सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लोकल साथी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेंशर बस हादसे को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति हुई उग्र

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   सैंज:  शेंशर बस हादसे को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति उग्र हो गई है ।आज समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अगुवाई में तहसीलदार सैंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। महेश शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में शेंशर बस हादसे के कारण कई लोगों ने जान गवाई जिससे सरकार को सबक लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा में अधिकतर रोड़ों में क्रैश बैरियर नहीं होने के कारण हादसों में कई परिवारों को अपने सदस्यों को खोना पड़ा।उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग को आदेश किए जाए, कि रोड मे जितने भी ब्लैक स्पॉट है।उन्हें चिन्हित कर वहां पर  क्रैश बैरियर लगाए जाए। वहीं उन्होंने कहा की जल्द स्कूल टाइम पर सेंसर से कुल्लू बस सेवा शुरू की जाए और वही मुख्यमंत्री द्वारा 50 बिस्तरों के अस्पताल की जो सैंज में घोषणा की गई है। उसे जल्द शुरू किया जाए और अस्पताल में दांत के डॉक्टर का तबादला होने के कारण रिक्त पद को तुरंत भरा जाए। उन्होंने कहा एनएचपीसी दो एनएचपीसी 3 एचपीपीसीएल 100 मेगावाट जीवा हाइड्रो प्रोजेक्ट कोटलु हाइड्रो प्रोजेक्ट रघु प्रीत

खरगा(15/20) रा0प्रा0पा0 नाल की छात्रा दिव्या का नवोदय विद्यालय के लिए चयन

  अध्यापक कृष्ण लाल कौशल की मेहनत रंग लाई। गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, कुल्लू:  दिव्या सपुत्री श्री ईश्वर दास  रा. प्रा. पा. नाल 15/20 का वर्ष 2022 में नवोदय विद्यालय बंदरोल कुल्लू के लिए चयन हुआ है! इससे पहले वर्ष 2018 में पहली बार नवोदय विद्यालय के लिए रा. प्रा. पा. नाल में वहां के अध्यापक श्री कृष्ण लाल कौशल ने एक पहलकर कोचिंग शुरू की! वर्ष -2018 में पहली बार महक पुत्री श्री ओम प्रकाश, सचिन पुत्री श्री टिकम राम का नवोदय विद्यालय के लिए  , वर्ष-2019 में एक लड़का रोहित पुत्र श्री रोशन लाल  , वर्ष - 2020 में दो बच्चे कुसुम पुत्री श्री दया नन्द , सलिल पुत्र श्री संजीव कुमार, वर्ष-2021 में चार बालक बालिकाएं  , सोनाक्षी पुत्री श्री कुलदीप कुमार, अंजली पुत्री श्री कैलाश चंन्द. अनिकेत पुत्र श्री ओम प्रकाश और साक्षी पुत्री श्री टिकम राम, तथा इस वर्ष 2022 में एक लड़की दिव्या पुत्री श्री ईश्वर दास का नवोदय विद्यालय बन्दरोल स्थित कुल्लू के लिए आज तक कुल 10 बालक बालिकाओं का चयन हो चुका है! प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता में भी रा. प्रा. पाठशाला नाल के बालक बालिकाएं जिला स्तर तथा राज्य स

श्रीखंड यात्रा मंगलमय हो, प्रशासन का करें सहयोग, सरकार यात्रा के लिए तैयार- सुरेश भारद्वाज

  शहरी विकास मंत्री ने निरमंड से श्रीखंड यात्रा का किया शुभारंभ। गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  निरमंड: श्रीखंड यात्रा मंगलमय हो, इस यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। सरकार यात्रा के लिए तैयार है। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ये बात शनिवार को निरमंड के रामलीला मैदान में श्रीखंड महादेव यात्रा के शुभारंभ मौके पर कही। विश्व की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा का उन्होंने शुभारंभ किया। इस दौरान श्री खंड छड़ी यात्रा कमेटी के एक जत्थे को उन्होंने इस यात्रा पर रवाना भी किया। मंत्री ने यात्रा समिति के लोगों, स्थानीय वासियों, यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि श्रद्धालु यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर उन

बद्दी पुलिस टीम की बड़ी करवाई, छापेमारी के दौरान नकली डेटॉल साबुन जब्त

  पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  बद्दी पुलिस टीम ने एक बड़ी कंपनी के नाम पर नकली साबुन बेचने वाले एक शख्स का भंडाफोड़ किया है। आरोपी से भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार नकली डेटॉल साबुन की बिक्री होने की सूचना पर बद्दी पुलिस की टीम ने साईं रोड स्थित निजी दुकान पर छापेमारी की। जैसे ही टीम दुकान में पहुंची तो हड़कंप मच गया और चेकिंग की तो उन्हें दुकान के अंदर चार गत्ते के डिब्बो में भारी मात्रा में डेटॉल साबुन बरामद हुआ। जिसमे से कुछ खुले तो कुछ प्लास्टिक पैकेट में बंद थे। एक पेकेट को छोड़कर अन्य पैकेटो को खोलकर गिनती करने पर 1130 पीस डेटॉल साबुन पाए गए। जबकि बंद पैकेट में 30 पीस साबुन बारामत हुए। जोकि जांच के बाद नकली पाए गए। वही पुलिस टीम ने अंदर जितना भी डेटॉल के साबुनों का स्टॉक था उसे जब्त कर लिया है और दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि साईं रोड पर स्थित शिव ट्रेडर्स नामक दुकान में नकली डेटॉल साबुन बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और 1160 पीस

एन एल शर्मा, सीएमडी, एसजेवीएन ने अपस्ट्रीम का उद्घाटन किया

  धौलासिद्ध परियोजना का कॉफ़र डैम लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   हिमाचल:  एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने आज हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के अपस्ट्रीम कोफर बांध का उद्घाटन किया। शर्मा ने सालसी खड्ड पर 16 मीटर लंबे और 4.25 मीटर चौड़े कंक्रीट पुल और सालसी में परियोजना कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया।  इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख परमिंदर अवस्थी भी उपस्थित थे।  नन्दलाल शर्मा ने बताया कि परियोजना की आधारशिला माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 दिसम्बर 2021 रखी गई थी।वर्तमान में परियोजना की गतिविधियां जोरों पर हैं।  “कॉफ़र डैम को 4 महीने 10 दिन और निर्धारित समय से चार महीने पहले रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। यह नदी मोड़ कार्यों के पूरा होने का प्रतीक है ।जो बांध फाउंडेशन के पूर्ण पैमाने पर उत्खनन कार्यों का मार्ग प्रशस्त करता है।जो पहले से ही प्रगति पर है।  सालासी खड्ड पर बने पुल के लाभों की गणना करते हुए शर्मा ने कहा,"पुल एक तरफ नदी के किनारों के बीच अमूल्य संपर्क प्रदान करेगा।और दूसरी ओर,बांध

बीबीएन में बिना नंबर प्लेट व अधूरे छपे नंबर वाले वाहन होंगे जब्त,ओवर स्पीड व बिना लायसेंस वाले चालकों की आएगी शामत

  पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया , बद्दी:  पुलिस जिला बददी की मासिक बैठक आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एस.पी बददी मोहित चावला की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी थानों व चौकियों के प्रभारियों तथा ट्रैफिक प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में जहां पुराने लंबित मामलों को निबटाने के निर्देश दिए वहीं कानून व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने पर भी मंथन हुआ। एस.पी ने जवानों के वेल्फेयर के कई मुददो का समाधान भी किया। उन्होने बताया कि हमारे जागृति अभियान को बहुत सराहना मिल रही है, उन्होंने जागृति टीमों से जुड़े सभी अधिकारिओं व कर्मचारिओ को बधाई दी तथा इस अभियान को पंचायत स्तर तक ले जाने हेतु निर्देशित किया। मोहित ने बताय कि नालागढ-बददी क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की गति बढ रही है, सभी प्रभारी थाना ऐसे लोगों व ईकाईयों को सम्मानित करें जो इसमें पुलिस का सहयोग कर रहे हैं । क्राईम मीटींग में सभी उपस्थित पुलिस अधिकारिओं, प्रभारी थाना व चौकी प्रभारी, विशेष अन्वेषण ईकाईयों को निर्देश दिए कि नशे के तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त वाहन दुर्धटनाओं पर अंकुश लगाने

हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड के चेयरमैन व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली को भाजपा आनी मंडल ने निरमंड में दी श्रद्धांजलि

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  निरमंड:  आज दिनांक 8 जुलाई को हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड के चेयरमैन व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री राकेश बबली जी को भाजपा आनी मंडल ने निरमंड में दी श्रद्धांजलि। जिसमें मुख्य रुप से आनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री  किशोरी लाल सागर जी उपस्थित रहे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री श्री योगेश भार्गव, एन जी ओ प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी श्री विदेश निगम,भाजपा मंडल सचिव श्रीमति रीना भारद्वाज जी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमति कमला वर्मा, समिति उपाध्यक्ष बिन्द राम वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री विकास शर्मा, एन जी प्रकोष्ठ आनी मंडल सुशील शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष बाहवा डी एन शुक्ला, ग्राम केंद्र जाओं सौरभ ठाकुर, तेज प्रताप, दिवाकर व हितेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे। माननीय विधायक श्री किशोरी लाल साग़र ने कहा कि भाजपा ने एक महान योद्धा को खोया है। वे शान्त एवमं मिलनसार व्यक्तित्व के इन्सान थे। जिसकी कमी कभी प

युग-युगांतर के बाद जमीन पर पैदा होते हैं राजा वीरभद्र सिंह जैसे नेता : चौ. राम कुमार

  स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन यज्ञ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, किया आधुनिक हिमाचल के निर्माता को याद पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी:  आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर दून ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस, कांग्रेस महिला मोर्चा, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हवन यज्ञ व पुष्प अर्पित करने के उपरांत पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक हिमाचल के निर्माण में स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का सबसे अहम योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। चौधरी ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने बिना किसी भेदभाव, बिना किसी जातिवाद, बिना क्षेत्रवाद सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के विकास के लिए काम किया। उनकी स्मरण शक्ति इतनी थी कि वह एक बार जिस कार्यकर्ता से मिल लेते थे अगली बार उस कार्यकर्ता

जुड्डी कलां की सडक़ोंं पर बह रहा है सीवरेज का गंदा पानी

  दुर्गंध से लोग परेशान, मुंह पर रुमाल रखकर निकल रहे राहगीर कार्यकारी अधिकारी नप बद्दी को दी शिकायत पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी:  नगर परिषद बद्दी के तहत जुड्डी कलां वार्ड नम्बर 6 में सरेआम सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। यह पानी यहां स्थापित कुछ जिनी कालोनियों के सीवरेज पाईप लीक होने के चलते आ रहा है व सडक़ पर खुला बह रहा है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को तो परेशानी है ही साथ ही उद्योगों को जाने वाले कामगारों, व अन्य राहगीरों को मुंह पर रूमाल रखकर यहां से निकलना पड़ रहा है। सडक़ तंग होने के चलते जब  यहां से चार पहिया वाहन निकले हैं तो सीवरेज की गंदमी टायरों से टकराकर लोगां के घरों व दुकानों में गिरती हेै। स्थानीय निवासी काला सिंह चौधरी ने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को दी शिकायत में बताया कि यह सीवरेज की गंदगी निजी कालोनियों के टूटे हुए सीवरेज पाईपों से निकल रही है। यहां सीवरेज के खुले पानी के चलते मच्छरों व मक्खियों की भरमार है व लोगों में किसी बड़ी बीमारी के फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यह निजी कालोनियां कुछ प्रभावशाली लोगों की है व जिसके चलते नगर परिषद

