सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मजबूत नहीं मजबूर हैं पंचायत-अशोक गोयल मँगालीवाला

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गाँव की मजबूती उसकी ताकत पंचायती राज के मजबूती पर निर्भर हैं। गाँव महज उनमे रहने वाले लोगो के कारण नहीं बल्कि वहा मौजूद पशुधन, खेती , पेड़ पौधों की बसावट के साथ साथ ग्रामीणों के लिए जरूरी स्वास्थ्य और शिक्षा के सुचारु सुविधाओं से मजबूत होता हैं।  आज धीरे धीरे आजादी के बाद से जब जय जवान  जय किसान की सोच गाँव गाँव गली गली गूँज रही थी और किसान खेत में और उसका बेटा सरहद पर अपनी पूरी कोशिश कर रहा था जो अजा तक बदस्तूर जारी हैं।  बस बदला हैं तो पहले के पंचायतीराज का हुलिया।  आज पंचायते मजबूरी में जी रही हैं।  पंचायत अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक सबकी तानाशाही का शिकार बन रही हैं।  ऐसे में भला क्या विकास होगा गाँव का और कैसे बदलेगी तस्वीर ? अब अगर पंचायते मजबूत होगी तो जाहिर सी बात हैं गाँव मजबूत होगा हमारा अन्नदाता खुशहाल और बलवान होगा।  उसकी सोच बलवान होगी।  और भारत की आत्मा तो यह हमारे अपने गाँव ही तो हैं। तो इससे मजबूत भारत का जो सपना आजादी के दीवानो ने देखा था वो पूरा होगा और तब जाकर बेरोजगारी , लाचारी और मंहगाई की बेड़ियों से इनकी मजबूरी से आजादी मिलेगी। 

ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी- शिक्षा मंत्री

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। 21 सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में कोविड-19 के कारण प्राथमिक विद्यालय 18 माह से बंद चले आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है। कि सरकारी एवं निजी स्कूल 21 सितंबर से एसओपी का पालन करते हुए खोले जाएंगे। स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि स्कूल आने के लिए बच्चों पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कोविड-19 के कारण प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा स्कूल ना जाने के कारण काफी प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने कोविड-19 नियमों के तहत स्कूल खोलें जाने का निर्णय लिया है।

18 वर्ष से ऊपर को कोविशिल्ड का प्रथम डोज़ का टीकाकरण, ग्राम पंचायत पोखरीटोला के जनमानस ने टीका लगवाने में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

जय चंद  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  पोखरीटोला,सरई,सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य के जिला सिंगरौली के तहसील सरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई  अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरीटोला पंचायत भवन पर सरपंच इन्द्रावती के देखरेख में एनम उर्मिला देवी पनिका द्वारा आंगनबाड़ी अर्चना गुप्ता तथा आंगनबाडी उर्मिला द्विवेदी,आशा पुष्पा सिंह,तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण  के सहयोग से ग्रामीणों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है को कोविशिल्ड का प्रथम डोज़ का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत पोखरीटोला के जनमानस ने टीका लगवाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 222 को टीका लगा जबकि वैक्सीन के अभाव में कितनों को टीका नहीं लग सका और वापस चले गये। बाकी बचे लोगों को कोविशिल्ड प्रथम डोज़ का टीका शासन द्वारा दूसरे बार कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।टीकाकरण कार्यक्रम में एनम,आशा,आंगनबाड़ी,सरपंच,शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण का योगदान अच्छा रहा।

महंगी रोटी सस्ता डाटा -अशोक गोयल मँगालीवाला

  आम आदमी के जिंदगी के लिए जरूरी रोटी कपड़ा और मकान।  आज एक और नयी चीज जुड़ चुकी हैं मोबाइल डाटा। मजेदार बात हैं कि एक बड़ी संख्या में लोग दिन भर डेढ़ जीबी डाटा खर्च करने और बचाने में काट रहे हैं उधर गृहस्थी में रोटी महंगी होती जा रही हैं.  हर दिन नए दामों के साथ वही पुरानी रसोई अब रोटी कम खाने को मजबूर हो रही हैं।  आज जब सरकार अस्सी नब्बे करोड़ लोगो को मुफ्त का राशन बाँट रही हैं तो अंदाजा लगाइये कि  हालात कैसे हैं ? अगर नीतिया ऐसी बन जाय कि सबको सस्ती रोटी मिल जाए तो सच में काफी लोगो का गम हल्का हो जायेगा। उधर दूसरी ओर  सस्ता मोबाइल डाटा लोगो के बीच में अफवाह तंत्र या फेक न्यूज को परोसने का साधन सा बन गया हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट तक चिंता व्यक्त कर रहे हैं।  और यह शायद सही सूचनाओं के लिए एक बड़ा खतरा भी हैं। सस्ते डाटा की जरूरत तो हैं क्योकि अब महामारी में बच्चो की पढ़ाई से लेकर सब कुछ इसी पर निर्भर हैं। पर जरूरी हैं भूख का मिटना।  क्योकि भूखे भजन ना होय गोपाला वाली लाइन तो आपने भी सुन ही रखी होगी और कोई भूखा न रहे इसके लिए सरकारों को भी चिंता हैं और समाज को भी। इसलिए आज सस्ता डाटा तो हमारा

नरेंद्र मोदी का जन्मदिन NSPR द्वारा सेवा पर्व के रूप में मनाया

  प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन देशभर में बेहद सादगी और कुछ अनूठे संदेश देते हुए मनाया गया, जैसे मध्य प्रदेश में महावैक्सीनेशन कैम्पेन का आयोजन किया गया। वहीं, कई जगह पौधारोपण से लेकर दूसरे अन्य सामाजिक कार्य किए गए।       वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नेशनल स्टूडेंट प्रोटेक्शन राइट्स एनएसपीआर द्वारा शुक्रवार को भोपाल में प्रधानमंत्री का 71वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया, इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं एनएसपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर अल्वी ने योजना बनाते हुए इसे सेवा पर्व का नाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी करी गई, इस दौरान एमएसपीआर की टीम ने लोगों को टीका लगाने एवं ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया, साथ ही डेंगू और कोरोना से बचाव के लिए लोगों जागरूक किया, मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नमो ऐप पर उनके जीवन पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

प्रधान लिपिक स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार को सम्मान सहित दी अंतिम विदाई

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार | शोकाकुल हरिद्वार पुलिस परिवार द्वारा प्रधान लिपिक(बड़े बाबू) स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार को खड़खड़ी घाट पर सम्मान सहित दी अंतिम विदाई | पुलिस के लिए भावुक पल | लंबे समय से बीमार चल रहे और 1 सप्ताह से एम्स ऋषिकेश में भर्ती वीरेंद्र कुमार नेगी जिला हरिद्वार में प्रधान लिपिक पद पर नियुक्त थे | लगातार गिरते स्वास्थ्य के पश्चात कल दिनांक 16 सितंबर 2021 की देर रात उनका निधन हो गया | मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार द्वारा वर्ष 1992 में पुलिस विभाग का अंग बनने के पश्चात हरिद्वार सहित मुरादाबाद रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और पुलिस मुख्यालय में भी अपनी सेवाएं दी

विश्वकर्मा पर की शस्त्रों की पूजा

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड | आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर  जिला रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन रतूड़ा में शस्त्रों की पूजा की गई |