सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजा नहीं;समाज सेवक हूं -महेश्वर सिंह

  चमन शर्मा, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, आनी: भारत रत्न डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जन्म जयंती का वर्चुअल कार्यक्रम जिसका आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास हिमाचल प्रदेश की प्रेरणा एवं रामपुर विभाग की मेजबानी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने राष्ट्रहित में अदम्य साहस के साथ किए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कार्यों का अपनी चिर परिचित सरस और सहज शैली से स्मरण करवाया तथा अंबेडकर के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रेरक प्रसंगों से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए राम और शबरी के स्नेहिल उदाहरण देते हुए एक समरस समाज बनाने की तथा उनके संबंधित राजनैतिक दल द्वारा अतीत में किए गए समाज उत्थान तथा भ्रांति मुक्त कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कुछ प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए ज्वलंत प्रश्नों के सरल उत्तर देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उनका जीवन पिछड़े तथा जरूरतमंद समाज के लिए समर्पित है; भावनात्मक प्रेम के कारण भले जनता उन्हें आज भी राजा कहकर संबोधित करती है लेकिन वे अपने आप को समाज सेवा के लिए समर्पित एक लघुतम सेवक मानते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास क

डाँ बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का 131 ई जयंन्ति धुमधाम से मनाया गया

     प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र: ग्राम पंचायत पिण्डारी मे बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म जयन्ती मनाया गया भीमराम अम्बेडकर जी का जन्म मध्य प्रदेश के महू गांव में 14 अप्रैल 1891 मे जन्म हुआ था संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर जी ने देश को आजाद कराने में योगदान रहा जो कि संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा आज हमारा भारत देश उनके बताए गए नियम कानून का पालन किया जा रहा है इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय रामविचार गौतम व विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य माननीय राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन भारतीय श्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल, श्री समाज सेवी ज्ञान चन्द यादव, श्री ओमप्रकाश जायसवाल, (गायक) अरविंद देवांगन इस समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार ,कोषाध्यक्ष अवनिश कुमार ,श्री उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार, संचालक मंत्री लाले प्रसाद ,संरक्षक श्री पिन्टु भारती उपस्थित थे

मदनलाल ग्रोवर अच्छी नीतियों का राज लाने की सोच वाले व्यक्तित्व के धनी थे

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम. हरियाणा की राजनीति में गुरुग्राम की सियासी मायने हमेशा से अलग रहे हैं क्योंकि माना यही जाता हैं कि हरियाणा की आर्थिक सत्ता गुरुग्राम के हाथों में हैं और अगर इस शहर मे राजनीतिक रसूख और सब के बीच एक सम्मान और बेदाग छवि की बात की जाय तो वो मदनलाल ग्रोवर जी के बिना कभी पूरी नहीं होगी. मेरी उनसे करीब आठ दस मुलाकातें हुई होगी उनसे पर उन मुलाक़ातों ने उनकी राजनीतिक सोच से परे सामाजिक परिसमापक वाली उनकी भूमिका से मुझे रूबरू करा दिया था.  साफ़ स्पष्ट नीतियों और अपने बेटे मोहित ग्रोवर के अंदर सेवा नीति का जो समागम वो देखना चाहते थे वो साफ़ झलकता था.  उनकी बातों से उनके राजनीतिक उड़ान भरने की अपनी अलग कशिश दिखती थी जो वो मोहित ग्रोवर के जरिए समाज़ को देना चाह्ते थे वो भी बिना किसी को हराये और बिना किसी को हटाए. वो तो जीत चाहते थे और वो जीत अपने बेटे के जरिए लोगों मे अपने मौजूद व्यक्तित्व वाली पैठ के जरिए. विधानसभा चुनावों में मोहित ग्रोवर ने एक अच्छी लड़ाई लड़ी और जीत भले  ही ना मिली हो पर राजनीतिक अखाड़े में अपनी मौजूदगी का एक जबरदस्त एहसास दिलाया और

कई प्रतिभाओं के धनी थे डा. भीमराव अंबेडकर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार : आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में भारत रतन डॉ.भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती टिबड़ी स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई।भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज जरूरत है बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा करने की। आज भाजपा दिन प्रतिदिन संविधान के साथ छेड़छाड़ कर नया संविधान बना रही है हमें इसका विरोध करके बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान को मूल रूप में ही वापस लाना होगा तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि होगी।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश के हालात खराब हो गए हैं।यदि हरिद्वार की बात करे तो आज जो भी दिशा निर्देश यह भाजपा सरकार जारी कर दे वही कानून हैं इन्हें ना तो कानून का ज्ञान है ना ही यह कानून के दायरे में रहना जानते हैं। इनकी मानसिकता खराब हो चुकी है।इन्होने देश को धरातल में पहुंचा दिया है।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जब से के

भारतरत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा:  मसूदा उपखण्ड क्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर गुरुवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई  कस्बे के गंगा भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व अनुसूचित जाति जन जाति अधिकार मंच एवं एन एस यू आई द्वारा साथ ही उपभोक्ता भवन परिसर में सचिव राघवेंद्र सिंह रावत द्वारा साथ ही भाजपा कार्यालय में एससी मोर्चा मंडल द्वारा आदि विभिन्न स्थानों पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न प्रवक्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश के पवित्र संविधान को सबसे मजबूत आधार प्रदान किया। इसी तरह निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल मंसूरी ने बाबा साहब के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह देश में जाति प्रथा के घोर विरोधी थे। उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए। उन्हें दलितों का मसीहा भी कहा जाता है। राघवेंद्र सिंह सचिव उपभोक्ता संदर्भ केंद्र मसूदा ने बताया कि परम सम्माननीय बाबा साहब श्री भीमराव अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन संपूर्ण राष्ट्र में समानता

खलीहान में आग लगने से लाखो की सम्पति जल कर ख़ाक

  प्रदीप कुमार जायसवाल , लोकल न्यूज आँफ इंडिया, बीजपुर:  स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी में आज दिनांक 14/4/2022 करीबन 12 बजे वन रेन्ज जरहाँ जंगल से आग किसी तरह हवा के नोक झोक से आग फैलते गया और एक खलीहान में अचानकआग लगने से लाखो की सम्पति जल कर खाख हो गया प्रार्थी रामेश्वर  प्रसाद जायसवाल  s/ स्व परशुराम जायसवाल  प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान जी को सूचित किए फिर प्रार्थी ने डायल 112 पर काल किया  112 नवम्बर पहुच कर मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किए लेकिन कोई प्रभाव नही पडा फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा जिससे प्रार्थी का अनाज गेहू जौव अरहर का खेत से काट कर खलीहान में रखा हुआ था और कुछ थेर्सर से दाकर खलीहान में ही अनाज रखा हुआ था वो भी पूरा जल कर ख़ाक  हो गया प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का कहना है कि करीबन दो लाख का क्षति हुआ है लगभग गेहू 15 कुन्टल और 15 कुन्टल जौव और अरहर 12 कुन्टल और उसके साथ साथ भूसा भी जलकर खाख हो गया प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद जायसवाल का पूरे वर्ष भर के लिए खर्ची था सोचिए अपना बाल बच्चों का भर

पार्बती चरण तीन पावर स्टेशन ने याद किया बाबा साहब अंबेडकर को

  सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया पार्बती चरण: पार्बती चरण तीन पावर स्टेशन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को 14 अप्रैल को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया। गया  और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्वती चरण तीन पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में समूह महाप्रबंधक  सतपाल सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर को  फूल माला पहनाई तथा कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल),  कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) सहित पावर स्टेशन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान  सतपाल सिंह ने भारतीय लोकतन्त्र में डॉ. अंबेडकर योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया और उपस्थित सभी कार्मिकों से बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने की अपील की।