सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

9 मई को प्रधान पद के लिए होगा पुनर्मतदान, प्रचार प्रसार में उतरे प्रत्याशी

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।पंचायत चुनाव से ठीक पहले प्रधान पद प्रत्याशी महबुबन बीबी की मृत्यु के कारण ग्राम प्रधान पद का निर्वाचन स्थगित हो जाने से ग्रामीणों में चुनाव को लेकर असमंज एक स्थिति बन गई थी। राज्य चुनाव आयोग द्वारा पुनः मतदान की घोषणा होते ही 30-04-2021को नामांकन की प्रक्रिया पूरा होते ही  प्रत्याशी फिर से प्रचार अभियान में लग गए हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।     विदित हो कि वार्ड मेंबर क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान 29 अप्रैल को सकुशल संपन्न हो गया है तथा ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान आयोग द्वारा 9मई को कराया जाना है।

यूटा उत्तर प्रदेश ने 2 मई को होने वाली मतगणना को स्थगित कराने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  चुनाव के दौरान लगभग 700 शिक्षकों की असमय मृत्यु के लिए आर्थिक सहायता की उठाई मांग प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन  उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 2 मई की मतगणना को टालने का अनुरोध किया है ,जिसमें कि चुनाव प्रशिक्षण से लेकर पार्टी रवानगी  वोट डालने में कहीं भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन ना होने का आरोप भी लगाया है ।पूरे प्रदेश में असमय काल के गाल में समाए लगभग 700 शिक्षक ,शिक्षिकाएं ,शिक्षा मित्र तथा अनुदेशकों के परिवारों को 50- 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार नियुक्ति की मांग की है। विंध्याचल व वाराणसी मंडल के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि कई शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में हुई शिथिलता और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गए ।शिक्षकों को सुरक्षा संबंधित ना ही कोई किट प्रदान की गई ना ही उन्हें टीका लगवाया गया था। मतगणना के 2 दिन पहले सरकार ने मतगणना स्थल पर एजेंटों को कोविड-19 सर्टिफिकेट लाने को कहा है जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट का परिणाम आने में ही 3 से 4 दिन लगत

कोरोना महामारी में आईडीपीएल को पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

आवश्यक दवाइयों व ऑक्सीजन प्लांट को लेकर हुई चर्चा मुख्यमंत्री ने सकारात्मक हल निकालने का दिया आश्वासन गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश  । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की। वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों के उत्पादन एवं बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कंपनी सिक यूनिट की श्रेणी में है एवं यहां सीमित मात्रा में ही दवा का उत्पादन किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक आपदा के समय में सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक व बुखार से संबंधित अनेकों दवाओं का निर्माण आवश्यकता पड़ने पर इस फैक्ट्री में किया जा सकता है।श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा आईडीपीएल यूनिट का दौरा किया गया एवं महाप्रबंधक से इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई है।श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता की मशीनें उपलब्ध है एवं

नागरिकों की हर संभव सहायता को जनपद पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए जनपद हरिद्वार की पुलिस ने सभी नागरिकों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा है।इसको लेकर पुलिस विभाग सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों पर जनपद के नागरिकों तक यह संदेश पहुंचा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है और अनावशक दुकानें खोलने से लेकर बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे है जिसको लेकर पुलिस प्रशास तो यून लगातार माथापच्ची कर रहा है इसी क्रम में पिछले दिनों ज्वालापुर पुलिस ने सीनियर सिटीजन की सहायता के लिए घर घर जाकर उन्हें कोविड-19 संक्रमण के प्रति आगाह व जागरूक किया तथा अन्यो को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। इसी आशय के तहत एक बार फिर से जनपद पुलिस ने लोगो से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें एवं बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, इस महामारी के दौरान जनपद पुलिस आपकी सहायता हेतु दिन रात तत्पर है यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि की आवश्यकता हो तो वह पुलिस को सूचित कर सकते है। हरिद्वार

नकली इंजेक्शन बनाने वाले कोटद्वार में नहीं है हरिद्वार में पकड़े गए थे, रेणुका देवी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश   । पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने कोटद्बवार में दिल्ली की क्राइम ब्रांच द्वारा मारे गए छापे के दौरान नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ के जाने की बात को नकारते हुए कहा कि जिन लोगों को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है वह हरिद्वार रुड़की के लोग हैं जिनके नाम आदित्य गौतम आदि है, इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दिल्ली क्राइम क्राइम ब्रांच की टीम कोटद्वार आई थी जिसने यहां पर लोगों के बयान लिए हैं लेकिन क्राइम ब्रांच को कोटद्बार में कोई भी इंजेक्शन बरामद नहीं हुआ है।

राहत के लिए भारत को 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे जॉन चैम्बर्स

  प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। जॉन चैम्बर्स भारत को ऑक्सीजन भेजने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान करेंगे। किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है।वाशिंगटन।अमेरिका के एक शीर्ष कारोबारी और सिस्को के पूर्व सीईओ ने भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान में देने की घोषणा की है। जॉन चैम्बर्स अमेरिका में भारत केंद्रित कारोबार सलाहकार समूह यूएस इंडिया स्ट्रैटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष हैं।किसी उद्योगपति द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए निजी तौर पर की गयी अब तक की सबसे अधिक दान राशि की घोषणा है। चैम्बर्स ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य में मैं व्यक्तिगत तौर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर दे रहा हूं।’’ उन्होंने अन्य लोगों से भी दान देने का अनुरोध किया।

दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा:कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कोटद्वार । उत्तराखंड के कोटद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर बडी सफलता हासिल की है। इस छापेमारी में कोरोना महामारी में संक्रमित मरीज के लिए संजीवनी बने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहा एक ओर देशभर में कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए संजीवनी का काम करने वाली दवा रेमडेसिविर की किल्लत के चलते कालाबाजारी हो रही है वहीं दूसरी ओर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आईं जिसमे पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।  दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। सूत्र बताते हैं कि मुखबिर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देकर छापेमारी करवाई है जबकि उत्तराखंड पुलिस ने कालाबाजारी के भंडाफोड़ करने के लिए जनता से भी सहयोग मांगा है… कहीं-कहीं तो रेमडेसिविर के नाम पर लोगों को कुछ और थमाकर ठगी की जा रही है. अब दिल्ली पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंड