सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

आक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटरो की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार

  आपदा में पनप रहे अवसरवादियो पर कसा शिकंजा गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कोरोना महामारी में आक्सीजन एवं जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की खबरों के बीच ज्वालापुर पुलिस ने आक्सीजन सिलेंडरों के रेगुलेटरो की कालाबाजारी करने वाले दो स्थानीय लोगो को गिरफ्तार किया ।   कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन एवं रेमिडिसीविर आदि जीवन रक्षक दवाओ की कालाबाजारी करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है।इसी के मद्देनजर ज्वालापुर पुलिस ने आक्सीजन गैस सलेंडर में प्रयोग होने वाले रेगुलेटरों की कालाबाजारी करने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगो में एस. एल.अरोड़ा निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार और सनी सिंह निवासी गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर हैं, जिनके पास से पुलिस ने 11रेगुलेटर,आक्सीजन सलेंडर की 8चाबिया,2 फ्लो मीटर,नोजल,बोल्ट एवं मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया। सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चन्द्र चंद्राकर नैथानी द्वारा गठित टीम

यूपी सीमा पर लगे कोरोना बैरियर से बिना अनुमति पत्र आवा-जाही बंद

अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बलरामपुर, छत्तीसगढ़ । बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम केसारी में उत्तर प्रदेश सीमा लगा हुआ है जहाँ कोरोना बेरियर लगाया गया है। जिसका निरिक्षण करने आज रघुनाथनगर थाना प्रभारी और तहसीलदार आये।  उन्होंने  सम्पूर्ण बेरियर लॉक करने का आदेश दिया गया। बिना परमिशन का कोई भी आना जाना नहीं करेगा। 

सल्ट उपचुनाव का परिणाम आज;भाजपा और कांग्रेस की साख का होगा खुलासा

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । प्रदेश की एकमात्र सीट सल्ट पर पिछले दिनों हुए उपचुनाव का आज परिणाम आना है । इसके साथ ही 7 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस ही है।  उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव है। इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही साख दांव पर लगी हुई है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है । नए सीएम तीरथ रावत के नेतृत्व में अगर भाजपा यह सीट जीतती है तो इसे उनकी बड़ी कामयाबी माना  जाएगा।  वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे इस उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत की भी साख भी दांव पर है। हरदा के गृह क्षेत्र से बहुत करीब सटी इस विधानसभा सीट पर गंगा की जीत के ज़रिए हरदा विरोधियो को कड़ा सन्देश देना चाहते हैं।यही वजह है कि हरीश रावत कोरोना काल में भी अस्पताल से गंगा पंचोली के लिए मार्मिक अपील कर चुके हैं। यहीं, नहीं अस्पताल से डिस्चार्च होने के बाद

अभिनेत्री हर्षदा पाटिल को देख बस उनके फैंस क्यों गुनगुनाने लगे --- तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ.......

विजय शुक्ल  लोकल  न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  हर्षदा पाटिल अभिनय और खूबसूरती का बेजोड़ मेल हैं मानो।  सीधी  सादी  मुस्कुराती हर्षदा पाटिल जब साड़ी  पहनकर आती हैं तो मानो कायनात मुस्कुराने लगती हो।  उनकी सुंदरता का पूरक बन जाते हैं यह वस्त्र।  तो अब जाहिर सी बात हैं कि  गाना याद आ ही जाएगा    तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूं            कुछ कहते हुए भी डरता हूँ                  कहीं भूल से तू ना समझ बैठे                      की मैं तुझसे -------------------    अब भला अभिनेत्री हर्षदा पाटिल की मोहक अदाओ से उनके चाहने वाले दर्शक भला कैसे बचे  रह सकते हैं ? अभिनेत्री हर्षदा पाटिल के सभी किरदार अपने आपमें एक मिसाल हैं और उसके पीछे उनकी सादगी और मुस्कान हैं।   आपको बता दे कि  दक्षिण फिल्मो में एक बड़े मुकाम हासिल करने वाली यह किरदार हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े अभिनेताओ के साथ काम करने का तजुर्बा तो रखती ही  हैं साथ ही साथ  सामाजिक स्तर पर भी काफी सक्रिय  रहती हैं।   प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार योजना की महाराष्ट्र राज्य की ब्रांड एम्बेस्डर होने का  इनको ज़रा भी  गुरूर नहीं  हैं।  हमेशा गरीबो की और कामगारों

