे। भाजपा विधायक जिस कार्यकर्ता से उलझे वह जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी में 15 से 20 सालों के लिए काम कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह का कहना है कि विधायक जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है एक विधायक को यह शोभा नहीं देता कि वह अपने ही पार

लालतप्पड़ की लिसा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। लालतप्पड़ स्थित ओद्यौगिक क्षेत्र की आज एक लिसा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स मेे अफरातफरी मच गई।फैक्ट्री के अंदर से आग की लपट उठ रही है और धुंए से चारो और काले बादल बन गए।आग की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई जबकि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि लिसा फैक्ट्री के पिछले हिस्से में आग लगी है जहा तारपिन का तेल बनता है। तारपीन के तेल से भरे गोदाम में आग लगने से धुआं कई किलोमीटर आसपास क्षेत्रों में देखा जा रहा है ।हालांकि, फैक्ट्री के दूसरे हिस्सा जिसमें तारपीन के तेल की पैकिंग की जाती है वह हिस्सा सुरक्षित है। फिलहाल आग तारपीन के गोदाम में लगी हुई है।अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया गया है,जो जल्द ही पहुंचने वाली है। अग्निशमन की गाड़ियों के आने से पहले फैक्ट्री तंत्र भी अपने स्तर से आग बुझाने में लगाया, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।