सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

चौमुहां में हाइवे पर अकबरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस में लगी आग

 रवि सिंह, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली: बस में धुंआ का गुबार उठता देख चालक ने बस को हाइवे किनारे रोका बस में बैठे बच्चों में मची चीख पुकार बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर बचाई बस में सवार सभी बच्चों की जान बस में आग लगने की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुचें स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप स्कूल प्रबंधन सुविधा के नाम पर बच्चों के परिजनों को गुमराह कर वसूल रहा मोटी रकम

दुद्धी विधानसभा में मनाई गई भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस

 जयचंद, लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,  नई दिल्ली: सोनभद्र के दुद्धी  विधानसभा में आज विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाया गया।विधानसभा दुद्धी  के दुम्हांन गांव में शक्ति केन्द्र रजखड़ में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष पंचायत मंच श्री  राम सुरेश कुशवाहा जी के आवास पर अपना दल एस, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का  स्थापना दिवस मनाया गया तथा म्योरपुर मण्डल के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 116 पर भारतीय जनता के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।इस   मौके पर म्योरपुर मण्डल के मण्डल महामंत्री श्री विष्णुकांत दुबे तथा शक्ति संयोजक बूथ  अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1977 को दिल्ली में हुई थी इसके पहले इन्हें हम जनसंघ पार्टी  के नाम से जानते थे।स्थापना दिवस के मौके पर इसके फाउंडर मेम्बर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेयी जी संस्थापक सदस्य रहे तथा जनसंघ पार्टी और हिन्दु विचारधारा में विश्वास रखने वाले और राष्ट्र को आगे की ओर ले जाने वाले साथी रहे।आज स्थापना

गौकशी बंद कराने हेतु शंकराचार्य जी के संकल्प पूर्ति हेतु लिंगराज मंदिर में हुआ दर्शन पूजन

  लक्ष्मी शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर:  गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने  व गोकशी बंद कराने हेतु कृतसंकल्पित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के संकल्प पूर्ण होने की मंगलकामना को लेकर शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में काशी से गए सैकड़ों के संख्या में शंकराचार्य भक्त मंडली परिवार के सदस्यों ने ओड़िशा के भुवनेश्वर में 11वीं शताब्दी में स्थापित शिल्पकला के अद्भुत कारीगरी द्वारा निर्मित श्रीलिंगराज हरिहर मंदिर सहित माता पार्वती, कालभैरव,लक्ष्मी-नारायण,नृसिंग,श्रीराम आदि मंदिरों में दर्शन पूजन देवी देवताओं से प्रार्थना एवं पदयात्रा किया । पदयात्रा के पश्चात आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि आज से करीब 2530 वर्ष पूर्व आद्य भगवत्पाद शंकराचार्य भगवान ने जब 72 मतों को पराजित कर सनातनधर्म का पुनर्स्थापना किए थे।उस समय से भी बहुत अधिक कलिकाल के चलते स्थिति वर्तमान समय मे खराब है।क्योकि उस समय के अधर्मी लोगों में अधिक नैतिक

शहीदी दिवस कार्यक्रम में गांव हरनौला पहुंचे डॉ. सुशील गुप्ता

  बहुजन समाज के नेता और रादौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहित ईशु आम आदमी पार्टी में शामिल शहीदों के बलिदान की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे: डॉ. सुशील गुप्ता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहेब के संविधान को तोड़ने में लगी : डॉ. सुशील गुप्ता इंडिया" गठबंधन की कुरुक्षेत्र में धर्म और अधर्म की लड़ाई: डॉ. सुशील गुप्ता आज हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: डॉ. सुशील गुप्ता गठबंधन तोड़कर बीजेपी ने दिखा दिया कि साढ़े नौ साल खट्टर सरकार खटारा रही: डॉ. सुशील गुप्ता  बीजेपी ने देश और प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम किया: आदर्शपाल सिंह कुरुक्षेत्र से डॉ. सुशील गुप्ता को जीता कर लोकसभा में भेजने का काम करें: आदर्शपाल सिंह प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, रादौर/ यमुनानगर, आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता रविवार को रादौर के गांव हरनौला में शहीदी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। अंबेडकर युवा मंच, हरियाणा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बहुजन समाज के नेता और रादौर विधानसभा क

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने मनाया अपना 134वां स्थापना दिवस

  जोगेश कुमार बेहरा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  भुवनेश्वर । सोमवार  11 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपना 134वां स्थापना दिवस मनाया ।  भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के एक संलग्न कार्यालय के रूप में कार्य करता है और इसका एक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में और तीन अभिलेख केंद्र भुवनेश्वर, जयपुर और पुडुचेरी में हैं । पुरालेख प्रशासनिक उपयोग के साथ-साथ ऐतिहासिक अनुसंधान के लिए स्थायी मूल्य के गैर-वर्तमान रिकॉर्ड रखने के लिए केंद्रीय भंडार हैंं । वे किसी राष्ट्र के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास के बारे में प्राथमिक जानकारी के स्रोत हैं और इस तरह इसकी सांस्कृतिक विरासत का एक अमूल्य हिस्सा बनते हैं। वे अतीत और वर्तमान के बीच की कड़ी हैं। भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार भारत सरकार के स्थायी मूल्य के अभिलेखों का संरक्षक हैं ।  11 मार्च 1891 को कलकत्ता (कोलकाता) में शाही अभिलेख विभाग के रूप में स्थापित, भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार स्थायी मूल्य के अभिलेखों का संरक्षक हैं । यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अभिलेखीय भंडार है। इसमें सार्वजनिक रिकॉर्ड, निजी कागजात, प्राच्

केंद्रीय राज्य मंत्री खुबा ने किया सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक

लक्ष्मी शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  महाराष्ट्र : सोमवार ; 11 मार्च को मुंबई में भारत सरकार में केंद्रीय रसायन, उर्वरक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री व बीदर लोकसभा, कर्नाटक से सांसद भगवंत खुबा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मेडेकर , विधायक अमीत साटम ,  अभिजीत सावंत, विट्ठल बंदेरी, मुरजी पटेल, भाजपा नार्थ वेस्ट के सचिव आशीष मिश्रा ,  अशोक गोगोई , वकील संदीप  दुबे , राजेश नायक सहित नार्थ वेस्ट जीला कमिटी के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए। स्थानीय एनजीओ के साथ अपनी बैठक के दौरान, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए निकटवर्ती आदिवासी क्षेत्र का दौरा करते हुए, उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं पर जोर दिया । भाजपा नार्थ वेस्ट के सचिव आशीष मिश्रा ने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि , " देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 'अबकी बार 400 पार' के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। "

लापरवाही: उपखण्ड क्षेत्र में सैंकड़ों जन आधार कार्ड के द्वितीय चरण की जांच कई दिनों से लंबित

राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मसूदा। पंचायत समिति मसूदा के करीब सैकड़ों जन आधार के द्वितीय चरण की जांच काफी दिनों से लंबित है। जिसके कारण ग्रामीणों को योजना से वंचित होना पड़ रहा।  राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के लाभ से जुड़ने के लिए जन आधार आवश्यक हाेने से लाेग जन आधार कार्ड बनवाने के लिए ईमित्र से आवेदन कर रहे हैं। इसके पश्चात् प्रथम लेवल का सत्यापन पूरा होने के बाद द्वितीय चरण विकास अधिकारी द्धारा किया जाता लेकिन मसूदा पंचायत समिति के ढीली कार्यप्रणाली के चलते लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो सप्ताह से अधिक का समय हो गया परंतु मसूदा विकास अधिकारी के द्वितीय चरण के सत्यापन लंबित है। हाल ही में हुए विकास अधिकारी के तबादले के बाद मसूदा विकास अधिकारी की आई डी से सत्यापन नही किया जा रहा। जिससे जन आधार जारी नही हो रहे। वर्तमान में नवनियुक्त विकास अधिकारी के ज्वॉइन होने के बाद भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।