सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरतालिका तीज पर महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, शुभ मुहूर्त में करें इस पूजा विधि का पालन

हर्ष वत्स  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  वाराणसी । हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. यूं तो यह पर्व सुहागिनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है लेकिन कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं व्रत रख पूर्ण विधि विधान के साथ महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं और अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.  हरतालिका तीज 2022 शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद महीने की तृतीया तिथि के दिन रखा जाना है. ऐसे में तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त, दिन सोमवार को शाम 3 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 30 अगस्त, दिन मंगलवार को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर होगा.  वहीं, प्रातः काल के पूजा मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 5 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. इसके अलावा, संध्या काल का पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से आरंभ होकर रात को 8

जिला शिमला रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत ग्राम खडकाग में एकल अभियान के महिला समाज सेविका कार्यकर्ता सीमा मानटा ने महिला मंडल व युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी का अभियान शुरू किया

  महेंद्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया आज रामपुर बुशहर झाकडी पंचायत के अन्तर्गत खडकाग में एकल अभियान समाज सेवी सीमा मानटा जी के साथ महिला मंडल खडकाग और युवक मंडल ने सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान कार्य शुरू किया इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं व युवक मंडल के सदस्य ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इस के साथ झाकडी पुलिस अधिकारी विभाग भी मौजूद रहें,      उनके साथ जई और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे सीमा मानटा ने कहा कि इस तरह सभी महिला मंडल व युवक मंडल एकल अभियान सफाई अभियान भांग उखाड़ी अभियान हर गांव में मिलकर समाज कार्य करेंगी , सभी लोगों को  नशा मुक्त अभियान करने का संदेश के साथ सभी नौजवान युवा को नशा से दूर रहने का पाठ्यक्रम समझने का प्रयास करेंगे।     ताकि युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो और नौजवान युवा पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ेंगे और अपना रोजगार व स्वरोजगार प्रशिक्षण पर ध्यान दें सके , इस के साथ एकल अभियान सदस्य सीमा मानटा, युवक मंडल प्रधान नानक जी, महिला मंडल प्रधान रससु देबी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाएं पुलिस अधिकारी अन्य विभाग के अधिकारी का सीमा मानटा जी ने सभी महिलाओं ग्र

रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेन्द्र मोहन को ज्ञापन सौंपा हुए कार्यकर्ता

         महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत से बसपा पार्टी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री , अन्य कार्यकर्ता एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य के जालौर जिले के सायला उप उपखंड के सुराणा गांव में हुई, नृशंस घटना में छात्र इन्द्र मेघवाल की जान चल गई जो कि असहनीय है उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की स्थापना लोकतांत्रिक सरकार अनुसूचित जाति एवं जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की वैधानिकता के बाद भी शैक्षणिक संस्थान में एक अनुसूचित जाति के छात्र द्वारा घड़े से पानी पी लेने मात्र अध्यापक के द्वारा उन को पिट पिट कर हत्या कर देना दुर्भाग्य पूर्ण पीड़ादाई मान्यता कलंक है उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार इस अध्यापक और ऐसे हत्याकांड मामले पर उच्च कारवाई करने की मांग की, उन के परिजनों को उच्च राशि सरकार द्वारा मिलनी चाहिए , राष्ट्रपति के द्वारा राजस्थान सरकार को आदेश जारी करने की मांग करते हैं

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों ने किया फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण

अमित कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चंदौली।  कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वैज्ञानिकों द्वारा फसल प्रदर्शन एवं प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमे एक तरफ जिले के किसान भाई जहां सूखे की समस्या से ग्रसित है वहीं दूसरी तरफ फसलों एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों में जैसे लौकी,करेला की फफूदी से रोगग्रस्त फसल में कवकनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जिसमें पैटुआ (कटारिया )  एवं तेतरिया गांव  में फसल प्रदर्शन प्रक्षेत्र मैं आदम चीनी और स्वर्णा 7029, HUR-917, तेलंगाना सोना प्रक्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत प्रगतिशील किसान अनुज, हरिशंकर यादव  अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र  सिंह एवं महावीर सिंह यादव  एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार यादव एवं वैज्ञानिक कृषि प्रसार डॉ अमित कुमार सिंह समेत गांव के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

जिला शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज रामपुर बुशहर मिनी सचिवालय में सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर।उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर बुशहर के मिनी सचिवालय सभागार में लूहरी चरण-1 परियोजना की बैठक ली। उन्होंने परियोजना प्रबंधन एवं स्थानीय परियोजना प्रभावित हितधारकों से विस्तृत चर्चा की और स्थानीय लोगों के प्रदूषण से फसल संबंधित मुआवजे पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधन को ब्लास्टिंग द्वारा हुए मकानों में नुकसान की भरपाई संबंधित आदेश दिए और राष्ट्रीय उच्च मार्गों एवं सम्पर्क मार्गों के उचित रख-रखाव पर गहनता से विचार-विमर्श किया। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा परियोजना प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया और हितधारकों से सीधा संवाद स्थापित किया। इसके उपरांत उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में लाडा की बैठक ली और क्षेत्र की विभिन्न प्रभावित पंचायतों को राशि प्रदान की और विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे लाडा के तहत राशि शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लाडा राशि से प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्य करवाने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि

बंजारा बिरादरी ने बनाया अपना सदर

  अरशद अली,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  ज्वालापुर पांवधोई मोहल्ला ईदगाह रोड पर बंजारा समाज की अहम बैठक हुई जिसमें बंजारा समाज के लोगों ने बिरादरी के अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा की । और युवाओं को नई ऊर्जा प्राप्त करने के साथ सभी बंजारा समाज के वरिष्ठ लोगों ने सहमति जताते हुए डॉक्टर मैहरबान को अपना सदर बनाया । बैठक में मौजूद शौकत बंजारा,टीपू बंजारा,असलम बंजारा,रईस बंजारा,आजम बंजारा,सानू बंजारा,सद्दाम बंजारा,नसीम बंजारा, इरफान पॉली बंजारा, मोहसीन बंजारा,सलीम बंजारा,इकराम बंजारा, इस्लाम बंजारा,शहजाद टीटू, अफजल पोली,हाफिजुर्रहमान,डॉक्टर फरमान,एडवोकेट सलमान

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश:  हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी मांगों के संबंध में अवगत करवाया। यह जानकारी देते हुए महासंघ के महासचिव एच.एल. गेज्टा ने बताया कि विशेष रूप से तहसीलदारों को वाहन सुविधा की उपलब्धता, तहसीलदारों की केडर स्ट्रैंथ रिव्यु तथा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं में कोटा बढ़ाने बारे मांग प्रस्तुत की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि तहसीलदारों के पास गाड़ियों की उपलब्धता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना घटने अथवा प्रोटोकाॅल ड्यूटी में तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सतत् कार्य करना पड़ता है, जिसमें गाड़ी की उपलब्धता से जहां कार्यों में सुगमता होगी वहीं लोगो को भी तुरन्त प्रभाव से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा कुछ तहसीलदारों को गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई थी, शेष को चरणबद्ध तरीके से गाड़ियों की उपलब्धता का निर्णय तत्कालीन मंत्रिमण्डल मंे लिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि विगत में भी इन मांगों के प्रति अश