सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लाईट गोल है जेई साहब नीद का गोली खा कर सो रहे है

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र नधिरा स्टेशन से करीबन 13 बखरीहवां, लीलाडेवा, सेवकामोड पिण्डारी, झीलो, खम्हरीया, महरीकला, जरहां,नेमना ,महुली, बीजपुर डोडहर, सीरसोती इन ग्राम पंचायत लाईट का आवा गमन संचालन होता है बताते चले कि अपर अभियता महेश जेई साहब को हमने 4 बार फोन किया पर फोन रिसिब नही किए यह हालत हैं जेई साहब का है जो भी समस्या होता समस्या को बताते तो ग्रामीण इतना काफी लाईट गोल होने से काफी परेशान है यह हालत हैं विजली विभाग के कर्मचारियों का इस समय विजली विभाग के कर्मचारी गाँव गाँव में जाकर विजली का बिल किसी का 40000 हजार तो किसी का 51000 हजार तक का बिल काट कर दिए हैं लाईट महिने मे 15 लाईट आता है और 15 दिन लाईट गोल रहता है ए तमसा बना कर रखे हैं सरकार पैसा वसुलने जानती लाईट का कोई प्रवाह नहीं है गरीब परिवार के किसान भाई अपना बिल किसी तरह धिरे धिरे चुका रहे हैं

नवसृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  त्रिरत्न शुक्लेश लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा सोनभद्र । अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ,  सायंकालीन दीपयज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि "संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।" यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,स

कांग्रेसियों ने मनाया 137वां स्थापना दिवस

गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  गुरूग्राम:  कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण करके बडी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को ए ओ ह्युम द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई। पार्टी का प्रमुख उद्देश्य देश का आजाद कराना, देश के अन्दर धर्म, वंश एवं प्रांत सम्बन्धी विवादों को खत्म कर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री जैसे बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने कांग्रेस के झंडे तले देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू कांग्रेस पार्टी के रहे, जिनके राज में सुई से लेकर जहाज तक देश में ही बनने लगे। हरित क्रांति को भी लाने वाले पं जी ही थे।  हरियाणा कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज डावर ने बताया कि प्रधानम

उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल- विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा

  *खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण* *भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*  *उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा* शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भ

जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड:  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 27 -12- 2021 को  अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मैखुरा कोतवाली कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसका थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 47/ 21 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया   पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक गगन मैठाणी 2-कांस्टेबल मुकेश राणा पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी जी व मंडल महामंत्री सुभाष कुमार प्रजापति नवीन मंडल ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी बूथ नंबर 292 पर  कृष्ण सैनी श्री दिलीप जी श्री रिछपाल जी श्री कैलाश शर्मा श्री सुबे प्रजापत श्री राम प्रजापत श्री बलवान प्रजापत और बहुत से गणमान्य लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया।