सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पूजा अर्चना के साथ श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित

  प. विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा की ओर से आयोजित धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल  भी शामिल हुए, जहां उन्होंने धर्मध्वजा स्थापना के दौरान साधु-संतों के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास जी, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के श्री महंत रामजी दास, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत कृष्णदास जी, बाबा हठयोगी, श्री महंत धर्मदास जी, श्री महंत मोहनदास जी आदि उपस्थित थे।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण की धर्मध्वजा स्थापित

  प.विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण के धर्मध्वजा स्थापना में मेलाधिकारी दीपक रावत आईं जी संजय गुंज्याल सहित कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे जहा उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा महंत महेश्वरदास जी, महंत दुर्गादास जी, महंत दामोदर दास जी, महंत प्रेमदास जी आदि संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद संतों व मेलाधिकारी ने धर्म ध्वजा का विधि-विधान से मोरपंख, रूद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन, रोली आदि से पूजा-अर्चना की तथा हर हर महादेव के जयघोष और बैंडबाजों की धुन पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इस दौरान धर्म ध्वजा स्थापना स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण राजघाट, कनखल के महंत दामोदर दास, प्रेमदास व प्रमुख संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महंत कैवल्यानंद जी, महंत रघुमुनि जी, महंत अद्वैतानंद जी, कोठारी जयेन्द्र मुनि जी, महंत निर्मलदास जी, कोठारी निरंजन दास जी, कोठारी दर्शनदास जी, महंत दुर्वेशदास जी, महंत मुरलीदास जी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वर

आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल ना करना स्वतंत्रता सेनानी के परिवारो का अपमान

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने आजादी का अमृत महोत्सव में किसी भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को शामिल ना करने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इससे स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाएं आहत हुई है जबकि फिल्मी एक्टर, खिलाड़ी एवं अन्य नामचीन हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्हें स्वतंत्रता के बारे में कुछ भी नहीं पता है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित वर्तमान स्वतंत्रता सेनानियों की एमिनेंण्ट कमेटी में सेनानी परिवारों के लिए संघर्षरत किसी भी संगठन को कमेटी में सम्मिलित ना करके सरकार ने सैनानी परिवारों का अपमान किया है। इस उपेक्षा, अपमान से देशभर के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद संगठन आक्रोशित है।। शुक्रवार को प्रेस क्लब (हरिद्वार) में पत्रकार वार्ता करते हुए जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया है । जिसमें स्वतंत्रता सेनानी संग्रह स्मारक की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में मनोनयन, स्वतंत्रता सेनानी परिवार आयोग क

बैरागियों संतो की भीड़ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से की धक्कामुक्की

  व्यवस्थाओं से नाराज़ बताए जा रहे है बैरागी संत गणेश कुमार वैद/ प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अभी अभी वैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही आणि अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी संतो की भीड़ ने धक्कामुकी की जिसमे हरबीर सिंह जमीन पर गिर गए जिसमे उनके चश्मे का ग्लास टूट गया जिससे उनकी आंखे से खून निकलने लगा । वहीं मौजूद पी आर डी का जवान पनीराम बेहोश हो गया । घटना के बाद मेला दीपक रावत व आईं जी संजय गुंज्याल मौके पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंच गए । विदित हो कि कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बरागी संत मेला प्रशासन से नाराज चल रहे थे। जिसके तहत बीती रात मेलाधिकारी दीपक रावत,आईं जी गुंज्याल व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों से बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधि दुर्गादास व बाबा हठयोगी सहित तमाम संतो से वार्ता भी हुई थी जिसमे व्यवस्थाओं को ठीक कराने का भरोसा भी दिया गया था । लेकिन शांत स्वभाव के हरबीर सिंह के साथ आज ये घटना घटित हो गई  हालांकि आईं जी गुंज्याल कह रहे है कि हमला बाहरी लोगो द्वारा हुआ संतो ने नहीं कि