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ की कोविड समीक्षा बैठक

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज (शनिवार) सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोविड को लेकर एक समीक्षा बैठक की । बैठक में मुख्यमंत्री ने डोर टू डोर सर्वे के निर्देश दिये, इसके साथ ही 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढाये जाने को लेकर निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉल सेंटर और हेल्पलाइन पूरी तरह से सक्रिय रहें और बेड, इंजेक्शन सम्बंधी जानकारी भी अपडेट रहे।आक्सीजन के सिलेंडरों की संख्या बढाने के लिये हर सम्भव कोशिश की जाए। इसमें विभिन्न संगठनों, उद्योगों की सहायता भी ली जा सकती है। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई ढिलाई न हो। इसके साथ ही छोटे-छोटे स्थानों में सेनेटाइजेशन का काम किया जाए जहां संक्रमण की अधिक सम्भावनाएं हैं।  बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री

बेकार नहीं जाएगा ग्रामीणों का अंगूठा, होगा मान्य मतदान - एडीएम सोनभद्र

अगर   पहचान पत्र की पुष्टि के बाद अगूंठा सही से दबा कर मतपत्रों पर लगाया गया होगा तो वो मान्य होगा। और जनपद के सभी मतगणना केन्द्रो पर मान्य होगा - एडीएम सोनभद्र  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र , दिल्ली।   हजार किलोमीटर दूर बैठे बैठे मुझे मेरे टोली ने खबर दी की इस बार चुनाव में ज्यादातर भोले भाले आदिवासी अगूंठा ठोककर चले आये हैं और ना जाने कितने प्रधान , पंचायत सदस्य , जिला पंचायत सदस्य का भविष्य इन अंगूठो  के सहारे निपट जाय अगर यह सब अमान्य करार दिए जाय।  सोनभद्र हैं सब कुछ जायज हैं पर जब अंगूठा लगाने और उसकी वजह से उदास आदिवासी मतदाताओं का दुःख पता चला जिन्होंने वाकई में यह आखिरी रात को और ज्यादा दर्द भरी बनाने के लिए काफी था खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जिनको इन अंगूठे के मालिकानों से बस इस घड़ी के लिए उम्मीद थी क्योकि इन आदिवासी अंगूठा धारको का मालिकाना हक़ कल के बाद से फिर पांच साल के लिए इन्ही प्रधान जी और पंचायत जिला पंचायत सदस्य लोगो की कृपा पर निर्भर करेगा और उनका अंगूठा तो आपको पता हैं कि  कब लगेगा ? इसी उंहापोह की स्तिथि को सुलझाने का काम करने के लिए हमने डीएम सोनभद्र

प्लाज्मा दान कर इंसानियत की मिसाल कायम रखे :सुनील मेसोन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। देहरादून के सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोन ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगो के लिए प्लाज्मा दान करने की अपील की। "लोकल न्यूज ऑफ इंडिया" को भेजे संदेश में उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की जो पर्याप्त एंटीबाडीज के चलते हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर लौटे है। सुनील मेसोन ने ऐसे लोगो को इंसानियत का हवाला देते हुए कहा कि भगवान ने आपको एंटीबाडीज देकर ठीक किया है व प्लाज्मा देने के काबिल बनाया है तो भगवान भी आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप दूसरों को ठीक करें और प्लाज्मा दान करें व इंसानियत की मिसाल कायम रखे। वैसे भी यह एंटीबाडीज शरीर मे केवल 90 दिन के लिए ही बनी रहती है। शरीर में नए रक्त की भांति इसका भी निरंतर बनते रहने की एक निश्चित प्रक्रिया होती है ।फिर चाहे इसका इस्तेमाल हो या नहीं,तो ऐसी स्थिति में क्यों ना इसका इस्तेमाल किया जाए वो भी किसी की जिंदगी बचाकर। उन्होंने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया से अपने इस जागरूकता संदेश को एक कविता के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने की अपील भी की  "उठो साथियों में तुम्हें जगाने आया हूँ ।  जो