सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्कूलों की फीस माफी व मजदूरों के लिए आवाज उठाई:- आनंद पटेल दयालु

स्कूलों  की फीस माफी व मजदूरों के लिए आवाज उठाई:- आनंद पटेल दयालु      राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    ओबरा, सोनभद्र।  आनंद पटेल दयालु ने सरकार को एक पत्र लिख कर स्कूल फीस माफी व मजदूरों के बारे में चेताया और कहा कि कोविड-19 के विपरीत समय में प्राइवेट स्कूलों की फीस 100 परसेंट या 75 परसेंट माफ करे और जहां फैक्ट्रियां हैं या बन रही हैं वहां के लोकल मजदूरों को रोजगार दे जिससे लोकल मजदूर को बाहर न जाकर अपने क्षेत्र में रोजगार मिले।     सेवा में ,            माननीय प्रधानमंत्री महोदय                भारत सरकार नई दिल्ली  विषय:- कोविड-19 के विपरीत समय में प्राइवेट स्कूलों की फीस 100 परसेंट या 75 परसेंट माफ करने के संबंध में और जहां फैक्ट्रियां हैं या बन रही हैं वहां के लोकल मजदूरों को रोजगार दिलाने के संबंध में|    महोदय,          सविनय निवेदन के साथ आपको अवगत कराना है कि  कोविड-19 का यह समय देश के लिए बड़ा ही चैलेंज वाला समय है  इस समय रोज कमाने और रोज खाने वालों के साथ समस्याएं आ रही हैं  क्योंकि वह सभी लोग अपने काम को छोड़कर धीरे-धीरे अपने घर को आ रहे हैं  ऐसी स्थिति में उनका का

सावधान .......ज़रा व्यस्त और मालिश में मस्त है योगी जी के एसडीएम , गालियों की सोशल डिस्टेंसिंग की ले रहे भरपूर मौज

सावधान ...... ज़रा व्यस्त और मालिश में मस्त है योगी जी के एसडीएम , गालियों की सोशल डिस्टेंसिंग की  ले रहे भरपूर मौज  प्रवासीयों की सेवा में लगे सीमा पर तैनात उपजिलाधिकारी कर्मचारियों से ही करा रहे मालिस सेवा में तैनात अफसर सेवा का ले रहे मजा, मामला आसनडीह बार्डर का दुकानों पर जारी है मुफ्तखोरी वाली खरीददारी  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बभनी‌, सोनभद्र ।छत्तीसगढ़ आसनडीह की सीमा पर प्रवासियों की सेवा में तैनात उपजिलाधिकारी तैनात कर्मचारियों से ही मालिश कराते देखें गये।यही नहीं इनकी तैनाती से इस पास के दुकानदारों में भी आक्रोश है। छत्तीसगढ़ यूपी आसनडीह की सीमा पर प्रवासियों की सेवा के लिए सीमा के आसनडीह अधिकारियों की तैनाती की गयी है इन अधिकारियों की तानाशाही ऐसी है कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे ।खुले आम सड़क के किनारे चारपाई लगाकर सर्वे के एक कर्मचारी से बगैर किसी का परवाह किये  ही शरीर की मालिश कराते नजर आये।   जब अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद भाई  अपने टीम के साथ आसनडीह बार्डर पर जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर बार्डर पर तैनात उप जिलाधिकारी जैनेन्द्र

मनरेगा में काम कर रहे 145 मजदूरों को मास्क व साबुन का किया वितरण, मनरेगा मजदूरों को बताया उपयोग व किया जागरूक

मनरेगा में काम कर रहे 145 मजदूरों को मास्क व साबुन का किया वितरण, मनरेगा मजदूरों को बताया उपयोग व  किया जागरूक   जितेंद्र कुमार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बभनी,सोनभद्र । वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लाकडाऊन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब जनता की समस्याया को लेकर सरकार के द्वारा मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है जिससे सभी जाबकार्ड धारक अपने गांव में ही मेहनत मजदूरी कर इस समस्या से निजात पा सकें जिसके लिए हर गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है।     वहीं ग्रामीण विकास विभाग हिंडाल्को रेनुकूट के मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा व ब्लाक संयोजक विजय कुमार ने विकास खंड के ग्राम पंचायत असनहर व घघरी के 145 मनरेगा मजदूरों को व साबुन व मास्क का वितरण किया और उसका सदुपयोग बताते हुए मज़दूरों को जागरूक भी किया। बताते चलें कि क्षेत्र में संगीत कलाकारों में महत्वपूर्ण भूमिका में रहने वाले लालकेश कुशवाहा जो सदैव अपनी गीत-संगीत के माध्यम से लाकडाऊन में लगातार लोगों को जागरूक करते रहते हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा राहत पैकेज

