सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेकार नहीं जाएगा ग्रामीणों का अंगूठा, होगा मान्य मतदान - एडीएम सोनभद्र

अगर   पहचान पत्र की पुष्टि के बाद अगूंठा सही से दबा कर मतपत्रों पर लगाया गया होगा तो वो मान्य होगा। और जनपद के सभी मतगणना केन्द्रो पर मान्य होगा - एडीएम सोनभद्र  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र , दिल्ली।   हजार किलोमीटर दूर बैठे बैठे मुझे मेरे टोली ने खबर दी की इस बार चुनाव में ज्यादातर भोले भाले आदिवासी अगूंठा ठोककर चले आये हैं और ना जाने कितने प्रधान , पंचायत सदस्य , जिला पंचायत सदस्य का भविष्य इन अंगूठो  के सहारे निपट जाय अगर यह सब अमान्य करार दिए जाय।  सोनभद्र हैं सब कुछ जायज हैं पर जब अंगूठा लगाने और उसकी वजह से उदास आदिवासी मतदाताओं का दुःख पता चला जिन्होंने वाकई में यह आखिरी रात को और ज्यादा दर्द भरी बनाने के लिए काफी था खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जिनको इन अंगूठे के मालिकानों से बस इस घड़ी के लिए उम्मीद थी क्योकि इन आदिवासी अंगूठा धारको का मालिकाना हक़ कल के बाद से फिर पांच साल के लिए इन्ही प्रधान जी और पंचायत जिला पंचायत सदस्य लोगो की कृपा पर निर्भर करेगा और उनका अंगूठा तो आपको पता हैं कि  कब लगेगा ? इसी उंहापोह की स्तिथि को सुलझाने का काम करने के लिए हमने डीएम सोनभद्र

9 मई को प्रधान पद के लिए होगा पुनर्मतदान, प्रचार प्रसार में उतरे प्रत्याशी

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी ।पंचायत चुनाव से ठीक पहले प्रधान पद प्रत्याशी महबुबन बीबी की मृत्यु के कारण ग्राम प्रधान पद का निर्वाचन स्थगित हो जाने से ग्रामीणों में चुनाव को लेकर असमंज एक स्थिति बन गई थी। राज्य चुनाव आयोग द्वारा पुनः मतदान की घोषणा होते ही 30-04-2021को नामांकन की प्रक्रिया पूरा होते ही  प्रत्याशी फिर से प्रचार अभियान में लग गए हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।     विदित हो कि वार्ड मेंबर क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान 29 अप्रैल को सकुशल संपन्न हो गया है तथा ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान आयोग द्वारा 9मई को कराया जाना है।

यूटा उत्तर प्रदेश ने 2 मई को होने वाली मतगणना को स्थगित कराने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  चुनाव के दौरान लगभग 700 शिक्षकों की असमय मृत्यु के लिए आर्थिक सहायता की उठाई मांग प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन  उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 2 मई की मतगणना को टालने का अनुरोध किया है ,जिसमें कि चुनाव प्रशिक्षण से लेकर पार्टी रवानगी  वोट डालने में कहीं भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन ना होने का आरोप भी लगाया है ।पूरे प्रदेश में असमय काल के गाल में समाए लगभग 700 शिक्षक ,शिक्षिकाएं ,शिक्षा मित्र तथा अनुदेशकों के परिवारों को 50- 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार नियुक्ति की मांग की है। विंध्याचल व वाराणसी मंडल के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि कई शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में हुई शिथिलता और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गए ।शिक्षकों को सुरक्षा संबंधित ना ही कोई किट प्रदान की गई ना ही उन्हें टीका लगवाया गया था। मतगणना के 2 दिन पहले सरकार ने मतगणना स्थल पर एजेंटों को कोविड-19 सर्टिफिकेट लाने को कहा है जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट का परिणाम आने में ही 3 से 4 दिन लगत

मैंने सोचा था की टीचर बनकर नयी नयी तकनीक से बच्चो को पढ़ाऊंगी , पर क्या पता था कि हम चुनाव करवाएंगे , टॉयलेट बनवायेगे या बिल्डिंग बनवायेगे - शीतल दहलान , जिलाध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ , सोनभद्र

आपको क्या लगता हैं कि  हमें टॉयलेट  नहीं साफ़ करना या करवाना पड़ता ,  विभाग ने कौन सा सफाई कर्मी दे रखा हैं - शीतल दहलान  पहले तो यह नहीं पता कि  इस चुनाव के बाद हम ज़िंदा वापस आएंगे या नहीं , और आएंगे तो रहेंगे कहाँ , परिवार को तो खतरे में डाल   नहीं सकते और चुनाव आयोग या विभाग को इसकी फ़िक्र कहा -शीतल दहलान  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   हजार किलोमीटर दूर बैठा मैं आज न जाने क्यों एक बात पर अटक गया वो भी बेसिक  शिक्षा विभाग पर।  अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी नयी बात हैं आज तक मैंने सहाय साहब से लेकर श्रुति देव तिवारी जी के अलावा स्कूलों से गैरहाजिर शिक्षकों पर हल्ला मचाया ही हैं।  और गाहे बगाहे मैंने बेसिक शिका अधिकारी गोरखनाथ पटेल जी को भी लपेटा शिक्षा विभाग के हालात पर।  पर वो सब जायज हैं मुद्दों पर आवाज उठाना।   लेकिन आज मैं अटका इसलिए कि  एक दोहा गुरु  गोविन्द दोउ खड़े काके लागू पाय , बलिहारी गुरु आपने  गोविन्द दिए बताय ना जाने कहा से कान में गूँज पड़ा और तभी  चुनाव आयोग की चाकरी करने के लिए गए एक शिक्षक की मौत कार दुर्घटना में होने का समाचार पढ़ा। और अब तक काल के गा

दुःखद-: प्रधान प्रत्याशी की मौत,पत्नी भी कोमा में

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ गांव के ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार कैलाश प्रजापति 65 वर्ष की गुरूवार की रात में इलाज के दौरान सासारा के एक अस्पताल में  मृत्यु हो गया और कैलाश की पत्नी अभी भी उसी अस्पताल में जिदगी मौत से जूझ रही है  ! खबर सुनकर क्षेत्र में लोग भी दुखी है और क्षेत्र में घटना की चर्चा-ए-खास बनी हुई है ! पूछे जाने पर कैलाश प्रजापति के बङा बेटा नन्दू प्रजापति ने बताया कि दस दिप पुर्व मेरे माता पिता जी उप स्वास्थ केन्द्र सरईगाढ में कोरोना की भैक्शिन (इंजेक्शन)  लगवाकर आऐ उसी दिन से दोनो लोगों को बुखार शरीर मे दर्द के साथ घांसी आने लगी स्थित दिन प्रतिदिन विगङते देख हम लोग बनारस से दवा कराते हुऐ सासाराम के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे कि गुरूवार को रात 1बजे पिता की मृत्यु हो गयी और माता जी को अभी आक्सीजन के सहारे दवा इलाज चल रहा है और स्थिति नाजूक बना हुआ है !  नन्दू ने बताया की घटना की शिकायत अभी किसी नही की गयी है हम लोग दाह संस्कार के कार्यक्रम में ही ब्यस्त रहे !

कोरोना ने जिले में पकड़ी रफ्तार कुल 415 मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र  ।जिला सोनभद्र के कुल 8 ब्लॉक में से सबसे ज्यादा मरीज म्योरपुर ब्लाक में पाए गए जिनकी संख्या कुल 171 है तथा दूसरे नंबर पर ब्लाक चोपन है जिनमें कुल 122 मरीज पाए गए हैं वही सबसे कम करोना ब्लॉक नगवा में मिले हैं जिसकी संख्या मात्र एक है।

AVPL अनपरा वॉलीबॉल तृतीय संस्करण प्रतियोगिता में टीम टाइगर ने पैंथर को 3 -1 से पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा

सुष्मा  देवी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अनपरा। AVPL  अनपरा वॉलीबॉल तृतीय संस्करण प्रतियोगिता कल अनपरा ऑपरेटिंग क्लब के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में4 टीमों ( लीपोर्ड ,लायन,पैंथर और टीम टाइगर )ने प्रतिभाग किया । जिसमें टीम टाइगर ने पैंथर को 3 -1 से पराजित कर ट्राफी पे अपना कब्जा जमाया।प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अध्यक्ष जेई अजय प्रताप सिंह, संरक्षक सुशील  सिंह का अहम योगदान रहा।

सोनभद्र में आज से नाइट कर्फ्यू

प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।डीएम सोनभद्र ने लगातार  बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर रखते हुये रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक  नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी किया हैं.  आपको बता दें कि आज रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक शख्ति से से नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा यदि कोई अनावश्यक बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

क्राइम ब्रांच व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने किया अन्तरप्रान्तीय अफीम तस्कर गिरफ्तार

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  क्राइम ब्रांच व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 10 KG नाजायज अफीम कीमती लगभग-25 लाख (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़)  व 01 होण्डा सिटी कार (कीमती लगभग 10 लाख), 02 मोबाइल एवं 8000/रू0 नगदी के साथ 02 नफर अन्तरप्रान्तीय अफीम तस्करों को  गिरफ्तार किया गया

वर्षो से खराब हैंड पम्प से आज तक एक बूंद भी नहीं टपका पानी

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा/बीजपुर ।आइये जाने वर्षो से खराब चल रहा हैंड पम्प की पूरी कहानी, पूरा मामला म्योरपुर ब्लाक के ग्राम सभा महुली का है जहाँ वर्षो गुजर गए लेकिन पानी की एक भी बूंद देखने को तरस गए है ग्रामीण।यह पूरा मामला महुली के धारिकार बस्ती का है जहां गिनती करने को तो कई हैंड पम्प है लेकिन सिर्फ नाम मात्र के लिए ही है। प्रधान द्वारा अगर देखा जाय तो इन हैंड पम्पों की वार्षिक  मरम्मत भी नहीं कराया जाता है कि लोगों को इस तप्ती धूप में पीने योग्य पानी भी मिल सके, स्थानीयों द्वारा इस बार चल रहे पंचायती चुनाव में वोट न डालने की भी कही बात की, स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव में प्रत्यासी आते है और लोगों के बीच दारू व मुर्गा की पार्टी कर चले जाते है लेकिन कहने के बाद भी किसी को ये नजर नहीं आता कि पानी की समस्या है उसे दूर किया जाय जीत जाने के बाद दर्शन भी दुर्लभ हो जाता है। महुली के धारिकार बस्ती के लोगों ने कहाँ की इस बार हम लोग वोट डालने के नाम पर घर से बाहर ही नहीं जाएंगे।।

बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता को जिला सहसंयोजक से जिला संयोजक पर पदोन्नति से कार्यकर्ताओं में हर्ष

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।  प्रयागराज के एल डी सी कालेज में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक 3 व 4 अप्रैल 2021 को हुई। जिसमें पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय अंबरीश जी भाई साहब के सानिध्य में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी, विमल जी, काशी प्रांत संयोजक  सत्य प्रताप सिंह जी भाई साहब के साथ काशी प्रांत के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक में अहम बिंदुओं के साथ कार्य क्षेत्र विस्तार की योजना बनी।  जिसमें रेणुकूट जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता जी को संगठन में उनके कार्य को देखते हुए माननीय अंबरीश जी ने जिला सहसंयोजक से  जिला संयोजक पर पदोन्नति कर दिया गया। जिला रेणुकूट के  जिला संयोजक  संदीप गुप्ता  को बनाए जाने पर समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है  जिले के समस्त पदाधिकारियों ने  जिला संयोजक को बधाई दी।

पति पत्नी के बीच कलह से ऊब कर पति ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बराईडाड मंगलवार में  करीबन 2 बजे बचनु सिंह (गौड़) पुत्र सम्पत (गौड़) उम्र 36 वर्ष जो कि  पिण्डारी का निवासी है ने घर से 300 मीटर दूर पलास के पेड मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।  जब गांव वालों को पता चला तो आनन फानन मे बीजपुर पुलिस को सूचना दिया।  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा  लिखवा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा  दिया।  ग्रामीणों की माने तो  पति ने पत्नी के वजह से आत्महत्या कर लिया।  इसकी वजह यह है कि पत्नी ने पति की  कोई भी बात मानने को  तैयार नहीं रहती थी।    आप को बतादे कि घर वालो से बात चीत के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने बचनु सिंह को भर पेट खा4ना भी ढंग से नहीं देती थी।   गांव वालों का कहना है कि बचनु सिंह की पत्नी अपने घर पर नही रहती थी.  3 दिन तक घर पर आती थी फिर से चली जाती थी और  बगल में अपने देवरान के यहा शराब पीकर वही रहती थी।  पति जब बुलाते थे तब पत्नी घर पर आती थी.  इन्ही सब कारणो से पति तंग हो गया और

गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या. पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. भारी पुलिसफोर्स तैनात

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    वैनी । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है।वैनी गांव निवासी राजू पुत्र स्व.अमरनाथ 35 वर्ष पल्लेदारी का काम करता था।उसके दो बेटे आकाश व बिकास क्रमशः 10-8 वर्ष के हैं।पत्नी जिरानी देबी लगभग चार वर्ष से अपने मैके चितविशरांव थाना पन्नूगंज पिता सुकालू चेरो  के साथ रहती है।मृतक की मां ने बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच बिवाद होता रहता था जिसके कारण राजू लगभग आठ वर्ष पूर्व आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।दोनों बेटों को लेकर पत्नी मायके में है।इधर राजू दुसरी शादी करने की कोशिश में था। लोगों के चर्चा के अनुसार शक की सुई पत्नी के ईर्दगिर्द घूम रही है।सायंकाल लगभग आठ बजे गांव से घुमकर राजू घर आया।बुढ़ी मां खाना खिलाने के बाद सर के उपर तेल रखकर दुसरे कमरे में सोने चली गयी।मां के कथनानुसार हरदिन सुबह राजू ही जगाता था।आज नहीं जगाया तो मां राजू के कमरे में गयी जहां खुन से लथपथ बेटे की लाश देखकर शोर मचाने लगी।जिसे सुनकर पूरा गांव इकट्ठा हो गया।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रायपुर विश्वज्योति राय पुलिस फोर

भाजपा नेता नवीन गोयल ने जताई गुरुग्राम के दूषित पर्यावरण पर चिंता

स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का पूरा फोकस एक कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कई मुद्दों पर सरकार की योजनाएं गिनाई प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने एक कार्यक्रम में प्रमुखता से इस बात पर जोर दिया कि पूर्व की सरकारों ने बिना प्लानिंग के यहां शहर के विस्तार का काम किया, लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ये कार्य शहर में हर तरफ देखे जा सकते हैं।  नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग रहते हैं। देश और दुनिया में कोई भी विकसित शहर नदी, समुंद्र के किनारे होते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पीछे की सरकारों ने बिना प्लानिंग के सेक्टर बनाए। शहर में महाजाम भी लगा। विकास के नाम पर यहां जोहड़, तालाब, बांध बंद कर दिए गए हैं। या कब्जा लिए गए हैं। इन विरासतों को फिर से वही रूप देना जरूरी है, ताकि हमारा जीवन आसान हो सके।  नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने छह साल में अभूतपर्वू काम किया है। वर्तमान और भविष्य में सबसे जरूरी कुछ ह

महाविद्यालय में इतिहास परिषद के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग द्वारा विभागीय इतिहास परिषद सत्र 2021 के अंतर्गत दिनांक 18 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक महाविद्यालय के सभी संकायो के छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज, सामान्य ज्ञान,निबंध,भाषण,पेंटिंग चार्ट,पोस्टर इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ भारी संख्या में प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा,सौरभ कुमार गुप्ता,सुधाकर विश्वकर्मा, मो उबैदुल्लाह खान प्रथम स्थान पर रहे।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सौरभ कुमार गुप्ता व सुधाकर विश्वकर्मा प्रथम,सुनीता सिंह द्वितीय तथा सोनी पटेल तृतीय स्थान पर रही।भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा मिश्रा प्रथम फलक एवं दीक्षा श्रीवास्तव द्वितीय तथा शुभम मिश्रा तृतीय स्थान पर रहें। निबंध प्रतियोगिता में शिवानी सिंह प्रथम, सुनीता सिंह एवं सोनी पटेल द्वितीय तथा गरिमा सिंह एवं राजत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।चार्ट

बिजली विभाग से त्रस्त आकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बिजली विभाग के विरोध मे हुई नारेबाजी

    सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र। भाठ क्षेत्र में भाजपा सरकार की सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के नाम बिजली विभाग   की दुर्व्यवस्था को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पिपरी पर विरोध प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा गया । जिसमे कुलडोमरी के मेरड़दह हरिपुर ,लोझरा ,खजुरा ग्राम रणहोर जोगेन्द्रा, पनारी, सागरदह, असनहर, पाटी सहित म्योरपुर,डढ़ीहरा तक के ग्रामीण मौजूद रहे , ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना के तहत गरीबो को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना के नाम आधारकार्ड लेकर मीटर लगा दिया गया । दो -तीन वर्ष बाद भी खंबे नही गड़े तथा बिजली नही गई लेकिन सिर्फ मीटर लगने से बिल चालू हो गये वही कुछ ग्रामीणों जिन्हें सात- आठ महीने पहले बिजली मिली भी उन्हें बिन बिजली मीले जब से मीटर लगा तबसे बिल भेज दिया गया । जिसे लेकर ग्रामीण महीनों से तनावग्रस्त व परेशान है जिससे अवगत कराते हुएअधिशासी अभियन्ता से मुलाकात कर ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या समाधान और भाठ क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में बिजली विभाग द्वारा चौपाल लगाकर बिजली समस्या समाधान

सुपर स्टार दुद्धी ने 35 रनों से जीता फाइनल मैच

मुख्य अतिथि रही शुभा प्रेम ने विजेता टीम को ट्रॉफी और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर ।ब्लॉक क्षेत्र म्योरपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के ग्राउंड में चल रहे डॉ रागिनी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी एस ए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और सुपर स्टार दुद्धी के बीच खेला गया।चल रहे फाइनल मुकाबले में सुपर स्टार दुद्धी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाए।सुपर स्टार की तरफ से खेलते हुए रवि 42 रन,रंजीत ने 34 रनों का योगदान दिया वही बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्सन करते हु बाबू लाल शर्मा ने3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए वही जयंत ने 3 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी बी एस ए स्पोर्टिंग की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर97 रन ही बना सकी।बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से संदीप सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 42 रन बनाए वही पी के सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया।वही सुपर स्टार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गोलू

ब्रेकिंग न्यूज़ कृष्णा मंदिर के सामने ट्रक का टायर फटने से लगा रहा घंटो जाम जाम में फंसी रही स्कूल बस और एंबुलेंस

प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र मुर्धवा राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर से गुजर रहे 12 चक्का ट्रक का टायर फटने की वजह से भीषण जाम लग गई जिसमें एंबुलेंस और स्कूली बस जैसे कई वाहनों का लंबी कतार लग लग गई।  आपको बताते चलें कि इस जगहों पर साल भर से हो रहे रोड का अधूरा निर्माण पूर्ण ना होने के कारण इस तरह से  इस जगहों पर आए दिन जाम लगते रहते हैं जिससे दूरदराज या इमरजेंसी में वाराणसी के लिए हॉस्पिटल आने जाने वालों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

मुख्‍यमंत्री ने दिया सोनभद्र को एक नए मेडिकल कॉलेज का तोहफा वनवासी कल्‍याण आश्रम में राष्‍ट्रपति ने किया विद्यालय व छात्रावास का लोकापर्ण

मुख्‍यमंत्री ने कहा पीएम के कोविड प्रबंधन की वैश्विक मंच पर हो रही तारीफ सीएम ने आदिवासी छात्रों की शिक्षा में न आने दे रोड़ा, सरकार उठाएगी पूरा खर्च प्रदीप जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में आधी आबादी वनवासी और गिरवासी निवास करती है। प्रदेश सरकार यहां पर पानी की किल्‍लत को दूर करने के साथ-साथ विकास कार्य भी तेजी से कर रही है। इसी क्रम में वनवासी कल्याण आश्रम में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवनिर्मित छात्रावास व  विद्यालय लोकार्पण किया है। यह बात मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोकापर्ण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति स्‍वयं विंध्‍य क्षेत्र के विकास के लिए पहले से ही काफी सक्रिय रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने  सोनभद्र के लोगों को बेहतर च‍िकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए सरकार की ओर से यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा भी की।  मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्‍य की बात है कि महामहिम राष्‍ट्रपति की जन्‍मभूमि भी उत्‍तर प्रदेश है। सीएम ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम में नवनिर्मित छात्रावास और विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उनका आगमन

देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री का सोनभद्र आगमन

  सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   चपकी  बभनी सोनभद्र ।आज देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र के धरती पर आगमन हुआ जहां बभनी ब्लाक के कारीडाड  उनका भव्य स्वागत किया गया । महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा वनवासी इंटर कॉलेज विद्यालय तथा छात्रावास का उनके द्वारा उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रपति ने भोजपुरी बोल कर अपने संबोधन की शुरुआत की- आप लोगों से मिलन खाते यहां आयल हई ।राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि जनजाति समुदाय के उत्थान के बिना देश का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा जनजाति समुदाय से परिचित होना हो तो सोनभद्र से बेहतर स्थान कोई नहीं है ।उन्होंने समर्पण सेवा संस्थान की भी तारीफ की। महामहिम ने कहा यहां के बच्चे अपने मेहनत व प्रतिभा के बल पर कई क्षेत्रों में मुकाम हासिल किए हैं, उन्हें सभी को बधाई दी  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा प्रभु रामचंद्र को विजय प्राप्त करने के लिए आदिवासी समूह की जरूरत पड़ी थी बिना जनजाति समुदाय के विकास हुए देश का विकास संभव नहीं