सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 अभियुक्तों को रुड़की पुलिस ने किया गिरफ्तार



शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

रुड़की। बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी करने वाले 5 अभियुक्तों को रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए अभियुकों के पास से 6400 नगदी व कुछ मोबाइल फोन बरामद हुये।

रविवार 5 सितम्बर रुड़की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जो शातिर किस्म के ठग हैं जो बैंकिंग तथा ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जो फिलहाल सोनाली पुल के पास बगीचे में जंगल की तरफ जुआ खेल रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने 5 अभियुक्तों को नाली पुल की तरफ जाने वाले रास्ते से बगीचे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश व ₹6400 नगदी व कुछ मोबाइल फोन बरामद हुये।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि बैंक कर्मियों से संपर्क करते हैं तथा सांठगांठ कर लोगों के बैंक खातों की जानकारी इकट्ठा करते हैं, जिनके खातों में भारी धनराशि होती है उनके ऑनलाइन जाली/ब्लैंक चेक स्कैन कर लेते हैं तथा बैंकों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, अपने शौक पूरे करने के लिए पैसे ऐंठने का कार्य करते हैं हमने पहले भी योजनाएं बनाकर बड़ी-बड़ी पार्टियों के बैंक खातों से चौक व अन्य साधनों से पैसे ट्रांसफर किए हैं। बैंक ग्राहकों के खातों की जानकारी तथा अन्य डिटेल हमें रामस्वरूप कंडारा निवासी बीकानेर राजस्थान जो बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी है हमें देता है, इसके बाद हम उन डिटेल को हमारे गिरोह के अन्य लोगो सलीम पाशा जो बंगलुरु का रहने वाला है को भेज देते हैं।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध जब से थाने में पूछताछ की गई तो अभियुक्त मांगेराम ने बताया कि मैं अपने दोस्तों लोकेंद्र, धूम सिंह, सचिन, अजय, नीटू आदि के साथ संगठित होकर

सलीम पाशा ऑनलाइन ठगी का सारा काम देखता है। सलीम पाशा तथा ऑनलाइन ठगी के संबंध में मेरे पास अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि इस मामले में मैं अभी नया-नया हूं, कुछ जानकारियां मेरे मोबाइल में है ज्यादा जानकारी आपको सलीम पाशा वह गिरोह के अन्य लोगों से मिल सकती है। हमने एक घटना हाल ही में दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में की थी जिसके खाते में लगभग दो से ढाई करोड़ रुपए थे खाता धारक का नाम राजेश्वर स्वरूप भटनागर था एक बैंक खाता हमारे निशाने पर और था जो किरण जैम मुंबई की कंपनी का था जिसमें हमारे द्वारा अरबों करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने की योजना थी।

इसके अलावा लोगों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा कर पैसे एठने का काम भी करते हैं, गिरोह का नेतृत्व रजनीश जो केड़ी थाना भवन शामली का रहने वाला है के द्वारा किया जाता है। रजनीश जो हमारे गिरोह का सदस्य है उसके द्वारा एक मीटिंग रुड़की में रखी गई थी जिस में सम्मिलित होने के लिए हम सभी लोग रुड़की आए हुए थे जहां हमारी मदद रजनीश कर रहा था, टाइम पास करने के लिए हम लोग बाग में बैठकर पैसों की बाजी लगाकर ताश खेल रहे थे तभी पुलिस ने हमें आकर पकड़ लिया।

पकड़े गए अभियूको मेे सचिन पुत्र रोशनलाल निवासी मोहल्ला अफगानान पूर्वी सरसावा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, धूम सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी नगला खारी, कुतुब शेर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश,अजय कुमार पुत्र मांगेराम निवासी लक्सर, जनपद हरिद्वार.मांगेराम पुत्र रामसरण निवासी तेलीपुरा, थाना सरसावा, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, लोकेंद्र पुत्र पाला निवासी पुरानी बाईपास, झिंझाना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश के नाम है।

पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली रुड़की मेे सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे