सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नारी शक्ति सम्मान "द मोस्ट इंस्पायरिंग वोमेन ऑफ इंडिया" 2021 का आयोजन दिल्ली में 10 मार्च को

  आयोजन में देश की 101 महिलाएं 11 पुरुष व 11 बाल पुरस्कार दिए जायेंगे शामिल 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेताओं के किये जायेंगे नाम घोषित मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें। '' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के

कुंभ मेले के लिए सरकार की ओर से जारी एस.ओ.पी पर मचा घमासान तेज

गणेश कुमार वैद   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से कुंभ मेले को लेकर जारी की गई एस ओ पी पर घमासान तेज हो गया है । हरिद्वार के व्यापारिक संगठनों से लेकर तीर्थ पुरोहितो में इसको लेकर जबरदस्त रोष है, जबकि कुंभ मेला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है । कोरोना के साए में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन को जंहा एक ओर प्रदेश सरकार व कुंभ मेला प्रशासन मिलकर दिव्य व भव्य स्वरूप में आयोजित करने की तैयारियों में लगे है वहीं साथ ही  प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे की गंभीरता को भी लेकर चल रही है । पिछले माह केंद्र की ओर से कुंभ मेले के लिए भेजी गई एस.ओ. पी पर संशय की स्थिति बनी हुई है हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में राज्य सरकार इसे जारी भी कर दे, जिसमें कुंभ मेले को बेहद सीमित करने के साथ साथ अब बाहरी राज्यो से आने वाले सभी श्रृद्धालुओ के लिए ८२घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने व सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा । लेकिन इन सबके बीच लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया  उनका कहना है कि सरकार

श्री राम मंदिर निर्माण की अलख जगा मंदिर निर्माण निधि संग्रह करते विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सच्चे सिपाही

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की अलख गाँव गाँव गली गली तो गूँज ही रही हैं पर दिल्ली जैसे महानगर में जय श्रीराम के अभिवादन के साथ विनम्र भाव से मंदिर निधि में हर आम या खास का योगदान सुनिश्चित करने के लिए आरएसएस , बजरंग दल  व विश्व हिन्दू परिषद् के कर्मठ कार्यकर्ता हर चौखट राम नाम की गूँज अनुनादित कर रहे हैं और स्वेच्छा भाव से जिसको रामलला के मंदिर निर्माण का भागीदार बनना हैं वो बन भी रहा हैं।   आज इसी कड़ी में हरिनगर आश्रम में पंकज चतुर्वेदी विश्व हिन्दू परिषद् लाजपतनगर , नीरज सारस्वत , बच्चा झा एवं बजरंग दल के निकेश कुमार , आदित्य शर्मा और आरएसएस के कमलेशचंद्र त्रिपाठी की टीम ने हर घर दस्तक दे रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग का अवसर दिया।   आश्रम लालबत्ती पर किताब बेचने वालो ने भी श्रीराम निधि में दिया अपना योगदान।  यह पूरा का पूरा अभियान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में घर घर पहुंचाया जा रहा हैं। 

चमोली में आफत बना ग्लेशियर , बाँध तबाह, सरकार और प्रशासन अलर्ट

निचले इलाको को खाली  करवाने में  लगा प्रशासन , मुख्यमंत्री ने खुद सम्हाली कमान  चमोली में एवलॉन्च के बाद धौलीगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा, किनारे पर बसे गांव खाली करवाए जा रहे पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज  ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  उत्तराखंड से एक आफत की खबर आ रही हैं।  ग्लेशियर फटने की  से भारी तबाही  की  सूचना।   मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभावित इलाकों में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भेजने का निर्देश दिया है।उत्तराखंड के चमोली में रविवार को धौलीगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। खबरों  के मुताबिक, रैनी गांव में लगे पावर प्रोजेक्ट के पास एवलॉन्च आने के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया। इसके बाद किनारे पर बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है। बाँध को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ हैं।  और यह तबाही मचाता हुआ तपोवन ऋषिकेश तक पहुंचने वाला हैं।  हरिद्वार हर की पैड़ी को खाली   करने की मुनादी कर दी गयी हैं माना  जा रहा हैं कि अगले दो घंटे में हरिद्वार में भी जलस्तर बढ़ जाएगा।  हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्र

मध्यप्रदेश में सफल रहा चक्का जाम आंदोलन-डॉ सुनीलम

प्रधानमंत्री अविलंब किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की घोषणा करें कील तंत्र में तब्दील हुआ भारतीय लोकतंत्र सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय संयोजक मंडल के सदस्य , अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वर्किंग ग्रुप के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया कि आज देशभर में तीनों कृषि कानूनो को  रद्द करने , सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर सरकारी  खरीद की कानूनी गारंटी देने,आंदोलनकारी किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने तथा आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस दमन बंद करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति -संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर  आज  देशभर में 12 बजे से 3 बजे तक  चक्काजाम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।     डॉ सुनीलम ने कहा कि किसानों ने चक्का जाम के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि 73 दिन से चल रहा आंदोलन राष्ट्रीय आंदोलन होने के साथ-साथ शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जाने वाला  दुनिया का सबसे बड़ा और लंबा आंदोलन है तथा सरकार द्वारा दिल्ली के आसपास  सिंघु बॉर्डर, गाजीपु

अर्बन एक्सटेंशन रोड यूईआर-2 का कार्य पूरा होने पर दिल्ली में तीसरे रिंग रोड का काम करेगी;- डा सुशील गुप्ता सांसद राज्यसभा आम आदमी पार्टी

सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने मास्टर प्लान 2021 के तहत तीसरे रिंग रोड के कार्य को पूरा करने के लिए पत्र लिखा   सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डाक्टर सुशील गुप्ता ने सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र के माध्यम से मांग की है कि वह दिल्ली में मास्टर प्लान के तहत किए गए प्रावधानों को जल्द से जल्द पूरा करवायें।  उन्होंने लिखा है कि शहरी विस्तर के तहत दिल्ली 2021 के तहत देश की राजधानी में डीडीए द्वारा विकसित मास्टर प्लान रोड के कई हिस्से है। जिनका विकसित किया जाना है। अगर ऐसा जल्द से जल्द होता है तो इन सड़कों से डीडीए के द्वारा विकसित की जाने वाली नरेला, रोहिणी बक्करवाला, द्वारका आदि अन्य आवासीय कालोनियां जुड़ेगी। दूसरा दिल्ली की डीडीए के द्वारा विकसित की जाने वाली लैंड पूल पालिसी भी केवल उक्त सड़कों के बनने से ही कामयाब हो सकती है अन्यथा लैंड पूलिग पालिसी में आने वाली जमीन के लिए ओर कोई रास्ता नही है। डीडीए द्वारा विकसित की जाने वाली कालोनियों के अलावा द्वारका में भारत सरकार उड्

किसानों की आवाज बुलंद करते रहेंगे, इसके लिए हजार बार संसद का निलंबन स्वीकार है;-डाॅ सुशील गुप्ता सांसद, आम आदमी पार्टी

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। देश किस लोकतंत्र की तरफ जा रहा है, जहां बोलने की आजादी नहीं दी जा रही। वहीं संसद मंे अगर कोई ज्वलंत मुददे पर बात करना चाहता है तो उनको मार्शलों के उठवाकर भाजपा सरकार संसद से बाहर कर देती है। यह कहना है राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के मुख्य सचेतक डा सुशील गुप्ता का।   मालूम हो कि आज लगातार दूसरे दिन संसद में किसानों के लिए बनें तीन काले कानुनों की खिलाफत करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद डा सुशील गुप्ता, संजय सिंह और एनडी गुप्ता को माननीय सभापति जी बिना सुने ही मार्शलों द्वारा उठवाकर संसद से बाहर कर देते है।  डा गुप्ता ने कहा कि किसान पिछले दो माह से  किसान कृषि विरोधी बिलों को लेकर सडकों पर बैठा हुआ है। वह भी ऐसी स्थिति में जहां उसकी बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं तक से वंचित किया जाता है। इसके बावजूद सरकार है कि उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नही ंहै। ऐसे में अगर कोई सांसद उनकी आवाज को संसद में उठाता है तो उनकी आवाज को दबाया जाता है। इस दोगली राजनीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी शुरू से ही लडाई लडती आई है।  उन्होंने कहा कि हमनें महामहिम राष्टृपति क

