सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बढ़ रहा हैं अपना दल एस का कारवाँ

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  म्योरपुर ।   विधानसभा दुद्धी  म्योरपुर के ग्राम काचन में  विधानसभा अध्यक्ष महिला मंच मीरा सिंह गौड मीटिंग रखी गई । जिसकी मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंह जी उपस्थित रही।  जो बहन माननीय अनुप्रिया  की और अपना दल यस की नीतियों को जन-जन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं जिससे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता  लेकर माननीय अनुप्रिया जी के हाथों को   मजबूत करने का कार्य कर रही हैं। और बहन जी के द्वारा किए गए कार्यों को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और उन्होंने महिलाओं को यह भी कहा कि अपने बच्चों को  शिक्षा से वंचित ना करें और आगे भी ऐसे गांव गांव जाकर जन चौपाल द्वारा महिलाओं को  अनुप्रिया जी की बातों को समाज में रखने का कार्य किया जाएगा  इस दौरान 15 लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की   वहां उपस्थित जिला उपाध्यक्ष बसंती सिंह जी जिला महासचिव संजू तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमिला सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य नीतू सिंह उर्मिला देवी विधानसभा सचिव जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्चना श्रीवास्तव उषा दुबे मीटिंग क

हिंदुत्व भारत की पहचान, बृहत्तर भारत का हर नागरिक हिंदू: योगी आदित्यनाथ

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आज कह रहे हैं कि राम हमारे, ओवैसी जैसे भी आएंगे रास्ते पर उत्तर प्रदेश में दंगों की राजनीति का दौर खत्म, अब नहीं हो रहा पलायन कोविडकाल में यूपी ने दिखाया शानदार टीमवर्क, दुनिया कर रही सराहना भगवान श्री राम राष्ट्रपुरुष, राम के बिना भारत की कल्पना सम्भव नहीं रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन हिंदू संस्कृति भारत की पहचान है। पूरी दुनिया में भारत को इसी रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि जब वृहत्तर भारत का कोई नागरिक हज करने जाता है तो उसकी पहचान पाकिस्तानी या बांग्लादेशी नहीं, बल्कि हिंदू के रूप में होती है। वृहत्तर भारत का प्रत्येक नागरिक हिंदू है और सभी को अपनी इस पहचान और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने हजारों वर्ष पहले उत्तर से दक्षिण तक जो सीमा तय की थी, आज भी वही है। जो व्यक्ति अपनी विरासत और परंपरा पर गर्व नहीं करता, उसका जीवन निरर्थक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विचार पांचजन्य पत्रिका के साथ साक्षात्कार में व्यक्त किए। "अयोध

शुरू हुआ कोरोना वैक्‍सीनेशन, सीएम ने कहा देशवासियों के लिए उत्‍साह व उमंग का दिन

  कोरोना वैक्‍सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें लोग मुख्‍यमंत्री ने बलरामपुर अस्‍पताल में टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया मुख्‍यमंत्री ने कहा देश में बनी कोरोना वैक्‍सीन सबसे सस्‍ती व सफल है कोरोना वैक्‍सीन को लेकर अपनी बारी का इंतजार करें सब मुख्‍यमंत्री ने कहा टीका लगवाने वाले सभी चिकित्‍सक व नर्स स्‍वस्‍थ रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्‍तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य शनिवार से शुरू हो गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुबह बलरामपुर  अस्‍पताल में टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने कोरोना टीका लगवाने वाले चिकित्‍सकों व स्‍टॉफ नर्स से भी बातचीत की। बलरामपुर अस्पताल में सबसे पहला टीका स्‍टॉफ नर्स गीता देवी व डाक्‍टर प्रवीन कुमार को लगाया गया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज देश वासियों के लिए उत्‍साह और उमंग का दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण देश  के अंदर कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई में अंतिम प्रहार साबित होगी।  मुख्‍यमंत्री ने  कहा कि दुनिया में भारत पहला देश ह

गायत्री परिवार ने वितरित किया गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार को शहर से सुदूर ग्राम कड़ियां में अखिल विश्व गायत्री परिवार इकाई ओबरा के पदाधिकारियों व समाज सेवियों द्वारा वहां जाकर लगभग 250 रहवासियों को कम्बल,स्वेटर,गमछा व गरम कपडों के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री में लाई,गुड़,विसकुट वितरित किया गया एवं सभी को स्वच्छ रहेंगे निरोग रहेंगे का संदेश दे हैंडवास भी वितरित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम का संचालन कर रहें गायत्री परिवार ओबरा के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने कहा कि सदैव की भांति इस वर्ष भी यह संस्था जरूरतमन्दों को गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री का वितरण अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर पूरा कर रही हैं। ताकि किसी भी रहवासी को ठंड से बचने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े।साथ ही श्री शुक्ला ने कहा कि समय समय पर पुनः यह संस्था सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी जलपुरुष रमेश सिंह यादव,गुड्डू सिंह,अरुण कुमार सिंह,भानु मिश्रा,यूसी मिश्रा,विनीत पाण्डेय,मनोज दूबे, नंदू यादव,मनोज तिवारी,हरीश अग्रहरी, प्रमोद शुक्ला,लवकेश प्रजापति,अभिषेक पाण्डेय,तरन गोयल,मह

रिहंदबांध के पेट से मिट्टी कटिंग जलाशय के अस्तित्व पर खतरा, वन बिभाग की भूमिका सन्दिग्ध

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र।  जल जंगल और जमीन का धनी सोनभद्र और उसका आदिवासी बाहुल्य इलाका बीजपुर भू माफियाओ और वन माफियाओ के निशाने पर रहा हैं।  इस बार अखबारों और स्थानीय पत्रकारों की कलम की सुर्खिया बटोर रही खबर बनी एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट के अगल बगल रिहंद जलाशय के पेट से पोकलेन और डम्फर द्वारा मिट्टी कटिंग करने से जलाशय का अस्तित्व खतरे में दिखाई देने की हैं।   बताया जाता है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सिरसोती के पास रिहंदबांध के पेट में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन कर निर्माणाधीन सोलर प्लांट के फिलिंग में उपयोग किया जा रहा है। वहीं डूमरचुआ के पास रिहंद बांध से खुदाई कर उसको डम्फर द्वारा राखी बंधे पर डाला जा रहा है। अखबार की सुर्खियों और  सूत्रों पर भरोसा करें तो एक चर्चित वन दारोगा की मिली भगत से खनन माफिया देश की धरोहर रिहंद बांध के पेट मे खाली जमीन से अबैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम देने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि रिहंद बांध के अंदर से किसी भी प्रकार के खनन पर रोक है वावजूद किसके इशारे पर यह मिट्टी का खनन कराया जा रहा है कोई भी बोलने से बच रहा है। इस

विशेष वरासत अभियान : एक माह में वर्षो से लंबित वरासत के साढ़े तीन लाख से अधिक प्रकरण निस्तारित

सीएम के विशेष वरासत अभियान को ग्रामीण जनता मिला रहा जबर्दस्त समर्थन  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। राज्य में भूमि विवादों को जड़ से खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरु हुए "विशेष वरासत अभियान" को आज एक माह हो गए। इस एक माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिलता हुआ दिखा  है। जिसके चलते ही गत 15 दिसंबर से "आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार" के संकल्प से शुरु हुए इस अभियान के तहत एक माह में ही राजस्व विभाग ने वरासत से संबंधित मिले 3,68,709 आवेदनों का निस्तारण किया है।  चंद दिनों में ही इतनी बड़ी संख्या में वरासत संबंधी मामलों का निस्तारण किए जाने से अब राज्य के गांव-गांव में विशेष वरासत अभियान में रूचि लेते हुए लोग निर्विवाद उत्तराधिकारों को खतौनियों में दर्ज कराने के लिए बढ़चढ़ कर आवेदन कर रहें हैं। इसे देखते हुए यह दावा किया जा रहा है कि आवेदन करने वालों की संख्या में इजाफा होगा और आगामी 15 फरवरी के  बाद राज्य में वरासत से संबंधित एक भी विवाद शेष नहीं रहेगा।   इस अभियान के प्रति

झांसी में पहली बार "स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल" का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री इस स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल फेस्टिवल का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं शौर्य और संस्कार की धरती झांसी में अब स्ट्रॉबेरी लिखेगी समृद्धि की नयी कहानी रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ।   शौर्य और संस्कार की धरती झांसी अब समृद्धि की नयी कहानी लिखेगी। स्ट्रॉबेरी की खेती इस कहानी की मुख्य हीरो होगी। झांसी की धरती स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मुफीद है। इस खेती को बढ़ावा देने के लिए झांसी में "स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल" का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 जनवरी से 16 फरवरी तक चलते वाले इस फेस्टिवल का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान झांसी सहित समूचे बुंदेलखंड में इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। झांसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के अनुसार, स्ट्रॉबेरी की खेती के माध्यम से किसान बेहतर आमदनी हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी रूप से प्रदेश के पिछड़ों इलाकों में शुमार बुंदेलखंड के विकास के लिए बेहद संजीदा हैं। वह चाहते हैं कि बुंदेलखंड में हर तरफ खुशी हो। उद्योग से लेकर खेती किसानी में भी तरक्की हो। उनकी इस सोच के तहत ही जिलाधिक