सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ प्राची गौड़ बनी आईआईयू की कंट्री डायरेक्टर

एक सफल माँ, उद्यमी, कैरियर काउंसलर, शिक्षाविद्, सार्वजनिक वक्ता, कोच, ब्रांड योजनाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, रचनात्मक थिंक टैंक, कलाकार, नेता, कला क्यूरेटर, प्रमाणित पायलट, टैरो कार्ड रीडर और बहुत कुछ। इसके बाद राजस्थान की युवा उद्यमी को अन्तराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने कंट्री का डायरेक्टर घोषित किया है जो पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  फ्रांस, दिल्ली।  आईआई यूनिवर्सिटी दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई

जब सब मिलकर लड़ेंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकेगा;- डा सुशील गुप्ता सांसद हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी

गांवों में कोरोना को बढने से रोकना होगा;-डा सुशील गुप्ता सांसद हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी लोकल साथी दिल्ली  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली । कोविड लॉकडाउन बावजूद हरियाणा में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जरूरत का सामान लोगों को घर पर ही मिल सके, इसके लिए उसके पास कोई योजना नही ंहै। जब सब मिलकर लड़ेंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकेगा। यह कहना हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी के सांसद डा सुशील गुप्ता का।  उन्होंने हरियाणा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर यह तो कहते है कि लाॅकडाउन में प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत का सभी सामान घरों में मिलेगा। लेकिन यह नहीं बताते कि यह मिलेगा कैसे!  हरियाणा सेह प्रभारी डा सुशील गुप्ता ने कहा कि इसके लिए कोई योजना सरकार के पास नहीं है। वह केवल और केवल लोगों को भ्रम में डाल कर अपना पल्ला झाड रही है। बेहतर होता अगर प्रदेश में वालंटियर्स का मूवमेंट पास बनाए और उनको गांव-गांव भेजकर जीवन की जरूरतों का सामान लोगों तक पहुंचाए। जिसमें रोजाना की आवश्यक चीजें शामिल है।  उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोह

आईआई यूनिवर्सिटी ने बुलाया विश्व का सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय वर्चुअल शैक्षिक सूचना सम्मेलन

तीन दिवसीय कार्यक्रम सौ से अधिक देश होंगे शामिल 195 से अधिक वक्ता होंगे शामिल आईआईयू सौ नए कंट्री डायरेक्टर की सूची करेगा जारी 365 नए आटोनॉमस कोर्स होंगे शामिल सात महाद्वीप - अफ्रीका, अंटार्कटिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया / ओशिनिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में आईआईयू की अंतराष्ट्रीय लांचिंग लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  फ्रांस/दिल्ली । आईआईयू दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। जिसका उदभव फ्रांस से हुआ और ऑस्ट्रेलिया से प्रतिपादित होते हुए विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र यानी भारत को शोध व सतत विकास की ज़िमेदारी मिली । हम दुनिया भर में एक सौ पंचानवे देशों, सात महाद्वीपों और एक सौ पचास से अधिक वर्चुअल सेंटर्स में फैले हुए हैं। आई आई यू के पांच प्रमुख न्यासियों में भारत के युवा ऐक्टिविस्ट का नाम आना राष्ट्रीय गौरव का विषय है एक भारतीय युवा के शिक्षा के डिजिटल मॉडल की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है विश्व की पहली वर्चुअल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी स्थापित करने में भारत के होनहर की चर्चा पूरे विश्व मे हो रही है आई आई यू दुनिया भर में हमारे छात्रों को बेहतर शिक्ष

राहत के लिए भारत को 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे जॉन चैम्बर्स

  प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। जॉन चैम्बर्स भारत को ऑक्सीजन भेजने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे। किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है।वाशिंगटन।अमेरिका के एक शीर्ष कारोबारी और सिस्को के पूर्व सीईओ ने भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान में देने की घोषणा की है। जॉन चैम्बर्स अमेरिका में भारत केंद्रित कारोबार सलाहकार समूह यूएस इंडिया स्ट्रैटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष हैं।किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है। चैम्बर्स ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य में मैं व्यक्तिगत तौर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर दे रहा हूं।’’ उन्होंने अन्य लोगों से भी दान देने का अनुरोध किया।

