सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिल्ली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिथौरागढ़ यातायात पुलिस ने की ई चालान चस्पा चालान की कार्यवाही

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:  पुलिस महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार अवरोध रहित सुमग यातायात व्यवस्था” के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, स्टंट ड्राइविंग करने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने व नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यावही की जा रही है ।  इसी क्रम में दिनाँक- 19.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक यातायात, श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस व एच.पी.यू. द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े व यातायात नियमों का उल्लंघन कर, यातायात बाधित करने वाले कुल-35 वाहन चालकों/वाहनों पर ई-चालान/ चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी तथा 15,000/-रू0 संयोजन शुल्क भी जमा किया गया।

डीजीपी ने राज्यपाल महोदय को कराया अवगत

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड: राजभवन में श्री अशोक कुमार DGP जी ने माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी से भेंट कर उन्हें प्रदेश की पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, पुलिस के समक्ष वर्तमान चुनौतियों, भविष्य की कार्ययोजना आदि के संबंध में अवगत कराया। माननीय राज्यपाल महोदय ने पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, संचार को ड्रोन तकनीक क्षेत्र में और श्री अंकुश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीपीएस को साइबर क्षेत्र में पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की। माननीय राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, नरेन्द्रनगर को अपग्रेड करना तथा पुलिस आधुनिकीकरण हेतु बजट दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

रावणा तालाब बचाओ जल ही जीवन है

  आमिर अल्वी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: त्यौथर नगर पंचायत में रावणा तालाब है ! नगर वासियों के  पानी की व्यवस्था सदियों से यहीं से होती रही है । अचानक ही रंगदारो ने तालाब के 20 फुट चौड़े और ऊंचे भीटा को जेसीबी लगाकर तोड़ कर समतल कर दिया और किनारे में श्मशान घाट बनाने की योजना बना ली । एक तरफ तो देश और प्रदेश की सरकार तालाबों के संरक्षण और संवर्धन की बात करती है दूसरी तरफ बने बनाए तलाब के भीटा को तोड़ने का क्या औचित्य है यह समझ के परे है । नगर पंचायत की जनता हाहाकार कर त्राहिमाम कर रही है लेकिन कोई रक्षक उनको नहीं दिखाई दे रहा है ! मैंने त्योंथर पहुंचकर आम जनता को संबल प्रदान करने के साथ ही  प्रशासन  को ज्ञापन देकर मांग की है कि जन सुविधा के केंद्र रावणा तालाब की रक्षा कीजिए , भीटा टूटने के बाद जब कभी ज्यादा पानी बरसेगा तो नगर में घुसेगा और साथ ही पानी भरने की क्षमता भी कम हो जाएगी।  श्मशानाघाट निसंदेह आवश्यक है लेकिन उसको घनी आबादी से दूर ही बनाना चाहिए अस्पताल और स्कूल के बगल में तो बिल्कुल ही नहीं

व्यापार नीति आयोग गठन को मेनोफेस्टो में शामिल करें सभी राजनीतिक दल अन्यथा व्यापारी 2022 चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी सुनील सेठी संजीव चौधरी मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से की प्रेस वार्ता

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया       हरिद्वार:  आज प्रेस क्लब हरिद्वार पर प्रेस वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि आपदा कि  हर परिस्थिति में व्यापारी नुकसान झेलता है सबसे ज्यादा टेक्स व्यापारी देता है चुनाव में चंदा व्यापारी देता है सरकार बनाने में अहम भूमिका व्यापारी निभाता है लेकिन फिर भी कोई भी सरकार व्यापारी की मदद नही करता इसलिए अब व्यापार नीति आयोग का गठन होना चाहिए जिससे आपदा में व्यापारी को प्रतिमाह वेतन देने की इंसोरेश देने की संतुति होनी चाहिए। जिससे वो अपने घर का लालन पालन कर सके । सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार लोकडाउन में व्यापारियों ने मुश्किलें झेली वो किसी से नही छुपी लेकिन कोई सरकार मदद को नही आई अब अगर सरकारें व्यापारी के प्रति उदासीन रवैया अपनायेगी तो व्यापारी स्वयं प्रतिनधित्व करते हुए विधानसभा संसद में व्यापारी भेजेगा अपना प्रत्याशी आगामी चुनाव में उतारेगा हाल ही में मकर संक्रांति स्नान प्रतिबंधित होने से व्यापारियों पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे ह

जनपद चम्पावत में कोविड नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:   श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोविड- 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत_सरकार एवं उत्तराखंड_सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड_नियमों का पालन करने हेतु #जागरूक किया गया । इस दौरान बिना_मास्क एवं सामाजिक_दूरी के नियमों का पालन नही करने वाले 59 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी । साथ ही बाजार क्षेत्र में बिना मास्क पहने आए व्यक्तियों को जागरूक कर मौके पर ही मास्क वितरित किए गए।         जनपद चम्पावत पुलिस सर्व सम्मानित जनता से अपील करती है कि कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन से बचाव हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें । जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैध

महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन ने भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति को लेकर लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार:  महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट महोदय से मिले और उन्हें एक पत्र दिया। किसी भी पर्व पर एवं आम दिन में भारी भीड़ होने के कारण बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पा्र्थी को आप से निवेदन है कि शहर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने वाहन को निश्चित स्थान पर खड़ा कर सके और शहर को जाम से निजात मिल सके श्रीमान को उपरोक्त के अतिरिक्त भी आपसे निवेदन करना है कि शहर में ऑटो विक्रम एवं ई रिक्शा बड़ी मात्रा में चलते हैं और उनसे भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए मेरा इस संबंध में भी निवेदन है कि प्रत्येक ऑटो का रूट निर्धारित किया जाए और उनको देहरादून की तर्ज पर उस रूट का नंबर आवंटित किया जाए ताकि प्रत्येक ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चल सके इससे जाम से निजात मिल सकेगी साथ में प्रदेश प्रवक्ता बलराम गिरी कड़क वीना कपूर पवन शर्मा नरेंद्र कुमार राजपूत फयाज भाई मंजू रानी आदि मौजूद थे

क्षमादान सर्वश्रेष्ठ यज्ञ

क्षमः यशः क्षमा दानं क्षमः यज्ञः क्षमः दमः। क्षमा हिंसा: क्षमा धर्मः क्षमा चेन्द्रियविग्रहः॥ आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अर्थात् - क्षमा ही यश है क्षमा ही यज्ञ और मनोनिग्रह है ,अहिंसा धर्म है।और इन्द्रियों का संयम क्षमा के ही स्वरूप है क्योंकि क्षमा ही दया है और क्षमा ही पुण्य है क्षमा से ही सारा जगत टिका है अतः जो मनुष्य क्षमावान है वह देवता कहलाता है। वही सबसे श्रेष्ठ है। वशिष्ठ और विश्वामित्र के बीच श्रेष्ठता का निर्णय इसी गुण ने तो किया था। ब्रह्मा जी विश्वामित्र के घोर तप से प्रसन्न होकर प्रकट हुए और उन्हें राजर्षि कहकर संबोधित किया। विश्वामित्र इस वरदान से संतुष्ट न थे। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से जाहिर कर दिया कि ब्रह्मा जी उन्हें समुचित पुरस्कार नहीं दे रहे। ब्रह्माजी ने कहा - तुम्हें शीघ्र ही आभास हो जाएगा कि आखिर मैंने ऐसा क्यों कहा। जो चीज तुम्हें मैं नहीं दे सकता उसे तुम उससे प्राप्त करो जिससे द्वेष रखते हो। विश्वामित्र के लिए यह जले पर नमक छिड़कने की बात हो गयी। जिस वसिष्ठ से प्रतिशोध के लिए राजा से तपस्वी बने हैं उनसे वरदान लेंगे! ब्रह्मा

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की मीटिंग हुई संपन्न

  आस मोहम्मद,सलमान अंसारी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज दिनांक 2 जनवरी 2021 को ग्राम जौरासी रूड़की में  "राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन" की एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अरशद अली ने कहा की  उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने की मेहनत जारी है और प्रदेश के सभी पदाधिकारी खूब मेहनत से संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत से लगे हुए हैं और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी कि संगठन के द्वारा हर प्रकार के जरूरतमंद लोगों की बिना किसी लालच के ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए । और सभी पदाधिकारी इस बात का खास ध्यान रखें कि मदद करते समय  कोई बिरादरी या धर्म ना देखें बल्कि हर एक जरूरतमंद की मदद कीजाए । इसके साथ ही युवा जिला महामंत्री जुलफान अंसारी को युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई । इरफान ठेकेदार को युवा ब्लॉक महासचिव और यूनुस अंसारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नारसन और गुलशेर अंसारी को ग्राम अध्यक्ष जौरासी की जिम्मेदारी सौंपी गई मीटिंग में शामिल युवा प्रदेश अध्यक्ष अरशद अली, प्रदेश संगठन मंत्री आसिफ अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद अंसारी,दिल शे

