सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज भाजपा प्रत्याशी हुए घोषित

 सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज  कन्फुजन हुआ समाप्त  प्रत्याशी हुए घोषित  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  भारतीय जनता पार्टी व अपना दल एस गठबंधन समर्पित प्रत्याशी सदर रावष्ट्गंज से भूपेश चौबे व दुद्धी विधान सभा से समर्पित प्रत्याशी रामदुलार गौड

लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन ग्राम वासियों की भूमि में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा,सोनभद्र:  बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत कोठा टोला, सोनभद्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा काश्तकारों की भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती सरहंगई से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका काश्तकारों ने अपने अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उक्त विभाग एवं अन्य अन्य उच्चाधिकारियों को घोर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। संवैधानिक भूमि अध्यापन नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है।  सड़क में काश्तकारों  आदि की ली जाने वाली अराजियों व रकबा का प्रकाशन (गजट) नहीं कराया गया है। सड़क में संभवतया रेलवे की भूमि सुरक्षित वन की भूमि का संबंधित विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं प्राप्त किया गया है। किसानों को ना तो किसी तरह की सूचना दी गई ना ही किसी तरह का मुआवजा ही दिया गया है क्योंकि सड़क काश्तकारों की संक्रमणीय भूमि में बनाई जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा काश्तकारों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। काश्तकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमे लेखपाल द्वारा यह साफ साफ लिखा हुआ है कि नक्शे में कहि भी सड़क नहीं है और वह काश्तकार की भूमि है फिर

बसपा ने 403 दुद्धी विधान सभा से देवसाह ऊर्यति जी को टिकट दिया कार्यकर्ताओ ने मिटिंग को सम्पन्न कराया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र किरबिल:  आज दिनांक 24/1/2022 को ग्राम पंचायत किरबिल में देवसाह ऊर्यति जी के आवास पर एक मिटिंग हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व ऐमलसी माननीय सुबोधराम व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जैयसल जी व मुख्य सेक्टर मिर्जापुर मंण्डल विसागर, बसपा जिलाअध्यक्ष कमलेश गोड, मंण्डल क्वाडिनेटर रामविचार गौतम, दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अनिल मौर्या , पूर्व दुद्धी विधान सभा सचिव ध्रुव प्रसाद जायसवाल श्यामविहारी, जगजिवन बौध, आलोक कुमार, दिनेश जी उपस्थित होकर बहुजन समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष सुश्री बहन मायावती जी का हाथो को मजबूत करना है  उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है दुद्धी विधान सभा मे देवसाह ऊर्यति जी को जिताने का काम करेगे सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है

दो बाईक में जोरदार टक्कर, एक की हालत गंभीर

  प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   बीजपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत सेवकामोड तिराहे पर बीजपुर से आ रहे दो बाईक आमने सामने आ जाने से जोरदार एक्सीडेंट हो गया । निवासी डोडहर सुनील साहनी पुत्र सियाराम दाहिना पैर टुट गया है और अंजानी कोलीनमाण रामचंद्र यादव पुत्र बेचन्दप्रसाद रामचंद्र यादव का सिर फट गया है आनन-फानन मे बीजपुर थाना अध्यक्ष को सुचित किया गया। उपनिरीक्षक बृजेश पांन्डे ,व ललन यादव, पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भेज दिया गया है तेज रफ्तार के वजह से जोरदार एक्सीडेंट हुआ।

क्या सच मे जबरिया बेदखल किए गए आदिवासी? पुलिस लेखपाल और कानूनगो पर क़ब्ज़ा दिलवाने का क्यों लगा आरोप

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहां बीजपुर पिण्डारी,सोनभद्र। आदिवासियों के बाप दादे कि पुश्तैनी जोत कोड घर मकान व कब्जा कि जमीन को भूमाफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन के बल से कब्जा करने के बावत।  आज दिनांक 3/1/2022 को  प्रार्थी  बृजनंन्दन पुत्र अमरसाह निवासी ग्राम पंचायत पिण्डारी थाना बीजपुर ब्लाक म्योपुर जिला सोनभद्र आगे यह कि द्धितीय पक्ष रामनरायन सिंह पटेल निवासी मिर्जापुर ने आदिवासियों के जमीन को पुलिस प्रशासन के बल से कानून गो लेखपाल सहित गुन्डई के बल से नाप कराने व कब्जा करने के लिए प्रयास किया किन्तु पिण्डारी के आदिवासीयो ने सदियो एव सदैव से अपने बाप दादे के जबाने से जोत कोड करते चले आ रहे है व मौके पर कब्जा घर मकान भी है जिसे आदिवासियों के जमीन को सर्वे के दौरान भूमाफियाओ द्धारा अधिकारियों के मिली भगत से गलत ढंग से अपने नाम से अंकित करा कर आज आदिवासियों को कब्जा व जोत कोड पे पुलिस प्रशासन के बल से धमका चमका कर आदिवासियों पे दखल व पुश्तैनी जोत कोड जमीन को हणपने कि साजिश किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत पिण्डारी रि सर्वे मे हैं फिर भी भूमाफियाओ ने पुलिस प्रशासन व राज

खंता पिकनिक स्पॉट पर लोगों का जमावड़ा-

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । हवाई पट्टी से पश्चिम लगभग १५ किमी ० दूर पड़री गाँव का खंता पिकनिक स्पॉट जो रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है नव वर्ष पर काफी संख्या में दूर - दराज से आते दिखे घुमावदार रास्ते प्रातः काल में मोरों झुण्ड तथा अक्सर बंदर, खरगोशों का दिखना लोगों का मन मुग्ध करता है खंता पहाड़ी की मंदिर व बहती हवाओं से लहरों का हलचल गोवा का याद दिलाता है इस मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे ग्राम पंचायत पड़री प्रधान सुभाषचंद्र यादव,  कपिल देव यादव, यथार्थ विष्णु, जितेंद्र , सोनू,उमाकान्त, प्रमोद, राजू यादव, रवि ,बृजेश, विकास, राम अवध समेत काफी संख्या में ग्रामीण व दूर-दराज के सैलानी उपस्थित रहे/

नवसृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा सोनभद्र । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ,  सायंकालीन दीपयज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि "संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।" यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,स

डीएवी रिंहदनगर बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।एन टी पी सी रिंहदनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवव्रत पाल ने डीएवी स्कूल को "फाइव- एस" के तहत बेस्ट स्कूल एवार्ड का ट्राफी प्राचार्य श्री राजकुमार को प्रदान कर प्रशासनिक भवन के संकल्प हाल में सम्मानित किया। इस अवसर पर  श्री ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक , श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक, श्री एस कृष्णा महाप्रबंधक, श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ, श्री हरेराम सिंह,श्री आर के सिंह के साथ अनेक विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  ज्ञातव्य हो कि लगातार दूसरी बार डीएवी स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।  एन टी पी सी के बिजनेस एक्सलेंस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट स्कूल एवार्ड की घोषणा फाइव-एस के मानदंडों के आधार पर किया जाता है। डीएवी स्कूल परिवार हर्ष और उल्लास का अहसास करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति कृत संकल्प है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है। लगातार दूसरी बार बेस्ट स्कूल एवार्ड मिलना डीएवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

"डी ए वी ने फिर लहराया परचम"

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीज़पुर ।एन टी पी सी रिंहद के बिजनेस एक्सलेंस विभाग के तत्वावधान में 'फाइव- एस' पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के चौबीस छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण बिजनेस एक्सलेंस विभाग की अधिकारी श्रीमती रीतिका राय, संजय कुमार एवं ए आर पी श्री अखिलेश देव पांडे ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। करतल ध्वनि से गूंजते वातावरण में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल विकास एवं आर्ट इंटिग्रेटेड शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा ‌। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को 'फाइव- एस' की विशेषताओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।  एन टी पी सी अधिकारी रीतिका राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं में  प्रकृति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, इसिता सिंह, शिवम सिंह, राम सरोवर , रानू, विकास याद

अवैध खनन पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है सरकार की मंनसा क्या है रामराज्य की सरकार जाने

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  म्योरपुर,सोनभद्र। ग्राम पंचायत पिण्डारी विच्छी नदी से अवैध खनन बालू बोन्डल रात में और दिन में अवैध खनन कर रहे हैं अवैध खनन माफियो का दिन पर दिन अत्याचार बढाता जा रहा है इस पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है बता चले म्योरपुर रेन्ज के फारेस्ट कार्ड सतेन्द्र सिंह अपने बीट में  मिली भगत से रात में टैक्टर चलवा रहे हैं  ग्रामीणो का कहना है कि रात में काफी अवैध खनन हो रहा है जिससे ग्रामीणो को सोने में नीद हराम हो गया है समाज सेवी माननीय श्री ज्ञान चन्द यादव जी व सुरेश यादव का यह बयान हैं कि सतेन्द्र सिंह फारेस्ट कार्ड को म्योरपुर रेन्ज से कही और उनका ट्सफर किया जाए नहीं तो यहा के खनन माफियो का अत्याचार बढाता जा रहा है ग्रामिणो का कहना है कि यह जांच का विषय है इस कार्यवाही गहता से होनी चाहिए।

हिन्डालको रेनुसागर पावर डिविजन ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण चिकित्सा शिविर

  सुषमा देवी  लोकल न्यूज ऑफ इण्डिया सोनभद्र,अनपरा।  सोमवार को कुलडोमरी न्याय पंचायत के प्रा0वि0 लोझरा के कक्षा 3 ,4 व 5 तक के 97 बच्चों का स्वास्थ परिक्षण व  मलेरिया का जाँच किया गया  साथ ही विद्यालय के रसोइयों व समस्त अध्यापकों का भी मलेरिया जाँच कर खाँसी  व बुखार की  दवा भी दिया गया ।डा0 सत्य प्रकाश,मुन्ना एलेक्जेंडर व रमेश गुप्ता जी द्वारा जाँच किया गया जिसमें सभी लोगों का नकरात्मक परिणाम प्राप्त हुआ।विद्यालय के प्र0अ0 मनोज सिंह,सहायक अध्यापिका चंचल वैस,शिक्षामित्र गैमन प्रसाद,राधा गुप्ता व संकुल शिक्षक रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।

सोनभद्र के म्योरपुर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया म्योरपुर/सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक सभागार में संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का 66वा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने किया और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी थे।तथा परिनिर्वाण दिवस सभा का संचालन विधान सभा दुद्धी के विधान सभा अध्यक्ष अपना दल एस श्री राम सुरेश कुशवाहा जी ने किया। इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष उदित पटेल जी,विधान सभा अध्यक्ष महिला मंच मीरा सिंह गोड़ जी,जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद जी, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द यादव जी,क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान गण, अपना दल एस , भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य राजनैतिक संगठनों के सभी पदाधिकारी गण, विकास खण्ड म्योरपुर के समस्त महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली

  जयचंद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लीलाडेवा/बीजपुर सोनभद्र: स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत लीलाडेवा गांव में मनरूप पुत्र स्व0 विशुन गोंड़ ने कल  संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया।फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाना बीजपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है।फांसी लगाने के बाद भी उक्त मनरूप का     पैर जमीन से छू रहा है इस प्रकार के फांसी से मनरूप का मौत हो ही नहीं सकता ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आपसी कलह हुआ था।स्थानीय पुलिस स्टॉप द्वारा लाश पोस्टमार्टम हेतु कल ही भिजवा दिया गया है परन्तु अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।इस प्रकार क्षेत्र में आये दिन फांसी की घटना संदिग्ध परिस्थितियों में होता रहता है और फांसी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाता है।इतना सरलता से फांसी लगा लेना और कारण स्पष्ट न होना यह एक बहुत ही गम्भीर समस्या है जिसका समाज पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

जायसवाल समाज की बैठक हुई सम्पन

श्रवण कुमार  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  नेमना (नवाटोला ) सोनभद्र बीजपुर:  रविवार को जायसवाल युवा शक्ति संगठन का तीसरा बैठक प्रथमिक विघालय नेमना नवाटोला में कृष्णनंन्द जायसवाल के अध्यक्षता में मिटिंग सम्पन्न हुआ जिसमे उपस्थित जायसवाल समाज के सभी लोगों ने अपना अपना विचार विमर्श को रखा सर्व प्रथम जायसवाल समाज ने अपने भगवान स्वरूप सहस्त्रार्जुन भगवान के अदभुत कहानी संप्क्षित मे बताया गया जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल जी के जीवन काल में जीवन वर्णन अपने जीवन में समाज के प्रति जागरुप निष्ठावान थे आज उनके बाताए गए रास्ते पर हमारा समाज जागरूप हो रहा है जायसवाल युवा शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित होकर समाज के प्रति संघर्ष करने का संकल्प लिया कि हमारा समाज ऊचा स्तर तक जाने का काम करेगा जिला प्रदेश देश में संगठन को मजबूत करना है जिसमें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल, श्री उदयनारायन जायसवाल श्री प्रदीप जायसवाल, श्री खड़ानंन्द जायसवाल, श्री अरविन्द जायसवाल, श्री कृष्णा भाई ऊर्फ (किसान) जायसवाल श्री प्रवीण जायसवाल, श्री इन्द्रश जायसवाल, श्री

घोरिया अस्पताल संचालन को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी सीएमओ द्वारा किया जा रहा हिला हवाली

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र:  राज्य के चुनिंदा जिलों में सबसे ज्यादा राजस्व देने में अपना अहम योगदान देने वाले सोनभद्र जिले में सुविधाओं की कमी अक्सर देखने को मिलती है। जबकि जिले के राजस्व से ही जिले का विकास हो सकता है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सोनभद्र ज़ीरो ही माना जाता है। अगर सोनभद्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ानी हो तो उसके लिए शासन को ईमानदारी से काम करना होगा। नए काम को तो छोड़िए पुराना कार्य ही पूर्ण नहीं हो रहा और पैसों का बंटरबाट हो रहा। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जनपद सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकास खण्ड चोपन के घोरिया ग्राम पंचायत में अनिमितता देखने को मिली है।क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुये करोड़ों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरिया शासन द्वारा स्वीकृति किया गया था। जो 6 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी आज तक अद्धनिर्मित अस्पताल व भवन निर्माण कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तथा प्रशासकीय उदासीनता के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। आज तक अस्पताल संचालित न हो सका। बड़े भ

कोंग्रस के सचिव प्रभारी दुद्धी व उनके सहयोगियों द्वारा बखरीहवा मंदिर पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीयगान के बाद निकाली गई पद यात्रा

  मसूर आलम  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र। बुधवार दोपहर के 1:00 बजे बखरीहवा मंदिर से पद यात्रा रामाशंकर यादव सचिव प्रभारी दुद्धी के नेतृत्व मैं कार्यक्रम किया गया जिसमें डी०एन सिंह ,किसान कोंग्रस के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, किसान कोंग्रस रामचंद्र पनीका ,ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर, प्रकाश चंद्र अगरहरि, डॉ० गिरजा शंकर पांडे, रामबिलास अग्रवाल, सीताराम शर्मा के साथ सहयोगी गड पद यात्रा में मौजूद रहे  उसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शासन काल में बढ़ रहे महंगाई को लेकर कुछ ऐसा तंज कसा जैसे बढ़ रही युवा की बेरोजगारी व कालाबाजारी को लेकर लोगों ने भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारे लगा रहे थे।

ग्राम पंचायत नधिरा में 200 ग्रामीणों को कोविशिल्ड का लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नधिरा,बीजपुर,सोनभद्र ।देश व प्रदेश में आम जनमानस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार औऱ उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान  के क्रम में आज  स्थानीय थाना बभनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में प्राथमिक विद्यालय पर  200 ग्रामीणों को  कोविशिल्ड का    प्रथम व द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में आशा संगिनी इन्दु शर्मा तथा ए एन एम मन्जु मैडम के द्वारा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नधिरा के ग्राम प्रधान तथा कुछ समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रहा तथा ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।तथा इस मौके पर पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

कंपोजिट विद्यालय कानोरिया छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया रानी झांसी का जन्म दिवस

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय कानोरिया में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौबे ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मदद से रानी लक्ष्मीबाई की तरह वीर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

अलग अलग मामले में 6 लोगों को चलान कर भेजा गया मा0 न्यायलय।

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर : बीजपुर थाना क्षेत्र के 1. अमरशाह पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष नि0 महरीकला थाना बीजपुर सोनभद्र 2. अजंनी केशरी पुत्र गुलाब चन्द्र उम्र 30 वर्ष, 3.सोनू पुत्र बाबू लाल उम्र-19 वर्ष, 4. राजकुमार पुत्र सुखलाल उम्र-19वर्ष समस्त निवासीगण जरहा चेतवा थाना बीजपुर सोनभद्र 5- भोला नाथ यादव पुपत्र शिवनरायन यादव उम्र 40 वर्ष 6 बबलू यादव पुत्र शिवनरायन यादव नि0 गण ग्राम नेमना थाना बीजपुर सोनभद्र ।ये सभी 6 अलग अलग मामले में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को चालान के अन्तर्गत धारा-151,107,116 जा0फौ0 मा0 न्यायालय भेजा गया ।

निधि अर्पण धर्म रक्षा विश्व हिन्दू परिषद ने किया शुभारंभ

  प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ इंडिया   बीजपुर ।बीजपुर थाना क्षेत्र के  विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शनिवार को शाम 8 बजे  पंचायत भवन बीजपुर में बैठक कर धर्म रक्षा निधि अर्पण का सभी कार्यक्रम प्रखण्ड के दायित्वान कार्यकर्ताओं द्वारा शुभारंभ किया गया,और बीजपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष मनोज सिंह के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  जिसमें मुख्य रुप से , जिला बैद्धिक प्रमुख अनिल त्रिपाठी, प्रखंड सह मंत्री चंदन गुप्ता, प्रखंड संयोजक अजय गुप्ता, नगर मंत्री सोनू गुप्ता, नगर गौरक्षा प्रमुख सूरज जयसवाल , रितिक चौबे ,विष्णु गुप्ता ,आकाश केसरी ,  एस कुमार , राहुल जयसवाल के साथ सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।