हिमाचल में पहली बार मिला सैलरी अकाउंट के तहत मुआवजा

  पीएनबी बैंक ने कामगार की विधवा पत्नी को दिए 20 लाख दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने बैंक की ओर से विधवा को सौंपा चेक पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी:  हमीरपुर निवासी स्व. अंकुश डोगरा की पत्नी अनिता कुमारी को पीएनबी बद्दी की  ओर से 18 लाख का चेक दिया। इससे पहले बैंक ने दो लाख रुपये का चेक दे चुके है। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने एक सादे समारोह में अंकुश डोगरा की पत्नी को बैंक की ओर से जारी राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर उनके साथ वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी भी उपस्थित रहे। सैलरी अकाउंट के तहत मिलने वाला यह हिमाचल में पहला मुआवजा है।  हमीरपुर निवासी अंकुश डोगरा बद्दी की आईसलैड कंपनी में कार्यरत था। कंपनी की ओर से अंकुश का खाता पीएनबी बैंक में सैलरी अकाउंट में खोला हुआ था। जिसके तहत दुर्घटना में जान जाने पर 20 लाख की मुआवजा राशि मिलने का प्रावधान है।  तीन माह पहले अप्रैल माह में अंकुश डोगरा  कंपनी से घर जाते समय नालागढ़ के समीप दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिस पर  बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार और प्रबंधक तरूण कुमार सिंह के अथक प्रयासों से उनकी  पत्नी अनित

काग़जों में शिक्षा में अव्वल हिमाचल, हकीकत में अव्वल हैं अरसू स्कूल से बच्चों का पलायन

   गब्बर सिंह वैदिक,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश केरल को पछाड़कर नम्बर एक बन गया है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।जब निरमण्ड खण्ड के बहुत से स्कूलों का मुआयना किया तो, धरातल देखने को कुछ और ही मिला।सरकार अपने वोट बैंक को पक्का बनाने के लिए लोगो को बेवकूफ बना रही है।घोषणाओं, स्कूलों को अपग्रेड और शिलान्यास करके हिमाचल प्रदेश आज पूरे भारतवर्ष में नम्बर एक का डंका बजा रहा है।धरातल पर जब देखने को मिला तो कहीं पर भवन नही है।कहीं पर भवन के ऊपर छत नही है।कहीं पर बैठने को डेस्क नही है।कहीं पर एक अध्यापक के सहारे स्कूल चल रहे हैं।अधिकतर जगह पर स्टाफ और स्कूल भवन नही है।सरकार चाहे भाजपा की हो,चाहे कांग्रेस की हो।दोनों ने अपने वोट बैंक के लिए स्कूल अपग्रेड कर दिए।ना ही वहाँ के लिए भवन दिए।और ना ही वहाँ के स्टाफ दिया।अगर हम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसू की बात करेंगे, तो यह विद्यालय लगभग आठ पंचायतों का केंद्र बिंदु है।यहां पर 450 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।यहाँ पर विभिन्न पदों के सात पद खाली है।जिसमे प्रधानाचार्य, प्रवक्ता फिजिक्स, प्रवक्ता क

हिमाचल प्रदेश में बारिश का हो रहा दौरा,की जगह कुछ घंटे तक रोड़ रहें बन्द

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में पिछले कल रात से बारिश तेज के साथ कुछ रोड़ रहें बन्द, रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी , नेशनल हाईवे, 5 पर ब्रनी खड्ड में सुबह के समय करीब 5 घंटे तक रहा बन्द, प्रशासन PWD विभाग ने समय पर रोड़  खोला ,रूके हुए वाहन को समय पर रहात मिली, किन्नौर में भी निगुरसारी नेशनल व किन्नौर जिले में भी कुछ स्थानों में रोड़ रहा बन्द, कुछ स्थानों पर रोड़ खुल गया, कृपया बहार से आने वाले पर्यटकों को कुछ दिनों में किन्नौर कल्पा अन्य स्थानों पर अभी हिमाचल नहीं आएं यदि पर्यटक आ रहा और बिच सड़क पर सोच समझ कर इधर उधर पहाड़ को गिरते हुए देख, जहां खतरा हो वह रोक  कर वापस हो कर आगे न बढ़े जी, इस के साथ रामपुर बुशहर में  ग्रामीण क्षेत्रों में भी ननखडी ब्लाक, 12/20 और गौरा रोड़ किन्नू मशनू और 15/20 भी गानवी,जखोली, कयाओ रोड़ में भी पहाड़ गिरने का खतरा है  ज्यूरी सराहन मार्ग भी 1/2 घंटे तक बन्द रहा, ग्रामीण भी ऐसे में सहयोग दें रहें हैं ,सभी वहान चलाने वाले ड्राईवर संभाल कर रोड़ को देखते हुए अपना ध्यान दें, गाड़ी चलाते हुए यदि पत्थर गिरते हुए नजर आते है

नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन

  कन्हैयालाल यादव, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,  चतरा:  नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के तत्वावधान में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि जयंती / रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड चतरा के ग्राम पंचायत खड़ोही में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्रीहृदय शंकर हिरेन एवं बिशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीगुरू शंकर दुबे थे। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम एवं बिचारी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन दर्शन एवं सिद्धांत पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री हृदय शंकर हिरेश ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के तमाम प्रसंगों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।बिचारगोषठी को श्री गुरु शंकर दुबे,यौगेनदर नारायण , कृष्ण प्रताप सिंह पुर्व प्रधान, राजकुमार सिंह अंकित सिंह अमित सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। सभी के प्रति आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रचना सिंह व शास्त्री गिरि ने ब्यक्त किया। रक्तदान कार्यक्रम में ग्या

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई कड़ी फटकार

  क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ पद भरने के दिए निर्देश गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, कुल्लू:  कुल्लू जिला क्षेत्रीय अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य रिक्त पदों का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। ऐसे में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।जिसमें सरकार को क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ पद भरने के निर्देश दिए हैं मिली जानकारी के मुताबिक जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की कमी को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर 4 तारीख को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकार की और मंगलवार 5 जुलाई को हाईकोर्ट ने सरकार को 2 दिनों के भीतर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती के निर्देश दिए हैं ऐसे में उच्च न्यायालय ने सरकार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए भी 2 सप्ताह के भीतर भरने के निर्देश दिए हैं ।ऐसे में सरकार ने हाईकोर्ट से लगी फटकार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शिशु रोग विशेषज्ञ के ऑर्ड

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए बनाया "सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का नया कीर्तिमान

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, झाकड़ी, नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने दिनांक  16 अगस्त, 2021 को अपने ही  बनाए 39.493 मि0यू0 दैनिक विद्युत उत्पादन के सर्वाधिक लक्ष्य को पछाड़ते हुए दिनांक 04 जुलाई, 2022 को 39.507 मि0यू0 का "सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन" कर गौरवमयी रिकार्ड स्थापित किया है ।  इस उपलब्धि पर परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी ने एसजेवीएन प्रबन्धन की ओर से समस्त क्रियाकलापों में जुडे़ कर्मियों के साथ-साथ परोक्ष रूप से जुडे समस्त एजेन्सियों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नंद लाल शर्मा जी निगम के विस्तार हेतु नयी-नयी परियोजनाओं को लेकर अपनी क्षमताओं का परचम लहरा रहे हैं वहीं यह स्टेशन पहली परियोजना के रूप में निरन्तर अपने उत्पादन के कीर्तिमान को स्थापित कर देश के मानचित्र अपनी अमिट पहचान बना रहा है ।        यह अत्यन्त विलक्षण घड़ी है एसजेवीएन परिवार के लिए । इस निगम में कार्यरत समस्त कर्मियों के लगन, कमर्ठता एवं जब्जा ही इस तरह के रिकार्ड को बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं, और अध्यक्ष महोदय द्वारा 2

मैं कैनविन के साथ जनहित के कार्यों का हिस्सा रहा हूं: डा. विरेंद्र यादव

  सीएमओ बोले, कैनविन अब एनीमिया और टीबी जांच कार्यक्रम में भी बने सहयोगी कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ को दिखाई झंडी प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच कैनविन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।  समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज

बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम की गिरफ्त में चिट्टे के साथ युवक

  प्रिया पटवाल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, बिलासपुर:  बिलासपुर के एसपी एसआर राणा के दिशा-निर्देशानुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम प्रतिदिन नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है।  इसी कड़ी में वीरवार को एसआईयू टीम ने भराड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के रभारी एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम वीरवार शाम को गश्त करते हुए डंगार से ढलोह की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रोपड़ी चौक पर एक युवक खड़ा था जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने लगा। भागते समय उसने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल सड़क की नाली की तरफ फैंकी। पुलिस टीम ने थोड़ी दूरी उसे पकड़ लिया और फैंकी हुई पुड़िया भी बरामद कर ली। जांच करने पर पुड़िया के अंदर 3.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भराड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

आनी विधानसभा में भाजपा का चलें बूथ की ओर

  बढ़े जीत की ओर अभियान पहुंचा विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र 15/20 में लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, आनी:  भारतीय जनता पार्टी आनी मण्डल का प्रवास चलें बूथ की ओर, बढ़े जीत की ओर 15/20 के कुशवा, शाहगई, बनथाना बूथ पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता APMC कुल्लू व लाहौल स्पीति अध्यक्ष एवं मंडलाध्यक्ष श्री अमर ठाकुर जी, मंडल विस्तारक श्री चंद्रदीप डढवाल जी, मण्डल महामंत्री श्री योगेश भार्गव जी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कुल्लू अध्यक्ष श्री मोहन भारती जी, मंडल उपाध्यक्ष एवम उप प्रधान श्री जीवन चौहान जी, समिति अध्यक्ष श्री दिलीप ठाकुर, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रेम ठाकुर जी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री नरोत्तम ठाकुर जी,सोशल मीडिया संयोजक श्री गुर दास जोशी जी, आई टी मंडल संयोजक श्री राजेश कायथ जी, कुशवा बूथ अध्य्क्ष श्री हँस राज जी, बनथाना बूथ अध्यक्ष जगत राम डोगरा, स्थानीय प्रधान श्री कैलाश ब्रामटा, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह, युवा मंडल, व भाजपा के वरिष्ठ/कनिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनको विकास को लेकर आश्वस्

समस्त नारी शक्ति से माफ़ी मागें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष : रश्मीधर सूद

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा गुडिया हत्याकांड को मामुली बात कहने के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्राशसन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया ।भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व पर्यटन निगम की उपाध्यक्ष  रशिम धर सूद द्वारा भी जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में जिलाधीश कांगड़ा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रशमी धर सूद ने कहा कि इस बयान के लिए कांग्रेस मुखिया समस्त नारी शक्ति से माफी मांगे अन्यथा आने वाले समय में महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा। यह भारत की पुण्यभूमि है जहां आदिकाल से नारी की पूजा की जाती है, और कांग्रेस शासनकाल में हमारी बच्ची गुडियां के साथ जघन्य अपराध  हुआ और कांग्रेस मुखिया उसे मामुली सी बात कह रही हैं जो खुद एक मां है।  एक तरफ हमारी भाजपा सरकार महिलाओं को बस किराए में 50% की रियात देकर तोहफा दे रही हैं जो महिला सशक्तिकरण के लिए उपय

द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्राध्यापक से पदोन्नत हुए चार प्राचार्यों ने संभाला कार्यभार

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरूग्राम:  हरियाणा सरकार ने हाल ही में 73 कॉलेज प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर नियुक्ति दी थी जिनमे 5 नवनियुक्त प्राचार्य द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम से हैं। आज इस महाविद्यालय के चार प्राचार्यों  ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। डॉ रणधीर सिंह ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 गुरुग्राम के प्राचार्य का पदभार संभाला। डॉ रीटा शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय बादली,अलका गुलाटी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ तथा अशोक वर्मा ने राजकीय महाविद्यालय छारा के प्राचार्य का पदभार संभाला।मीनाक्षी गिरि  राजकीय महाविद्यालय बावल के प्राचार्य का कार्यभार संभालेगी।बताते चलें कि हरियाणा सरकार ने क्लास सी कर्मचारियों का तबादला भी साथ साथ कर दिया है।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुकेश को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 न गुरुग्राम स्थानांतरित किया गया है।आज इन महाविद्यालयों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।