सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

डीएम साहेब जारी है गोरखधंधा .... राजस्व और वन बिभाग टीम की मिली भगत से वन भूमि पर कब्जा कर के रातोरात भवन निर्माण जारी 

डीएम साहेब जारी है गोरखधंधा .... राजस्व और वन बिभाग टीम की मिली भगत से वन भूमि पर कब्जा कर के रातोरात भवन निर्माण जारी    प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय बाजार के उत्तर पटरी पर खाली पड़ी बंजर और वन भूमि पर अवांछित तत्वों द्वारा रातोरात भवन निर्माण इस समय जोर पकड़ लिया है। खबर के अनुसार सड़क किनारे की बेशकीमती जंगल और बंजर की जमीन पर बिभागीय मिली भगत के तहत कौड़ियों के मोल जमीन बेचने का गोरखधंधा अधिकारी और कर्मचारी शुरू किए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बाजार के उत्तर पटरी पर मोटर गैराज से लेकर पुनर्वास मंदिर तक जमीन लूट का खेल जारी है। बताया जाता है कि पहले प्लास्टिक और तिरपाल लगा कर घेरा जाता है फिर धीरेधीरे उसको ईटा तथा सीट से बना कर 20 से 30 लाख रुपये में बेचने का गोरखधंधा लगभग 15 दिन से जारी है। जानकारी के अनुसार जब से नए वन  रेंज अधिकारी की नियुक्ति यहाँ हुई है तब से जमीन कब्जा अभियान तेज हो गया है। बताया जाता है कि रेंजर साहब का चालक इस समय उनका कारखास बना हुआ है। खनन हो या वन कटान अथवा वन भूमि पर कब्जा अभियान सब कुछ सेटिंग गेटिंग साहब के चालक के

हरियाणा की जंगलराज सरकार में अब घोटालों का बोल-बाला-सुशील गुप्ता सांसद, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा सहप्रभारी

हरियाणा की जंगलराज सरकार में अब घोटालों का बोल-बाला-सुशील गुप्ता सांसद, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा सहप्रभारी सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली। हरियाणा में भाजपा ने जंगल राज तो पहले से ही बना रखा था, रही सही कसर अब उजागर हो रहे घोटालों ने पूरी कर दी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सहप्रभारी सुशील गुप्ता का।  सुशील गुप्ता ने मनोहर लाल खटृर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि हरियाण प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब रेप, लूटपाट और हत्या के मामले सुनने को नहीं मिलते। हाल ही में सरकार की नाक के नीचे हो रहे करोडों के घोटाले का पर्दाफाश, सरकार की बेइमानी को दर्शाता है।  मालूम हो कि पानीपत के पांच तहसीलो पानीपत, बापौली, समालखा, मतलौडा, इसराना में संपत्तियों की रजिस्टिृयों में करीबन 12 करोडा स्टांप डृयूटी  घोटालों का सुलासा हुआ है। यह खुलासा विभागीय ऑडिट के माध्यम से हुआ है। बताया जा रहा है डक 2018-19 और 2019-20 के दौरान की गई कुल 557 रजिस्टिृयों में स्टांप चोरी की गई। अब इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी जा चुकी है। जिसमें कडी कार्यवाही की मांग की है। उन

 गोवर्धन पूजा समिति ,नागराज  ने सर्वसहमिति से करवाया भव्य गोवर्धन पूजा का आयोजन

 गोवर्धन पूजा समिति ,नागराज  ने सर्वसहमिति से करवाया भव्य गोवर्धन पूजा का आयोजन  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  जरहाँ।  म्योरपुर ब्लॉक न्यायपंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी के नागराज टोला गोवर्धन पूजा का आयोजन गोवर्धन पूजा समिति नगराज की कमेटी के द्वारा करवाया गया।  गोवर्धन पूजा चंदौली जिले से आए पुजारी बाबा श्री राजेंद्र यादव जी के द्वारा संपन्न कराई गईl पूजा में ग्राम वासियों के साथ-साथ आसपास के ग्राम वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl इस आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव, उपाध्यक्ष वासुदेव यादव, कोषाध्यक्ष निर्मल यादव, सचिव रामनारायण गौड़, मंत्री दयाराम यादव, संयुक्त मंत्री ज्ञान चंद यादव रहेl पूजा के बाद इस अवसर पर पूर्व मंत्री  विजय सिंह गौड़  ने गोवर्धन पूजा  को प्राकृतिक पूजा बताते हुए पूजा की विस्तृत बातें लोगो के सामने रखी।  तथा इस कार्यक्रम मे  श्याम बिहारी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम  ने भी अपनी बात रखते हुए इस सामाजिक पूजा व प्राकृतिक पूजा की बातें बतायी  l इस अवसर पर केदार यादव, ग्राम प्रधान धिरेद्र जायसवाल

छत्तीसगढ़ में महिलाओ की स्पेशल ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक

देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में, सीएम भूपेश 19 नवंबर  को ‘दाई-दीदी’ क्लीनिक का करेंगे शुभारंभ     लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को  आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक होगी। क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिले। खास बात यह हैं कि दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी। इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्ली

छठ व्रती महिलाओं ने दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए आईटीओ घाट पर की पूजा

छठ व्रती महिलाओं ने दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए आईटीओ घाट पर की पूजा सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाने के कारण पूर्वांचल वासियों और छठ व्रतियों में रोष है। आज दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में छठ व्रती महिलाओं ने आईटीओ पर बने छठ घाट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए सूर्य देव को जल अर्पित कर अराधना की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने भी केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई।  प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्वांचलवासियों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महापर्व छठ पर प्रतिबंध लगाकर जो पाप किया है उसकी सजा छठी मैया उन्हें जरूर देंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पूर्वांचलवासियों को नीचा दिखाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं, और छठ महापर्व पर प्रतिबंध लगाकर उन्होंने पूर्वांचलवासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, यह माफ

जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे: दिल्ली हाईकोर्ट 

जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे: दिल्ली हाईकोर्ट  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है. ये रोक दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ओर से लगाई गई है. दिल्ली में रह रही पूर्वांचल की जनता केजरीवाल के इस प्रतिबंध का विरोध कर रही है. राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे दिल्ली सरकार का तुगलकी फरमान बताया है. केजरीवाल सरकार का कहना है कि उसने यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. मामले ने इतना तूल पकड़ा की बात दिल्ली हाईकोर्ट में जा पहुंचा और अब अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है कि इस बार सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व नहीं होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि जिंदा रहेंगे तो कभी भी पर्व मना लेंगे. फिलहाल, हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते. दिल्ली सरकार के खिलााफ याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने की अनुमति द

एक  किलो 250 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार 

एक  किलो 250 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर, सोनभद्र।  बीजपुर पुलिस ने बुधवार को गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी के पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, आरोपी की पहचान रामदिहल पुत्र रामकरन प्रजापति निवासी नेमना,(बीजपुर) के रूप में की गई है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है । प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गांजा बेचने की फिराक में है जिसके बाद सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा ने नेमना स्कूल के पास उक्त आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया गया । तलाशी के दौरान आरोपी के पास से किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत 8/20 धारा लगाकर जेल भेज दिया गया ।।