सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

योगी राज में भी जारी है तेंदू पत्ते की कालाबाज़ारी और तेंदू पत्ता श्रमिकों से पैसा वसूली , शीशटोला रेंज मे तैनात फारेस्टगार्ड पर लगा आरोप

योगी राज में भी जारी है तेंदू पत्ते की कालाबाज़ारी और तेंदू पत्ता श्रमिकों से पैसा वसूली , शी शटोला रेंज मे तैनात फारेस्टगार्ड पर लगा आरोप   शीशटोला रेंज मे तैनात फारेस्टगार्ड पर तेन्दु पत्ता श्रमिकों से पैसा वसूलने का आरोप वनक्षेत्र के घघरी,शीशटोला आसनडीह रन्दह सीमावर्ती क्षेत्र मे तेन्दु पत्ता की कालाबाजारी प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बभनी ।छत्तीसगढ़ प्रान्त के सीमावर्ती जंगल से सटे शीशटोला के जंगल में पत्ती तुडान करने गये तीन श्रमिकों ने वन विभाग के कर्मचारी पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है कि वन कर्मी ने धमकी देकर पैसा वसूला है।   छत्तीसगढ़ के ग्रामीण देवकुमार, मोनू , रामायण ने बभनी के शीशटोला रेंज मे तैनात वन कर्मी पर धन उगाही का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को सीमा के जंगल पर तेन्दु पत्ता तोड़ कर मोटर सायकिल से वापस जा रहे थे ।शीशटोला रेंज मे तैनात वन कर्मी द्वारा गाड़ियों को रोक लिया फिर पत्ती और गाडी रख लिया और पैसे की डिमांड की।मजबूर ग्रामीणों ने गाड़ी और पत्ती छुडाने के लिए आपस में इकट्ठा करके 21300 रूपये दिए तब जाकर गाड़ी और पत्ती छू

योग्य विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में है सुनहरा भविष्य

योग्य विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में है सुनहरा भविष्य   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा "प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एस प्रोफेशन: की स्किल्स रिक्वायर्ड टू बी सक्सेसफुल" पर एक विशेष राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख् वक्ता अंतरराष्ट्रीय स्पीकर और हड़प्पा शिक्षण संस्थान के एसोसिएट डायरेक्टर प्रोफेसर सौरभ बजाज थे।  वेबिनार को जूम ऐप के माध्यम से संचालित किया गया। इस वेबिनार का प्रसारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यू ट्यूब के द्वारा प्रसारित हुआ। प्रो.सौरभ बजाज ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पप्रोजेक्ट लाइफ साइकल और प्रोजेक्ट्स के परिचय, विकास, परिपक्वता और गिरावट चार प्रमुख भाग हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्व और लाभ अवधारणा, रिसर्च एंड डवलपमेंट के  महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए परयोजना बनाने की कुशलता, परियोजना प्रबंधक की भूमिका का कुशल निर्वहन और परियोजना प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल की आवश्यकता हो

ऑनलाइन शिक्षा को लेकर अलख जगाती अध्यापको की टोली

ऑनलाइन शिक्षा को लेकर अलख जगाती अध्यापको की टोली  राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बिल्ली, मारकुंडी , सोनभद्र।   इस लॉकडाउन  में विगत माह की भांति चौथी बार बीती  24 मई  को भी M.E.M.P.S बिल्ली मारकुंडी की प्रधानाध्यापिका  शीलावती यादव ,स.अ. संध्या ,ऋचा पटेल , गरिमा सिंह , स्वर्णलता सिंह , सौम्या निगम , प्रियंका गुप्ता , एवं शि.मि. संत कुमार ,तथा सुधा कुमारी द्वारा ऑनलाइन शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सभी टीचर्स के आर्थिक सहयोग से बच्चों में कॉपी, कलम ,पेंसिल का वितरण किया गया जिससे की बच्चें ऑनलाइन शिक्षा से सम्बंधित गृह  कार्य  सुगमता से कर सके ।    सरकार एवं बेशिक शिक्षा विभाग का यह प्रयास है कि ऑनलाइन शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार गरीब एवं असहाय बच्चों में अधिक से अधिक हो सके ताकि वे शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहे और इस लॉकडाउन का महत्व समझ सके ।

अनुज गुप्ता बने हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री

अनुज गुप्ता बने हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री   राकेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी डा0 उपेन्द्र देव पांडेय के निर्देश पर सोमवार को संगठनात्मक विस्तार किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय व्दारा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनोयन पत्र जारी कर अनुज गुप्ता को संगठन का जिला मंत्री नियुक्त किया गया। गुप्ता ने संगठन के मुख्य संरक्षक मंहत योगी आदित्यनाथ महाराज के निर्देशन में सतत होने वाले जनहित कार्यों को गति देने का संकल्प लिया। और कहा कि महाराज से आजीवन गौ सेवा की सीख मिली है जिससे गौ वंशों के संरक्षण के साथ साथ हिन्दू परम्परा को भी बल मिलेगा। पुरा देश वैश्विक महामारी कोराना से परेशान है ऐसे में सबसे पहले हम सबको अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करने की आवश्यकता है ताकि भारतीय वैदिक पध्दति के अनुसार विश्व के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।  और निरन्तर निरोग रहने की क्षमता का विस्तार हो। महामारी के मद्देनजर संगठन गरीबों की मदद करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहा है। समाजिक व नैतिक जिम्मेदारीयों के साथ संगठन का प्रत्येक कार्य

फ्लॉप है दिल्ली की एनजीओ सरकार , राशन से लेकर हॉस्पिटल तक सिर्फ झूठ का पुलिंदा

फ्लॉप है दिल्ली की एनजीओ सरकार , राशन से लेकर हॉस्पिटल तक सिर्फ झूठ का  पुलिंदा  अरविंद केजरीवाल हर रोज़ ही प्रेस कांफ्रेंस में यह बताते हैं कि हमने कोरोना से लड़ने को तैयार हैं लेकिन कभी भी कोरोना टेस्टिंग के आंकड़ों या अस्पतालों में बेड की सच्चाई उनके सामने नहीं रखते हैं- श्याम जाजू दिल्ली सरकार कोरोना वायरस मरीज के लिए 30,000 बेड की व्यवस्था रखने का दावा करती है लेकिन कोर्ट में दिल्ली सरकार के ही वकील ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली के सरकारी व निजी अस्पतालों में सिर्फ़ 3150 बेड है- श्याम जाजू आज दिल्ली के लोग अस्पतालों में बेड की कमी के कारण अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं जिसके कारण उनके परिवार के लोगों को भी संक्रमण का खतरा है- मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी सरकार की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हुई है- मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- मनोज तिवारी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड मिल ही नहीं रहे हैं और कोरोना इलाज के लिए निजी अस्पतालों में बेड 15 लाख तक में मिल

बीजपुर पुलिस प्रशासन व रिहन्दनगर एनटीपीसी सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 से जागरूक करने के लिए मिलकर निकाला संयुक्त फ्लैक मार्च

बीजपुर पुलिस प्रशासन व रिहन्दनगर एनटीपीसी सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोगों को कोविड-19 से जागरूक करने के लिए मिलकर निकाला संयुक्त फ्लैक मार्च     लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया    डोडहर, सोनभद्र। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में दिन-रात बीजपुर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है।    आज उसी के क्रम में रविवार को बीजपुर थाना से एनटीपीसी रिहंद नगर स्वागत गेट तक और बीजपुर के बस्तियों में  बीजपुर थाना प्रभारी  निरीक्षक एस बी यादव  के नेतृत्व में बीजपुर पुलिस प्रशासन और एनटीपीसी सुरक्षाकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैक मार्च निकाला गया।     जिसमें लोगों से अपील किया गया कि जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और जब भी घरों से निकले मास्क लगाकर निकलें और सोशल डिसटेंनसिग का पालन करें।     ईद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए लोगों  से अपिल किया कि सोशल डिसटेंन का पालन करते हुए त्यौहार मनाए। बाजार में दुकानदारों द्वारा आग्रह किया गया कि कोरोनावायरस सम्बन्धित सावधानी    को पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें समय खोलें और बंद करें।     सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बाद लोग अपने

कर्नाटक से पैदल चलकर गढ़वा झारखंड जा रहे ३२ मजदूरों को डाला चौकी इंचार्ज ने बस में बिठाकर किया रवाना

कर्नाटक से पैदल चलकर गढ़वा झारखंड जा रहे ३२ मजदूरों को डाला चौकी इंचार्ज ने  बस में बिठाकर किया रवाना      गंगासागर चौधरी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डाला , सोनभद्र।  डाला चौकी क्षेत्र के सेवा सदन के पास मजदूरों का झुंड  पैदल जा रहा था।    उनको देखकर  आसपास के लोगों ने  तत्काल  सूचना डाला चौकी  को दिया।     कर्नाटक से चल कर आए 32 मजदूर पैदल गढ़वा झारखंड जा रहे थे जिन को रोककर डाला चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह व  सिपाही पारस यादव और दिवाकर सिंह द्वारा सभी मजदूरों का  नाम और पता नोट करके सरकारी बस बुलाकर उन्हें झारखंड बॉर्डर  विंढमगंज तक छोड़ने के लिए भेजा गया।