सौ संत प्रति अखाड़े से करेंगे, चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान- संजय गुंज्याल

  संतों ने मेला प्रशासन को दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार कुंभ महापर्व के 27 अप्रैल को होने वाले चैत्र पूर्णिमा के अंतिम शाही स्नान में प्रत्येक अखाड़े से एक सौ प्रतिनिधि सांकेतिक रूप से गंगा स्नान करेंगे।  कुंभ मेला आईजी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहा बैरागी अखाड़ों का स्नान विशेष रूप से हनुमान जयंती होने के कारण बैरागी अखाड़ों से संतों की संख्या कुछ अधिक हो सकती है लेकिन बावजूद इसके संख्या नियंत्रण के विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अन्य सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों से वार्ता कर सौ संत प्रति अखाड़े से संख्या निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा सभी संतों और अखाड़ों ने पूरी तरह सहयोग का आश्वासन मेला प्रशासन को दिया है।  आई जी पुलिस संजय गुंज्याल ने कहाअखाड़ों का स्नान क्रम पूर्ववत ही रहेगा, सुबह साढ़े नौ बजे से हरकी पैड़ी पर अखाड़ों का स्नान क्रम शुरू हो जायेगा।  एक दिन पूर्व मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी पुलिस संजय गुंज्याल सहित अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखाड़ों में जाकर सभी प्रमुख संतों से वार्ता की और अंतिम शाही स्नान के सकुशल सम्पन

योगी पुलिस का नहीं कोई डर ,कोरोना काल मे मेडिकल स्टोर संचालक कर रहा दादागीरी

पीड़ित ने सीएम से लगाई गुहार , मेडिकल स्टोर के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई  व्योमेन्द्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। एक तरफ योगी जी ने अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्रवाई और हर मरीज को अस्पताल में इलाज का वादा किया हैं तो दूसरी तरफ राजधानी में ही यानी योगी जी के नाक के नीचे एक मेडिकल स्टोर पहले तो गलत दवाई देता हैं सब्स्टीट्यूट के रूप में और जब डॉक्टर की सलाह पर ख़रीददार वापस करने आता हैं तो उसको दबंगई से दवाई वापस करने की बजाय भगा देता हैं।  ताज़ा मामला पूरन नगर आलमबाग स्थित नाइन इलेवन मेडिकल एन्ड कंविनिएन्स का है, जहां से बुलाकी अड्डा मिल एरिया निवासी दिलीप राजपूत ने अपनी बीमार माँ की दवाई मंगाई थी। दिलीप का आरोप है कि जो दवा डॉक्टर ने लिखी थी मेडिकल स्टोर वाले ने उसकी जगह दूसरी  सब्स्टीट्यूट  दवा दे दी, इस पर दिलीप ने मेडिकल स्टोर जाकर दी गयी दवा वापस करके डाक्टर के पर्चे पर लिखी दवा देने को कहा तो मेडिकल स्टोर संचालक ने साफ मना कर दिया। दिलीप के काफी कहने पर वह दवा वापस करने को राजी नही हुआ तो  परेशान हो कर दिलीप ने डायल 112 पर कॉल करके मदद मांगी।   दिलीप के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिस क

कोरोना की दूसरी लहर का असर;प्रदेश में आए 4368 नए मामले

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में पिछले २४घंटो में आज कोरोना के 4368 नए मामले सामने आए जिनमे 44 लोगो की मौत हुई है, वहीं 1748  लोग ठीक होकर घर भी गए। हालांकि कल के मुकाबले आज मामलों में मामूली कमी देखने को मिली।कल राज्य में आंकड़ा ५हजार के पार था। देश के विभिन्न हिस्सों में  कोरोना की यह दूसरी लहर किस कदर कहर बनकर टूट रही है इसकी तस्वीरे सुबह शाम टीवी चैनल्स पर देखी जा सकती है। उत्तराखंड में भी इसकी दूसरी लहर का असर देखा जा सकता है जिसमे प्रदेश में अब तक 2146 लोगों की मौत हो चुकी है । राज्य में अब प्रतिदिन 5हजार से ऊपर केस आ रहे है अगर जिलेवार आंकड़े देखे तो देहरादून में 1670,हरिद्वार 1144,नैनीताल 438,पौड़ी 390,टिहरी 110 ,उधम सिंह नगर में 200,चमोली 43अल्मोडा 42,चंपावत 100, पिथौरागढ़ 72 केस आये है।राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की अब सँख्या 35864 हो गई है।

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता की भारत में प्राचीन परम्परा” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक “विश्व विरासत दिवस” के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दिनांक 22 अप्रैल 2021 को “स्वच्छता की भारत में प्राचीन परम्परा” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें वक्ता के रूप में सांस्कृतिक गौरव संस्थान के संस्थापक एवं सदस्य डॉ. महेश चंद गुप्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनोद बब्बर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया। डॉ. महेश चंद गुप्त ने श्रोताओं को बताया कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति में मूल रूप से चली आ रही है। जूते घर के बाहर ही उतारना, प्रभात में स्नान आदि के पश्चात ही रसोई में प्रवेश करना, प्रतिदिन धुले कपड़े पहनना, घर में साफ-सफाई रखना, हाथ धोने के बाद

लाॅकडाउन के साथ ही जमाखोर भी हुए सक्रिय

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । लाॅकडाउन की शुरुआत होते ही फिर से जमाखोर सक्रिय हो गए । अतिआवश्यक वस्तुओं के साथ साथ तंबाकू उत्पाद की कालाबाजारी करने वाले फिर से अपना रंग दिखाने लग गए है ।  प्रदेश में कोरोना जैसे जैसे पैर फैलाता जा रहा है वैसे वैसे लाॅकडाउन के लगते ही जमाखोर भी  सक्रिय हो चले है । भले ही तंबाकू उत्पाद सेहत के लिए हानिकारक है किन्तु फिर भी इसका सेवन करने वालो की अच्छी खासी तादाद है फिर चाहे शराब हो या तंबाकू,गुटका,खैनी या सिगरेट । इन सभी वस्तुओं को लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी चेतावनी जारी होने के बावजूद इसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा । सरकार को भी सबसे ज्यादा राजस्व इन्हीं उत्पादों की बिक्री से मिलता है। पिछले वर्ष देश में लगे लंबे लाॅकडाउन के दौरान इन सभी तरह के उत्पादों की जमकर कालाबाजारी किसी से छिपी नहीं थी जिसमे कैसे कई बड़े स्टाकिस्टो ने माल ना आने की आड़ में इन उत्पादों को मनमाने दामों पर बेचा था। पांच रुपए मूल्य की वस्तुओं के लिए 15-15 रूपए तक ग्राहकों से लिए गए अब फिर से वही स्थिति बन रही है और जमाखोर कालाबाजारी करने के नए नए तरीकों में लग गए है

जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के शिविर में आयुध चंडी महायज्ञ शुरू

दस दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ में 1करोड़ से भी ज्यादा डी जाएंगी आहुतियां गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार महाकुंभ में पधारे ज्योति,शारदा मठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सस्वती जी के शिविर में आयुध चंडी महायज्ञ चल रहा है । जो नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर दशमी तिथि को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा ।  यज्ञ की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए आचार्य की ने बताया कि इस आयुध चंडी महायज्ञ में 100 हवन कुंडो का निर्माण किया गया जैसे अग्नि के सौ मुख है वैसे ही 100 हवन कुंड बनाए गए है उन सौ कुंडो में 1 करोड़ से ज्यादा आहुतियां इस सप्तकोटी होम  के माध्यम से दी जाएंगी । उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि गुरु जी की आज्ञा से चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर मा दुर्गा की आराधना के लिए इस आयुध चंडी महायज्ञ को सभी की सुख समृद्धि की कामना ,विश्व के कल्याण के लिए और सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति की रक्षा की कामना हेतु जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य एवं स्वामी अविमक्तेश्वरानंद जी के निर्देशन में किया जा रहा है । इससे पूर्व जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स

"जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" स्वामी सोमेशवरानंद गिरी जी महाराज

  मनुष्य को उसका अस्तित्व पता चल जाए तो सारे झगड़े समाप्त हो जाए गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महाकुंभ पर्व में देश के कोने कोने से आए संतो के बीच निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम पर मानव जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय "मानव का अस्तित्व व उसकी खोज " को छुआ । जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को पता ही नहीं की वो है कौन उसका अस्तित्व क्या है और यदि ये पता चल जाए तो सारे झगड़े ही समाप्त हो जाए । उन्होंने चार प्रकार की योनियों का जिक्र किया जिसमे जरायुज (गर्भ से जन्म लेने वाले),अंडज(अंडों से उत्पन्न होने वाले प्राणी) स्वदेज(मल-मूत्र, पसीने आदि से उत्पन्न) व उदि्भज़(पृथ्वी से उत्पन्न)  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव के लिए ईश्वर को पाने का  रास्ता भी एक है और वह रास्ता सबके अंदर है। संसार में मनुष्य का जन्म एक विशेष उद्देश्य के तहत हुआ है। इस संसार में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर सोचने, समझने और पूर्वानुमान की शक्ति है वरना मनुष्य और जानवर में ज्यादा फर्क नहीं है उक्त बातें स्वामी  सोमेशवरानंद

कुम्भ संदेश यात्रा सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास : एम.श्रीनिर्वासन रेड्डी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कन्या कुमारी से भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची कुम्भ संदेश यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए मिशन इक्यावन-इक्यावन के कार्यकारी अध्यक्ष एम श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ग्रामोदय संस्था के तत्वावधान में कुम्भ संदेश यात्रा का आयोजन भारत की प्राचीन संस्कृति, मान्यताओं और व्यवस्थाआंे के पुनर्जागरण का अभियान हैं। जिसके अन्तर्गत हम कन्याकुमारी से सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे। वहां से हरिद्वार पद यात्रा करके पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि हमे आजाद हुए 72 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हम आज भी अग्रेजी कलैंडर के अनुसार चल रहे है। जबकि हमारा भारतीय पंचांग हजारों वर्ष प्राचीन है। कुम्भ संदेश यात्रा इसी प्रकार की सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास है। ए मधुसूदन और डी वसंत ने कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत की सशक्त तस्वीर पेश करती थी। जिसका दो सौ वर्षो की गुलामी में पतन हो गया है। हम उसी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं। कुम्भ संदेश यात्र

बैरागियों संतो की भीड़ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से की धक्कामुक्की

  व्यवस्थाओं से नाराज़ बताए जा रहे है बैरागी संत गणेश कुमार वैद/ प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अभी अभी वैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही आणि अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी संतो की भीड़ ने धक्कामुकी की जिसमे हरबीर सिंह जमीन पर गिर गए जिसमे उनके चश्मे का ग्लास टूट गया जिससे उनकी आंखे से खून निकलने लगा । वहीं मौजूद पी आर डी का जवान पनीराम बेहोश हो गया । घटना के बाद मेला दीपक रावत व आईं जी संजय गुंज्याल मौके पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंच गए । विदित हो कि कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बरागी संत मेला प्रशासन से नाराज चल रहे थे। जिसके तहत बीती रात मेलाधिकारी दीपक रावत,आईं जी गुंज्याल व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों से बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधि दुर्गादास व बाबा हठयोगी सहित तमाम संतो से वार्ता भी हुई थी जिसमे व्यवस्थाओं को ठीक कराने का भरोसा भी दिया गया था । लेकिन शांत स्वभाव के हरबीर सिंह के साथ आज ये घटना घटित हो गई  हालांकि आईं जी गुंज्याल कह रहे है कि हमला बाहरी लोगो द्वारा हुआ संतो ने नहीं कि

