सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा- राजस्थान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में दंगा करने वालों को बेनकाब करना जरूरी: नवीन गोयल

किसानों की आड़ में देश का माहौल खराब करने का किया गया प्रयास देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है विश्वास कायम  सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह काम किसानों का नहीं है। किसानों के भेष में जिन लोगों ने दिल्ली में जो हंगामा किया है, वह किसी भी तरह से सभ्य नहीं कहा जा सकता। बेशक शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के प्रयास किए हों, लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करती है।   यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि सरकार इतने दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ बातचीत करके तीन अध्यादेश पर बीच का रास्ता निकाल रही थी। सरकार की मंशा साफ थी कि किसानों को जब तक पूरी तरह से संतुष्ट ना कर दे, तब तक अध्यादेश लागू करने को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सरकार कभी नहीं चाहती है कि देश के अन्नदाता को नाराज करके किसी भी तरह का अध्यादेश लागू किया जाए। इसके लिए सरकार ने डेढ़ साल का लंबा समय भी किसानों से बातचीत में दिया। ताकि हर कोई इस अध्यादेश को बारीकी से पढ़ ले, समझ ले। क्यो

हक मांगना है तो हद में रहो- वशिष्ठ गोयल

लाल किले पर तिरंगे के अलावा कोई भी झंडा बर्दाश्त नहीं- वशिष्ट  गोयल  दिल्ली में हुए दंगे पर नव जन चेतना मंच ने दिखाए तीखे तेवर सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडगांव। गुड़गांव के एक स्कूल में झंडारोहण करने पहुंचे नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया, इस मौके पर वशिष्ठ कुमार गोयल ने दिल्ली में हुए दंगे पर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी हो, हम हो या आप हो, किसान हो या व्यापारी हो, जिसे भी हक मांगना है उसे हद में रहना होगा, जो हद पार करेगा उसे हम सरहद भी पार करने का दम रखते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी हुआ उसे किसान या किसी भी किसान का बेटा कभी नहीं कर सकता। लाल किले पर तिरंगा झंडा हमारी आन बान शान है, उसे ना तो हम कभी झुकने देंगे और ना ही कभी हटने देंगे, उसके लिए चाहे हमें अपनी जान भी निछावर क्यों ना करनी पड़े।  वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि दिल्ली में दंगे भड़के इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं, सरकार को इस पर पूरी तरह से बैन लगाना च

रसायनिक को छोड़ ऑर्गेनिक खान-पान पर दें ध्यान: नवीन गोयल

ऑर्गेनिक सब्जियों का सेवन करके बीमारियों से रहें दूर कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से हुई ऑर्गेनिक सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । स्वस्थ रहने, स्वस्थ जीवन जीने को जरूरी है कि हम ऑर्गेनिक सब्ज्यिां व अन्य खान-पान की चीजों को अपनाएं। इसी उद्देश्य से गुरुवार को कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से ऑर्गेनिक सब्जी ऑन व्हील की शुरुआत की गई। फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की।  इस मौके पर डीपी गोयल ने कहा कि बीमारियों से लड़कर लोगों को स्वस्थ जीवन देने को जिस तरह से कैनविन फाउंडेशन काम कर रही है। ऑर्गेनिक सब्जियां भी इसी का हिस्सा हैं। उनका प्रयास यही है कि लोगों की सेहत को दुरुस्त रखा जाए। ऑर्गेनिक खान-पान से यह संभव है।  सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि आज हमारी थाली में शुद्धता नहीं हैं। शुद्धता मतलब हमारा खान-पान आज यूरिया, गंदे पानी में उगी हुई सब्जियां हम खा रहे हैं। जिस कारण हम बीमारियों से घिर रहे हैं। आज हर तीसरे व्यक्ति को हार्ट, बीपी, शूगर की बीमारी है। किडनी और कैंसर जैसी भयानक बीमारियां भी तेजी से

युवाओं के सदा प्रेरणा श्रोत रहेंगे स्वामी विवेकानंद: नवीन गोयल

बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने अपने कार्यालय में श्रद्धांजलि देते हुए उनके पद्चिन्हों पर चलने, उनके विचारों को जीवन में ढालने की बात कही। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के वक्तव्य को सांझा करते हुए कहा कि अगर सफल होना चाहते हो तो पहले अहं का नाश करो। इसलिए हम सबको अहं से दूर रहना चाहिए। यहां स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी मौजिज लोग मौजूद रहे।  सभी ने स्वामी विवेकानंद की दी शिक्षाओं को पर चलने को प्रेरित किया। नवीन गोयल ने कहा कि 12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद सदा युवाओं के पे्ररणा श्रोत रहेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और भगत सिंह उनके आदर्श हैं। युवाओं से अपनी अपील में उन्होंने कहा कि वे शोषितों, वंचितों की सेवा को आगे आएं। उन्हें खुद को भी समाज में इन दो वर्गों के लिए काम करके खुशी मिलती है।  नवीन गोयल के मुताबिक, स्वामी विवेकानंद ने युवाओ

इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प: डीपी गोयल

कैनविन फाउंडेशन ने जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी परिसर में लगाया शिविर शिविर में 47 यूनिट रक्तदान, 180 की कोरोना जांच रोटरी ब्लड बैंक का भी रहा शिविर में सहयोग सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। शुक्रवार को यहां सेक्टर-32 स्थित जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) कंपनी परिसर में रक्तदान एवं कोरोना जांच शिविर लगाया गया। कैनविन फाउंडेशन की ओर से रोटरी ब्लड बैंक के साथ मिलकर यह शिविर लगाया गया। शिविर में 47 यूनिट रक्तदान स्टाफ सदस्यों ने किया, वहीं 180 लोगों की कोरोना जांच की गई।  इस मौके पर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल ने कहा कि रक्तदान अधिक से अधिक करना चाहिए। रक्तदान से किसी भी तरह से शरीर में कोई परेशानी नहीं होती। हर व्यक्ति 3 महीने में दुबारा से रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यहां रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि रक्तदान करके औरों का जीवन हम बचाते हैं। इंसान का रक्त ही इंसान का जीवन बचा सकता है। रक्त का कोई और विकल्प नहीं है। इसलिए हम सब अपनी सेहत का ख्याल रखें और समय-समय पर रक्तदान करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में

मात्र 20 दिन में मिलीभगत करके 2500 करोड़ की संपत्ति पर हुआ खेल

अपर्णा आश्रम सोसायटी के प्रधान सुभाष दत्त व सदस्य कश्मीर ङ्क्षसह पठानिया पर उठ रहे सवाल   योग गुरू धीरेंद्र ब्रह्मचारी की मौत के बाद दोनों बने थे सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य धीरेंद्र ब्रह्मचारी के समय में रहे गवर्निंग काउंसिल के दो सदस्यों को हटाया गया सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। सिलोखरा गांव में योग गुरू धीरेंद्र ब्रह्मचारी की अपर्णा आश्रम सोसायटी की 24 एकड़ जमीन को बेचने और उसकी रजिस्ट्री कराने का मामला गर्माता जा रहा है। खास बात यह है कि सिर्फ 20 दिनों में ही इस 2500 करोड़ की संपत्ति को बेच दिया गया। इसलिए सोसायटी के प्रधान व सदस्यों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले में मानव आवाज संस्था ने आवाज उठाते हुए कहा है कि इस तरह से किसी सोसायटी की जमीन को नहीं बेचा जा सकता। इसलिए संस्था इसे ना केवल अदालत में चुनौती देगी, बल्कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इसकी सीबीआई जांच की मांग भी करने की तैयारी कर रही है। योग गुरू धीरेंद्र ब्रह्मचारी के यहां सिलोखरा गांव स्थित अपर्णा आश्रम सोसायटी की जमीन को बेचने में दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक हुई कार्यवाही सवा

कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक का एक माह में 1777 लोगों ने लिया लाभ

कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक में स्वास्थ्य सेवाओं के लोग हुए मुरीद जनता के लिए फायदेमंद साबित हो रहा कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक एक माह में 1777 लोगों ने लिया है लाभ कई तरह की जांच कराकर उपचार ले रहे हैं लोग सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। लोगों की सेहत को दुरुस्त करने में अहम भूमिका अब कैनविन फाउंडेशन निभा रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में दिल-जान से जुटे गोयल बंधुओं (डीपी गोयल एवं नवीन गोयल) के सकारात्मक प्रयासों से शुरू किया गया कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। मात्र एक माह पूर्व शुरू किए गए इस पॉलिक्लीनिक में इस महीने में 1777 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। इन 1777 लोगों में 679 लोग ओपीडी में जांच कराने पहुंचे। इसके अलावा 593 फिजियोथैरेपी और 505 लोगों ने हेल्थ शगुन का लाभ लिया। अपनी मां अंगूरी देवी की प्रेरणा और उनके उपचार में आई बाधाओं से सीख लेकर डीपी गोयल एवं नवीन गोयल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में काम करना शुरू किया गया। कैनविन फाउंडेशन का गठन किया। जिसकी टैगलाइन उम्मीद स्वस्थ भारत की रखी गई। शहर के निजी अस्पतालों से संपर्क करके लोगों को उपचार

कृषि विभाग की जमीन पर वन विभाग का अवैध निर्माण,सरकारी विभागों की बड़ी लापरवाही

क्षेत्र के पार्षद नेता भी सरकारी कर्मचारियों के गलत रवैया पर आंखें कर लेते हैं बंद आरोप है संभावित पटौदी हाईवे के निर्माण को रोकने के लिए किया जा रहा है अवैध निर्माण समाजसेवी जसवंत ने कहा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा पूरा मामला सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुड़गांव।  गुडगांव में जब लोग अपना आशियाना बनाने के लिए निर्माण करते हैं तो नगर निगम और हुडा जैसे विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर अवैध निर्माण को ढहाने पहुंच जाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है की सरकारी जमीन पर अन्य किसी विभाग द्वारा बिना किसी की इजाजत और आदेश के अवैध निर्माण कर ले, बता दें कि समाजसेवी जसवंत गोयल ने कृषि विभाग की जमीन पर वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जसवंत गोयल का आरोप है कि जिस जगह वन विभाग निर्माण कर रहा है वह अपने ही विभाग के एक अधिकारी के रहने की व्यवस्था के लिए कृषि विभाग की जमीन को कब जाने का प्रयास हो रहा है, निर्माण करने वाले पूछने पर बताते हैं कि यह एक काउंटर निर्माण है, लेकिन समझ से परे यह है कि कार्यालय से बहुत दूर बेरी वाले बाग में कूड

कुम्भ 2021 , हरिद्वार में क्या होगा ख़ास

अथर्व राज (पर्यावरण शोधकर्ता-पॉलिसी रिसर्च फाउंडेशन) लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्तराखंड स्थित हरिद्वार एक स्वर्ग है, जहाँ इस वर्ष कुम्भ आयोजित हो रहा है। हरिद्वार भारतीय संस्कृति और सभ्यता की बहुरूपदर्शिका प्रस्तुत करता है। हरिद्वार को ‘ईश्वर का प्रवेश द्वार’भी कहा जाता है जिसे मायापुरी, कपिला, गंगाधर के रूप में भी जाना जाता है। भगवान शिव के अनुयायी और भगवान विष्णु के अनुयायी इसे क्रमशः हरद्वार और हरिद्वार नाम से उच्चारण करते हैं। हरिद्वार चार स्थानों में से एक है; जहां हर छह साल बाद अर्ध कुंभ और हर बारह वर्ष बाद कुंभ मेला होता है। ऐसा कहा जाता है कि अमृत की बुँदे हर की पैड़ी के ब्रम्हकुंड में गिरती हैं इसलिए माना जाता है कि इस विशेष दिन में ब्रहमकुंड में किया स्नान बहुत शुभ है।  गंगा नदी की पहाड़ो से मैदान तक की यात्रा में हरिद्वार पहले प्रमुख शहरों में से एक है और यही कारण है कि यहां पानी साफ और शांत है। हरे भरे जंगल और छोटे तालाब इस पवित्र भूमि को प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ते हैं। प्रतिदिन सांय हरिद्वार के सभी प्रमुख घाट गंगा नदी की आरती की पवित्र ध्वनि एव

शायरियों और किताबों में आज भी जीवंत है मिर्जा गालिब - वशिष्ट गोयल

वशिष्ट  गोयल ने कहा ::हरियाणा उर्दू अकेडमी को अपने उद्देश्य और उर्दू के उत्थान पर ध्यान देने की जरूरत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडगांव। उक्त शेर उर्दू एंव फारसी भाषा के महान लेखक और शाइर मिर्जा गालिब की जयंती पर नव जन चेतना मंच के संयोजक उर्दु प्रेमी वशिष्ट कुमार गोयल की अध्यक्षता में  उन के निवास स्थान गुरुग्राम में आयोजित हुई संगोष्ठी में कहा गया उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 223 साल पहले 27 दिसंबर 1769 को आगरा में उर्दू भाषा के महान लेखक एवम शाइर मिर्ज़ा गालिब का जन्म हुआ था। नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने संगोष्ठी में बताया कि गालिब के दक्षिण हरियाणा के मेवात जेसे सुसराली क्षेत्र में सरकारी अपेक्षा के चलते खुले आम उर्दू भाषा के साथ ना इसांफी और सरकारी स्तर पर उर्दू जबान दर बद्र और रुसवा रुसवाई का शिकार है। जिन अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने बतौर अध्यापक उर्दू विषय पड़ाने के लिए बरसों पहले उर्दू अध्यापक नियुक्त किया था काफी समय से उन से दुसरे विषय पड़वाऐ जा रहे हैं और यह सब हरियाणा सरकार और शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग कि ना इसांफी और खुले आम कारस्तानी का प्

हरियाणा सरकार किसानों की मांगो के समर्थन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए- डाक्टर सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व सह-प्रभारी हरियाणा

ख़ट्टर  सरकार किसानों के पक्ष में केन्द्र को पत्र लिखें-डाक्टर सुशील गुप्ता सांसद आम आदमी पार्टी व सह-प्रभारी हरियाणा। सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सह-प्रभारी डाक्टर सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिखकर किसानों के समर्थन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।  डाक्टर सुशील गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर विधानसभ का विशेष सत्र बुलाकर उसमें  किसानों के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा पास किए तीनों काले कानूनों को वापस लेने की मांग रखे।  दूसरा उन्होंने किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को भी कहा। उन्होंने कहा हरियाणा में आंदोलन में शामिल अन्नदाताओं पर जो मुकदमें प्रदेश सरकार द्वारा दर्ज किए है,उनको तुरंत वापस ले तथा वह केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखकर ऐसा करने की मांग करे।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के विरूद्व हो रहे दमनकारी कार्यो को बर्दाश्त नहीं करेगी।  

ऑटो मार्केट से गदंगी हटाने की मांग के साथ तुरंत सफाई शुरू

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के प्रयासों से निगम ने तुरंत शुरू किया काम सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट में गंदगी व अन्य गतिविधियों को लेकर बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने नगर निगम जोन-1 के संयुक्त आयुक्त को पत्र सौंपा। पत्र सौंपने के साथ ही नगर निगम ने ऑटो मार्केट में सफाई शुरू करवा दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ गंदगी हटाकर लोगों की सेहत को दुरुस्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।    नगर निगम के जोन-1 के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग को बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने कई कालोनियों के मौजिज लोगों के साथ उनकी समस्या के बाबत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यहां आटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शिकायत मिली है कि बाहरी लोग यहां मृत पशु, गोबर आदि डाल जाते हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। क्योंकि बसई रोड ऑटो मार्केट के आसपास की कालोनियों अमर कालोनी, मनोहर नगर, बलदेव  नगर, फिरोज गांधी कालोनी, सेक्टर-10 के निवासी ऑटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी से परेशान हैं। इसलिए यहां की सफाई सुनिश्चित

बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर को ऐतिहासिक बनाए सरकार - वशिष्ट गोयल

अरावली की वादियों में बने इस जोहड़ में पशु पक्षी वह विभिन्न प्रकार के जानवर बुझाते हैं प्यास भव्य भंडारे के आयोजन में नव जन चेतना मंच कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर में विशाल भंडारा आयोजन नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल व अन्य 12 पंचायतों के लोग सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुड़गांव। बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर पावन धाम पर 12 गांव की समस्त पंचायत ने मिलकर भव्य भंडारे और हरियाणवी रागिनी का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस कार्यक्रम में नव जन चेतना मंच ने विशेष सहयोग का आश्वासन दिया, कार्यक्रम के दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने डॉक्टर संजय दायमा और कन्हई गांव के नंबरदार अशोक यादव के साथ मिलकर मंदिर से सटे बाबा बड़ा जोहड़ का निरीक्षण भी किया।  इस दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अरावली की वादियों में बने इस विशाल जोहड़ को ऐतिहासिक रूप देने की जरूरत है, वह मंच की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर मांग करेंगे कि उक्त जोहड़ और शिव बाबा के मंदिर क

