सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

चैपर वायरस  की दस्तक से वैज्ञानिकों के होश पाख्ता

चैपर वायरस  की दस्तक से वैज्ञानिकों के होश पाख्ता कोरोना वायरस के बाद Chapare virus की दस्‍तक से दहले वैज्ञानिक सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब चैपर वायरस की आहट ने सबको चौंका दिया। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने हाल ही में बोलीविया में एक दुर्लभ वायरस की खोज की है। खास बात यह है कि यह वायरस मानव से मानव में हस्‍तांरित होता है। यह वायरस के एक परिवार से संबंधित है, जो इबोला जैसे रक्‍तस्रावी बुखार पैदा कर सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 2019 में बोलीविया की राजधानी ला पाज में दो सं‍क्रमित व्‍यक्तियों के संपर्क में आने से तीन स्वास्थ्य कर्मियों इसकी चपेट में आ गए थे। वर्ष 2003 में पहली बार पता चला था इस वायरस के बारे में  वायरस हेमरेजिक फीवर (CHHF)एक रक्‍तस्रावी बुखार है। वर्ष 2003 में पहली बार बोलीविया में इस वायरस को चिन्हित किया गया। बोलीविया में पहली बार चैपर वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए। इसके बाद कई वर्षों तक   इसका दूसरा प्रकोप वर्ष 2019 में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 2004 में ला पाज से 370 मील पूर्व में चैपर क्

संविधान और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत ही महत्वपूर्ण 

संविधान और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत ही महत्वपूर्ण    प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पिपरी , सोनभद्र ।  स्थानीय नगर के रेणुकूट शक्तिनगर रोड पर  राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा के कार्यालय पर सोमवार देर शाम को पत्रकारिता दिवस के मौके पर एक बैठक बुलाई गई जिसमें कलम की स्वतंत्रता को लेकर कई सवाल जवाब और इसके लिए सख्त कदम उठाने के लिए विशेष ध्यान दिया गया। रेनुकोट शक्तिनगर रोड पर स्थित  राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा तत्वावधान में 18 नवंबर को राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर विशेष ऑनलाइन टेलीफोनिक बैठक बुलाई गई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और देश में पत्रकारों के ऊपर आए दिन हो रहे हमले अत्याचार जानलेवा हमला आदि को लेकर पदाधिकारियों ने एक दूसरे से सवाल जवाब किया और इस पर सख्त कदम उठाने के लिए जिलाध्यक्ष और प्रदेश के उच्च पदाधिकारियों को भी इसे गंभीरता से लेने के लिए जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा से कहा गया। जिस पर वी के मिश्रा ने इस बात को बखूबी समझते हुए संगठन के बड़े पदा

आत्मनिर्भर बनाएगा एनएसआईसी का MSMEmart मोबाइल एप्प 

आत्मनिर्भर बनाएगा एनएसआईसी का MSMEmart मोबाइल एप्प    सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   एनएसआईसी के सीएमडी विजयेंद्र (आईएएस ) ने एक मोबाइल एप्लीकेशन को लांच कर एमएसएमई की सुविधाओं का बेरोकटोक इस्तेमाल करने की सहूलियत दे डाली।  जो कोरोना काल में ना सिर्फ मददगार साबित होगी बल्कि एनएसआईसी की इस पहल से एम् कॉमर्स को बढ़ावा मिलेगा।  इस एप्प की मदद से आप सार्वजनिक खरीद सूचना, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,कैटलॉग, सक्सेस स्टोरीज, प्रॉस्पेक्टिव बायर्स आदि कॉर्पोरेट्स, पीएसयू और अन्य सोर्सिंग और उप-अनुबंध के लिए प्रासंगिक आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंच सकते हैं और आसानी से 86 श्रेणियों और 1462 उप से खोज कर इस एप्लिकेशन के माध्यम से उनकी जानकारी भी पा सकते हैं।  इस अवसर पर श्री पी उदयकुमार, निदेशक (पी एंड एम), एनएसआईसी, श्री गौरांग दीक्षित, निदेशक (वित्त)। भी उपस्थित थे। MSMEs www.msmemart.com द्वारा दिए गए लाभों का सहजता से लाभ उठाने के साथ साथ लोगो को आत्म् निर्भर बनने में  भी मदद करेगा।  