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए-योगेश राघव

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके ।  राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये । योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे

मोदी से बेहतर थी इंदिरा गाँधी , उन्होंने बनाया तो मोदी ने बेचा - रिटिन तोमर

प्रिया शर्मा लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आरटीआई विभाग के प्रदेश सचिव रिटिन तोमर ने किसानो द्वारा आंदोलन और बंद को जायज बताते हुए कहा कि मोदी तो इंदिरा के पाँव की धुल नहीं हैं। इंदिरा गाँधी ने तो देश के गाँव , जंगल और गरीबो के हितो की रक्षा के लिए मुनाफाखोरी पर उतर रही बैंको को राष्ट्रीय कर उनको समाज के उत्थान में लगा दिया और आज जो मोदी जी की जन धन योजना या किसानो को रुपया बाटने का पूरा आसान सा काम हैं वो यही सरकारी बैंक कर रहे हैं क्योकि इनकी जड़े आम आदमी तक जुडी हुई हैं। शायद मोदी जी को यही अखर रहा हैं तभी तो वो बैंको के साथ साथ पूरा देश बेचने पर उतारू हैं। सिर्फ समर्थको की भारी भरकम टोली से वाहवाही लूटवाने वाली व्यवस्था से हल्ला मचा चिल्ला चिल्ला कर सब बेच देना मोदी जी को महान नहीं बना सकता। गरीबो की मसीहा बनने के लिए इंदिरा गाँधी जैसी सोच और राष्ट्र भक्ति चाहिए ना कि तानाशाही।

कांग्रेस के बाद आप ने भी घेरा भाजपा को ,मनाया काला दिवस

प. विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया जिस कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार की असफलताओं को लेकर भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक मार्च निकाला । इस रैली में आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार व उसके शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा हवा में बाते ज्यादा करती है जबकि काम कम ,इस सरकार के राज में जनता अपने को पीड़ित व अपेक्षित महसूस कर रही है । भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों है और जिसको लेकर आज आप पूरे प्रदेश में काला दिवस मना रही है । आप के पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि भाजपा चेहरा बदलकर अपने पाप छिपाने का काम कर रहीं है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है और आने वाले वक्त में भाजपा को सबक सीखने के लिए तैयार बैठी है ।भाजपा जिला प्राधिकरण को यह कहकर भंग कर रही है कि ये अधिकारियों व नेताओ के खाने का जरिया बन चुका था जबकि जीरो टालरेंस की बाते करने वाली भाजपा सरकार का वर्क परफार्मेंस भी जीरो ही है ।

मुद्दा सोशल हैं : नेहरू प्लेस में एक महिला के ठीहे पर पुलिस की मुस्तैदी का राज आखिर है क्या ?

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  महिला सशक्तिकरण का महीना अभी बीता भी नहीं हैं पर एक मामला नेहरू प्लेस की महिला का ऐसा आया हैं जिसको देखकर तो पहली नजर में हर कोई यही कहेगा कि  यह सरासर नाइंसाफी हैं।  बाजार के यूनियन या संगठन बनते हैं लोगो की देख रेख के लिए पर क्या कोई मार्केट एसोसिएशन  का प्रतिनिधि इतना बड़ा हो सकता कि  वो एक महिला के खिलाफ खड़ा हो जाय? और क्या आदेशों और प्रतियो की कॉपी लेकर घूमती इस महिला के लिए कोई महिला संगठन या कोई महिला आयोग या कोई किरण बेदी सरीखी महिला पुलिस अधिकारी नहीं खड़ी होगी ? यह सब सवाल  शायद  इस महिला के जेहन में रोजाना गूंजते होंगे  और जबाब में उसके ठीहे पर बैठी पुलिस की टीम रोजाना होती हैं जिनका परम कर्तव्य उसके ठीहे पर रखे सामान को उठाकर फेकना और उसको दूकान ना लगाने देना होता हैं।  पर ऐसा क्यों ?  क्या यह महिला कोई संगीन अपराध कर रही हैं या सिस्टम से इसने बैर मोल ले लिया हैं ? जो भी हो इसका पूरा मामला समझने और समझाने की जरूरत बाजार एसोसिएशन को होनी चाहिए ना की अपने मन की बात के सहारे इसका उत्पीड़न हो।  अब आगे आपको अखबार  में आपको रोजाना इस महि

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक विचारधारा" विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली.   संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 27 फरवरी 2021 को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ एवं दि.ला.बो के सदस्यों की ओर से दि.प.ला. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभागार में संत रविदास जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।       तत्पश्चात संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में "रविदास जी की मानव कल्याणकारी एवं वैज्ञानिक  विचारधारा" विषय पर वेबिनार द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के मार्गदर्शन तथा दि.ला.बो के सदस्य श्री सुभाष चंद्र कंखेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ता के रूप में भारत एस. सत्यार्थी ,  निदेशक ,  ग्लोबल कॉलेज ऑफ़ लॉ उपस्थित रहे। श्रीमती कीर्ति दीक्षित द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।       भारत एस. सत्यार्थी ने संत रविदास जी के जीवन वृतांत का बखान करते हुए बताया कि रविदास जी द्वारा ज्ञान धारा का प्रचार करते हुए पाखंडवाद का विरोध किया गया व वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा द

रिलायंस BSES का सिक्का चलता हैं दिल्ली में , कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा मीटर लगाने से किया इंकार

अदालत के  आदेश से पहले बिल्डिंग थी वैध , अब बस एक फ्लोर हुआ अवैध , बाकी फ्लोर पर  तो अब भी जल रही है बत्ती  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  किसान आंदोलन का जायज या नाजायज होना सिर्फ इस बात से साफ़ हो जाता हैं कि  दिल्ली में बिजली का सर्वाधिकार रिलायंस के पास और टाटा के पास हैं।  टाटा का तो राम जाने पर रिलायंस का रवैया तो बस  केजरीवाल;जी और मोदी जी पर भी भारी ही दिख रहा हैं।  जनता पर तो उनका ऐसा रहमोकरम हैं कि  क्या औकात कि  कोई यह पूछ ले कि  कोरोना काल में बिजली के मीटर की  रीडिंग्स  लिए बिना  पिछले साल के तजुर्बे  के आधार पर वसूले गए ज्यादा बिल का क्या होगा और उसको कैसे वापस करेंगे ? बहरहाल आज आपको हम एक किस्सा सुनाते हैं यह किस्सा हैं आश्रम के एक भवन का जिसका निर्माण ना जाने एमसीडी के किस अधिकार और नक़्शे के आधार पर हुआ होगा क्योकि आरटीआई में तो एमसीडी के पास कुछ जानकारी ही नहीं हैं ना इस भवन की और ना इसके मालिकान की। चलो पर निजामुद्दीन बिजली कार्यालय में बैठे सैनी यादव और कुमार टाइप के बाबू साहब लोगो ने तो धमाल मचा रखा हैं।  इतिहास के पन्नो में दर्ज उनके द्वारा लगाए गए मीट

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बवाना उप-शाखा में समरसता का विघटन: कारण और उसका समाधान विषय पर व्याख्यान का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बवाना उप-शाखा में दिनांक 19 फरवरी 2021 को “समरसता का विघटन: कारण और उसका समाधान” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री महेश चंद्र शर्मा के सानिध्य तथा दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य श्री सुभाष चन्द्र कन्खेरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वक्ता के रूप में इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती के उपाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल जैन उपस्थित रहे। माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । श्री महेश चंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता एवं श्रोतागणों का स्वागत कर व्याख्यान के विषय से सभी को परिचित कराया गया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गये व्यक्तव्य की चर्चा की और रामायण की स्मृतियों के माध्यम से समरसता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समरसता के विघटन के कारणों पर विस्तार से चर्चा की तथा इसके समाधान हेतु सामाजिक एकता पर बल देने का विचार रखा। श्री मुन्ना लाल जैन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते