सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिव कुमार शर्मा द्वारा आहूं के इतिहास पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन

  कैथल के आहूं गांव के इतिहास की पुस्तक के विमोचन अवसर पर लेखक शिव कुमार शर्मा। एक्स सुबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया कैथल।  गांव आहूं राज्य का ऐसा गांव बना गया है जिसके पास अपना व्यवस्थित, प्रमाणित तथा लिखित इतिहास है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्व अधिकारी शिव कुमार शर्मा द्वारा 5 वर्षों के गहन शोध के बाद ऋगवेद कालीन गांव आंहू पर लिखी 28 पृष्ठ की इस पुस्तक का विमोचन जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर वाशिष्ठ ने एक वर्चुवल कार्यक्रम में किया। न्यायाधीश चन्द्रशेखर वशिष्ठ ने कहा कि गांव का इतिहास अभी तक भी पूर्ण रूप से उपेक्षित ही रहा है। राजाओं महाराजाओं, रियासतों और नगरों के तो इतिहास लिखे गए परंतु गांव के प्रमाणिक इतिहास लिखने पर इतिहासकारों का ध्यान नहीं गया। इसका एक बड़ा कारण गांव को लेकर किसी प्रमाणिक शोध सामग्री का उपलब्ध न होना है। इस दृष्टि से आहूं गांव का ग्रामीण इतिहास शोध का एक अनुपम उदाहरण है। पूंडरी के विधायक एवं हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि गांव का इतिहास रूचि पूर्ण बातों से भरा होता हैलेकिन उपेक्षा के कारण धीरे धीरे खत्म होता रहता

श्री खाटू श्याम फार्मेसी के मालिक मंजीत व सोनू कोरोना के समय बुजुर्गों को डिस्काउंट के साथ घर घर कर रहे दवा की फास्ट डिलेवरी

  एक्स सुबे मेजर सतबीर शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम । आज पूरा भारत महामारी से गुजर रहा है। आज सहारा है तो ओक्सिजन का व सही दवाइयों का जो सांसो को बचाती है। बीमार व असहाय व्यक्ति के लीये दवाई सही समय पर मिल जाये तब जीवन दान मिल जाता है। दवाई की फ़ास्ट डिलीवरी बुजुर्गों व बीमारों को घर घर जाकर देने का काम कर रही है।यह काम श्री खाटू श्याम फार्मेसी के मालिक मंजीत व सोनू कोरोना के समय मे बेख़ुफ़ि से निभा रहे है। यह सेक्टर 46 व उसके आस पास  गुरूग्राम में दवाईयों की सप्लाई करते है। साथ ही इनका कहना है कि वह 15 से 20 % तक छूट पर दवाई दे रहे। अगर बुजर्ग है असहाय है तब दवाई में ज्यादा डिस्काउंट भी किया जाता है। घर पर बुजर्गों को सस्ते रेट पर दवाई मिलने से बुजर्ग भी खुश है। दुकानदार का कहना है कि वर्ड्स पर डॉक्टर का परिसप्श भेजने से वह सही समय पर दवाई भेजते है। दिन व प्रतिदिन श्री खाटू फ़ार्मेसी गुरूग्राम में मशूहर होती जा रही है।   मालिक का दावा है कि दवाई हमेशा जानी मानी कंपनी की होती है।व कोई भी दवाई ओवर डेट नही होती। उनका यह भी कहना है कि आज वह कुछ दवाई नो प्रॉफिट नो लॉस में भी दे रहे है

गुडगांव के युवा ही भारत के भविष्य: डॉ पुष्पा धनकड

  सत्य प्रताप शर्मा, अजय शर्मा, नरोत्तम वत्स व अभिषेक ठाकुर ने बनाया अस्पताल एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुरुग्राम । भारत भाग्य विधाता अस्पताल का आज ऑनलाइन विधिवत उद्घाटन हो गया है मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड नंबर 13 के पार्षद ब्रह्म यादव थे। जबकि समारोह के अध्यक्षता चिराग वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ पुष्पा धनकड द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाश सिन्हा सीईओ थे। डॉ पुष्पा धनकड ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की बदौलत ही आज हमारा देश सही दिशा में बढ़ रहा है। सामाजिक संस्थाओं ने जो बीड़ा उठाया है कि हम करोना नामक महामारी को  खत्म कर देंगे। उसकी आज एक शुरुआत गुड़गांव में देखने को मिली है। जिसमें हमारी युवा पीढ़ी ने आज जो नेतृत्व किया है। वह प्रशंसा योग्य है आज क्राइम फ्री इंडिया के राष्ट्रीय प्रभारी सत्य प्रताप शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक, ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी नरोत्तम वत्स ने जो बीड़ा उठाया है। वह तारीफ के लायक है। हमारी सामाजिक संस्था चिराग वेलफेयर फाउंडेशन भारत भाग्य विधाता हॉ

हरियाणा के लिए राहत की बड़ी ख़बर, हरियाणा के लिए ऑक्सिजन ला रहे नौ टैंकर आज पहुंचेंगे फ़रीदाबाद

सांकेतिक फोटो  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   लगातार ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे कोरोना की कैद में आये हरियाणा के लोगो के लिए एक राहत की खबर आ रही हैं।  सूत्रों से पता चला हैं कि हरियाणा के लिए ऑक्सिजन ला रहे नौ टैंकर आज  फ़रीदाबाद  पहुचेगे। जैसा कि  ओडिशा से पहले भी ऑक्सीजन की लगातार सप्पली राज्य सरकार सुनश्चित कर रही थी।  इस ऑक्सीजन के आने के बाद अगले 24 घंटे में हरियाणा में  ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ जाएगा। होम आइसोलेशन में रह कर इलाज कर रहे कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जायेगी।  मुख्यमंत्री  मनोहरलाल के प्रयासों से हरियाणा के लिए  ना सिर्फ  ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा हैं बल्कि लगातार ओडिशा से ऑक्सीजन की सप्लाई भी जारी हैं।  इससे राज्य की जनता को ऑक्सीजन के हाहाकार से निजात मिलने की गुंजाइश हैं।   सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि इन नो टैंकरों में 205 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आ रही हैं।  जो फरीदाबाद और गुडगाँव जैसे शहरो के लिए राहत का काम कर सकती हैं जहा इस समय हालात ज्यादा खराब हैं। 

सोहना के हालात को समझो सरकार- वशिष्ठ गोयल

  यहां किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड की नहीं है व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में मरीज खा रहे दर-दर की ठोकरें सरकार से मांग ताऊ देवी लल स्टेडियम को तत्काल बनाएं कोविड-19 अस्पताल प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव ।सोहना में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, यहां मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर यहां बुखार की टेबलेट भी देने वाला कोई नहीं है, ऐसे में सरकार से निवेदन है कि यहां के ताऊ देवी लाल स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से कोविड-19 अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जाए, यह मांग हरियाणा सरकार से नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने की है, श्री गोयल ने कहा कि यहां तावडू, गुड़गांव, मेवात क्षेत्र के 100 से अधिक गांव सोहना क्षेत्र से लगते हैं, यहां के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है, हालात यह है कि यहां आने वाले मरीजों को बुखार की टेबलेट तक मिलना नसीब मैं नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड-19 मरीजों को व्यवस्थाएं नहीं मिलने से गुरुग्राम और अन्य जिलों के अस्पतालों में दर-दर की ठोकरें खान

कैनविन फाउंडेशन ने गुरुग्राम प्रशासन को दिया लॉकडाउन का सुझाव

  7-7 दिन के 21 दिन तक लॉकडाउन से कोरोना की चेन तोडऩे की कही बात मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए कैनविन फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए लॉकडाउन करने का अनुरोध किया है। यह लॉकडाउन 7-7 दिन का 21 दिनों तक लगाकर कोरोना की चेन तोडऩे में सहायक होगा।  कैनविन फाउंडेशन की ओर से इस बारे में संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सुझाव पत्र जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग को सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि 7-7 दिनों का लॉकडाउन लगाते हुए कम से कम 21 दिनों तक इसको जारी रख कर हम इसकी चेन तोड़ सकते हैं। इन 21 दिनों में हम अपने अस्पताल, टेम्पे्ररी बेड, दवाई, ऑक्सीजन की आपूर्ति की बहुत बड़ी तैयारी कर सकते हैं। इतने दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज भी ठीक हो जाएंगे। पत्र में आगे कहा गया है कि हमारे स्वास्थ्य विभाग और प्राइवेट अस्पतालों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर देना चाहिए। एक महीने में गुरुग्राम का बड़ा हिस्सा कवर कर सकते हैं। बीपीएल परिवारों को निशुल्क व अन्य से चार्ज लेकर लगाने का सिस्टम बन

कैनविन ने कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान किया तेज

कैनविन ने तेज किया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुक्रवार को शहर में अलग-अलग 4 शिविर लगाकर की वैक्सीनेशन शुक्रवार को शिविरों में 445 लोगों को लगाई गई वैक्सीन मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज कर दिया गया है। पहले जहां एक दिन में एक ही शिविर लगाया जाता था, अब जैसे-जैसे कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, संस्था ने शिविरों की संख्या बढ़ा दी है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन करके कोरोना फैलने के खतरे को कम किया जा सके। शुक्रवार को शहर में चार स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाए गए। इनमें 445 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।  शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-10ए में, ओरिएंटल विलाज सेक्टर-57 में, राजीव नगर में और यूपीएचसी पटेल नगर के साथ मिलकर अर्जुन नगर में कोरोना वैक्सीनेशन को शिविर लगाए गए। हाउसिंग बोर्ड में प्रधान प्रशांत सिंह, मुकेश अग्रवाल, किरण, मनोज ठाकुर, हरीश चौहान, सुनील सिंघल, सेक्टर-57 ओरिएंटल विलाज से राजेश जैन, रिद्धिमा त्रिपाठी, रेल विहार से राजबीर यादव, सुषमा यादव, एसके चौधरी, सुनील कचरू, महेंद्र या

श्री खाटू श्याम नगरी जाने को फिर से शुरू होगी रोडवेज बस

भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र लॉकडाउन के चलते बंद कर दी गई थी यह बस सेवा मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। श्री श्याम बाबा के दर्शनों को श्री खाटू श्याम नगरी जाने के लिए बंद की गई रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू होगी। यह आश्वासन हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया है। गुरुग्राम से हर माह हजारों की संख्या में इस धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों की मांग पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने इस दिशा में पहल करते हए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को मांग पत्र सौंपा है।  पटौदी स्थित महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के आश्रम हरि मंदिर के प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी पहुंचे। इस मौके पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि राजस्थान के सीकर जिला में खाटू नगरी में श्री श्याम बाबा के दर्शनों को गुरुग्राम से हजारों लोग जाते हैं। निजी वाहनों में जाने वालों को तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। जो लोग सार्वजनिक यातायात पर आश्रित हैं, उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग

गुरुग्राम का गौरव बढ़ाने को लगे गुरू द्रोण की प्रतिमा, बने द्वार या चौक

भाजपा नेता नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा पत्र मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। ऐतिहासिक शहर गुरुग्राम वैसे तो विश्व पटल पर अपना नाम कमा चुका है, लेकिन जिस नाम पर यह शहर बना है, उसके नाम से यहां कोई विशेष पहचान नहीं है। यानी गुरू द्रोणाचार्य के इस शहर में उनके नाम से कोई स्मारक, चौक, प्रतिमा, द्वार या फिर उनकी प्रतिमा नहीं है। इन कार्यों में से कोई कार्य सिरे चढ़ाकर शहर का गौरव बढ़ाने की मांग उठ रही है।   बता दें कि हरियाणा सरकार ने सितम्बर 2016 में गुडग़ांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा था। क्योंकि यहां पर महाभारत कालीन समय में गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों-पांडवों को शस्त्र दीक्षा दी थी। इसलिए गुरुग्राम गुरू द्रोण की नगरी से प्रसिद्ध है। इसके बावजूद भी आज गुरू द्रोणाचार्य के नाम से यहां कुछ विशेष निशानी नहीं है। गुरू द्रोणाचार्य के नाम से कोई स्मारक नहीं है। एक स्मारक राजीव चौक के पास हुआ करता था, जो अंडरपास बनाने के दौरान हटा दिया गया। उसके बाद उस स्मारक में लगी गुरू द्रोणाचार्य और पांडवों की प्रतिमाओं का कोई अता-पता नहीं है। यहां पर पहले गुरू द्रोणाचार्य की निशानी

भाजपा नेता नवीन गोयल ने जताई गुरुग्राम के दूषित पर्यावरण पर चिंता

स्वास्थ्य, स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का पूरा फोकस एक कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कई मुद्दों पर सरकार की योजनाएं गिनाई प्रिया शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने एक कार्यक्रम में प्रमुखता से इस बात पर जोर दिया कि पूर्व की सरकारों ने बिना प्लानिंग के यहां शहर के विस्तार का काम किया, लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार प्लानिंग के साथ काम कर रही है। ये कार्य शहर में हर तरफ देखे जा सकते हैं।  नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम ऐसा शहर है, जहां अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग रहते हैं। देश और दुनिया में कोई भी विकसित शहर नदी, समुंद्र के किनारे होते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पीछे की सरकारों ने बिना प्लानिंग के सेक्टर बनाए। शहर में महाजाम भी लगा। विकास के नाम पर यहां जोहड़, तालाब, बांध बंद कर दिए गए हैं। या कब्जा लिए गए हैं। इन विरासतों को फिर से वही रूप देना जरूरी है, ताकि हमारा जीवन आसान हो सके।  नवीन गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने छह साल में अभूतपर्वू काम किया है। वर्तमान और भविष्य में सबसे जरूरी कुछ ह

शौचालयों का कायाकल्प ही अच्छी सोच का एकमात्र विकल्प - अशोक गोयल मँगालीवाला

  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया दिल्ली। कहते हैं की अच्छे सपनो को देखने वाला ही अच्छे और कामयाबी के कारनामे रचता हैं। आज अशोक गोयल मँगालीवाला कोई परिचय के मोहताज नहीं हैं उसके पीछे उनकी व्यावसायिक तजुर्बे में समाज के लोगो को खुशहाल देखने की ललक हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हिसार के बाजारों में मौजूद अशोक गोयल द्वारा बनाये गए साफ़ सुथरे वातानुकूलित शौचालय हैं। अशोक गोयल मँगालीवाला ने अपनी बता रखते हुए बताया कि अपनों की सोच बदलने के लिए हमें शौचालय बदलने पड़ेंगे, शौचालय जब बदले जायेंगे तो अपनों की सोच बदली जाएगी | जब वो साफ़ सुथरे शौचालय का उपयोग करेंगे और उसका वातावरण इतना सुन्दर होगा जैसा एक तीन सितारा होटल का होता है उसमे अपनों की सोच बदली जाएगी| जब सोच बदली जाएगी तो लक्ष्मी का वास होगा और जब लक्ष्मी का वास होगा तो हमारे प्रांत का , हमारे गाँव का, हमारे शहर का, हमारे गली मोहल्ले का विकास हो सकता है| सार्वजनिक शौचालय की कल्पना करते ही लोगो को एक गन्दी बदबूदार जगह का विचार मन में आता है, हमारा लक्ष्य शौचालय की उस तस्वीर को बदलना है | अगर सार्वजनिक शौचालय साफ़ सुथरा व सुव्यस्थित होगा तो उसका इस

बीआरसी म्योरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

  सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  बीजपुर । बीआरसी देवरी म्योरपुर पर दो दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापकों को प्रशिक्षण की प्रगति समीक्षा सीमैट प्रयागराज से आनलाइन की जा रही है। कार्यशाला में कितने शिक्षक शामिल हैं उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।इस दौरान प्रशिक्षक ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में मिशन प्रेरणा के तहत  प्राप्त संदर्शिकाओं, पोस्टर, गणित किट इत्यादि का प्रयोग, विद्यालय में कालांश का विभाजन, बच्चों का आकलन इत्यादि प्रकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी।   ए आर पी  अखिलेश देव पाण्डेय ने गणित किट का सही व प्रभावी प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की। ए आर पी  राममूर्ति के द्वारा प्रिंट रिच मटेरियल, समृद्ध हस्तपुस्तिका इत्यादि विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय में  पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षक द्वारा सरल  व प्रभावी विधि से पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित करना है। इस मौके पर ए आर पी विनोद

डा. डीपी गोयल बने भारतीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह का किया धन्यवाद कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक हैं डा. डीपी गोयल सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में द्रोण नगरी गुरुग्राम में हर दिल आजिज हो चुके कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं युवा भाजपा नेता नवीन गोयल के बड़े भाई डा. डीपी गोयल को भारतीय रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।  गुरुग्राम में लंबे समय से समाजसेवा में जुटे गोयल बंधु (डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गुरुग्राम में वे अच्छे स्वास्थ्य विषय को लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कैनविन फाउंडेशन बनाकर एक स्वर मिलाकर काम करना शुरू किया। अस्पतालों के भारी-भरकम बिलों में छूट की बात हो या फिर दवाओं की 15 फीसदी छूट के साथ होम डिलीवरी, रक्तदान, जांच शिविर, प्लाज्मा दान, एम्बुलेंस सेवाएं और न जाने कितने तरीके से वे समाजसेवा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए हैं।  भारतीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किए गए डा. डीपी गोयल ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे। निष्ठा से काम करेंगे।

लाफ्टर क्लब लाफ्टर से तनाव को कर रहा दूर: नवीन गोयल

बीजेपी नेता नवीन गोयल ने किया लाफ्टर क्लब की पत्रिका का विमोचन सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सोमवार की सुबह यहां सेक्टर-56 स्थित स्मृति वाटिका पार्क में लाफ्टर क्लब की लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें कई समस्याओं से भी अवगत कराया, जिनके निराकरण को उन्होंने मौके पर ही नगर निगम व पुलिस अधिकारियों से बात की। लाफ्टर क्लब के चेयरमैन डा. आनंद तायल, संस्थापक ओपी चोपड़ा व डा. आरके वर्मा की मौजूदगी में नवीन गोयल ने लाफ्टर एक्सप्रेस पत्रिका का विमोचन करने के बाद कहा कि लाफ्टर क्लब सिर्फ हमें हंसाता नहीं है, बल्कि दिन भी अच्छा बनाता है। क्योंकि हंसने से हम तनावमुक्त होते हैं। सुबह-सुबह हंसने से सबकी सुबह अच्छी हो जाती है और जिसकी सुबह अच्छी हुई तो दिन भी अच्छा ही गुजरता है। बेहतरी से हम अपना काम कर पाते हैं। उन्होंने यहां लाफ्टर क्लब के उम्रदराज सदस्यों को कर्मयोगी की संख्या देते हुए कहा कि वे लोगों को जीवन जीने की कला सिखाते हैं। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता नवीन गोयल के समक्ष लोगों न

निधि समर्पण के बाद कार सेवा को रहें तैयार: नवीन गोयल

मंदिर निर्माण में दी बीजेपी युवा नेता ने 2.51 लाख रुपए की निधि अपने आवास पर समर्पण निधि सदस्यों का किया स्वागत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण को निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन निधि एकत्रित करने वाली टीम भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के आवास पर पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने 2.51 लाख रुपए निधि समर्पित करके मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया।  मंदिर निर्माण को निधि समर्पित करने वाले सभी दानियों का बेहद ही भावुकता के साथ स्वागत किया गया। पुष्प भेंट किए गए। श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान एकत्रित करने वाली टीम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह हरीश, आरएसएस राष्ट्रीय सेवा समिति की प्रांत सह-कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा, नगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर, महानगर कार्यवाह संजीव, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, बस्ती प्रमुख केशव, गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद यादव, बीजेपी मीडिया प्रभारी अजीत यादव, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, भाजपा गुडग़ांव विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर शामिल थे। नवीन ग

मनोहर नगर की समस्याओं का जल्द होगा समाधान: नवीन गोयल

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त से मिले क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित मनोहर लाल में कोई भी साइन बोर्ड नहीं है। बाहर से आने वालों या फिर अनजान लोगों को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। गुरुवार को यह मांग मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष रखी। बिना देरी के नवीन गोयल ने उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात की। उनके साथ अंकित सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक कटारिया, बाली पंडित भी मौजूद रहे।  मनोहर नगर आरडब्ल्यूए उप-प्रधान जेपी गुलिया ने बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल को क्षेत्र में साइन बोर्ड नहीं होने से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर के बीच की इस कालोनी में अब तक कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस कारण यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। नवीन गोयल ने आरडब्ल्यूए उपप्रधान ललित कटारिया को साथ लेकर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जोन-1 जितेंद्र गर्ग से मुलाकात करके इस समस्या को रखा। इस दौरान समाजसेवी जेपी गुलिया भी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त

कैनविन के शिविर में 400 से अधिक लोगों ने कराई जांच

  गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में किया गया आयोजन  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से रविवार को गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में फ्री हेल्थ चैकअप कैंप एवं मेम्बरशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की मौजूदगी में वार्ड-11 के पार्षद दिनेश सैनी एवं समाजसेविका रेखा सैनी ने किया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने जांच करवाई।  इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, समाजसेवी बाली पंडित, जुगल रैना, कृष्ण यादव, विजयपाल यादव कन्हई, सैनी समाज की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी, योगिता सैनी, अशोक सैनी समेत काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित रहे। कैनविन फाउंडेशन संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि माता शीतला के आशीर्वाद से कैनविन फाउंडेशन की ओर से नियमित तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वास्थ्य यही करने को आयुष्मान भारत जैसी योज

कैंसर से बचने को जागरुकता, सही जीवनशैली जरूरी: डा. डीपी गोयल

विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को जागरुक किया कैंसर के प्रति नियमित रूप से जागरुकता फैलाना जरूरी सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर यहां आर्टेमिस अस्पताल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के चिकित्सकों के साथ कैनविन फाउंडेशन ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने की बात कही। इस मौके पर कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने पहले तो कैंसर से बचने का सुझाव दिया। साथ ही कैंसर का सही समय पर पता लगाकर इसके सही उपचार की बात कही।  इस मौके पर आर्टेमिस अस्पताल के डा. हरी गोयल, डा. पवन, डा. प्रवीन यादव, डा. अंशु जैन, डा. पांडेय, डा. प्रिया तिवारी, डा. विनोद गुप्ता व आर्टेमिस प्रबंधन से फरीद खान भी मौजूद रहे। सभी ने कैंसर के प्रति जागरुकता की बात कही। डा. डीपी गोयल ने कहा कि आमतौर पर कैंसर का पता तीसरे, चौथे स्टेज पर लगता है। जिस दौरान कैंसर का उपचार करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमें कैंसर की शुरुआत के समय ही इसकी पहचान कर लेनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि शरीर में कुछ बदलावों का पता लगते ही हम अपने शरीर की जरूरी जांच करवाएं। उन

पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना से सुधरेगी देश की सेहत: नवीन गोयल

बजट-2020-21 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है घोषणा स्वास्थ्य के ऑटो सेक्टर, अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई योजनाओं पर काम सुमित ठाकुर   लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम । बजट-2020-21 में देश की सेहत सुधारने को पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया है कि देश की सेहत के प्रति सरकार बहुत गंभीर है। इस योजना पर 6 साल में 84180 करोड़ का बजट अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है। साथ ही कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का बजट शामिल करके देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। यह बात बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने बजट-2020-21 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। नवीन गोयल ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य के साथ-साथ ऑटो सेक्टर और अर्थव्यवस्था में और अधिक मजबूती के प्रयास किए गए हैं। स्वास्थ्य का बजट इस बार 137 फीसदी बढ़ाकर सरकार ने साफ कर दिया है कि देश की सेहत के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकते। मौजूदा कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए सरकार का सेहत के लिए महत्वपूर्ण कोरोना वैक्सीन पर भी विशेष फोकस कोरोना से निपटने को जल्द ही दो और वैक्सीन का इस्तेमाल करने की घोष

जायज मांग पर सदा ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं: नवीन गोयल

वजीराबाद में धरने पर पहुंचे बीजेपी युवा नेता ने कही यह बात गांव में शमशान घाट बनाए जाने के विरोध में ग्रामीण दे रहे हैं धरना सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नवीन गोयल ने गुरुवार को वजीराबाद गांव में ग्रामीणों के धरने पर पहुंचकर उनकी मांग को जायज बताते हुए उसका समर्थन किया। गांव में डीएलएफ द्वारा बनाए जा रहे शमशान घाट के विरोध में दिए जा रहे धरने पर उन्होंने कहा कि जनसुविधा के लिए वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं। नवीन गोयल ने धरने पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बात कहने को ग्रामीणों के इस शांतिप्रिय धरने का तरीका उन्हें अच्छा लगा। अब रही बात शमशान घाट का निर्माण कार्य बंद करवाकर यहां कुछ और बनवाने की। इस पर गांव के मौजिज व्यक्ति प्लानिंग करें। बेशक वजीराबाद गांव हो, लेकिन यह शहर का बड़ा हिस्सा है। ऐसे में यहां पर शमशान घाट बनाया जाना ठीक नहीं है। आबादी के बीच में शमघाट न बनाकर इसे अरावली की तरफ कहीं और शिफ्ट किया जाए, इसके लिए वे ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने को तैयार हैं