बजट 2021 में मिडिल क्लास को वही मिला हैं जो हम मंदिर में रोज बजाते हैं

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। ‘’मिडिल-क्लास" का होना भी किसी वरदान से कम नही है कभी बोरियत नहीं होती.!जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफत लगी ही रहती है.!मिडिल क्लास वालो की स्थिति सबसे अजीब होती है,न इन्हे तैमूर जैसा बचपन नसीब होता है न अनूप जलोटा जैसा बुढ़ापा,फिर भी अपने आप में उलझते हुऐ व्यस्त रहते है.!मिडिल क्लास होने का भी अपना फायदा है चाहे BMW का भाव बढे या AUDI का या फिर नया i phone लांच हो जाऐ,ख़ाक फर्क नही पङता.! मिडिल क्लास लोगों की आधी जिंदगी तो झड़ते हुए बाल और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही चली जाती है.! इन घरो में पनीर की सब्जी तभी बनती है तो जब दुध गलती से फट जाता है और मिक्स-वेज की सब्ज़ी भी तभी बनती हैं जब रात वाली सब्जी बच जाती है.!  इनके यहाँ फ्रूटी,कॉल्ड ड्रिंक एक साथ तभी आते है जब घर में कोई बढिया वाला रिश्तेदार आ रहा होता है.!मिडिल क्लास वालो के कपङो की तरह खाने वाले चावल की भी तीन वेराईटी होती है!डेली,कैजुवल और पार्टी वाला.!छानते समय चायपत्ती को दबा कर लास्ट बून्द तक निचोड़ लेना ही मिडिल क्लास वालो के लिऐ परमसुख की अनुभुति होती है.! ये लोग रूम फ्रेशनर का इस्त

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया की स्टाइल में समझे बजट : सरकार कहा से सौ रूपये जुटाएगी और कहा को सौ रूपये लुटाएगी

जुटाना: १०० रूपये = ३६ रुपया (कर्ज) + १५ रूपये (जीएसटी ) + १४ रूपये (इनकम टैक्स )+ १३ रूपये (कॉर्पोरेट टैक्स ) + ८ रुपया (केंद्रीय उत्पाद शुल्क )+ ३ रुपया (सीमा शुल्क ) + ६ रुपया (अन्य स्रोतों से ) + ५ रुपया (एक्स्ट्रा पूंजीगत    लुटाना : १०० रूपये = २० रूपये (कर्ज का ब्याज भरने में ) + १६ रूपये (टैक्स कमाई से राज्यों का हिस्सा) + १३ रूपये (केंद्रीय योजनाओ पर) + १० रूपये (वित्त आयोग और अन्य हस्तांतातरण ) + ९  रूपये (सब्सिडी पर) +९ रूपये  (केंद्रीय वित्तपोषित योजनाओ पर) + ८ रूपये (रक्षा क्षेत्र ) + ५ रूपये (पेंशन ) + १० रूपये (अन्य मदो पर ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  लो भाई राष्ट्रवादी सरकार का बजट 2021 (Budget 2021) भी  आ गया. तमाम सेक्टर्स  को लेकर सरकार ने अपने मखमली कवर को उठा जनता के बीच रख भी दिया . सवाल है कि आखिर  हमारा वाला  आम बोले  तो लोकल आदमी इस बजट को अपनी लोकल स्टाइल में कैसे समझे?  इस बात को लेकर हम यहां इस बजट को सौ रुपये के आधार पर समझने की कोशिश करते हैं.  सरकार ने इसके बारे में जानकारी दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अगर बजट सौ  रुपये का है तो इस ब

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा लाला लाजपत राय जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   दिल्ली।   लाला लाजपत राय जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 28 जनवरी 2021 को दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी श्री आर. के. मीना, श्री महेश कुमार अरोड़ा, श्री के. एस. राजू तथा दि.प.ला. के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दि.प.ला. सभागार में लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए एवं राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया I 

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में “विवेकानंद जी का मानवता सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा बवाना उपशाखा पुस्तकालय कर्मचारियों तथा पाठकों हेतु दिनांक 14 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य “विवेकानंद जी का मानवता सन्देश” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के सानिध्य तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पौरोहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामराज उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज महानंदा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वेदप्रकाश उपस्थित रहे। सुश्री बिदिशा कर द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया। डॉ. वेदप्रकाश ने वेबिनार में उपस्थित सभी गणमान्य जनों एवं श्रोताओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए अपना वक्तव्य प्रारंभ किया। उन्होंने विवेकानंद जी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह मानव चेतना का अतुल्य श्रोत तथा भ

इलेक्ट्रानिक्स उद्योग को भा रही योगी सरकार की नीति

  तीन साल में हासिल किया पांच साल का लक्ष्य,20000 करोड़ का निवेश,तीन लाख से अधिक को रोजगार  राम शंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रानिक्स उद्योग से जुड़े कारोबारियों तथा इसमें काम करने वालों के लिए गर्व करने का अवसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से इलेक्ट्रानिक्स उद्योग (आईटी सेक्टर) में तय किए गए लक्ष्य को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। सूबे की सरकार ने सत्ता में आने के तत्काल बाद इलेक्ट्रानिक्स उद्योग में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश और तीन लाख लोगों को रोजगार देने का पांच सालों में लक्ष्य तय किया था। इस टार्गेट को सूबे की सरकार ने तीन वर्षों में ही पूरा कर लिया है।  ओप्पो, सैमसंग, डिक्सन, हीरानंदानी ग्रुप, इंफोसिस तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रानिक्स उद्योग में निवेश करने के लिए पहल की है। ओप्पो ने तो टेगना क्लस्टर की स्थापना करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रानिक्स विभाग के आला अफसरों के अनुसार, यह एक उपलब्धि है, जिसे मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशन में कार्य करते हुए हासिल किया गया है।      इलेक्ट्रानिक्स सेक्

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्र भक्त विवेकानंद” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

सोशल काका  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 12 जनवरी 202 1  को  “ राष्ट्र भक्त विवेकानंद ”  विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के सानिध्य तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. मालती की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से सहायक प्राध्यापक डॉ. सत्येन्द्र श्रीवास्तव एवं   वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन यादव उपस्थित रहे। सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।   डॉ.   सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद जी के विषय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी द्वारा लिखे गए लेख के माध्यम से स्वामी जी का परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का राष्ट्रवादी चिंतन गरीबों और दरिद्रों की सेवा में था। गाँधी जी भी आजीवन स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरित होकर राष्ट्र कल्याण हेतु क्रियाशील रहे। स्वामी विवेकानंद जी ने स्वर्

मांगों को लेकर अब सड़कों पर उतरेंगे स्कूल संचालक

प्राइवेट स्कूलों के पांच संगठन 18 जनवरी को निकालेंगे विरोध मार्च, करीब 500 स्कूल संचालक होंगे शामिल दिल्ली में तुरंत स्कूल्स खोलना, ईडब्ल्यूएस का फण्ड जारी करना और नर्सरी दाखिले का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करने की मांग सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली। लॉकडाउन से लेकर अब तक स्कूलबन्दी, फंड्स की कमी और स्कूल खोले जाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली सरकार की अनदेखी झेल रहे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल संचालक अब सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जाहिर करेंगे। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों के पांच संगठन एप्सा, डिसा, निसा, पीएलपीएस और साउथ दिल्ली एसोसिएशन के नेतृत्व में करीब 500 स्कूल संचालक 18 जनवरी को दिल्ली में विरोध मार्च निकालेंगे। स्कूल संगठनों के मुताबिक कोविड और लॉकडाउन के चलते दिल्ली में मार्च 2020 से लेकर अब तक स्कूल बंद हैं। जबकि देश के विभिन्न राज्यों में  नवंबर 2020 से आंशिक रूप से स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर-प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। लेकिन दिल्ली के स्कूल बंद होने के चलते स्कूल संचालकों समेत तमाम शिक्ष

एमसीडी के 13 हजार करोड़ जल्द दे केजरीवाल सरकार:नीरज तिवारी

सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. पूर्वी दिल्ली/ एम सी डी के 13 हजार करोड़ रुपये केजरीवाल सरकार ने रोक रखा है जिसके कारण सफ़ाई कर्मचारियों का वेतन देने में भी एमसीडी को कठिनाई हो रही है.  गरीब कर्मचारियों के घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ वेतन न मिलने से कर्मचारी द्वारा सफाई बाधित हो रहा है जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है हम जल्द से जल्द बकाया पैसों के भुगतान की मांग करते हैं. उक्त बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी ने आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते हुए नुक्कड सभाओं में कही.  पूरे दिल्ली प्रदेश में चलाए जा रहे इस जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान के तहत सीमापुरी, रोहतास नगर,बाबरपुर, गोकुलपुरी विधान सभाओं में  विभिन्न गलियों नुक्कड़ चौराहे पर   भाजपा के नेता कार्यकताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान किया गया.  खेड़ा गांव, जनता फ्लैट्स, बाबरपुर बस स्टैंड, जौहरीपुर सहित दर्जनों स्थानों पर व्यापक अभियान चलाया गया.  भाजपा नवीन शहा

दिल्ली भाजपा ने नगर निगमों का बकाया फंड की मांग के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

दिल्ली सरकार द्वारा राजनीतिक मतभेद और द्वेष के कारण निगमों के फंड की कटौती स्वच्छता, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत नागरिक सेवाओं में हो रही रुकावट का जिम्मेदार है-आदेश गुप्ता सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा द्वारा केजरीवाल सरकार से नगर निगम का बकाया 13000 करोड़ रुपए की मांग के लिए आज पूरी दिल्ली में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नई दिल्ली जिले के सरोजनी नगर मार्केट में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। वहीं मजनू का टीला और पुरानी चंद्रावल में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, नवीन शाहदरा जिले के बाबरपुर बस टर्मिनल में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, मयूर विहार जिले के कल्याणपुरी ईस्ट में प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, चांदनी चौक जिले के शास्त्री नगर में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा, महरौली जिले के किशनगढ़ गौशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव, नजफगढ़ जिले के सागरपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, शाहदरा जिले के लक्ष्मी नगर में प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। आज

सेल का तीसरी तिमाही के दौरान हॉट मेटल, क्रूड स्टील और विक्रेय इस्पात का अब तक का सर्वाधिक तिमाही उत्पादन

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नई दिल्ली .  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( सेल )  ने  31  दिसंबर ,   2020   को समाप्त  हुए  तिमाही के दौरान हॉट मेटल ,  क्रूड स्टील और  विक्रेय इस्पात  का  अब तक का सर्वाधिक  तिमाही उत्पादन  हासिल  किया  है  और  पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले शानदार वृद्धि दर्ज की है। वित्तवर्ष   ’ 21  में उत्पादन   तीसरी तिमाही  ’21 तीसरी तिमाही  ’20 %  वृद्धि नौमाही  ’ 21 दूसरी तिमाही  ’21 पहली तिमाही  ’21 हॉट मेटल  ( लाख टन ) 48.0 43 . 0 12% 116 . 0 41 . 3 27 . 0 क्रूड स्टील  ( लाख टन ) 43.7 40 . 0 9% 106 . 0 38 . 2 25 . 0 विक्रेय इस्पात  ( लाख टन) 41.5 39 . 0 6% 102 . 0 37 . 5 23 . 0 * 10 लाख टन = 1 मिलियन टन इस दौरान  कंपनी  के विक्रय  में भी  बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के दौरान विक्रय  ( घरेलू और निर्यात मिलाकर )  में ,  पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले  5.6 % वृद्धि दर्ज की है। इसी के साथ  अप्रैल-दिसंबर  2020  की  नौमाही के दौरान कुल विक्रय में भी कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है। वित्तवर्ष   ’ 21  में विक्रय   तीसरी तिमा