सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जन सुनवाई के माध्यम से होगा शिकायतो का जल्द निपटारा - प्रियंका कश्यप

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली । आज लक्ष्मी नगर थाना परिसर में प्रीत  विहार डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले थानों लक्ष्मी नगर, शकरपुर, प्रीत विहार की समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई की गई। जिसमें पूर्वी दिल्ली उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने उपस्थित लोगो की समस्याओं को सुना  और तुरंत उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए।   उन्हाने कहा कि इस तरह की जन सुनवाई से शिकायतो का जल्द निपटारा होगा साथ ही पुलिस और जनता के बीच अच्छा सामंजस्य बैठेगा। जन सुनवाई में सहायक पुलिस आयुक्त शिप्रा गिरी , थानाध्यक्ष रमेश प्रशाद , सुधीर शर्मा, हीरा लाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्त जेल में या बेल पर, निवेशकों की आखिर ना अभियुक्त सुन रहे न सरकार , आखिर कहाँ जाए यह लगभग बीस लाख निवेशक परिवार

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।  आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मनी लॉन्ड्रिग  जैसे आरोपों में घिरी और इसके संचालको को जेल में डाल  दिया गया और अब कुछ बेल पर हैं पर जो भी बेल पर हैं या जेल में हैं उनमे से किसी ने भी जब्त हुई करोडो की सम्पत्तियो को निस्तारित कर निवेशकों को पैसा वापिस करने की मांग क्यों नहीं की यह बड़ा सवाल हैं।  सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत प्राप्त निर्देशों के तहत अपनी चाल से चल रही हैं और निर्देशकों व् संचालको की अपनी चाल बेल पाने और बेल बचाने की अलग जारी हैं।  सम्पत्तियो की जब्ती के बाद से लेकर अब तक निवेशकों के हित के लिए शायद ही कुछ हुआ हो नतीजा यह हैं कि  निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी को लेकर इधर उधर चक्कर काट रहे हैं और सिवाय आश्वासन के अब तक उनकी जेब और खाली ही हुई हैं क्योकि दिल्ली के सियासी गलियारों का पानी भी बीस रूपये का हैं तो परिणाम के चक्कर में उनकी अपनी हालत पर शायद ही कोई सोचे।  ऐसे कई निवेशक होंगे जिनकी सोच में यह रकम डूबी लगी होगी क्योकि उनको इन सब बातो की कोई जानकारी नहीं होती कि  उनके पैसे का कौन कहाँ क्या इस्तेमाल कर  रहा हैं

सपा के झगड़े पर सबकी नजर

आजम खां से जेल में मिलने जाएंगे शिवपाल सिंह यादव  अखिलेश से खफा सपा नेताओं का नया ठिकाना बनाएंगे शिवपाल रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ । देश के सबसे ताकतवर समझे जाने वाले उत्तर प्रदेश के यादव परिवार से शुरू सियासी संघर्ष अब और तीखा एवं व्यापक हो गया है। इसके तहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सर्वेसर्वा शिवपाल सिंह यादव अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से खफा पार्टी नेताओं को अपने साथ जोड़ने में जुट गये हैं। इस क्रम में शिवपाल सिंह यादव अपने साथी और सपा के सीनियर नेता आजम खां से मिलने जल्दी ही सीतापुर जेल जाएंगे। इन दोनों नेताओं की होने वाली मुलाक़ात को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में अब सपा का झगड़ा सिर्फ उसका अंदरूनी मामला नहीं रह गया है। देश की सभी पार्टियों की नजर सपा के इस झगड़े पर है, क्योंकि सपा में टूट होने पर उसके आधार पर बाकी पार्टियों की रणनीति बनेगी। फिलहाल कांग्रेस और दूसरी सेकुलर पार्टियों की नजर आजम खां और शिवपाल सिंह यादव की होने वाली मुलाक़ात पर जमी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि सपा के झगड़े से कांग्रे

यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत दो दर्जन से ज्यादा सवारी घायल

मुर्धवा बीजपुर मार्ग बना किलर रोड रोजाना हो रही दुर्घटनाऐं संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  म्योरपुर । थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के बभनडीहा में बीजपुर से रेणुकूट की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस  लगभग ढाई बजे अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसके चलते बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जबकि छह यात्रियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें  दयाराम पुत्र हीरालाल  29 वर्ष निवासी करकोरी की रास्ते में मौत हो गई  स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती करायापुलिस के अनुसार बीजपुर की तरफ से एक बस यात्रियों को लेकर रेणुकूट जा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर लोग इकट्ठे हो गऐ बस पलटने से उसमें सवारी पंचम विश्वकर्मा 80 वर्ष निवासी नेमना,  किरण 40 वर्ष मनोज  35 वर्ष निवासी भवनाथपुर झारखंड, 16 वर्षीय मनीष जायसवाल किरविल,   रामानंद 25 वर्ष निवासी नेमना को गंभीर हालत होने पर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  गुड्डी देवी 30 वर्ष,  रामसजीवन35 वर्ष निवासी किरव

राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश के विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

  चमन शर्मा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी: आनी राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश ने 36वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे  कार्यकारी प्रधानाचार्य कृष्ण चंद ठाकुर की उपस्थिति में अध्यापकों द्वारा हवन व यज्ञ किया गया । इसके उपरांत प्रात: 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । यह कार्यक्रम विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य  कृष्ण चंद , अध्यापक वर्ग अभिभावक वर्ग व विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे । कक्षा नौवीं से 12वी तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुति पेश की गई। इसमे विद्यालय की एन सी सी तथा एन एस एस स्वयंसेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा नच पंजाबन… गीत पर पंजाबी नृत्य पेश किया गया। इसके साथ ही कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा पंजाबी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय प्रार्थना गाई गई

सामर्थ्य फाउंडेशन पंचायत स्तर पर चलाएगा जागरूकता कार्यक्रम: संस्थापक नीरज शर्मा

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, आनी: आनी सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के संस्थापक नीरज शर्मा ने कहा कि सामर्थ्य फाउंडेशन  हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सभी पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवक मंडल और स्वयं सहायता समूह के सहयोग से क्षेत्र में हर पंचायत स्तर पर  स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा और साथ ही साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जाएगा । जिसमें विभिन्न प्रकार के अनुवांशिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमें, कुष्ठ रोगी, टीवी रोग की रोकथाम,  कुपोषण की समस्या ,महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के क्षेत्र में भी जागरूक किया जाएगा जिसमें समय-समय पर क्षेत्र के सभी लोग इन सभी शिविरो का लाभ उठाएं क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी सभी स्वयं सहायता समूह महिला मंडल से आग्रह करते हैं कि हमारे साथ जुड़कर इस मुहिम का हिस्सा बने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारे इस अभियान में जुड़े और लोगों को जागरूक करें। नीरज शर्मा ने यह भी बताया कि विशेष कर  गर्मी के मौसम  में पानी की समस्या अधिक रहती है ।आमतौर पर गर्मी के मौसम में  पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को देख

गंच्छवा मे स्वयं सहायता समूह उड़ान ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर की 131वीं जयंती

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, आनी: आनी जहाँ  को बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पूरे देश प्रदेश मे मनाई जाती है वहीं आनी के ग्राम डिंगीधार के गाँव गंच्छवा मे पिछले आठ वर्षों से प्रत्येक वर्ष अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है उसी कड़ी मे इस वर्ष भी अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई कार्यक्रम मे गच्छंवा  से सफल व्यवसायी  विकास मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित रहे  उनके साथ विशेष अतिथि के रूप मे राकेश, बालकृष्ण बाली, तारा चन्द भारती, मोनिका, विशेष रूप से उपस्थित रहे उड़ान समूह के प्रधान अनिता आनंद ने मंच संचालन किया व सभी मातृशक्ति को विभिन्न गतिविधियों मे आगे आने का आवाहन किया मुख्यातिथि विकास ने अम्बेडकर के संघर्षों को याद करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हूए मातृशक्ति से बढ़चढ़ कर आगे आने के लिए प्रेरित किया  मुख्यातिथि विकास , विशेषातिथिगण राकेश, बालकृष्ण बाली, प्यारे लाल कुल्वी,मोनिका, तारा चन्द भारती ने अम्बेडकर जयंती पर अपने विचार रखे  व उड़ान स्वयं सहायता समूह, महिला मंडलों सहित सभी मातृशक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व उड़ान स्वयं सहायता समूह के सफल आयोजन के लि