डबल इंजन सरकार में हर वर्ग पीड़ित है,विशेषकर व्यापारी- नवनीत राठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के मंगलौर विधानसभा प्रभारी श्री नवनीत राठी ने मंगलौर  गुड़ मंडी पहुँचकर धरने पर बैठे हुए गुड़ व्यापारियों के बीच जाकर  उनकी माँग का समर्थन किया। नवनीत राठी ने गुड़ व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अगर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने उनकी माँग नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर नवनीत राठी ने बताया कि डबल इंजन सरकार में हर वर्ग पीड़ित है विशेषकर व्यापारी। कोरोना की मार  व्यापार पूरी तरह ठप्प है ।व्यापारियों को उम्मीद थी कि शायद सरकार उन्हें राहत देगी परंतु राज्य में बीजेपी की सरकार हो ये केंद्र में दोनों सरकारों में व्यापारियों को छलने का काम किया है। व्यापारी बीजेपी को वोट देता आया है । पर बीजेपी ने व्यापारियों का इस्तेमाल मात्र सत्ता के लिए किया है। सरकार ने जहाँ भाजपा शाषित उत्तप्रदेश  में  गुड़ मंडी टैक्स 1.5% , भाजपा शाषित हरियाणा गुड़ मंडी टैक्स 0% , लेकिन भाजपा शाषित उत्तराखंड गुड़ मंडी टैक्स 2.5% है। उत्तराखंड के गुड़ व्यापारियों को ज़्यादा टैक्स की वजह से नुक्सान होता है। गुड़ मंडी व्यापारियों क

भैरव सेना संगठन ने किया जिला प्रशासन का पुतला दहन

  अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ  प्रदर्शन  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  भैरव सेना संगठन द्वारा अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ  चंद्राचार्य चौक (रानीपुर मोड़) पर जिला प्रशाशन का पुतला दहन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा जी ने कहा कि राज्य सरकार धर्म नगरी का बार बार अपमान कर रहीं हैं। और हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र मे सैकड़ों मांस की दुकानें घनी आबादी क्षेत्र में चल रही है जिसके लिए हम पिछ्ले काफी वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं स्थानीय विधायको द्वारा इन मांस विक्रेताओं को संरक्षण प्राप्त है जितने भी शहर में नशे के कारोबार में इनको भी संरक्षण प्राप्त है जबकि हरीद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है इसके बावजूद भी भगवा सरकार इनपर रोक नहीं लगा पा रही दूसरा 2019 मे हाईकोर्ट का भी आदेश हो चुका है की बिना स्लाटर हाउस के कहीं भी कटान नहीं हो सकता और सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहीं हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके चलते कसाई लोग वेस्ट मांस व खून मां गंगा में बहा रहे हैं खाद्य सुरक्षा कर्मचारी इन मांस विक्रेताओं से धन ऊगाई

वरिष्ठ सामाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के द्वारा अमन सिखोला को मिला सम्मान

  शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  युवा जागृति शक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक   व  समाज  सेवी अमन सिखोला को  हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवी  व नागरिक मंच के   अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा  ने  अमन सिखोला द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो  के लिए स्मृति चिन्ह  भेंट कर  स्वागत किया गया उन्होंने कहा अमन द्वारा लगातार गंगा, गाय, गाँव व पर्यावरण  की दिशा में लगातार   कार्यरत है  व साथ ही उनकी संस्था द्वारा महिलाशक्ति को सशक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है   अमन वर्तमान में विभिन्न बड़ी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कर रहे व पूर्व में  भा.ज.पा लोकसभा सह प्रभारी आईटी प्रकोष्ठ के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका निभा  चुके व वर्तमान राष्ट्रीय  स्वयंसेवक  संघ की संस्कार  भारती शाखा में  जिला मंत्री का दायित्व निभा रहे है जगदीश  लाल पाहवा ने  कहा कि  में अमन को ह्रदय की  गहराइयों से धन्यवाद  व शुभकामनाएं देता हूं अमन का भविष्य बहुत उज्ज्वल है  में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं  साथ ही अमन ने कहा बहुत अच्छा लगता है  जब अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए सम

शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाषनगर में पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: इसअवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास को दृढ़ संकल्पित है क्षेत्र की सड़कें, नालिया व पार्को का निर्माण व सौंदर्यकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर में यह पार्क दर्शनीय होगा, पार्क की चारों तरफ से बाउंड्री, हॉर्टिकल्चर, झूले, ट्रैक, हाई मास्ट लाइट आदि कार्य करवाए जाएंगे। पार्क के सौंदर्यकरण के बाद सभी को घूमने तथा बच्चों को खेलने की जगह मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय सभासद बबीता चौधरी , अरुणा चौधरी ,सुमन देवी, रीना तोमर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला महामंत्री अंशुल शर्मा उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर , मंत्री सोनिया अरोरा , उपाध्यक्ष पवनदीप,अरुण पंडित , सुभाष चौधरी ,पवन शर्मा , महावीर चौधरी,सुरेश मोहन ,विशाल सिंह ,रोहित चौहान, हनी सिंह , सोनू सैनी, सौरभ सक्सेना ,मनीष कुमार ,नवीन ,भरत, उमेश ,मनोज नेगी ,सतनाम,जसवंत नेगी, अर्जुन रावत,चमन लाल,पाल सिंह,बलदेव सिंह,जे पी शर्मा, गुलशन,बाबूराम,श्रीमती विष्णु सिंह ,श्रीमत

सुबोध उनियाल के प्रदेश की जनता को हरामखोरी की आदत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण किया पुतला दहन

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी ने राष्टीय चैनल की डिबेट में  कृषि मंत्री और सरकार के  शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा फ्री की सुविधाओं को जनता के लिए हरामखोरी बताने पर विरोध जताते हुए भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि एक  टीवी चैनल की डिबेट में सुबोध उनियाल का बयान प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। हम सुबोध उनियाल के बयान की निंदा करते है । सुबोध उनियाल विधायक ही नही बल्कि सरकार के शासकीय प्रवक्ता भी हैं इसलिए उनका ये बयान बीजेपी का बयान है।बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । इनके विधायक , मंत्री स्वयं फ्री का लाभ लेते है ।पर जब यही सुविधाएं जनता को मिलती है तो इनको साँप सूंघ जाता है । दोनों प्रमुख पार्टियो ने जनता का दोहन करने का काम किया है। ऐसे नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाने जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना खोता जनाधार देखकर बौखला गए है इसलिए अन्तर्गल बयानबाजी कर रहे है। 60 पार का नारा देने वाली बीजेपी अपने विधा

उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल- विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा

  *खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण* *भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*  *उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा* शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भ

जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड:  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 27 -12- 2021 को  अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मैखुरा कोतवाली कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसका थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 47/ 21 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया   पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक गगन मैठाणी 2-कांस्टेबल मुकेश राणा पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

बाल बाल बची राहगीरों की जान

   अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज सुबह-सुबह तड़क के समय हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जिसका नंबर  HR 38 V 0934 है रानीपुर झाल के पुल पर पहुंचकर अचानक ट्रक के आगे वाले दोनों पहिए कमानी सहित टूटकर पीछे जाने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया । जिस कारण ट्रक के आसपास से निकलती हुई गाड़ी बाल बाल ट्रक की चपेट में आने से बची ।

मेयर अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर AAP ने उठाया सवाल

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व म

अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर उचित व्यवस्था करें नगर निगम- सुनील सेठी

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगर आयुक्त एवं नगर निगम मेयर को सोपा ज्ञापन।।नगर आयुक्त ने आज से 21 स्थानों पर अलाव जलाने का दिया आश्वासन सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त एवं मेयर को ज्ञापन सौपकर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी होने पर शहर में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरों पर समुचित व्यवस्था की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि भीषण सर्दी शीत लहर का प्रकोप होने पर भी अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है बाहर भरी सर्दी में रात गुजारने वाले लोग सर्दी का शिकार हो रहे है कोई सुध लेने वाला नही इसलिए तत्काल प्रभाव से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हर वर्ष अलाव की व्यवस्था होती आई है लेकिन इस बार शायद सर्दी निकल जाने का इंतजार नगर निगम कर रहा है बहार रात बिताने वाले असहाय लोगो से पूछो कि सर्दी में राते कैसे कटती है लेकिन असहाय लोगो की सुध लेने वाला कोई नही यही स्तिथि रैन बसेरों की है वहाँ भी

पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों से स्वागत

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार में निकेतन आश्रम मे हो रही तीन दिवसीय धर्म संसद मे पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी की सनातन धर्म में घर वापसी पर जितेंद्र सिंह नारायण त्यागी जी का धर्म संसद में भैरव सेना स० के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्बारा फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भैरव सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिले एवं भैरव सेना के पदाधिकारियों ने जितेंद्र नारायण त्यागी को हर तरह की सुरक्षा सहयोग देने का संकल्प लिया एवं किसी तरह धर्म देश के लिए भैरव सेना कार्यरत रहेगी। सनातन धर्म को मानने वाले एवं हर हिंदूवादी विचार धारा वाले व्यक्ति के साथ खड़ी रहेगी। भैरव सेना संरक्षक बाबा रामदास महाराज जूना अखाड़ा बाबा जय हिंद गिरी राष्ट्रीय सलाहकार निपुण भारद्वाज राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय पश्चिम अध्यक्ष शक्ति राणा अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।