सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शौचालय पर लूट से बदला प्रधान तो टंका के नाम पर मनोनीत प्रधान ने लूटा, स्वच्छता से खुलेआम घोटाला करते प्रधान

साथी प्रदीप जायसवाल की ग्राउंड रपट के आधार पर  यह जो राजस्थान मॉडल का टंका हैं बस देखने के लिए बना हैं , ना तो इसमें काम किये हुए लोगो को पैसा मिला हैं ना इसमें पानी का संचय हुआ हैं और  बहुत तेज बारिश में हो सकता हैं दस बीस बाल्टी इकठ्ठा हो जाय पर छतो वाला पानी तो नहीं ही जायेगा इसमें। बहरहाल यह खबर सुधार के लिहाज से दुबारा लिखी गयी हैं क्योकि लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के अपने ही साथी ईश्वरी प्रसाद जी को इस खबर में लिखे गए कूप शब्द से ऐतराज था और इसको स्वतः संज्ञान में लेकर राजस्थान मोडल पर यूपी में चल रहे इस प्रयोग  के बारे में खुद उन्होंने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया का मार्गदर्शन किया  तो हमने भी इसको कूप से बदलकर अब टंका लिख दिया हैं पर इससे गाँव वालो को वही मिला हैं जो मंदिर के बाहर टंगा  होता हैं. सरकारी योजनाओ को सत्यानाश करना हैं तो बस आप सोनभद्र के इस इलाके में एक बार घूम लीजिये।  इतनी योजनाए कागज़ पर खेल रही हैं और ऐसे जमीन पर खड़ी भी कर दी गयी हैं पर उसका किसी से कोई लेना देना नहीं।  जल संचय जरूरी हैं और उसकी सुविधा भी पर कहा कैसे और किस तरह से उपयोग में आएगी इसकी समझ होने की भी जरूरत हैं

मनोहर नगर की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: नवीन गोयल

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त से मिले क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित मनोहर लाल में कोई भी साइन बोर्ड नहीं है। बाहर से आने वालों या फिर अनजान लोगों को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। गुरुवार को यह मांग मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष रखी। बिना देरी के नवीन गोयल ने उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात की। उनके साथ अंकित सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक कटारिया, बाली पंडित भी मौजूद रहे।  मनोहर नगर आरडब्ल्यूए उप-प्रधान जेपी गुलिया ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को क्षेत्र में साइन बोर्ड नहीं होने से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर के बीच की इस कालोनी में अब तक कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। नवीन गोयल ने आरडब्ल्यूए उपप्रधान ललित कटारिया को साथ लेकर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात करके इस समस्या को रखा। इस दौरान समाजसेवी जेपी गुलिया भी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त

तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में नशा मुक्ति पर लोगों को किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा शिल्ली में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य दिवस स्कुली छात्र और छात्राओं बीच करवाई भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे इनाम नशे की खेती से दूर रहें लोग, घाटी में आय और स्वरोजगार के कई विकल्प मौजुद- मोहर सिंह ठाकुर परसराम भारती  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी, गुशैनी बंजार।  जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लु द्वारा जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया और किशोर स्वास्थ्य दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला हेल्थ एजुकेटर निर्मला महंत तथा ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने ग्राम पंचायत शिल्ली की जनता को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा युवाओं स्कूल के विद्यार्थियों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसकी रोकथाम तथा नशे से कैसे बचा जाए इस बारे जागरूक किया है। ड्रग एडिक्शन सेंटर के काउंसलर विजय ने कहा कि यदि आपके गांव समाज में कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसके लिए भा

किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा।  बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को  आयोजित  कलेक्ट्रेट

अब 28 फरवरी तक चलेगा विशेष वरासत अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बढ़ाया गया विशेष वरासत अभियान प्रदेश में अब तक वरासत के 7.43 लाख से अधिक मामले निस्तारित मुख्यमंत्री के विशेष वरासत अभियान को ग्रामीण जनता का मिला जबर्दस्त समर्थन प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।राज्य में भूमि विवादों को पूरी तरह खत्म करने को लेकर चलाया जा रहा "विशेष वरासत अभियान" अब इस माह के अंत तक यानि 28 फरवरी तक जारी रहेगा। यह अभियान गत 15 फरवरी तक चलाया जाना था। सरकार के इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में हाथों-हाथ लिया गया। जिसके चलते ही दो माह के भीतर सात लाख से अधिक वरासत संबंधी प्रकरणों का निस्तारण हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान  को 28 फरवरी तक बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है, ताकि इस अभियान का ज्यादा से  ज्यादा लोग लाभ उठाते हुए वरासत संबंधी प्रकरणों का तय समय में निस्तारण करा लें।  राज्य के राजस्व सचिव संजय गोयल के अनुसार, गत 15 दिसंबर से "आपकी जमीन,  आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार" के संकल्प से शुरु हुए विशेष वरासत  अभियान के तहत अब तक 7,73,562 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से

छात्रसंघ निर्वाचन : 7 पदों के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आगामी होने वाले छात्रसंघ निर्वाचन में 7 पदों के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामाँकन पत्र खरीदा।अध्यक्ष पद के लिये कुल 6 प्रत्याशी जिसमें राजेश कुमार यादव,नाजमा खातून,राहुल कुमार पाण्डेय,कुँवर चतुर्वेदी, रामबली, राजेश कुमार जायसवाल ने नामांकन पत्र खरीदा। वही उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमें आकाश कनौजिया,आकाश चौरसिया,किशन मोदनवाल, मनमोहन,आकाश कुमार,प्रेम सागर ने एवं महामंत्री के पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमे रोहित कुमार सिंह,धीरज कुमार यादव,रोहित,धीरज कुमार,पवित्र कुमार जायसवाल, मनोज कुमार मिश्रा ने एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए कुल 5 प्रत्याशी जिसमे प्रियंका पाण्डेय,बबलू,प्रभाकर,सौरभ कुमार गुप्ता,अमन महमूद खान ने   एवं संकाय प्रतिनिधि कला में कुल 2 प्रत्याशी शेरू लाल,सुनीता कुमारी,संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य के लिए कुल 3 प्रत्याशी जिसमे सत्यांशु यादव,हर्ष कुमार गुप्ता,विकास पाठक ने वही संकाय प्रतिनिधि विज्ञान के लिए कुल 6 प्रत्याशी दीपक कुमार,मु तालिब,रितेश जायसवाल, प

पड़री में पारम्परिक मेला हुआ सम्पन्न

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पडरी,म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक के पडरी (बराईडाड़) गाँव में बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले पारम्परिक मेले में आस पास क्षेत्र के हजारों लोग मेले का आनंद लेने पहुचते है यह मेला लगभग सात दशकों से शिवमंदिर के पास लगता आ रहा है बुजुर्गों ने बताया कि यह मेला रिहन्द बांध निर्माण से पहले पड़री (गहरवार) गाँव में लगता था जो अब रिहन्द डूब क्षेत्र का हिस्सा है  विस्थापन के बाद से पड़री ( बराईडाड़) गाँव में शिव मंदिर के पास लगता है जहाँ हजारों श्रद्धालु माथा टेक कर अर्ज लगाते हैं और एक दूसरे से मिलकर पारस्परिक प्रेम सौहार्द कायम करते हैं!  इस मेले की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ जो यहाँ आता है राष्ट्रीय मिठाई जलेबी जरूर खाकर जाता है इस मेले में क्षेत्र में अपना खास महत्व है इस मेले में अनुशासन बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष अजय सिंह अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे मेले का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव जी ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि  है जो बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगता हैं । इस मौके पर  प्रेमचन्द यादव,पंकज सिं