सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिकावको को दें राहत वरना इस्तीफा दे शिक्षा मंत्री:सुनील सेठी

निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग लोकल साथी उत्तराखण्ड  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों की फीस पर अंकुश लगाने व अभिवावकों को राहत देने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि जैसे तैसे अभिवावकों ने 2020 में बंद स्कूलों की फीस जमा करवाई लेकिन अब हालात बहुत बुरे है व्यापार चौपट होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिकावको को अपने बच्चो की शिक्षा को लेकर चिंता सता रही है। सरकार द्वारा निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग पिछले वर्ष से अभिवावक उठा रहे है लेकिन सरकार द्वारा कोई मदद नही दी गई जो कि सीधा सीधा निजी स्कूलों के दवाब में सरकार की हठकर्मिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अब भी अभिवावक स्कूलों की फीस माफी की मांग कर रहा है अगर सरकार वो नही कर सकती तो कम से कम जितने घण्टे ऑनलाइन क्लास चल रही है उस हिसाब से ही फीस निर्धारित करें। पिछले वर्ष भी निजी स्कूलों द्वारा अविभावकों का जमकर शोषण हुआ और टयूशन फीस के नाम पर  की पूरी फीस वसूली गई ।इसकी जानकारी के बाद भी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही। उ

कनखल पुलिस ने चोरी छिपे रेत,बजरी ले जाते ट्रेक्टर ट्रोलियो को किया सीज

लोकल साथी उत्तराखंड  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कनखल ।कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लगे कर्फ्यू के चलते जहा सडको पर सन्नाटा पसरा हुआ है और प्रशासन हर नाके पर मुस्तैदी दिखा रहा है फिर भी कुछ लोग धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम से रहे है।   इसी के मद्देनजर आज कनखल थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम जियापोता पंजनहेड़ी से चोरी छिपे रेत, बजरी ले जा रहे 03 ट्रेक्टर ट्रोलियो को पकड़ा । पूछताछ में उक्त ट्रेक्टर चालक खनन संबंधित कोई भी कागजात नही दिखा पाए। चलते पुलिस द्वारा खनन सम्बन्धित कागजात ना होने और ओवरलोडिंग के चलते ट्रेक्टर ट्रोलियो को सीजकर अग्रिम कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में SHO कनखल कमल कुमार लुंठी, SSI राजेन्द्र सिंह रावत,इंचार्ज पु0चौ0 जगजीतपुर सत्येंद्र नेगी, का0 जयपाल सिंह मौजूद रहे।

कोरोना कर्फ्यू में नाई को दुकान खोलना पड़ा भारी

लोकल साथी उत्तराखंड  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  थाना सतपुली ।आम जन को कोविड संक्रमण  से बचाव के लिये जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा जनपद के नगर निगम, नगर पालिका,और नगर पंचायत क्षेत्र में दिनाक 3-05-21 से 06-05-21तक कोरोना कर्फ़्यू लगाया गया है जिसके अनुसार आवश्यक वस्तु की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खुलने और इस दौरान अन्य सभी प्रकार की  दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है। जिसके तहत  एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कोरोना कर्फ्यू का कढ़ाई से  पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।   वही आज बस स्टेंड सतपुली में   अतीक अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम- रियासत शानपुर थाना - नजीमाबाद (जिला बिजनोर) हाल हिना हेयर ड्रेसर  सतपुली द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन न करते हुए अपनी दुकान को खुला रखते हुए पाया गया जंहा पर लोगो की बाल काटने वालो की भीड़ लगी थी। जिस पर  कस्बे में  ड्यूटी रत का0 तेज सिंह द्वारा उक्त हेयर ड्रेसर के विरुद्ध थाने पर  कोरोना कर्फ़्यू का पालन न करने पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51(B) ओर धारा 188 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस पर कानूनी कार्य

चिकित्सको की नहीं कमी फिर भी स्वास्थ्य विभाग नहीं के रहा सेवाएं

  लोकल साथी उत्तराखंड  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन को चिकित्सा संसाधनों व जरूरी सुविधाओं के अलावा चिकित्सकों की कमी से भी जूझना पड़ रहा है। जहां एक ओर कोरोना के मरीजों के लिए लगातार कोविड सेंटर बनाए जा रहे है वहीं बड़ा सवाल ये की क्या वहा चिकित्सा स्टाफ भी पर्याप्त है। यदि नहीं तो चिकित्सा जगत के पेशेवरों की सेवाएं क्यों नहीं ली जा रही हैं। जबकि अकेले हरिद्वार में ही दो बड़े मेडिकल कालेजों (ऋषिकुल एवं गुरुकुल आयुर्वेदिक कालेज) के सैकड़ों विशेषज्ञ शिक्षक, चिकित्सक मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर से निपटने मंें सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली ही कारगर साबित होती है। यदि इच्छा शक्ति हो तो संसाधनविहीन भी सभी समस्याओं से निपटने में सक्षम हो जाता है। फिर ऐसे मंें संसाधन होने के बावजूद यदि उसका इस्तेमाल ना किया जाए तो ये अनुभवहीनता व इच्छाशक्ति की कमी को ही दर्शाता है। ऐसा ही कमोवेश हरिद्वार में इन दिनों देखा जा सकता है। जहां दो बड़े मेडिकल कालेज होने के बावजूद उनमें कार्यरत सैकड़ों चिकित्सक शिक्षकों, ट्रेनी चिकित्सक

लॉकडाउन कर्फ्यू के उलंघन पर 62 वाहनों सहित,99के काटे चालान गए

  उत्तराखंड लोकल साथी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।कोविड-19 के दौरान जारी लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगर के सभी चौराहों पर सघन अभियान चलाकर  करवाते हुए, अनावश्यक घूमने वाले 62 वाहन चालकों के वाहन सीज, व मास्क ना लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 99 लोगों के चालान किये  जिनसे  12300/- रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में चीता मोबाइल को साथ लेकर ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के दौरान जारी लॉकडाउन/ कर्फ्यू का कढ़ाई से पालन करवाया गया। इस दौरान नियमों के अनुरूप ही दुकानें के खुलने के बाद बंद करवाया गया । इसी के साथ क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमने वाले स्कूटी /मोटरसाइकिल चालकों के वाहनों को सीज किया गया है। व समस्त चेकिंग पॉइंट पर सख्ताई से चेकिंग की जा रही है। रितेश शाह ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 62 वाहनों के विरुद्ध सीज किये जाने की कार्रवाई की गई ,जिसमें 56छोटे व 06 बड़े वाहन को भी सीज किया गया । इसी के साथ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 लोगों के चालान काटे गए, जिनमें 6 लोग बि

कोरोना के चलते चारधाम के बाद अब कौन सी यात्रा हुई स्थगित ;आइये जानते हैं

   लोकल साथी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने आस्था के केंद्र मंदिर,मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारा सभी के दरवाजे बंद करवा दिए। कोरोना के मद्देनजर तीन दिन पूर्व ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को स्थगित करना पड़ा था और अब नए आदेश के तहत प्रमुख धार्मिक कैलाश मानसरोवर यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया। लगातार दूसरे वर्ष यह यात्रा आयोजित नहीं होगी। इसके साथ ही चलने वाली आदि कैलाश यात्रा को आयोजक संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम ने निरस्त कर दिया है। 60 यात्रियों के 16 समूहों की यह यात्रा आठ जून के आसपास शुरू होकर सितंबर तक चलती रही है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का देश भर के शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। यात्रा का आयोजन विदेश मंत्रालय की ओर से किया जाता है जबकि यात्रा की तमाम व्यवस्थाएं कुमाऊं मंडल विकास निगम करता है। यात्रा के लिए जनवरी में विदेश मंत्रालय आवेदन आमंत्रित करता है और लाटरी से यात्रियों का चयन किया जाता है। इसके बाद उनके मेडिकल, वीजा आदि की औपचारिकताएं की जाती हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा मार्ग की रैकी, पर्यटक आवास गृहों के सुधार, खान प

म्योरपुर ग्राम पंचायत से संगीता देवी पत्नी गणेश जायसवाल 35 मतों से हुऐ विजयी

  सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर । म्योरपुर ग्राम पंचायत से संगीता  देवी पत्नी गणेश जायसवाल 35 मतों से विजयी हुई।    म्योरपुर  ग्राम पंचायत से कलावती देवी पत्नी दीपक सिंह को 35 मतों से हराकर विजयी हुऐ!