सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

देश-विदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यह महुआ का मौसम है पर बस्तर बंद है

यह महुआ का मौसम है पर बस्तर बंद है अनिल चौबे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   रायपुर ।कभी अप्रैल में कांकेर से बस्तर की तरफ जाएं तो महुआ गमकता महसूस होगा ।महुआ सिर्फ जंगली फल फूल नहीं है यह बस्तर समेत देश के विभिन्न आदिवासी अंचल की अर्थव्यवस्था चलता है ।   पर लाक डाउन के चलते सिर्फ शहरों की ही दिक्कत नहीं बढ़ी है बल्कि दूर दराज के इलाके के आदिवासी भी परेशान हैं ।   कोंडागांव के एक आदिवासी परिवार की जीविका महुआ इमली पर ज्यादा निर्भर है ।पर इस समय उन्हें कोई ठीक दाम नहीं दे रहा है ।वे कहते हैं ,हम तो महुआ बेचते थे पर व्यापारी अब ठीक दाम नहीं दे रहा है जिसकी वजह से हम बहुत परेशानी में हैं ।दरअसल इस समूचे अंचल में वे हाट बाजार भी बंद हो गए हैं जहां इनका वन उत्पाद आदि बिक जाता था ।बस्तर का जिला मुख्यालय जगदलपुर का बाजार सूना पड़ा है ।यहां पर बड़ी संख्या में आदिवासी अपना सामान लेकर आते थे पर अब तो सब बंद है ।ऐसे में आदिवासियों का संकट बढ़ रहा है .वे साहूकार से कर्ज ले रहे हैं ।तो कई अपने जानवर बेच रहे हैं । एक समस्या उन आदिवासी मजदूरों की है जो बाहर से लौट रहे हैं ।यहां भी कई जगह उन्हें रोका जा रहा है ।छ

दवाओं की होम डिलीवरी में कैनविन को मिल रही सराहना

दवाओं की होम डिलीवरी में कैनविन को मिल रही सराहना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   15 फीसदी डिस्काउंट के साथ घरों पर भेज रहे हैं दवाएं बुजुर्गों, दिव्यांगों समेत अन्य लोगों को मिल रहा लाभ छूट के साथ आने-जाने की परेशानी से भी छुटकारा गुरुग्राम। कहते हैं समाजसेवा का कोई रूप नहीं होता। आप जैसे चाहो, जहां चाहो कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है गुरुग्राम में काम कर रही कैनविन संस्था। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली इस संस्था ने कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बीच जो दवाइयों की होम डिलीवरी की शुरुआत की, वह वाकई में काबिले तारीफ है।  वैसे तो संस्था द्वारा लॉकडाउन के बीच लोगों को खाना, राशन आदि भी आवंटित किया जा रहा है, वहीं मुख्य रूप से दवाओं की होम डिलीवरी में संस्था ने गुरू द्रोण नगरी वासियों का दिल जीत लिया है। यहां चाहे आम हो या खास, संस्था की ओर से दी जा रही इस सर्विस का लोग लाभ उठा रहे हैं। बिना किसी स्वार्थ के लोगों को 15 फीसदी छूट के साथ दवाइयों की होम डिलीवरी कराकर संस्था ने भी दिखा दिया है कि सेवा ऐसे भी होती है।  इस तरह से लोगों ने किया संस्था का धन्यवाद संस्था के वाट्सअप गु्र

21 अप्रैल को क्या क्या होगा अन लॉक, बस रेल हवाई जहाज तो 3 मई तक ठप्प

21 अप्रैल को क्या क्या होगा अन लॉक, बस रेल हवाई जहाज तो 3 मई तक ठप्प लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली ।लॉकडाउन में छूट देने के दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अवधि बढ़ाने का फैसला किया। इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। एक वजह तो यही है कि कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों की संख्या पिछले एक सप्ताह में लगभग 30 पर्सेंट बढ़कर 370 पर पहुंच गई। वहीं एक्सपर्ट्स की यह राय है कि 40 दिनों के लॉकडाउन से वायरस पर नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी।  इस बार के लॉकडाउन में थोड़ा सा फर्क रहेगा। लॉकडाउन के पहले चरण के पीछे कहीं न कहीं पीएम मोदी का 'जान है तो जहान है' मंत्र था तो लॉकडाउन 2.0 में 'जान भी जहान भी' पर फोकस है। आइए समझते हैं कि लॉकडाउन में ढील की बढ़ती मांग के बावजूद इसे क्यों बढ़ाना पड़ा। पीएम ने ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से कम जोखिम वाले इलाकों में रियायतें दी जाएंगी लेकिन छूट वाले इन इलाकों को तय कैसे किया जाएगा और वहां किस तरह की छूट दी जाएगी? किन जगहों पर छूट की गुंजाइश है और कहां पर नहीं? सबसे पहले समझते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला क्यों करना पड़ा।   पिछ

अब तीन मई तक लॉक डाउन, ना लापरवाही करो ना करने दो, सात बचन के साथ मांगा इंडिया का हाथ: प्रधानमंत्री मोदी

अब तीन मई तक लॉक डाउन, ना लापरवाही करो ना करने दो, सात बचन के साथ मांगा इंडिया का हाथ: प्रधानमंत्री मोदी   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   दिल्ली। आज प्रधानमंत्री मोदी जी पूरे देशवासियो को तीन मई तक लॉक डाउन जारी रखने का फैसला किया है और 20 अप्रैल तक एक आकलन के बाद यह फैसला होगा की लॉक डाउन कितना आगे बढा है यह जांच हर गली, हर मोहल्ला, हर थाना, हर शहर मे होगा। जहां भी कोरोना का संक्रमण नही होगा वहा ढील होगी लेकिन अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो तुरंत ढील हटा ली जायेगी।     आज हम रोजाना कामगारो, किसानो के प्रति चिंतित है और कोरोना को हराना है बस यही सात प्रण है-प्रधानमंत्री     पहला बचन   अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो,उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है:  पीएम मोदी   दूसरा बचन   लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें , घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें: पीएम मोदी   तीसरा बचन   अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें,गर्म पानी,

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता "सिसोदिया बोले- कोरोना कम था जो भूकम्प मचा दिया" दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.50 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 5.45 पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर ईस्ट दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली में जमीन से 6 किमी नीचे था। दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते झटके तेज नहीं थे। अभी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।  आशा करता हूं, सभी लोग सुरक्षित होंगे- केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में भूकंप के झटके। आ

गुरुग्राम में नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

गुरुग्राम में RWA और नवीन गोयल ने नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित     बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर किया सम्मान सम्मान स्वरूप दिया गया पत्र लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस को बताया अहम कड़ी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। इसमें कोई दोराय नहीं है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का अहम रोल है। लोगों को सड़कों पर निकलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात हो या फिर अनुरोध करके उन्हें घरों में रहने को पे्ररित करना हो, पुलिस ने अपना काम बखूबी किया है। यहां इसे काम नहीं बल्कि देश सेवा कहा जाएगा। क्योंकि यह देश पर कोरोना के रूप में आई आपदा है। इससे बचने को हर किसी का जागरुक होना जरूरी है। यह बात बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने यहां सेक्टर-14 में पुलिस नाके पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कही।  पुलिस कर्मियों का यह सम्मान सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर किया गया। पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के दौरान बीजेपी निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सेक्टर-14 थाना प्रभारी जसबीर सिंह, सिटी थाना प्रभार

रिलायन्स पावर प्लांट शासन सिंगरौली  का ऐश डैम टूटा, कई  एकड़ में भरा पानी, मचा हडक़ंप, कई घर व परिवार  फंसे

रिलायन्स पावर प्लांट शासन सिंगरौली  का ऐश डैम टूटा, कई  एकड़ में भरा पानी, मचा हडक़ंप, कई घर व परिवार  फंसे लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सिंगरौली। एस्सार कंपनी व NTPC  का ऐश डैम फूटने की घटना को लोग भूले नहीं कि शुक्रवार  की शाम रिलायन्स शासन पावर प्लांट सिंगरौली  का भी ऐश डैम अचानक से फूट गया। डैम फूटने के बाद राखड़ युक्त पानी वहां करीब कई  एकड़ जमीन को अपनी जद में ले लिया।जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। कई घर व परिवार पानी मे बह गए, पूरे इलाके में पानी भर जाने से काम के लिए क्षेत्र गए कई  चारा खाने गए मवेशी देर रात तक फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद हालात का जायजा लेने मौके पर एसपी व एसडीएम सहित रिलायंस  के अधिकारी पहुंच गए। डैम फूटने की घटना में जान माल का नुकसान नहीं होने की बात कही गई है। हालांकि डैम से निकलने वाले पानी बहाव तेज होने के मद्देनजर आस-पास के निचली बस्तियों के रहवासियों को सतर्ककर दिया गया है।  माना जा रहा है कि राख का मलबा निचले इलाकों में पहुंचा तो भारी नुकसान होगा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर झांझी, हरहवा  गांव में स्थित रिलायंस  के एस डाइक के अचानक

चोपन के नटोलिया मे कलयुगी पिता ही बना पुत्र का कातिल

  कलयुगी पिता ही बना पुत्र का कातिल । पूनम सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र । जिले में अपने ही 17 वर्षिय बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर कलयुगी पिता ने उतारा मौत के घाट उतार दिया।मामला चोपन थाना क्षेत्र के  ग्राम सभा, कोटा का एक टोला नतौलिया का है जहा एक सगे बाप ने अपने बड़े बेटे राकेश की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। दरसल पूरा मामला शराब न मिलने को लेकर है पिता ने कल अपने बड़े बेटे राकेश से शराब के लिए पैसे मांगे थे राकेश ने कहा की मेरे पास पैसे नहीं है तो पिता ने बहुत  गाली गलौज किया फिर राशन कार्ड लेकर गया राशन कि दुकान से  पूरा राशन लेकर बेच दिया फिर  शराब पीकर रात में  घर आया फिर बेटे को गाली देने लगा तब राकेश ने अपने चाचा के यहां रात को सोने चला गया सुबह 4  बजे उठकर  महुआ बिनने राकेश चला गया और  7 बजे घर आया खाना खाकर खटिया पर सो  गया राकेश को सोते हुए देखकर  पिता ने कुल्हाड़ी से  राकेश गले पर तीन बार हमला किया जिससे राकेश का गला काट गया और तुरंत मौत हो गई  जिस खटिया पर राकेश ने सोया था उसी खटिया के नीचे उसकी छोटी बहन सोई थी जब उसके ऊपर खून की बूंदे गिरी तब आख़ खोली तो देखी की