लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन ग्राम वासियों की भूमि में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।
नित्यानंद
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र: बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत कोठा टोला, सोनभद्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा काश्तकारों की भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती सरहंगई से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका काश्तकारों ने अपने अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उक्त विभाग एवं अन्य अन्य उच्चाधिकारियों को घोर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। संवैधानिक भूमि अध्यापन नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है।
सड़क में काश्तकारों आदि की ली जाने वाली अराजियों व रकबा का प्रकाशन (गजट) नहीं कराया गया है। सड़क में संभवतया रेलवे की भूमि सुरक्षित वन की भूमि का संबंधित विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं प्राप्त किया गया है। किसानों को ना तो किसी तरह की सूचना दी गई ना ही किसी तरह का मुआवजा ही दिया गया है क्योंकि सड़क काश्तकारों की संक्रमणीय भूमि में बनाई जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा काश्तकारों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। काश्तकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है जिसमे लेखपाल द्वारा यह साफ साफ लिखा हुआ है कि नक्शे में कहि भी सड़क नहीं है और वह काश्तकार की भूमि है फिर यह सड़क किस नियमावली से बन रही है यह जांच का विषय है। काश्तकार जिलाधिकारी महोदय से इस पूरे प्रकरण और सड़क निर्माण के कार्य की जांच किसी स्वतंत्र संस्था से कराने की मांग कर रहे हैं। जिससे इसमें लगने वाले 61.39 लाख रुपए का दुरुपयोग ना हो सके और काश्तकारों को उचित न्याय और मुआवजा मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें