सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर

ममता राज में बंगाल में आतंकियों, भ्रष्टाचारियों व महिला विरोधियों को संरक्षण : अनुराग ठाकुर प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ,  पश्चिम बंगाल : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत विरोधी विदेशी शक्तियों की छाप दिखती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत को न्यूक्लियर पॉवर विहीन करने की बात है। कांग्रेस और भारत विरोधी विदेशी ताकतों का Thought process एक क्यों है? साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल में आतंकियों, उपद्रवियों, भ्रष्टाचारियों, राष्ट्र और महिला विरोधियों को संरक्षण मिलता है। एक ओर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। श्री अनुराग ठाकुर आज भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार हेतु पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचे थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा की और संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना

अमरनाथ वोहरा की आत्मिक शांति हेतु गणमान्यों ने करी अरदास

  हंसमुख प्रतिभा के धनी रहे अमरनाथ जी  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला  कुटलैहड एरिया के प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेश वोहरा के पिता वुधान निवासी सवर्गीय  अमरनाथ वोहरा जी का आज पुरे धार्मिक रितीरिवाज संग धर्म शांति की रसम उनके परिवारक सदस्यों ने  पैतृक गांव वुधान में संपन्न की ।इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।वताते चलें कि सवर्गीय अमरनाथ वोहरा जी विगत 2अप्रैल को तडके  अचानक प्रभु चरणों में लीन हो गए ।4सिंतबर 1943को पैदा हुए अमरनाथ जी अपने पिछे धर्मपत्नी सहित तीन वेटों तीन वेटियों को छोड़ गए हैे ।उनकी म्रत्यु पर मुख्यमंत्री ,डिप्टी सीएम ,रानी प्रतिभा सिंह ,कैविनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,वीरेन्द्र कंवर ,सतपाल रायजादा ,विवेक शरमा विकू , देशराज मौदगिल , देशराज गौतम ,वेद प्रकाश शरमा ,राजीव राणा ,जोगिंदर देव आर्य ,डा अशोक दरोच ,विजय आंगरा ,संजीव नकई ,अरूण डोगरा ,एस डी शरमा ,रजनीश वोहरा सीए ,ओम प्रकाश मैहता ,सहित प्रमुख राजनितिक ,धार्मिक ,समाजसेवी संस्थाओं के आगुओं ने गहरा दुख वयकत पर परमपिता परमात्मा से शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की

IFEST एवं सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया का नववर्ष का संयुक्त आयोजन किया गया।

  नरेंद्र सिंह,  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,  मथुरा :   सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया भारतीय उत्सव संघ की ओर से माननीय सांसद श्री एंड्रयू विल्की और माननीय सांसद मेडेलीन ओगिल्वी, होबार्ट नगर परिषद मेयर अन्ना रेनॉल्ड्स रहे, अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा तस्मानिया के अध्यक्ष देवी शर्मा जी ने की। मनोहर राव एवं अनुज वशिष्ठ जी ने आगंतुकों  का स्वागत किया। सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रवि शर्मा ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी

शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में 9 मार्च को आयोजित होगा भारतीय नववर्ष , करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण

  गौ संवत्सर पर शंकराचार्य जी देंगे सम्पूर्ण विश्व के सनातनियों को संदेश लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वाराणसी  :  मंगलवार ; 9 मार्च को चैत्र नवरात्र प्रतिपदा को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः सूर्योदय 5:41 से भारतीय नववर्ष मनाया जाएगा।गौ संवत्सर पर कल प्रतिवर्ष की भांति सम्पूर्ण विश्व के सनातनधर्मियों को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज अपना संदेश व शुभाशीष प्रदान करेंगे।इस अवसर पर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज सनातनी पंचांग का लोकार्पण भी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि साथ ही प्रतिवर्ष की भांति कल प्रातर्मंगलम् का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।जिसके अंतर्गत वैदिक विद्यार्थी सुबह सूर्योदय के बाद से करीब एक घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।जिसके अनन्तर बटुक वैदिक विद्यार्थी सूर्यार्घ्य से करेगे नववर्ष का भावपूर्ण स्वागत। साथ ही शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में नौ दिन नवरात्र अनुष्ठान होग

आईकू ने आकर्षक डील्स के साथ मनाई अपनी चौथी सालगिरह

  प्रिया बिष्ट लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चण्डीगढ़  :  भारत में अपनी चौथी सालगिरह के बेहतरीन अवसर पर, हाई परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड, आईकू ने 9 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2024 तक अपने फ्लैगशिप, नियो और जेड सीरीज प्रोडक्ट लाइनअप पर रोमांचक ऑफर और छूट देने जा रहा है। ग्राहक आईकू 11 की खरीद पर रुपए 25,000 तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आईकू ई-स्टोर और अमेज़न.इन पर आईकू 12 रेड वेरिएंट, आईकू जेड9, आईकू नियो9 प्रो  और आईकू जेड7 प्रो  के साथ साथ कई सारे आईकू स्मार्टफोन्स पर विशेष ऑफ़र प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फ्लैगशिप-लेवल कैमरों के साथ, आईकू स्मार्टफोन टेक्नो-सेवी उपभोक्ताओं को इंडस्ट्री-लीडिंग अनुभव के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं। पॉवर पैक्ड फ्लैगशिप - आईकू 12 भारत में सबसे पहले स्मार्टफोनों में से एक है जो इंडस्ट्री-लीडिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है, जो एक कस्टम सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ मिलकर इन-गेम प्रदर्शन, तेज मेमोरी और तेज फ्लैश स्टोरेज को और बेहतर बनाता है। इसका बिल्कुल नया डेजर्ट रेड कलर वैरिएंट विंडप्रिंट टेक्सचर से

एनएचपीसी के अध्यक्ष ने किया सैंज का दौरा पार्वती पावर स्टेशन का किया निरीक्षण

  सुमन पालसरा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सैंज ऊर्जा सेक्टर में अपना नाम कमा चुकी एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने सोमवार को सैंज घाटी का दौरा किया। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनके साथ एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ)  राजकुमार चौधरी तथा पार्वती परियोजना के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। सोमवार को पार्वती पावर स्टेशन के शिवांगी प्रेक्षागृह में आयोजित स्वागत समारोह में पार्बती तीन  के परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद ने फरीदाबाद से पधारी एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पुष्पगुच्छ, पौधा भेंट करके व हिमाचली परंपरा के अनुसार शाल व टोपी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान निगम मुख्यालय से कार्यपालक निदेशक दीपक सहगल, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह, पावर स्टेशन बिहाली की ओर से कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत) सहित पार्बती परियोजना  के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थत रहे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ) ने प्रशासनिक भवन, बिहाली में पौधारोपण किया और पावर स्टेशन का राजभाषा निरीक्षण भी किया। उन्होंने पावर

ग्रीन पार्क ठैला मे एस. वाय.एम. द्वारा आयोजित 40+ क्रिकेट टूर्नामेंट मे मौगडा ने कप अपने नाम किया।

 सुशील कश्यप, लोकल न्युज आफ इंडिया, शिमला ग्रामीण के गुम्मा मे ठैला के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे आयोजित 40+ क्रिकेट टूर्नामेंट मे लगभग टीमों ने भाग लिया। जिसमे की मौगडा ने सी. एम. सी .क्यालु को हरा कर फाइनल मे कप अपने नाम कर दिया। एस.वाय.एम. द्वारा आयोजित इस कप मे प्रथम पुरस्कार 16000 व द्वितीय पुरस्कार 8000 की राशी रखी गई है। जिसमे की फाइनल मुकाबला रायल ब्रदर मौगडा  व  सी. एम.सी क्यालु के मध्य हुआ। जिसमे की मौगडा विजयी रही। मैन ऑफ द सीरीज हथिया के मुकेश व फाइनल मे मैन ऑफ द मैच रीनू व अनु वर्मा रहे। इस मौके पर   मुख्यअतिथि प्रधान कुनता शर्मा,देशवंन्त शर्मा,सुभाष ठाकुर व दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान  ने विजयी  टीम को इनाम बांटे।