सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब-लेह लद्दाख लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत, सनारसा पंचायत,फुजा पंचायत में सेब सिजन शुरू

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर। रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर,गौरा करतोट,बसाहरा, गुरी ,शरशापट ,शहा , रतनपुर, चांदपुर ,सनारसा फुजा,मझेवली, कोशगर, उची   शाह, अन्य क्षेत्र में सेब सिजन जोर शोर से चल रहा है, किसानों की एक वर्ष की महेनत की कमाई मानी जाती है, यदि इस से भी किसान को धोखा हो जाता है तो कमाई का साधन और कुछ नहीं हो सकता, एक वर्ष में दवाईयां, खाद्य का भी नुक्सान सहन करना पड़ा है, इस के लिए केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार को किसानों के नुकसान का मुआवजा देना और के सी सी लोन जैसे में निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके, इस के साथ सेब सिजन में गाड़ी, अन्य चीजों की बरसता भी सरकार को किसानों के लिए सुविधाएं होनी चाहिए, हाल में ही सेब सिजन चलते हुए,कई जगह सड़क में गड्ढे व रोड़ की मेंटीनेंस नहीं हो पाई, ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी का सामना करना पड़ता है, किसानों को सेब के दाम कुछ ठीक मिला रहे हैं, लेकिन पेटी,लेबर, दिल्ली, चंडीगढ़,परमाणू का किराया भी अधिक किसानों से ले रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को उद्योगपति मालिक से इस विष

सेब उत्पादक संघ,निरमण्ड ने सरकार की किसान बागवान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई को किसानों बागवानों के आंदोलन का किया समर्थन

  हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड सेब उत्पादक संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश में किसानों बागवानो द्वारा सरकार की किसान बागवान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई को किए जा रहे  आंदोलन का समर्थन करती है। गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमण्ड। हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के अध्यक्ष देवकी नंद व महासचिव जगदीश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश  सरकार द्वारा लागू की जा रही नवउदारवादी कृषि नीतियों के चलते प्रदेश मे लगातार खाद दवाई और कीटनाशकों में मिलने वाली सब्सिडी समाप्त कर रही है।इन नीतियों के चलते सरकार ने गते और ट्रे पर जीएसटी 12 से 18% बढ़ा दिया है जिससे की बागवानों को सेब को पैदा करने की लागत व पैकिंग की लागत लगभग दोगुना हो गई है।जिसके कारण सेब पैदा करने वाला किसान बागवान  सरकार की इन किसान विरोधी नीतियों के कारण परेशान है।हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती का बहुत बड़ा योगदान है इससे हर वर्ष सरकार को लगभग 5500 करोड़ की आय प्राप्त होती है।     उन्होंने कहा कि सरकार की नवउदारवादी नीतियों से हिमाचल प्रदेश में किसानी व बागवानी निरंतर घाटे का सौदा बन रही है। जहां एक ओर किसान बागवान लगातार कर्ज के

आखिर कोई तो होगा इस लावारिस सड़क दमोठी-भरठीधार का माई बाप।कहां है फेसबुकिया विधायक सुरेंद्र शौरी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बंजार ।ये लो जी ये है धरती की असली सच्चाई।ये कोई छतीसगढ़ या झारखंड की सड़क नहीं है। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार दमोठी-भरठीधार सड़क का हाल है।जो भरठीधार से जीभी जलोड़ी पास और भरठीधार से बाहु-गाड़ा गोशैणी की ओर भी जाती है। राहगीर गाड़ी के चलने पर इस सड़क पर कैसे चलते होंगे आप समझ सकते हैं। अगर इस सड़क के ये हालात नहीं होते तो बंजार में लगने वाले जाम से भी आम जनता को राहत मिलती।इसकी इस हालत को देखकर कोई भी गाड़ी वाला यहां से जाना पसन्द नहीं करता।और बंजार से जीभी जलोड़ी और बाहु गाड़ा गोशैणी जाते हैं जिसके कारण बंजार में दिनभर 4-5 घण्टे जाम बना रहता है। इस सड़क को देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग इस सड़क पर मस्तस्य पालन और रिवर राफ्टिंग साथ करना चाहता है। सुबह शाम जब विद्यालय- महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को समय एच आर टी सी की बस या कोई अन्य वाहन सड़क पर सुविधा के लिए नहीं मिलता है।तो पता चलता है गाड़ी कीचड़ में फिसलने के कारण चढ़ नहीं पा रही है। छात्र-छात्राएं तो परेशान हुए ही साथ में अविभावक भी परेशान। पी डब्ल्यू

एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप कुल्लू में 16 सितम्बर से-आशुतोष गर्ग

एशियाई देशों की 25 टीमें लेंगी भाग रघुबीर सिंह राणा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार कुल्लू जिला में होने जा रहा है। विश्व राफ्टिंग फेडरेशन तथा इण्डियन राफ्टिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह चैम्पियनशप 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप में एशियाई देशों की 25 टीमें भाग लेंगी और इनमें एक टीम हिमाचल प्रदेश की भी होगी। टीमों में पुरूष व महिलाएं दोनों होंगे। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। आशुतोष गर्ग ने कहा कि चैम्पियनशिप का शुभारंभ आगामी 16 सितम्बर को मनाली में होगा जबकि समापन समारोह कुल्लू के अटल सदन में किया जाएगा। चैम्पियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उपायुक्त ने चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया है और सभी को अपने दायित्व का इमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला के लिये यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा इवेंट पहली बार कुल्लू में हो रहा है। इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्

श्रीखंड यात्री की पत्थर लगने से एक श्रद्धालु की मौत, तीन घायल

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जाओ ।श्रीखंड यात्रा से लौट रहे एक श्रद्धालु की वाहन पर पत्थर गिरने से मौत हो गई है। जबकि 3 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी mgmsc रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 10:00 बजे 4 श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा पूरी कर जाओ नामक स्थान पैदल पहुंचे वहां से अपने वाहन में वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 किलोमीटर आगे जाकर भारी बारिश के कारण गाड़ी पर पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ है ।पुलिस के अनुसार वाहन संख्या HP64-8807 मालिक दीपक जो श्री खण्ड यात्रा के लिए निकले थे तथा दिनांक 14.7.22 को यात्रा से वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 कि0मी0 नीचे वागीपुल की तरफ पहुँचे तो भारी वर्षा होने के कारण अचानक लैड सलाईड हुआ तो इनकी गाडी के ऊपर पत्थर आये तथा वहां से गुजरते हुए लोगों ने इनकी स्थिति देखी तो तुरन्त ही पुलिस मौका पर पुहँची तथा इनका रैसक्यू किया व वागीपुल से निरमण्ड अस्पताल के लिए भेजा गया यह हादसा रात करीब 10.00 बजे के आसपास का है । हादसा भारी वारिश से भुस्खल होने के कारण हुआ है । हादसे में एक व्यक्ति जिसका नाम

पेप्सी ने पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   चण्डीगढ़: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए अधिक सकारात्मक विकल्प लाने के इरादे से पेप्सी ने पहली बार अपने जीरो-कैलोरी वैरिएंट पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया है। नया मैक्स टेस्ट विद जीरो शुगर कैंपेन स्वाद और स्वास्थ्य के संतुलन को सेलिब्रेट करता है। इस विज्ञापन अभियान को बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज के साथ पेप्सी के सबसे प्रतिष्ठित सिंडी क्रॉफर्ड विज्ञापन को नए सिरे से बनाया गया है। फिल्म को एक सुनसान विंटेज गैस स्टेशन के सेट पर शूट किया गया है जहां दो युवा लड़के अपने टैंक भरते नजर आते हैं। तभी एक बाइक पर सवार लड़की गैस स्टेशन पर आ जाती है। फिर वह अपनी बाइक पार्क करती और अपना हेलमेट हटाती हुई दिखाई देती है, जिससे केवल यह दिख सके कि बाइक सवार लड़की जैकलीन फर्नांडीज है, जो स्पोर्टी कट-ऑफ जींस शॉट्र्स और सफेद टैंक टॉप पहनी हुई है। फिल्म में जैकलीन को पेप्सी ब्लैक कैन से एक बड़ी घूंट लेते हुए दिखाया गया है। लड़कों को अचंभित दिखाया जाता जाता है, और फिल्म आपको यह अंदाज लगाने देती है कि वे जैकलीन की उपस्थिति से या फिर नए पेप

एसपी बद्दी ने किया अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन का शुभारंभ

  आई.ई.सी. लगाएगा दस हजार पौधे पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  अटल शिक्षा कुंज कालू झींडा स्थित आई.ई.सी.यूनिवर्सिटी में अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी बददी मोहित चावला ने किया। यूनिवर्सिटी इस वर्ष जुलाई से अक्टूबर तक दस हजार पौधे लगाएगी। यूनिवर्सिटी परिसर के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अब पर्यावरण को लेकर हर नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है। अन्य संस्थाओं व लोगो को  आगे आना होगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा संस्थान रेगुलेटरी  कमीशन  के सदस्य प्रोफेसर शशि कांत शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए। परिसर का निरीक्षण भी किया तथा यूनिवर्सिटी के कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम में एचपीएसआईडीसी के निदेशक बलबीर सिंह ने भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सभी ने आज कुल मिलाकर परिसर में एक सौ से अधिक फलदार, छायादार व अन्य पौधे लगाए। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ शमीम अहमद ने कहा कि

देवशयनी एकादशी आज है इस का महत्व जानिए जय हरि

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले लोगों के लिए तिथियों का महत्व पता हैं. आज के इस तिथि के संयोग को जानिये.  "शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् । लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम् वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥" देवशयनी एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण बड़ी एकादशी कहते है । क्योंकि सूर्य दक्षिणायन होते ही चंद्रमा की ऊर्जा बलवतर बनती है और एकादशी पर उनका ऊर्जा प्रवाह पृथ्वी पर होता है । इसलिए साल की सभी 24 एकादशीमे सबसे ज्यादा लाभ इस एकादशी को मिलता है । उपवास से नाभि गरम होती है और मणिपुर चक्र सक्रिय होजाता है । तिथि के तत्व देवता की शक्ति जागृत होती है , इसलिए उनका यजन पूजन , स्तोत्र , जाप से उनकी प्रसन्नता प्राप्त होती है । महानारायण का नाम , मंत्र , विष्णु सहस्त्र पाठ   शीघ्र फलदायी होता है । वैज्ञानिक तथ्य :-  हमारा ये ब्रह्मांड राशि और नक्षत्रों से बंधा हुवा है । हरेक मनुष्य और पशु पक्षी एवं जड़ पदार्थो पर भी अवकाशी कॉस्मेटिक ऊर्जा की भिन्न भिन्न असर होती है ये विज्ञान सम्मत सि

ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मन्दिर ट्रस्ट रामपुर ने किया कन्या विवाह का आयोजन

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  ठाकुर सत्यनारायण कपूरिया मंदिर ट्रस्ट संचालित विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा आज कन्या विवाह का आयोजन किया गया। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की हालत में, पिता का स्वर्गवास होने के कारण परिवार की मजबूरी के चलते मंदिर ट्रस्ट ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया।। विवाह का आयोजन, बारात का स्वागत,  हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ।  ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार सोनी जी, उपाध्यक्ष श्री उमादत्त भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्री मदन भारती सदस्य श्री राजीव अग्रवाल, विष्णु शर्मा, जयदयाल मेहता जी, प्रताप नेगी जी एवं विभाग  संगठन मंत्री श्री विनोद जी उपस्थित रहे।। अपना जीवन यापन अच्छे से करने के लिए ट्रस्ट द्वारा कपड़े बिस्तर बर्तन आदि घर का जरूरी समान के अतिरिक्त कुछ गहने आदि भी भेंट किए गए।। एक धार्मिक पुस्तक रामायण की प्रति भी भेंट की गई।। नगर के कुछ बजूर्गों ने आकर आशीर्वाद भी दिया।। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी नगरवासियों का भी धन्यवाद किया।

खरगा(15/20) रा0प्रा0पा0 नाल की छात्रा दिव्या का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

  अध्यापक कृष्ण लाल कौशल की मेहनत रंग लाई। गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, कुल्लू:  दिव्या सपुत्री श्री ईश्वर दास  रा. प्रा. पा. नाल 15/20 का वर्ष 2022 में नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू के लिए चयन हुआ है! इससे पहले वर्ष 2018 में पहली बार नवोदय विद्यालय के लिए रा. प्रा. पा. नाल में वहां के अध्यापक श्री कृष्ण लाल कौशल ने एक पहलकर कोचिंग शुरू की! वर्ष -2018 में पहली बार महक पुत्री श्री ओम प्रकाश, सचिन पुत्री श्री टिकम राम का नवोदय विद्यालय के लिए  , वर्ष-2019 में एक लड़का रोहित पुत्र श्री रोशन लाल  , वर्ष - 2020 में दो बच्चे कुसुम पुत्री श्री दया नन्द , सलिल पुत्र श्री संजीव कुमार, वर्ष-2021 में चार बालक बालिकाएं  , सोनाक्षी पुत्री श्री कुलदीप कुमार, अंजली पुत्री श्री कैलाश चंन्द. अनिकेत पुत्र श्री ओम प्रकाश और साक्षी पुत्री श्री टिकम राम, तथा इस वर्ष 2022 में एक लड़की दिव्या पुत्री श्री ईश्वर दास का नवोदय विद्यालय बन्दरोल स्थित कुल्लू के लिए आज तक कुल 10 बालक बालिकाओं का चयन हो चुका है! प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता में भी रा. प्रा. पाठशाला नाल के बालक बालिकाएं जिला स्तर तथा राज्य स

हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सीटू का जिला शिमला का सम्मेलन

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हिमाचल:  हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सीटू का जिला शिमला का सम्मेलन किसान-मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा,महासचिव अजय दुलटा,बालक राम व हिमी देवी ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में 35 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। शांति देवी को अध्यक्ष,प्रीति वर्मा को महासचिव,रेखा को कोषाध्यक्ष,पुष्पा देवी,तिलका,हेतराम,कौशल्या,रमा,संतोष को उपाध्यक्ष व जगदीश,भूमि,सुमित्रा,उमा,सुलक्षणा को सचिव चुना गया। जयवंती,शीला,नीलम,श्रीकांत,सुमित्रा,विद्या देवी,ध्यान चंद,भूमि, देवी,सुनीता,बीना, हेमलता,प्रोमिला,बुद्धि राम,टेक चंद व सत्या को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा ने किया। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार मजदूर वर्ग पर तीखे हमले जारी रखे हुए है। मजदूरों के श्रम कानूनों को खत्म किया जा रहा है। देश की सरकार की नवउदारवादी नीतियों के चलते देश की जनता का जीवन संकट में चले गया है। महँगाई लगातार बढ़ रही है जिससे आम जनता का जीवन यापन

एन एल शर्मा, सीएमडी, एसजेवीएन ने अपस्ट्रीम का उद्घाटन किया

  धौलासिद्ध परियोजना का कॉफ़र डैम लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हिमाचल:  एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने आज हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के अपस्ट्रीम कोफर बांध का उद्घाटन किया। शर्मा ने सालसी खड्ड पर 16 मीटर लंबे और 4.25 मीटर चौड़े कंक्रीट पुल और सालसी में परियोजना कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया।  इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख परमिंदर अवस्थी भी उपस्थित थे।  नन्दलाल शर्मा ने बताया कि परियोजना की आधारशिला माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 दिसम्बर 2021 रखी गई थी।वर्तमान में परियोजना की गतिविधियां जोरों पर हैं।  “कॉफ़र डैम को 4 महीने 10 दिन और निर्धारित समय से चार महीने पहले रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। यह नदी मोड़ कार्यों के पूरा होने का प्रतीक है ।जो बांध फाउंडेशन के पूर्ण पैमाने पर उत्खनन कार्यों का मार्ग प्रशस्त करता है।जो पहले से ही प्रगति पर है।  सालासी खड्ड पर बने पुल के लाभों की गणना करते हुए शर्मा ने कहा,"पुल एक तरफ नदी के किनारों के बीच अमूल्य संपर्क प्रदान करेगा।और दूसरी ओर,बांध