गुरुग्राम का गौरव बढ़ाने को लगे गुरू द्रोण की प्रतिमा, बने द्वार या चौक

भाजपा नेता नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा पत्र मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। ऐतिहासिक शहर गुरुग्राम वैसे तो विश्व पटल पर अपना नाम कमा चुका है, लेकिन जिस नाम पर यह शहर बना है, उसके नाम से यहां कोई विशेष पहचान नहीं है। यानी गुरू द्रोणाचार्य के इस शहर में उनके नाम से कोई स्मारक, चौक, प्रतिमा, द्वार या फिर उनकी प्रतिमा नहीं है। इन कार्यों में से कोई कार्य सिरे चढ़ाकर शहर का गौरव बढ़ाने की मांग उठ रही है।   बता दें कि हरियाणा सरकार ने सितम्बर 2016 में गुडग़ांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा था। क्योंकि यहां पर महाभारत कालीन समय में गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों-पांडवों को शस्त्र दीक्षा दी थी। इसलिए गुरुग्राम गुरू द्रोण की नगरी से प्रसिद्ध है। इसके बावजूद भी आज गुरू द्रोणाचार्य के नाम से यहां कुछ विशेष निशानी नहीं है। गुरू द्रोणाचार्य के नाम से कोई स्मारक नहीं है। एक स्मारक राजीव चौक के पास हुआ करता था, जो अंडरपास बनाने के दौरान हटा दिया गया। उसके बाद उस स्मारक में लगी गुरू द्रोणाचार्य और पांडवों की प्रतिमाओं का कोई अता-पता नहीं है। यहां पर पहले गुरू द्रोणाचार्य की निशानी

असली व नकली के फेर में उलझा शंकराचार्य पद पर धर्म संसद करेगी विचार

  हरिद्वार कुंभ से सीधे भेजी जा रही खबरे प.विनय शर्मा /गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । चतुष्पद की मांग : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने हरिद्वार कुंभ में धर्म संसद आयोजित करके उसमें चतुष्पद बनाए जाने की मांग कर रखी है। उनका मानना है कि इसमें चार शंकराचार्यो को बसाया जाए जिससे लोगों को यह जानकारी हो सके कि कौन शंकराचार्य असली हैं और कौन नकली हालांकि उनकी इस मांग पर बखेड़ा भी हो चुका है । इस बात को लेकर आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी के शिविर में पहुंचे जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने बताया कि आज लोगो को पता होना चाहिए कि असली शंकराचार्य कौन है और नकली कौन । साथ ही रेवड़ियों की तरह से बांटे जाने वाले महामंडलेश्वर पदों को लेकर भी कोई नियम स्पष्ट नही है ऐसे विषयों पर भी जब धर्म संसद होगी तो निश्चित इस विषय पर भी चर्चा होगी । सुनिए

कुंभ में श्रृद्धालुओ को रोकने का पाप बंद करे : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

  धार्मिक उत्सवों पर पाबन्दियां तो राजनीतिक जलसो पर रोक क्यों नहीं ? प.विनय शर्मा / गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी एकके शिविर में पहुंचे । जहा उनके साथ उनके कई शिष्य व भक्तजन भी पहुंचे । अविमुक्तेश्वरानंद जी ने शिविर में पहुंचे पत्रकारों से वार्ता करते हुए वर्तमान में चल रहे कुंभ मेले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ मेला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार कुंभ पर्व को तहस नहस करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कुंभ पर्व को लूट का पर्व बताते हुए कहा कि   कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आड़ में रोकने का पाप किया जा रहा है उन्होंने सख्त लहजो में कहा कि आप लोगो को हरिद्वार आने से तन से रोक सकते है मन से नहीं ,वर्तमान में जिस प्रकार से कुंभ आयोजित हो रहा है उसमे सिर्फ तीर्थ श्रृद्धालुओ को हरिद्वार में आने से रोकने का काम किया जा रहा है और ऐसा करके ये बहुत बड़ा पाप कर रहे है । उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एस.ओ.पी की बाध्यता पर तंज क