सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड-बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नवनियुक्त कप्तान ने किए सीओ सर्किल में बदलाव

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  एसएसपी योगेंद्र रावत ने जनपद में तैनात सीओ के सर्किल में बदलाव किया है। यह बदलाव सीओ थाना श्यामपुर व यातायात विजेंद्र दत्त डोभाल के जिले से ट्रांसफर और जिले में आई सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के बाद किया गया है। एसएसपी ने रेखा यादव को ज्वालापुर सर्किल में कोतवाली ज्वालापुर, श्यामपुर व बहादराबाद के साथ नोडल अधिकारी साइबर क्राइम व नारकोटिक्स की जिम्मेदारी दी है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह को नगर कोतवाली, थाना कनखल, मोब लिंचिंग, शिकायत प्रकोष्ठ समेत कई अन्य जिम्मेदारीयां दी गई हैं। राकेश रावत को ट्रैफ़िक सीओ व सीपीओ का प्रभार दिया गया है। सीओ विशाखा अशोक भदाने को सदर सर्किल के साथ-साथ नोडल अधिकारी उच्च न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों के प्रति शपथ पत्र दाखिल करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। पंकज गैरोला को क्षेत्राधिकारी मंगलौर बनाया गया है, बहादुर सिंह चौहान को लक्सर और विपिन कुमार के नोडल अधिकारी कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

आज राष्ट्रीय किसान मंच अवधक्षेत्र की बैठक लखनऊ के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई

  प्रभा  पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित ने की, बैठक में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव, कनौज, लखीमपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, बहराइच व सुल्तानपुर के मुख्य कार्यकारी सदस्यों ने सिरकत की।  बैठक में मुख्य रूप से किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार, देश में किसान संगठनों के लोगों पर अत्याचार, उदहारण के तौर पर हरियाणा में जिस तरह से किसान क्रांति दिवस पर लाठियां चलाई गयीं वह निंदनीय है किसान पंचायत जो पश्चिम में हुई उसने देश के किसानों में जोश भरने का काम किया। पं० शेखर दीक्षित ने कहा जल्द ही पूर्वांचल में भी बड़ी सभा कर किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। भाजपा सरकार सिर्फ अपने व्यापारी दोस्तों के लिए ही सोचती है और किसान विरोधी फरमान उन्ही पूंजीपतियों के दिमाग की देन है। सरकार को स्पष्ट रूप से समझना होगा कि किसान विरोधी होना भाजपा के राष्ट्रविरोधी होने प्रमाण है।  किसान विरोधी सरकार को जल्द उखड फेकने पर कमर कसने की बात हुई। बैठक में लखनऊ से कुमारी ऋचा , सुरेंद्र पाल सिंह बक्शी ,उन्नाव से सर्वेश पाल , मो

पार्षद प्रतिनिधि डाल रहे पथप्रकाश सेवाओं में अडंगा- आदेश सैनी, समाजसेवी, वार्ड 47

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।ज्वालापुर के एक समाजसेवी युवक ने क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि पर पथप्रकाश सेवाओं में अडंगा डालने का आरोप लगाया है । ज्वालापुर की धीर वाली वार्ड संख्या 47 मेे रहने वाले एक समाजसेवी युवक आदेश सैनी उर्फ बिट्टू का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र मेे पथ प्रकाश को लेकर क्षेत्र की पार्षद कलावती नेगी के प्रतिनिधि आनंद नेगी से कई बार क्षेत्र मेे पथ प्रकाश को लेकर अनुरोध किया मगर अब जब उन्होंने स्वयं के प्रयास से क्षेत्र के निवासियों के हित में लगवाने का प्रयास किया तो पार्षद प्रतिनिधि ने यह कहकर मना करवा दिया कि जब तक मै ना कहूं लाइट नहीं लगनी चाहिए। आदेश सैनी जो कि वार्ड 47 मधुबन गली,धीर वाली के है निवासी है,का कहना है कि पार्षद प्रतिनिधि आनंद सिंह नेगी की गलत मानसिकता के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।वह इस तरह की मानसिकता का पुरजोर विरोध करते है।

हरिद्वार स्कैन सेंटर को पैनल से हटाये जाने के सम्बन्ध में- यूनियन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हम सभी यूनियन्स भेल प्रबन्धन के संज्ञान में लाना चाहते है कि भेल के एक कर्मचारी को पेट दर्द होने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सालय द्वारा ने दिनांक: 03.09.2021 को हरिद्वार स्कैन सेंटर में अपना पेट का अल्ट्रा साउण्ड कराने भेजा गया, जहाँ पर उसकी जाँच नार्मल आई किन्तु कर्मचारी का पेट दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था तो पुनः मुख्य चिकित्सालय द्वारा उपरोक्त कर्मचारी को दिनांक: 07.09.2021 में शर्मा इमेजिंग सेंटर पर पेट का अल्ट्रा साउण्ड कराने भेजा गया, जहाँ पर उसकी जाँच में 12 से 15 मिमी. की पथरी का होना दर्शाया गया। हरिद्वार स्कैन सेंटर की यह लापरवाही कतई स्वीकार योग्य नहीं है। यह सेंटर पूर्व में भी इसी प्रकार की गलत जाँच रिपोर्ट भेल के रोगियों को दे चुका है। जिससे उनका उपचार यथोचित नहीं हो पाया और वह रोगी सही उपचार ना मिलने के कारण से काफी समय तक परेशान रहे। इस सेंटर में पूर्व में एक गर्भवती महिला को गर्भ ना होने के बात कहीं जबकि वह महिला गर्भ से थी। हम सभी यूनियन्स् भेल प्रबन्धन से यह पुरजोर माँग करते है कि हरिद्वार स्कैन सेंटर द्वारा बार-बार

पटवारी/ लेखपाल / राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का जीओ जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी घोषणा कोविड-19 में किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं के लिये दी जाएगी प्रोत्साहन राशि देहरादून। प्रदेश में राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी/ लेखपाल / राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यरत पटवारी / लेखपाल / राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को कोविड-19 में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं के लिये 10 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की थी।  इसके लिये 1 करोड़ 37 लाख 20 हजार रुपये  की धनराशि  की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

जल्द ही लाइट एवं अन्य समस्याओं की व्यवस्था सुचारू कराने का एमएनए ने दिया आश्वासन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। मानव विकास संसाधन संस्था के सदस्यों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में एमएनए से गोवंश के लिए सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की गई है।मुख्य नगर आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व काल में नगर निगम द्वारा भगत सिंह चौक रानीपुर मोड़ पर निराश्रित पशुओं और गोवंश के लिए कांजी हाउस निर्मित किया गया था। उक्त कांजी हाउस में लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण पशुओं को रात्रि के समय बहुत अधिक परेशानी होती है। नगर आयुक्त से गौशाला में बिजली पानी पशु वाहन जेसीबी गौ के लिए लिफ्टिंग मशीन आदि की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की गई है। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक आयुष पंडित गो सेवक पवन भगवा ने मुख्य नगर आयुक्त को प्रतिमा का एक चित्र भी भेंट किया आयुष पंडित एवं पवन भगवा ने बताया कि एमएनए से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात हुई है और उन्होंने जल्द ही लाइट एवं अन्य समस्याओं की व्यवस्था सुचारू कराने का आश्वासन दिया है।  इस अवसर पर मानव विकास संसाधन संस्था के आयुष पंडित पवन भगवा  पीयूष कौशिक सौरभ वशिष्ठ रिशु वालिया राहुल पंकज

नाबालिग छात्रा को बहलाकर रेप और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में आरोपी को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश। देहरादून के क्षेत्र में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ चीला के जंगल में ले जाकर रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आई है। ऋषिकेश पुलिस में आरोपी फरमान पुत्र याकूब निवासी भिक्कमपुर लक्सर को आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति ने तहरीर देते हुए फरमान पर आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) बहला कर चीला के जंगल में ले गया और वहां साथ रेप किया। यही नहीं छात्रा की अश्लील वीडियो भी आरोपी ने कैमरे में कैद कर ली। जब बात छात्रा को पता लगी तो उसने अपने परिजनों को बताया। ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है ।

मजाक मजाक में हुआ खून खराबा

  अरशद अली व आस मौहम्मद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार। हरिद्वार के ग्राम सराय में दो लड़के मोहम्मद शहजाद पुत्र इदरीश और आरिफ पुत्र कुर्बान आपस में मजाक कर रहे थे। पब्लिक द्वारा बताया गया है कि मजाक मजाक में मन मुटाव शुरू हो गया और मन मुटाव इतना बढ़ गया कि दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े ने तब भयंकर रूप लिया जब बीच में दोनों पक्षों के घरवाले  भी शामिल हो गए और खून खराबा  तक हो गया।दोनों पक्ष कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देने के लिए पहुंचे

रानीपुर विधायक के निर्देश पर सोशल मीडिया वालिंटियरो हुए नियुक्त

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी के निर्देशानुसार व शिवालिक नगर मंडल के अध्यक्ष श्री डा. अमरीश शर्मा जी के द्वारा दीपक नेगी जी, तुषार गोंड जी, उज्जवल त्रिपाठी जी एवं रविशंकर जी को शिवालिक नगर मंडल में सोशल मीडिया वॉलिंटियर के रुप में नियुक्त किये जाने पर सभी नवनियुक्त सोशल मीडिया वालिंटियरो को इस नियुक्ति को लेकर रानीपुर विधायक जी व मंडल अध्यक्ष जी का लोगों ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है और साथ ही नवनियुक्त चारों लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी.

डंपर ने कुचला महिला को मौके पर महिला की मृत्यु

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड | एक व्यक्ति थाना नवाबगंज बरेली का निवासी किशनपाल लामाचौर में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है | रविवार को किशनपाल अपने भाई के पास रुद्रपुर से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर वापस आ लौट था | रुद्रपुर से लौटते समय घर से कुछ दूर पहले आरटीओ ऑफिस के पास तेज गति से आते हुए डंपर ने उनको चपेट में ले लिया | इस हादसे में किशन की पत्नी निर्मला  को डंपर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई | जबकि 3 साल की बेटी घायल हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया | किशन पाल ने बताया हादसा बेहद दर्दनाक था | निर्मला के दो बच्चे  थे एक बेटी 3 साल की और दूसरा 9 महीने का बच्चा  गोद में था | जैसे ही डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी निर्मला ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए उसे झाड़ियों की तरफ फेंक दिया | इस हादसे में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के सामने मां की मौत हो गई |

बूथ संख्या 21 से राजकुमार प्रजापति एवं बूथ संख्या 14 से नरेश जी बने बूथ अध्यक्ष

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आज रानीपुर विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा जी की उपस्थिति में संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता जी, सह संगठन मंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी अनूप मेहता जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फैजान अंसारी जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय मेहता जी द्वारा बुथ संख्या 21 से राजकुमार प्रजापति जी को एवं बूथ संख्या 14 से नरेश जी को बुथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

लो बह गया जाखंन नदी पर बना वैकल्पिक पुल भी, नहीं सह पाया मूसलाधार बारिश का प्रवाह

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश,देहरादून । बीते 27अगस्त को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी के निकट जाखंन नदी पर बने पुल के टूट जाने के बाद लोगों की सुविधा के लिए ज़ाखन नदी पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी बीते सोमवार की देर रात पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण एक बार फिर बह गया। जिसके बाद नदी में ही लोगों की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा था ।जिसका आधार बनाएं जाने के बाद लोगों की सुविधा के लिए मार्ग को रविवार की देर शाम खोल दिया गया था। जिस पर लोग आवाजाही भी करने लगे थे । जिसका अभी 1 सप्ताह बाद डामरीकरण किया जाना था। लेकिन सोमवार की देर रात पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण एक बार फिर वैकल्पिक मार्ग बह गया है। जिसमें पानी की निकासी के लिए लगाए गए ह्यूम पाइप भी बह गए ,सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है ,जो की स्थिति का आकलन कर रही है।

