सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिवालिकनगर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पीएम आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार:  शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बिना आवास का ना रहे और सबका अपना आवास हो उसी के निमित्त आज इस कैंप का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया है अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारा लक्ष्य की हमारे क्षेत्र के सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रार्थीयो से आग्रह है कि वह नगरपालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी प्रथम चौहान, नीरज, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव

बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और CA राजीव कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया NBCC का निर्देशक।

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: पटना(संवाददाता)। उत्तर बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी सीए राजीव कुमार श्रीवास्तव को एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड का निर्देशक नियुक्त किया गया है। भारत सरकार आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के पत्रांक संख्या: 0-17034/39/2014-पीएस (भाग -1) (ई. संख्या 9072545) दिनांक- 22/11/2021 से नियुक्त किया गया। इसमे पांच राज्यों से एक एक प्रतिनिधि को गैर सरकारी निदेशक बनाया गया है। इसमें बिहार के पूर्णिया के सीए राजीव श्रीवास्तव , गुजरात के मेघजीभाई अमराभाई चावड़ा, उतर प्रदेश के राघवेंद्र शर्मा, बंगाल के आसिम मिश्रा एवं महाराष्ट्र के भीमराव पांडा भोसले को निर्देशक नियुक्त किया गया है।     गौरतलब है कि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड) एक ब्लू-चिप भारतीय सरकारी निगम है। कंपनी के संचालन के वर्तमान क्षेत्रों को तीन मुख्य खंडों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात (i) परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), जिसमें सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास शामिल है, (ii) इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और (iii) रियल एस्टेट विकास।

AAP ने कुल्लू की लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस

प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी कुल्लू की बंजार इकाई ने लारजी में मनाया दसवां स्थापना दिवस। पहाड़ों में आप संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प। बंजार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर आप करेगी आन्दोलन। प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर पर जताई चिंता बंजार-कुल्लू (परस राम भारती):- जिला कुल्लू में बंजार के लारजी स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को कार्यक्रताओं द्वारा आम आदमी पार्टी का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और साथ ही पार्टी के नीतियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी बंजार के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आप हर सुख-दुख में आम जनता के साथ है। बंजार क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों पर भविष्य में आप आंदोलन करेगी।  उन्होंने कहा कि पूरे बंजार विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की इकाइयां बूथ स्तर तक बनाई जा रही हैं। पूर्ण चन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान की रक्षक है जो नौ वर्ष पूर्व पार्टी का जन्म आज ही के दिन हुआ था। उस समय अरविंद केजरीवाल के नेतृत

यूपी के सोनभद्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  श्यामा चरण द्विवेदी,           लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,           नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत खेल कूद एवम शैक्षिक संवर्धन प्रतियोगिता बाबा अजीरेश्वर धाम जरहा के  प्रांगण में आयोजीत हुआ। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी के द्वारा फीता काट कर एवम् अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की बंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे न्याय पंचायत जरहा के 64 प्रा विद्यालय व 25 पूर्व मा विद्यालय ने प्रति भाग लिया जिसमे लगभग 1500 बच्चो ने खेल कूद एवम् शैक्षिक संवर्धन में प्रति भाग किये। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहाँ कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चो में अपार  क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है उन क्षमताओं को सही दिशा देना ही हम सभी का कर्तव्य है जिससे बच्चे ब्लाक, जिला, मण्डल व प्रदेश तक पहुँच सकते है।   कार्यक्रम में प्रा विद्यालय के बालक और बालिकाओं का 50 मी, 100 मी, 200 मी तथा पूर्व मा विद्यालय के बालक और बालि

महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की समस्या को लेकर वार्ता

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भैरव सेना स० संरक्षक प्रेमचंद सैनी जी और राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी ने की सैकडो पीड़ित महिलाओं से से वार्ता जोकि महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी (A.N.M) हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने इनको एक साल की सेवा के बाद आगे रिन्यूअल के लिए आस्वस्त करके नौकरी दी थी लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने रिन्यूअल के लिए हाथ खड़े कर दिए है अब इन महिलाओं पर रोज़गार का संकट आगया है और स्वास्थ्य विभाग ने कह दिया है कि हम कुछ नहीं कर सकते अब इन सभी महिलाओं को अपना रोज़गार बचाने के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है जो कि एक गम्भीर विषय है और हमारे पास मदद के लिए आये है ,, भैरव सेना स० का पूर्ण सहयोग इन सभी माताओं बहनों के साथ है और इनकी लड़ाई में इन सभी के साथ हूँ और अपनी क्षमतानुसार इनकी मदद के लिए तत्पर हूँ । स्वास्थ्य पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर भैरव सेना संगठन 26 तारीख को सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेगा । भैरव सेना स० नारी शक्ति का शोषन नही होने देगा हर प्रकार से नारी समाज को सपोर्ट करेगा और उनका हक उनको दिला कर र

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सम्मान के बाद दिल्ली से वापसी पर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का जोरदार स्वागत

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत best innovation & best practice की श्रेणी में समस्त नार्थ ज़ोन में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी के दिल्ली से लौटने पर नगरपालिका कार्यालय में सभासद व क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें सभासद बबिता देवी, सुमन देवी,मोनिका शर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला,दीपक चौहान, जयपाल,रंजीता झा,दीपक नौटियाल, प्रतिभा बहुगुणा ,विशाल सिंह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
-प्रैस विज्ञप्ति। -किसानों के गांधी आंदोलन के आगे देश का प्रधानमंत्री झुका;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। -संसद में बिल लाकर काले कानून वापस ले, शहीद किसानों को सच्ची श्रद्वांजलि दे प्रधानमंत्री;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद,  --आतंकवादीए खालिस्तानी और राष्ट्र विरोधी कह कर किसानों के हौसले तोड़ने की कोशिश की गईं  लेकिन आजादी के दिवानों की तरह किसानों ने लड़ाई लड़ी और जीते. डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी। प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया चंडीगढ:  मैं सबसे पहले उन शहीद किसान भाइयों को नमन करता हूं, जिन्होंने तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपना बलिदान दिया। उनकी शहादत ने ही  सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इतिहास आपको सदैव याद रखेगा। यह बात  राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने अपनी श्रद्वांजलि किसानों के प्रति अर्पित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के कारण ही आज देश के प्रधानमंत्री को अपने तीनों काले कृषि कानून वापस लेने को मजबूर होना पडा,बल्कि शाहदत और कुर्बानी के बाद देश के अन्नदाता की बदौलत आज मोदी सरकार क

वसीम रिजवी का पुतला देहन कर भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे (डॉक्टर नय्यर काजमी )

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया रुड़की:  रुड़कीAIMIM पार्टी के परदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व मैं वसीम रिजवी पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उत्तर परदेश के खिलाफ ऐतिजाजी जुलूस ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन के परदेश कार्यालय से लेकर शहीद चंद्र शेखर चौक सिविल लाइन तक निकाला गया व वसीम रिजवी का पुतला दहन किया गया सदर उत्तराखंड डॉक्टर नय्यर काजमी भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।जिसमे सेकडो लोग मोजूद रहे  हाजी महबूब कुरैशी, बशारत मलिक ,आजम माही, साकिब मलिक ,जैद काजमी ,माज भाई , हाजी शहजाद , हाजी लुकमान कुरैशी , तंजीम निजामी वगैरा सभी पार्टी के जिम्मेदार साथी मोजूद रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत डोड़हर बीजपुर के पंचायत भवन में महारानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिवस धूमधाम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।कार्यक्रम मैं उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत कर महारानी लक्ष्मीबाई के बारे में सभी को बताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजू,नगर मंत्री अर्चना,तहसील प्रमुख नंदलाल,तहसील सहमंत्री अर्पित,नगर उपाध्यक्ष गौरी शंकर,मीडिया नगर सयोजक अयोध्या पाल, विकास समेत नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

कंपोजिट विद्यालय कानोरिया छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया रानी झांसी का जन्म दिवस

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  जनपद सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय कानोरिया में आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को मनाते हुए छात्र छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा चौबे ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मदद से रानी लक्ष्मीबाई की तरह वीर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की जिला अध्यक्ष शीतल दहलान ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया   हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरूग्राम : पूर्व प्रधानमंत्री स्र्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय कमान सराय गुरूग्राम में उनकी प्रतिमा पर माला अपर्ण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का व्यक्तित्व बेहद करिश्माई था और विश्व के क्षितिज पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। इंदिरा जी ने हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीकरण, गरीबी हटाओ का नारा दिया और विभिन्न योजनाएं चलाकर देश से गरीबी दूर करने का प्रयास किया। इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी। आज ही के दिन इलाहाबाद के एक संपन्न परिवार में जन्मी इंदिरा प्रियदर्शिनी ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने देश की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री यादव ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है, इसके लिए मैं किसानों को बधाई देता हूं। लेकिन सरकार को इसके

इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई । इंदिरा गांधी की फोटो पर माला अर्पण किया गया और साथ में इंदिरा अम्मा भोजनालय की कर्मचारी अनीता को शाल पहनाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वीणा कपूर ने सम्मानित किया और चंद्रकांता ने कहा इतनी महंगाई के जमाने में ₹20 थाली खाना मिलना एक आश्चर्य की बात है कि गरीब हो या अमीर हो किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो वह अपनी पेट की भूख बुझाने के लिए इंदिरा अम्मा भोजनालय आता है एक बड़े गर्व की बात है कि हमारी इंदिरा गांधी के नाम पर यह भोजनालय है और जो लोगों को सेवा प्रदान करता है इतने सस्ते रेट पर जिसका मिलना बाजार में बड़ा ही नामुमकिन सा है हरिद्वार जैसा क्षेत्र जहां यात्रियों की भीड़ रहती है यात्रियों को और आम नागरिक भी इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं विजय राणा ने कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा एक ऐसी महिला जो ना केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षि

गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ए आई एम आई एम की महा मीटिंग

आस मोहम्मद सलमान अंसारी लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार  : गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से

अलग अलग मामले में 6 लोगों को चलान कर भेजा गया मा0 न्यायलय।

प्रवीण कुमार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बीजपुर : बीजपुर थाना क्षेत्र के 1. अमरशाह पुत्र श्यामलाल उम्र 32 वर्ष नि0 महरीकला थाना बीजपुर सोनभद्र 2. अजंनी केशरी पुत्र गुलाब चन्द्र उम्र 30 वर्ष, 3.सोनू पुत्र बाबू लाल उम्र-19 वर्ष, 4. राजकुमार पुत्र सुखलाल उम्र-19वर्ष समस्त निवासीगण जरहा चेतवा थाना बीजपुर सोनभद्र 5- भोला नाथ यादव पुपत्र शिवनरायन यादव उम्र 40 वर्ष 6 बबलू यादव पुत्र शिवनरायन यादव नि0 गण ग्राम नेमना थाना बीजपुर सोनभद्र ।ये सभी 6 अलग अलग मामले में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय द्वारा गुरुवार को चालान के अन्तर्गत धारा-151,107,116 जा0फौ0 मा0 न्यायालय भेजा गया ।

व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे करे शामिल-संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व्यापार मण्डल

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार ।प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस हरिद्वार व रानीपुर की प्रभारी पूर्व मेयर जयपुर ज्योति खंडेलवाल से मुलाक़ात कर व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे शामिल किए जाने की माँग करी ।वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की कोरोंना मे राज्य का व्यापारी पुरी तरह टूट गया है और राज्य सरकार ने व्यापारी की सुध नहीं ली है और अब व्यापारी कांग्रेस की और आशा भरी नज़र से देख रहा है आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है और व्यापारी का परिवार व व्यापार पुरी तरह ख़राब हो गई है चौधरी ने कहा की अब यदि कांग्रेस ने व्यापारी की माँग अपने घोषणा पत्र मे शामिल करी और सरकार आने पर उन पर अमल किया गया तो व्यापारी पुरी तरह कांग्रेस के साथ खड़ी है ।वार्ता करते हुए चुनाव प्रभारी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कांग्रेस पुरी तरह व्यापारीयो के साथ खड़ी है और सर्वोदय ही कांग्रेस का नारा है समाज के अन्तिम व्यक्ति से विकास की शुरूवात करना कांग्रेस की सोच और कार्य है आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपनी च

संगठन विस्तार पर मंथन

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार । आज भैरव सेना स० विस्तार के लिए भैरव सेना के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ सम्मानित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान छुटमलपुर गागलहेड़ी सहारनपुर संगठन के आगे विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर के सम्मानित धर्म योद्धाओं के साथ मुलाकात की एवं भैरव सेना विस्तार के लिए सभी ने वचनबंद हो देश सत्य सनातन धर्म सेवा के लिए भैरव सेना स० के साथ जुड़कर सेवा कार्य करने का निश्चय किया ओर बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के अंदर जूना अखाड़ा जयहिंद गिरि के नेतृत्व मे सनातन धर्म का भगवाराज कायम होगा ओर उत्तर प्रदेश के हर जिलो मे भैरव सेना संगठन का विस्तार किया जाऐगा साथ मे उपास्थित भैरव सेना स० राष्ट्रीय संरक्षक रामदास महाराज जी राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय सलाहकार महाराज निपुण भारद्वाज जूना अखाड़ा जयहिंद गिरि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदित भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय कुनाल राणा,कुलदीप राणा ,सन्नी भगत व अन्य उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा

अनिल कुमार द्विवेदी लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश     आए हो निभाने को जब,      किरदार जमीं पर.     कुछ ऐसा कर चलो कि,      जमाना मिसाल दें... हालांकि शोहरत की विजयगाथा" के श्रेष्ठता को लेकर सचेत स्तंभकारों को एक "मीडियाकर्मी"के रूप में समाज के 'पथ-प्रदर्शक शक्तियों' पर लिखना हमेशा लीक से हटकर होता है तथापि 'नाउम्मीद बनने की आकांक्षा' को झूठलाते, मन और मिजाज से अपनों के प्रति आंखों में निश्चल स्नेह लिए कुछ पथ-प्रदर्शको के लिए,अविश्वसनीय रूप से शब्दों की तिलस्मी फिसलन के बीच कलम अनायास ही चलने लगती हैं और शब्दों के इन्ही तिलस्मी फिसलन के बीच बरबस उमडते अकल्पनीय भाव अनायास ही अट्हास मारकर करुण क्रंदन करते हुए चित्कार उठते हैं कि-         लिखना किसको कहते हैं,          पूछो उन फनकारों से,          लोहा काट रहे हैं देखो,         कागज की तलवारों से। 'हालात से उबरने की ताकत' के बीच कुछ इन्हीं उपलब्धियों का एक सबब कहे जाने वाले सन 1943 में चौहानपट्टी,मिर्जापुर में जन्मे 'फौलादी इरादों' से वशीभूत'श्री लालजी द्विवेदी"से प्र

CM पुष्कर सिंह धामी ने PM आवास योजना किया शिलान्यास

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, सिडकुल  : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को सिडकुल, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 42 करोड़ लागत की इन्द्रलोक आवास योजना (भाग-2) में 528 ई.डब्ल्यू.एस. आवासों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि सीतापुर पेयजल योजना कुल लागत 75 करोड़, बहादराबाद पेयजल योजना कुल लागत 40 करोड़, रावली महदूद पेयजल योजना कुल लागत 13 करोड़, सलेमपुर महदूद रोशनाबाद की पेयजल योजना लागत 12 करोड़ तथा औरंगाबाद की 04 करोड़ लागत की पेयजल योजना जल्द शुरू होगी। धीरवाली ज्वालापुर में 01 करोड़ 65 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। तपोवन ज्वालापुर में पेयजल हेतु नलकूप का निर्माण किया जाएगा। जगजीतपुर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। जगजीतपुर सीतापुर, टिहरी विस्थापित, सुभाषनगर आदि में सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। सिडकुल में ईएसआईसी अस्पताल के लिए केन्द्र

BJP विधानसभा के तीनों मंडलों में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम घर घर भाजपा हर घर भाजपा के अंतर्गत रानीपुर विधायक के नेतृत्व में विधानसभा के तीनों मंडलों में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। भाजपा के घर-घर भाजपा हर घर भाजपा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीनों मंडलों में जनसंपर्क अभियान चलाया। रानीपुर चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि चौक बाजार मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल के सभी बूथों के बूथ अध्यक्षों के साथ घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की गई। कार्यकर्ताओं ने घरों की छतों पर भाजपा का झंडा लगाया व क्षेत्रवासियों को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों और जन कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। सभी क्षेत्रवासियों ने भी बहुत उत्साह के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान मंडल महामंत्री आलोक चौहान और प्रिंस लोहट के साथ ललित कुमार,शगुन भगत,भगत सिंह,रा