राजा साहिब को युगों युगों तक जाना जाएगा

जगत राम अग्रवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, ऊना:  हिमाचल को विकास की बुलंदियों तक लेकर जाने, ईमानदार और गरीब वर्ग के मसीहा के रूप में स्वर्गीय राजा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को युगों युगों तक जाना जाएगा। वह जनता के दिलों में हमेशा अजर अमर रहेंगे। यह बात शुक्रवार को राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव एवं हिमाचल प्रदेश इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर शत शत नमन और उन्हें याद करते कही। बताया कि उनका नाम देश के सफलतम, ईमानदार, पारदर्शी, मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों को गरीब वर्ग आम जनता के हितैषी मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है। जगत राम ने बताया कि उनकी स्मरण शक्ति की मिसाल है, एक बार कुठाड़ यहां पर उनके ससुराल हैं वहां उनसे विशेष रूप से मिलना हुआ था। बिना देर किए उन्होंने मुझे पहचान लिया। बातों बातों में उन्होंने ऊना के कई विषयों का जिक्र किया। ऐसे कद्दावर नेता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह थे धरातल पर बैठे कार्यकर्ता को जानते थे। उनकी पुण्यतिथि को मनाने और याद करने पर हर कांग्रेसी संकल्प लें उनके  जीवन संदेश से सेध ले। यही वजह है कि राष्ट्रीय इं

युग-युगांतर के बाद जमीन पर पैदा होते हैं राजा वीरभद्र सिंह जैसे नेता : चौ. राम कुमार

  स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन यज्ञ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, किया आधुनिक हिमाचल के निर्माता को याद पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी:  आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर दून ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस, कांग्रेस महिला मोर्चा, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हवन यज्ञ व पुष्प अर्पित करने के उपरांत पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक हिमाचल के निर्माण में स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का सबसे अहम योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। चौधरी ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने बिना किसी भेदभाव, बिना किसी जातिवाद, बिना क्षेत्रवाद सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के विकास के लिए काम किया। उनकी स्मरण शक्ति इतनी थी कि वह एक बार जिस कार्यकर्ता से मिल लेते थे अगली बार उस कार्यकर्ता

हिमाचल में पहली बार मिला सैलरी अकाउंट के तहत मुआवजा

  पीएनबी बैंक ने कामगार की विधवा पत्नी को दिए 20 लाख दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने बैंक की ओर से विधवा को सौंपा चेक पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी:  हमीरपुर निवासी स्व. अंकुश डोगरा की पत्नी अनिता कुमारी को पीएनबी बद्दी की  ओर से 18 लाख का चेक दिया। इससे पहले बैंक ने दो लाख रुपये का चेक दे चुके है। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने एक सादे समारोह में अंकुश डोगरा की पत्नी को बैंक की ओर से जारी राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी भी उपस्थित रहे। सैलरी अकाउंट के तहत मिलने वाला यह हिमाचल में पहला मुआवजा है।  हमीरपुर निवासी अंकुश डोगरा बद्दी की आईसलैड कंपनी में कार्यरत था। कंपनी की ओर से अंकुश का खाता पीएनबी बैंक में सैलरी अकाउंट में खोला हुआ था। जिसके तहत दुर्घटना में जान जाने पर 20 लाख की मुआवजा राशि मिलने का प्रावधान है।  तीन माह पहले अप्रैल माह में अंकुश डोगरा  कंपनी से घर जाते समय नालागढ़ के समीप दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिस पर  बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार और प्रबंधक तरूण कुमार सिंह के अथक प्रयासों से उनकी  पत्नी अनित

काग़जों में शिक्षा में अव्वल हिमाचल, हकीकत में अव्वल हैं अरसू स्कूल से बच्चों का पलायन

   गब्बर सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश केरल को पछाड़कर नम्बर एक बन गया है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।जब निरमण्ड खण्ड के बहुत से स्कूलों का मुआयना किया तो, धरातल देखने को कुछ और ही मिला।सरकार अपने वोट बैंक को पक्का बनाने के लिए लोगो को बेवकूफ बना रही है।घोषणाओं, स्कूलों को अपग्रेड और शिलान्यास करके हिमाचल प्रदेश आज पूरे भारतवर्ष में नम्बर एक का डंका बजा रहा है।धरातल पर जब देखने को मिला तो कहीं पर भवन नही है।कहीं पर भवन के ऊपर छत नही है।कहीं पर बैठने को डेस्क नही है।कहीं पर एक अध्यापक के सहारे स्कूल चल रहे हैं।अधिकतर जगह पर स्टाफ और स्कूल भवन नही है।सरकार चाहे भाजपा की हो,चाहे कांग्रेस की हो।दोनों ने अपने वोट बैंक के लिए स्कूल अपग्रेड कर दिए।ना ही वहाँ के लिए भवन दिए।और ना ही वहाँ के स्टाफ दिया।अगर हम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसू की बात करेंगे, तो यह विद्यालय लगभग आठ पंचायतों का केंद्र बिंदु है।यहां पर 450 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।यहाँ पर विभिन्न पदों के सात पद खाली है।जिसमे प्रधानाचार्य, प्रवक्ता फिजिक्स, प्रवक्ता क

रामपुर बुशहर में महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजित

जिला शिमला के उपायुक्त मुख्य अतिथि आदित्य नेगी जी ने किया   समारोह का उद्घाटन   महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर। आज पदम रा• व• मा• पा• रामपुर मैदान में आर्यावर्त एजुकेशनल वैलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर इकाई द्वारा आयोजित रामपुर-ननखड़ी खंड स्तरीय "बुशैहर महोत्सव"के शुभारम्भ अवसर पर उपायुक्त शिमला श्रीमान आदित्य नेगी जी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहें! बुशैहर महोत्स्व जिसमें खेल-कूद(वॉली बॉल,कबड्डी) सहित विभिन्न प्रतियोगिता गायकी,चित्रकला,कविता,रस्साकसी प्रतियोगिता करवाईं जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व युवा पीढ़ी को रचनात्मक एवं विभिन्न खेल-कूद गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना व ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है! इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथिगणो,प्रधानाचार्य रा• व• मा• पा• रामपुर,विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों,जन प्रतिनिधि गणों,महिला मंडलों,युवक मंडलों एवं अन्य गणमान्य सदस्यों सहित गौरा पंचायत की महिला मंडल, गोपालपुर पंचायत की महिला मंडल बटालवी, बाडा , डोंबी, करतोट, चांदपुर, पाटी बसाहरा,सनारसा पंचायत से

हिमाचल प्रदेश में बारिश का हो रहा दौरा,की जगह कुछ घंटे तक रोड़ रहें बन्द

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में पिछले कल रात से बारिश तेज के साथ कुछ रोड़ रहें बन्द, रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी , नेशनल हाईवे, 5 पर ब्रनी खड्ड में सुबह के समय करीब 5 घंटे तक रहा बन्द, प्रशासन PWD विभाग ने समय पर रोड़  खोला ,रूके हुए वाहन को समय पर रहात मिली, किन्नौर में भी निगुरसारी नेशनल व किन्नौर जिले में भी कुछ स्थानों में रोड़ रहा बन्द, कुछ स्थानों पर रोड़ खुल गया, कृपया बहार से आने वाले पर्यटकों को कुछ दिनों में किन्नौर कल्पा अन्य स्थानों पर अभी हिमाचल नहीं आएं यदि पर्यटक आ रहा और बिच सड़क पर सोच समझ कर इधर उधर पहाड़ को गिरते हुए देख, जहां खतरा हो वह रोक  कर वापस हो कर आगे न बढ़े जी, इस के साथ रामपुर बुशहर में  ग्रामीण क्षेत्रों में भी ननखडी ब्लाक, 12/20 और गौरा रोड़ किन्नू मशनू और 15/20 भी गानवी,जखोली, कयाओ रोड़ में भी पहाड़ गिरने का खतरा है  ज्यूरी सराहन मार्ग भी 1/2 घंटे तक बन्द रहा, ग्रामीण भी ऐसे में सहयोग दें रहें हैं ,सभी वहान चलाने वाले ड्राईवर संभाल कर रोड़ को देखते हुए अपना ध्यान दें, गाड़ी चलाते हुए यदि पत्थर गिरते हुए नजर आते है

बादल फटने से चोझ-मलाना में बच्ची भयंकर तबाही।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू।  प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील कुल्लू घाटी में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है। मणिकर्ण वैली के चोझ गांव की पहाड़ी पर बादल फटने से पार्वती नदी में आई भयंकर बाढ़ में चार लोग बह गए। आशंका जाहिर की जा रही है, कि इनमें से शायद ही कोई जीवित बच पाया हो। बाढ़ में बहे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। आफत की बारिश में मलाणा नाला में आई बाढ़ से लेकर एक महिला की मृत्यु हो गई है।जिसका शव बरामद कर लिया है।  बताया जा रहा है कि मलाना की सौझी देवी मवेशियों के लिए चारे का प्रबंध करने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान नाले में आई बाढ़ की चपेट में चली गई। टूरिस्ट प्वाइंट कसोल में सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है। बादल फटने की घटना अपने पीछे तबाही का खौफनाक मंजर छोड़ गई है ।एक पैदल पुल का नक्शे से नामो निशान मिट गया है ।चोझ गांव में दो मकानों को क्षति पहुंची है।एक कैपिंग साइड को भी काफी नुकसान पहुंचा है। एनडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से मलाना डैम साइड पर फंसे पच्चीस लोगों को वहां से रेस्क्यू करते हुए, सुर

हिमाचल प्रदेश में बारिश का हो रहा दौरा,की जगह कुछ घंटे तक रोड़ रहें बन्द!

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल प्रदेश  में पिछले कल रात से बारिश तेज के साथ कुछ रोड़ रहें बन्द, रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी , नेशनल हाईवे, 5 पर ब्रनी खड्ड में सुबह के समय करीब 5 घंटे तक रहा बन्द, प्रशासन PWD विभाग ने समय पर रोड़  खोला ,रूके हुए वाहन को समय पर रहात मिली, किन्नौर में भी निगुरसारी नेशनल व किन्नौर जिले में भी कुछ स्थानों में रोड़ रहा बन्द, कुछ स्थानों पर रोड़ खुल गया कृपया बहार से आने वाले पर्यटकों को कुछ दिनों में किन्नौर कल्पा अन्य स्थानों पर अभी हिमाचल नहीं आएं यदि पर्यटक आ रहा और बिच सड़क पर सोच समझ कर इधर उधर पहाड़ को गिरते हुए देख, जहां खतरा हो वह रोक  कर वापस हो कर आगे न बढ़े जी,  इस के साथ रामपुर बुशहर में  ग्रामीण क्षेत्रों में भी ननखडी ब्लाक, 12/20 और गौरा रोड़ किन्नू मशनू और 15/20 भी गानवी,जखोली, कयाओ रोड़ में भी पहाड़ गिरने का खतरा है  ज्यूरी सराहन मार्ग भी 1/2 घंटे तक बन्द रहा, ग्रामीण भी ऐसे में सहयोग दें रहें हैं ,सभी वहान चलाने वाले ड्राईवर संभाल कर रोड़ को देखते हुए अपना ध्यान दें, गाड़ी चलाते हुए यदि पत्थर गिरते हुए नजर आते हैं तो आगे