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड | आज सुबह लगभग 4:00 बजे भारी गर्जना के साथ हुई बारिश के कारण जिला रुद्रप्रयाग क्षेत्रागंत के सिरोबगढ़ नरकोटा और सम्राट होटल के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई | संबंधित थाना चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा |  सुरक्षा के दृष्टिगत आवागमन करने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है | तथा जहां पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था है वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने को बोला गया है | बारिश कम होने के बाद मार्गो को खोलने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

छात्रों के दो गुटों में चले लाठी-डंडे

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड। देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में दो गुटों के बीच बैहसा बहसाई शुरू हो गई थी । जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया और छात्रों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए । सूचना पर पहुंची देहरादून पुलिस ने दोनों गुटों को छुड़ाने की कोशिश की । लेकिन झगड़े को बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ।और झगड़ा कर रहे छात्रों को  पुलिस द्वारा कॉलेज परिसर से बाहर खदेड़ा गया।

ताऊजी बोले- "धन्यवाद हरिद्वार पुलिस"

  आगरा से हरिद्वार घूमने आये परिवार से बिछड़ी बच्ची, CPU कर्मचारियों ने सकुशल मिलाया, परिजनों ने जताया आभार पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आज दिनांक 06/07/21 को CPU (हॉक 06) कर्मचारी का0 देवेंद्र नेगी व का0 प्रशांत मिश्रा को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पंतद्वीप पार्किंग के पास एक बच्ची रोती हुई मिली काफी देर तक बच्ची को मनाने पर बच्ची द्वारा अपना नाम "रिया" बताया जिस पर CPU कर्मचारियों द्वारा काफी देर मनाने पर बच्ची को रोड़ीवेलवाला चौकी लाया गया साथ ही ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी  जिनके द्वारा उक्त सूचना को सिटी कन्ट्रोल रूम देने पर उन्होंने अवगत कराया कि उक्त बच्ची के परिजन हर की पैड़ी चौकी पर हैं जो बच्ची को लेकर काफी चिंतित हैं तत्काल CPU कर्मचारियों द्वारा उक्त बच्ची को हर की पैड़ी चौकी ले जाकर बच्ची के ताऊ जी के सुपुर्द करने पर ताऊजी बोले- "धन्यवाद हरिद्वार पुलिस"

कांग्रेस सेवा दल ने निकाली 45 किलोमीटर लंबी भाजपा सरकार की शव यात्रा

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रोशनाबाद हरिद्वार ।भाजपा कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए भाजपा सरकार ने जहां कोतवाली में उपद्रव मचाने वाले भाजपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करा कर लोकतंत्र की हत्या की है, वही मंगलौर कोतवाली के ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर का तबादले के बाद फिर तबादला करा कर एक लोकप्रिय पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट को मानसिक आघात पहुचाते हुये राज्य भर के पुलिस इंस्पेक्टरों का अपमान किया है , पुलिस कर्मियों के मनोबल को तोड़ने का काम किया हैं, जिसके विरोध कांग्रेस सेवा दल के गणवेश धारी स्वयं सेवकों ने आज प्रातः 10:30 बजे कांग्रेस सेवा दल कार्यालय से जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद तक भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाल कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया है, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, पुलिस महानिदेशक ,पुलिस महानिरीक्षक एवं हरिद्वार के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन की प्रति भेजी है, जिसमें कांग्रेस सेवा दल ने मांग की है

महानगर कांग्रेस सेवा दल हरिद्वार ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अंडरग्राउंड गैस कनेक्शन रेगुलेटर, मीटर नहीं लगे हैं और नालियों से कनेक्शन किए गए हैं पत्र दिया - मोनिक धवन

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महानगर कांग्रेस सेवा दल हरिद्वार ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया गैस पाइप अंडरग्राउंड लाइन (एचएनजीपीएल) के द्वारा नालियों से होते हुए कनेक्शन किए गए हैं जिसे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है और सफाई के ऊपर इसका प्रभाव पड़ रहा है और दूसरी तरफ देखें आम जनता के घरों पर गैस पाइपलाइन पीले पाइप तो लगा दिए हैं पर उन्हें रेगुलेटर और मीटर नहीं लगाए हैं जिससे आम जनता में रोष है कार्य को प्रगति पर लाने के लिए और  तेजी से कार्य हो सके इसके लिए जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया प्रदेश अध्यक्ष  राजेश रस्तोगी ने कहा 4 महीने का समय हो चुका है फिर भी गैस रेगुलेटर और मीटर क्यों नहीं लगे इसकी जांच होनी चाहिए मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष ने कहा नालियों से गैस कनेक्शन से सफाई व्यवस्था पूरे शहर की बिगड़ चुकी है यह बर्दाश्त के बाहर हो चुका है अगर इस कार्य को ठीक नहीं किया गया तो  कांग्रेस सेवा दल आंदोलन करेगा साथ में मंजू रानी बिना कपूर विजय राणा मोहन मुकेश अहूजा अखिल अंशुल एडवोकेट राव शहबाज अली आदि उपस्थित थे

बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 अभियुक्तों को रुड़की पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रुड़की । बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 अभियुक्तों को रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए अभियुकों के पास से 6400 नगदी व कुछ मोबाइल फोन बरामद हुये। रविवार 5 सितम्बर रुड़की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जो शातिर किस्म के ठग हैं जो बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जो फिलहाल सोनाली पुल के पास बगीचे में जंगल की तरफ जुआ खेल रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने 5 अभियुक्तों को नाली पुल की तरफ जाने वाले रास्ते से बगीचे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश व ₹6400 नगदी व कुछ मोबाइल फोन बरामद हुये। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बैंक कर्मियों से संपर्क करते हैं तथा सांठगांठ कर लोगों के बैंक खातों की जानकारी इकट्ठा करते हैं, जिनके खातों में भारी धनराशि होती है उनके ऑनलाइन जाली/ब्लैंक चेक स्कैन कर लेते हैं तथा बैंकों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, अपने शौक पूरे करने के लिए पैसे ऐंठने का कार्य करते हैं हमने पहले भी योजनाएं बनाकर बड़ी-बड़ी पार्

छापेमारी में अवैध कच्ची शराब निकालते हुए व्यक्ति आया खानपुर पुलिस की गिरफ्त में

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लक्सर,खानपुर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिले अवैध खनन व नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस द्वारा रात दिन अभियान चलाकर नशे के कारोबार व अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए छापेमारी कर रही है। बीती रात भी 5 सितंबर को अभियान चलाकर खानपुर पुलिस में एक अभियुक्त को डूम्मन पुरी गांव से अवैध कच्ची शराब निकालते हुए गिरफ्तार किया है जिसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि खानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक आशीष नेगी और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव डोमन पुरी में एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब का धंधा करता है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक आशीष नेगी और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह ने मौके पर छापेमारी की, जिसमें एक व्यक्ति को अवैध शराब निकालते हुए पकड़ा जिसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद किए।पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रामपाल पुत्र लल्लू निवासी डूमन पुरी थाना खानपुर बताया है। आरोपी न

फेल हैँ भाजपा और कांग्रेस- नरेश शर्मा, आप

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । ग्रामीण विधानसभा के आप वरिष्ठ नेता श्री नरेश शर्मा जी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों विफल हो चुकी हैं। अब लोगों की उम्मीदें आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं । सही मायने में आम आदमी पार्टी ही विकास कर सकती है। उन्होंने आने वाले  चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा।  जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भोगपुर गांव में पहुंचे वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा और क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास की अपनी अवधारणा को धरातल पर उतार चुके हैं । ऐसा ही उत्तराखंड में भी किया जाएगा । उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि जल्दी है आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल का हरिद्वार में दौर