सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मोदी की गरीबी, गरीबों के गहलोत

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चुनाव पांच राज्यों में हैं पर राजस्थान का रण कुछ अलग ही सजा हैं। और राजस्थान का चुनाव मोदी बनाम गहलोत बन गया हैं या यूं कहे कि राजस्थान अस्मिता बनाम गुजरात अस्मिता बन गया हैं। जातिगत जनगणना या थोड़ा इसको सही करते हुए लिखूं तो महिला आरक्षण बिल आने से पहले तक मोदी जी ओबीसी के हिमायती थे पर राहुल गांधी का महिला आरक्षण बिल पर ओबीसी एजेंडा उठाना और फिर बिहार की जातिगत जनगणना आने के बाद मोदी जी का इस पर हमलावर होते हुए गरीबी का एजेंडा बनाना मानो कुछ नया खेला हो गया, जिसको मोदी जी अभी तक समझ नहीं पाए या गहलोत जी ने अभी उसको कायदे से समझाया नही। क्योंकि राजस्थान की सामाजिक न्याय वाली योजनाएं दरअसल मोदी की गरीबी का ही इलाज कर रही हैं।  राजा रजवाड़ों और वीर भील इतिहास के धनी राजस्थान में तो गहलोत जी की योजनाएं बिना किसी जातपात,अपने पराए, लाग लपेट के गरीबों के लिए, गांवों के लिए बनाई गई है तो लाजिमी हैं लोग तो कहेंगे ही कि भाई मोदी की तो गरीबी हैं पर गरीबों के तो गहलोत हैं। मोदी की गरीबी महज राजस्थान में ही नही पूरे देश में हैं पर उसको समझने वाली सियासी जमाते नही

धर्मशाला में मैच से 6 घंटे पहले भारी मालवाहक वाहनों के लिए बंद होगी एंट्री

  रूटीन बसों, आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहनों को आवाजाही में रहेगी छूट क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान गौरव सूद लोकल न्यूज आफ इंडिया  धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रि

गुड़गांव में एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन

ईएनटी, बालचिकित्सक, छाती विशेषज्ञ 200 डॉक्टरों ने भाग लिया  प्रिया पट वाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव  1 अक्टूबर एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इनका इलाज तभी हो सकता है अगर चिकित्सकों को नवीनतम उपचार की जानकारी हो l रविवार 1 अक्टूबर को ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव ने एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन कियाl ईएनटी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने बताया विविध स्पेशलिटी से 200 से अधिक डॉक्टर ने दिल्ली,गुड़गांव, फ़रीदाबाद से आकर सीख लीl बढ़ते प्रदूषण, गतिहीन जीवन शैली, इनडोर एलर्जी की वजह से एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इसका इलाज और रोकथाम दोनो बेहत जरूरी है। ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने खुशी जताई कि गुड़गांव अब मेडिकल हब बन गया है और लोग दूर दूर से इलाज के लिए यहां आते हैंl गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र राय ने एलर्जिक फंगल राइनो साइनसाइटिस के बारे में बताया, डॉ संदीप नायर छाती विशेषज्ञ और बाल चिकित्सक डॉ धीरेन गुप्ता ने दमा का इलाज और रोक्थाम की जानकारी दी l  डॉ सारिका वर्मा ने एलर्जी और इम्यूनोथेरेपी के बारे में जाग्रुक कियाl डॉ. आलोक अग्रवाल ने कान की बिमारी के बारे में ले

आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम हो रहा हैं तैयार

गौरव सूद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  धर्मशाला । आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो चुकी हैं। एचपीसीए से संजय शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। साथी ट्रॉफी को महामहिम दलाई लामा बौद्ध मंदिर, शहीद स्मारक पर भी ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में आंका जाता है। यहां पर होने वाले मैचों को लेकर पड़ोसी राज्यों में भी खूब क्रेज देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल व श्री अनुराग ठाकुर के पाठक प्रयासों से धर्मशाला को एक बार फिर वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है जो की धर्मशाला सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

मिशन शक्ति अभियान के जरिए चलाया जागरुकता अभियान

   रवि सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मथुरा:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,मथुरा के निर्देशन में समस्त थानों की *एंटीरोमियों स्क्वाड टीम* द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के संबंध में *"मिशन शक्ति अभियान"* के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण नम्बर- महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यू0पी0 डायल-112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 -1930 व साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराया गया,  इसके साथ ही महिला अपराध संबंधी आईपीसी व पोक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

एसएफआई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में हुआ सम्पन्न

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया वीरवार को एस एफ आई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में संपन हुआ। जिसमें जिला सचिव साथी अनिल ठाकुर तथा लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी शामिल रहे ,सम्मेलन में 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।    सम्मेलन का आरंभ "स्वाधीनता जनवाद व समाजवाद" के नारों के साथ हुआ साथ ही भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्धघाटन जिला सचिव अनिल ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी डेलिगेट साथियों को देश दुनिया में हो रही घटनाओं से अवगत करवाया और उन घटनाओं का छात्रों से क्या संबंध है इसपर चर्चा करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया। साथ ही लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी ने आनी कॉलेज में एसएफआई के इतिहास के बारे में पूरी बात रखी। राहुल विद्यार्थी ने कहा की आनी महाविद्यालय में एसएफआई ने हमेशा से छात्रों के मुद्दों को उठाते हुए आंदोलन खड़ा किया है।    सम्मेलन में छात्राओं की छात्र आंदोलन में भूमिका , न्यू एजुकेशन पॉलिसी , महाविद्यालय के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को लेकर गहन चर्च

बिशना भंडारी को दूसरी बार सौंपी बीजेपी महिला मोर्चा मण्डल रामपुर की कमान

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया       बिशना भंडारी पर संगठन ने विशवास जताते हुए फिर से दूसरी बार महिला मोर्चा अध्यक्षा की बागडोर सोंपी !    बिशना भंडारी ग्राम पंचयात झाकड़ी से दो बार पंचयात समिति सदस्या रह चुकी है! वर्तमान में महिला मोर्चा अध्यक्षा के पद पर आसीन है!   बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जिला महासू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार - विमर्श करने के उपरांत बिशना भंडारी को मण्डल रामपुर में ये जिम्मेदारी संभाली!       बिशना भंडारी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, डॉ राजीव बिंदल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश, उपाध्यक्षा औऱ पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मिधर सूद जी,हिमाचल महिला मोर्चा अध्यक्षा वंदना गोरी जी, उपाध्यक्षा औऱ जिला महासू पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता वर्मा जी ,जिला महासू अध्यक्ष अरुण फालटा जी, जिला महासू महिला मोर्चा अध्यक्षा आशा खाची जी,पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी जी,मण्डल रामपुर अध्यक्ष कुलवीर खूँद जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश चौहान जी औऱ बीजेपी मण्डल रामपुर के समस्त पदाधिकारियों का आभार वक़्त किया औऱ आशवस्त किया कि मैं सभी मह