संस्कृति विवि और माइक्रोसाफ्ट के मध्य हुआ महत्वपूर्ण एमओयू

संस्कृति विवि और माइक्रोसाफ्ट के मध्य हुआ महत्वपूर्ण एमओयू   रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल विकास के लिए संस्कृति विश्विविद्यालय और माइक्रोसाफ्ट के मध्य एक एमओयू(समझौता) साइन हुआ। समझौते के तहत संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को माइक्रोसाफ्ट के विशेषज्ञों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा। इस बड़ी पहल को लेकर संस्कृति विवि के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। संस्कृति विवि के स्कूल आफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष विंसेंट बालू ने जानकारी देते हुए बताया कि एमओयू के अनुसार माइक्रोसाफ्ट संस्कृति विवि के शिक्षक और विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए सहयोग देगा। औद्योगिक इकाइयों के साथ मिलकर विद्यार्थी अपना अध्ययन करेंगे और अपने ज्ञान को बढ़ाएंगे। माइक्रोसोफ्ट के विशेषज्ञ यहां उद्योग आधारित अत्याधुनिक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों और फैकल्टी को माइक्रोसाफ्ट कंपनी की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जाएंगे। यह प्रशिक्षण आनलाइन और आफ लाइन क्लासेज द्वारा दिया जाएगा। ब

<no title>

समाजसेवा मॉडलिंग से सियासत जमीन वाली योजना हैं  घातक    विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नेता नहीं बेटा  हो या राजनीती नहीं सेवानीति  या समाजसेवा वाली इवेंट बेस्ड सामाजिक सेवा कार्यो की सोशल मीडिया में धूम मचाते यह समाजसेवी दरससल फैशन शो की तरह समाजसेवा मॉडलिंग शो कर रहे हैं जिसके प्रमोशन के लिए बाकायदा मीडिया टोली काम करती हैं।  आम जनता जिसके पास शायद अब समय अपने आपको ज़िंदा रखने की जंग लड़ने का हैं वो रोजाना अपने मोबाइल पर या अखबारों में इनकी समाजसेवा को देख देख बौरा  जाती हैं और इसी को सबसे बेहतर विकल्प के रूप में देखना शुरू कर देती हैं।  पिछले आम चुनाव में हरियाणा के गुरुग्राम में खासकर यह देखने को मिला जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार करोडो के बजट के सहारे रोजाना एक न एक समाजसेवा मॉडलिंग की तकनीक का इस्तेमाल कर लोगो के बीच में पकड़ बनानी शुरू की और दूसरा मुकाम हासिल किया। उस समय बाकी की राजनीतिक पार्टिया 

वर्तमान सरकार की नीति  और नीयत में हैं खोट , शिलान्यास तो हुआ पर काम अब भी नहीं हुआ शुरू : सुधीर शर्मा 

वर्तमान सरकार की नीति  और नीयत में हैं खोट , शिलान्यास तो हुआ पर काम अब भी नहीं हुआ शुरू : सुधीर शर्मा    गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।   कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की केंद्रीय विश्वविद्यालय पर सियासत करने वाले ये भूल जाते हैं की 2 अक्टूबर 2007 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री  पी चिदंबरम हिमाचल प्रदेश आए थे और रिज मैदान से “आम आदमी बीमा योजना” का शुभारंभ किया था , उसी मंच से उन्होंने प्रदेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय और IIT की घोषणा की थी। उसके बाद प्रदेश में चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी ने  प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सत्ता सँभाली और वही से केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा राजनीतिक हो गया जब घोषणा हुई थी तो ये निर्णय हुआ था कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मशाला में की जाएगी लेकिन जैसे ही सरकार बदली देहरा और धर्मशाला के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय का बँटवारा हो गया धर्मशाला के इंद्रु नाग में पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जगह देखी गई थी बाद में उस भूमि को उचित ना पाकर देहरा को चुना गया तत्कालीन भाजपा सरकार का कार्यकाल ख़त्म

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर क़सा तंज 

धन की फुहार के साथ अनुराग ठाकुर ने लगाई फटकार, लाल फीताशाही को लेकर सरकार पर कसा तंज  गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  धर्मशाला।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। इस अवसर पर कोटला बैहड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में देश और प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं जिससे कोरोना संकट में देश बेहतर स्थिति में है। उन्होंने प्रदेश के लोगों का भी कोरोना संकट में सरकार का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया। हिमाचल प्रदेश को कोरोना के कुशल प्रबंधन के लिए देश भर में बेहतर आंका गया है और स्वयं प्रधानमंत्री ने प्रदेश की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की है।     जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए बोले, सरकार ने सेवा और समर्पण की भावना से कार्य किया कांग्रेस ने कोरोनाकाल मे केवल राजनीति की उन्होंने कोविड फंड में 32 लाख रुपये और 68 हजार मास्क देने के