सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कुंभ मेले के सफलता को मां गंगा के तट पर पहुंचा मेला प्रशासन,साथ ही मां मनसा और चंडी देवी के भी किए दर्शन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल मां गंगा के तट पर पहुंचे , जहा उन्होंने पूजा अर्चना की तथा मां गंगा से कुंभ मेले की सफलता का आशीर्वाद मांगा । आज सुबह कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत व आईं जी कुंभ मिला संजय गुंज्याल सबसे पहले हर की पौड़ी पहुंचे जहा उन्होंने मा गंगा की पूजा अर्चना कर कुंभ मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा उसके पश्चात वह मां मनसा देवी और चंडी देवी भी गए । इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है साथ ही चुनौतीपूर्ण काम भी है जिसमे श्रृद्धालुओ ,स्थानीय लोगों के साथ साथ मीडिया का भी सहयोग जरूरी है हम मिलकर ही इसको सफल आयोजित कर पाएंगे । इस अवसर पर गंगा सभा की ओर से आचार्य अमित शास्त्री ने मेलाधिकारी,आईं जी व एस एस पी को प्रसाद व गंगाजलि भेंट की ,मौके पर उनके साथ अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे ।

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए-योगेश राघव

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके ।  राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये । योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे

संघ प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4अप्रैल को

  प.विनय शर्मा/गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस) प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4 अप्रैल का है जिसमे वह अमरापुर घाट, सनातन साक्षी घाट और स्वामी सर्वानंद घाट का लोकार्पण करेंगे । संघ प्रमुख के आगमन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है । कल से विधिवत रूप से कुंभ प्रारंभ होने जा रहा है ऐसे में कई वी.आईं व वी.वी.आईं.पी की मूमेंट बढ़ सकती है हालांकि पूर्व में भी कई बड़े वी.वी.आईं.पी के दौरे रद्द भी हो चुके है जिनमे महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा भी शामिल था । चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ रहे है उसे देखते इन बड़े नेताओं के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे है ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा यदि होता है तो यह निश्चित ही किसी नेता का बड़ा दौरा होगा । अभी तक की को सूचना है उसके अनुसार मोहन भागवत 4 और 5 अप्रैल को हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह अमरापुर घाट और स्वामी सर्वानंद घाट जैसे कुछ अन्य घाटों का भी लोकार्पण करेंगे।

भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का हुआ लोकार्पण ; हरिद्वार व उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

  बनारस के बाद हरिद्वार बना दूसरा शहर गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भारत सरकार द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के कुम्भ क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को भूमिगत किये जाने के कार्य परियोजना वर्ष 2018 में स्वीकृत योजना का आज उद्घाटन मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री उर्जा श्री आर0 के0 सिंह, मुख्य सचिव उत्तरखण्ड श्री ओमप्रकाश, सीएमडी पीएफसी भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम जुडे़। श्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में पूर्ण हुए भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण अवसर है। बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जिसे भारत सरकार द्वार अंडरग्राउंड के

कुंभ में आने वाली की ज्यादा से ज्यादा कोवीड टेस्टिंग हो : हाईकोर्ट

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नैनिताल । हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में रोजाना कम से कम 50 हजार कोविड टेस्टिंग करने व घाटों के समीप जल पुलिस की तैनाती करने, अस्पतालों की कमियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मुख्य सचिव व मेलाधिकारी को 13 अप्रैल तक कमियां दूर कर शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगीं। इसके साथ ही कोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। वहीं कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए। कहा है कि मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती हो।    कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती करें। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन करें। इस संबंध में कोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी

कोरोना से लड़ने का उपाय ट्रेकिंग,टेस्टिंग, ट्रीटमेंट का मंत्र दे गए अश्वनी कुमार चौबे

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज कुंभ नगरी आए हुए थे जहा वह प्रखर महाराज द्वारा कुम्भ क्षेत्र में शुरू किये जा रहे हॉस्पिटल के उद्घाटन पर पहुँचे । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे बताया कि कुम्भ में कोविड की रोकथाम के लिये केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी टीम कार्य कर रही है। होस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी रश्मि रावत भी मौजूद रही। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ वे सबसे पहले प्रखर महाराज की ट्रस्ट द्वारा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फ्री हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। हॉस्पिटल के उद्धघाटन के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के स्पष्ट आदेश है कि कोरोना की दवाई के साथ ढिलाई नही, कोरोना की दवाई भी कढ़ाई भी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कुम्भ में आत्म अनुशासन के साथ कोरोना से परहेज करें, लापरवाही ना बरते। कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा उपाय टेस्टिंग, ट्रीटमेंट ओर ट्रेकिंग है इसी आधार पर ही

पति पत्नी के बीच कलह से ऊब कर पति ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बराईडाड मंगलवार में  करीबन 2 बजे बचनु सिंह (गौड़) पुत्र सम्पत (गौड़) उम्र 36 वर्ष जो कि  पिण्डारी का निवासी है ने घर से 300 मीटर दूर पलास के पेड मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।  जब गांव वालों को पता चला तो आनन फानन मे बीजपुर पुलिस को सूचना दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा  लिखवा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा  दिया।  ग्रामीणों की माने तो  पति ने पत्नी के वजह से आत्महत्या कर लिया।  इसकी वजह यह है कि पत्नी ने पति की  कोई भी बात मानने को  तैयार नहीं रहती थी।    आप को बतादे कि घर वालो से बात चीत के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने बचनु सिंह को भर पेट खा4ना भी ढंग से नहीं देती थी।   गांव वालों का कहना है कि बचनु सिंह की पत्नी अपने घर पर नही रहती थी.  3 दिन तक घर पर आती थी फिर से चली जाती थी और  बगल में अपने देवरान के यहा शराब पीकर वही रहती थी।  पति जब बुलाते थे तब पत्नी घर पर आती थी.  इन्ही सब कारणो से पति तंग हो गया और