प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को  सौंपा राहत पैकेज   आशीष कुमार  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  रावर्टस्गंज ,सोनभद्र ।  उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार  पाण्डेय ने  कोरोना वायरस के कारण घरों में फसे गरीब असहाय जरूरतमंदों के भोजन के लिए  लाक डाउन के  चौथे चरण में बीते शुक्रवार को  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद सोनभद्र  को  पूर्व की भांति शिक्षकों के सहयोग से संघ के माध्यम से 70 पैकेट राहत सामग्री देकर पुनीत कार्य किया है l    अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि  हमारे जनपद के शिक्षको ने  गरीब असहाय जरूरतमंदों के भोजन के लिए राहत सामग्री दिये है।      अध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय  ने जनपद वासियों से अपील की है कि सरकार के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं सामाजिक दूरी  बनाते हुए सहयोग करेंI

कोरेन्टीन प्रवासी लोगो को साफ़ सुथरी सुविधा , किसानो की कर्जमाफी और होटल व्यवसायियों को मदद को लेकर नाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट धरने पर बैठे

नाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट धरने पर बैठे \   लोकल न्यूज ओफ इंडिया दिल्ली। नेशनल अपनी पार्टी ने एक दिवसीय धरना राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट की अगुवाई में आज किया। नेशनल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों पर कोरोना की पड़ रही मार में मदद करने की कोशिश करें और किसानों के साथ सही समय पर उनका सम्पूर्ण कर्ज माफकर सही तरीके से उनकी मदद की जाए जिससे कि कोरोना की मार से बचने के लिए वह पूरी तरीके से तैयार हो सके।।भगत सिंह बिष्ट का मानना है कि जितने भी प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन किए जा रहे हैं उनको सही सुविधाएं नहीं दी जा पा रही हैं । उनके साथ भेदभाव हो रहा है और उनको कहीं बासी खाना, तो कहीं कीड़े वाला खाना दिया जा रहा है। हालात यह है की 20 20 लोग एक ही शौचालय में गंदी बाल्टी का प्रयोग कर रहे हैं । वहां ना तो साफ सफाई की व्यवस्था है, ना कोई देखरेख की।     हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह से मुझे फोन करके बोल रहे हैं कि सरकार प्रवासी मजदूरों की अनदेखी कर रही है और इस लापरवाही का नतीजा स्वस्थ लोगों को भी कोरोना होने का खतरा पै

कराची में यात्री विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोग सवार

कराची में यात्री विमान क्रैश, 100 से ज्यादा लोग सवार लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. आज अलविदा जुमा के दिन पाकिस्‍तान में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का था. यह लाहौर से कराची जा रहा था. कराची एयरपोर्ट पर उतरने के करीब एक मिनट पहले यह क्रैश हो गया. इस विमान में 100 से ज्‍यादा लोग सवार थे. पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर से कराची जा रहा ए320 एयरबस विमान कराची के मॉडल कॉलोनी एरिया के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. फ्लाइट पीके-8303 को जिन्‍ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था. इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी समस्‍या आ गई. फिर यह रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर क्रैश हो गया. हालांकि, मामले में हताहत लोगों की संख्‍या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. रिपोर्टों में बताया गया है कि इस घटना में कम से कम पांच घर और कुछ वाहन बर्बाद हो गए हैं. मामले के बाद सिव‍िल एविएशन अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लगा दी है. डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि सेना की क्विक रेस्‍पांस फोर्स औ

लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने को संस्कृति विवि ने शुरू किया काढ़ा बांटना

लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने को संस्कृति विवि ने शुरू किया काढ़ा बांटना राहगीरों को लॉक डाउन में लगातार भोजन मुहैया करवाती रही है संस्कृति यूनिवर्सिटी  राशन सामग्री बांटने की समाजसेवा के साथ साथ ऑनलाइन शिक्षा भी राखी जारी  इंडस्ट्री और ऐकडेमिक संयोजन का नायाब प्रयोग  मथुरा जिले में सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थान की छवि  देश विदेश के छात्र छात्राओं का समागम एक नयी संस्कृति का सृजन करता यह विश्वविद्यालय   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूजू ऑफ़ इंडिया  मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा आयुष मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में आयुष काढ़ा बनाकर गोद लिए 5 गांव में काढ़े का वितरण शुरू कर दिया है। संस्कृति विश्वविद्यालय के  आयुर्वेद कॉलेज की टीम द्वारा पहले दिन  गांव दद्दी गढ़ी में वितरित किया गया। टीम के लीडर पंचकर्मा विभाग के डॉक्टर हनुमंत ने बताया कि आयुष काढ़ा वितरण के साथ लोगों को यह भी बताया गया कि वे कैसे इसको प्रयोग करें और इस काढ़े क सेवन के क्या लाभ हैं। डा. हनुमंत ने बताया कि वर्तमान करोना महामारी के इस दौर में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के वि