एमएसपी अनाज व कांट्रैक्ट खेती लेने वाली एजेंसियों पर भी हो लागू : वशिष्ट गोयल

मंथली ऑडिट का हो प्रावधान जो एजेंसियां किसान से अनाज खरीदें वे हर माह बताएं उनके पास कितना अनाज ऐसा कानून हो जिसमें एजेंसियां एमएसपी के तहत ही उपभोक्ता तक तय रेट बेच सकेंं अनाज एजेंसियों पर ऐसा कानून लागू हो जिसमें किसान से अनाज व कांटै्रक्ट खेती लेने के बाद तय मुनाफा ही कमा सकें    सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडग़ांव।  नव जन चेतना मंच ने किसान आंदोलन के बीच किसानों से अनाज व कांट्रैक्ट खेती कराने वाली एजेंसियों पर एमएसपी लगाने की अपील करके नया बवाल खड़ा कर दिया है। मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने बुधवार को किसान आंदोलन को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बढ़ती समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार जिस तरह से किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए एमएसपी लागू कर रही है, उसी तर्ज पर ही उन एजेंसियों पर भी एमएसपी लागू करे जो भविष्य में किसानों की खेती कांट्रैक्ट पर लेंगी, और किसानों से आनाज लेंगी। वशिष्ट गोयल ने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया जिसमें किसानों और व्यापारियों के बीच बिचौलिये खत्म कर दिये, लेकिन सरकार से अपील है कि अब सरकार उनपर भी कान

संसद पर हुआ हमला देश के इतिहास में काला दिन: नवीन गोयल

19 साल पहले वर्ष 2001 में हुआ था आतंकी हमला संसद पर हुए आंतकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि स्वतंत्रता सेनानी हॉल परिसर में शहीद स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र ऋतू सैनी  लोकल  न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। युवा भाजपा नेता नवीन गोयल ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ संसद पर हमले में शहीद होने वालों को यहां शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संसद पर हमले को आज 19 साल बीत चुके हैं। यह दिन हमारे देश के लिए काला दिन कहा जा सकता है।  नवीन गोयल ने कहा कि वर्ष 2001 में देश की संसद पर हुए आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान, संसद के 2 सुरक्षा कर्मी और 1 माली शहीद हुए थे। उन्हें नमन, श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि संसद पर हमले जैसा दिन भारत में कभी ना आए। यह भी हमारे लिए गौरव की बात है कि पिछले 6 साल में देश के भीतर कोई आंतकी हमला नहीं हो पाया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही मजबूत सरकार से ही संभव हो पाया है। आज देश एकजुट है। हम सब देशवासियों को इसी तरह से एकता दिख

असमाजिक संगठनों की भागीदारी, किसानों और सरकार के सामंजस्य के बीच बन रही रोड़ा-वशिष्ठ कुमार गोयल

वशिष्ठ  गोयल ने कहा किसान सरकार के प्रस्ताव पर असामाजिक संगठनों से ना करें चर्चा खुद करें विचार किसानों के नाम पर जब तक होगी राजनीति तब तक नहीं निकलेगा हल   ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   गुड़गांव ।यू तो मंगलवार को भारत बंद किसानों ने बुलाया था, लेकिन अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बंद को देश की तमाम विपक्षी पार्टियों ने हाईजैक कर लिया। जिसकी वजह से वो बंद किसानों का ना होकर विपक्षी दलों का बनकर रह गया। नतीजा ये निकला कि किसानों द्वारा बुलाया गया बंद एक-दो राज्यों को छोड़कर समूचे देश में फेल हो गया। यह कहना है नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल का। श्री गोयल का कहना है कि कुछ असामाजिक संगठन है जो अपनी राजनीतिक रोटियां तोड़ने के कारण नहीं चाहते किसानों का भला हो वह सिर्फ आग में ही डालने जैसा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रखे जा रहे हो प्रस्ताव पर किसानों को खुद विचार करने की जरूरत है ना की ऐसे आ सामाजिक संगठनों से उस पर मशवरा करें। जिससे कि यह विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ता जाए। किसानों के इस आंदोलन से अगर किसी को ज्यादा नुकसान होना है तो सिर्फ और सिर्फ किसा

नव जन चेतना मंच की अपील किसानों की मांगों पर जल्द फैसला सुनाए सरकार- वशिष्ठ गोयल 

नव जन चेतना मंच की अपील किसानों की मांगों पर जल्द फैसला सुनाए सरकार- वशिष्ठ गोयल  गुड़गांव I नव जन चेतना मंच रजिस्टर्ड हरियाणा के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और हमारे अन्नदाता के सभी मांगे जायज हैं श्री गोयल ने कहा कि लगभग एक सप्ताह हो गया है। देशभर के किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर इस ठंड के सीजन में खुले आसमान के नीचे बैठकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाह रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं सरकार और किसानों के बीच के तालमेल में गड़बड़ियां हैं जिस कारण किसानों की आवाज केंद्र सरकार अब तक अनसुना कर रही है। श्री गोयल ने कहा कि किसान मजदूर व्यापारी सभी वर्ग के लोग पहले से ही कोरोना महामारी के कारण परेशान है। कोरोना के कारण लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हो रहे हैं। देश के हालात को देखते हुए किसानों की मांग पर सरकार को जल्द अपने फैसले लेने चाहिए। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि केंद्र में सरकार भले ही पूर्ण बहुमत की है। लेकिन सरकार को पिछली सरकारों में हुए आंदोलनों को याद कर लेना चाहिए। किसानों के इस आंदोलन को अगर सरकार हल्के में लेती है तो यह मौजूदा सरकार की सबसे

हर पेट को रोटी, हर तन को कपड़ा देने को आगे आएं: नवीन गोयल

हर पेट को रोटी, हर तन को कपड़ा देने को आगे आएं: नवीन गोयल रोटी बैंक रोजाना भर रहा है सैंकड़ों भूखे लोगों का पेट लोगों से चंदा, पुराने कपड़े आदि देने की अपील   ऋतु सैनी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल ने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में हम सबने मिलकर भूखे लोगों को खाना खिलाया। नंगे बदन व नंगे पांव को कपड़े व जूते-चप्पले पहनाए, वैसे ही अब भी हमें यह काम करना चाहिए। आज भी शहर में अनेकों लोग ऐसे हैं, जो कि अपनी आजीविका नहीं चला पा रहे। इसलिए हमें हर पेट को रोटी और हर तन को कपड़ा को आगे आना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को यहां रोटी बैंक सेवा संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को खाना आवंटित करने के दौरान कही।  नवीन गोयल ने कहा कि दीन-दुनियों, गरीबों, जरूरतमंदों की कठिनाई को संपन्न लोगों को समझना चाहिए। उन्होंने रोटी बैंक संस्था की स्थापना करने वाले सुरेश कुमार को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह कार्य अनुकरणीय है। इंसानियत की सेवा को उन्होंने इस तरह से शुरू किया है कि उनके द्वारा किया जा रहा कार्य सीधे लोगों का पेट भर रहा

कैनविन का कमाल...4 महीने में 205 लोगों से डोनेट कराया प्लाज्मा

कैनविन का कमाल...4 महीने में 205 लोगों से डोनेट कराया प्लाज्मा जब तक दवाई नहीं तब तक इंसान के पास है इंसान का उपचार कुल प्लाज्मा डोनेशन का 62 प्रतिशत डोनेशन में कैनविन का सहयोग प्लाज्मा बैंक की स्थापना के पहले दिन ही कराए थे 4 प्लाज्मा डोनेट सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था कैनविन फाउंडेशन उन लोगों के लिए रामबाण साबित हो रही है, जो लोग कोरोना संक्रमित हुए। उन्हें प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो कैनविन की टीम दिन-रात उनकी सेवा में खड़ी रही और खड़ी है। संस्था के सकारात्मक प्रयासों से ही प्लाज्मा बैंक की स्थापना से अब तक 4 माह में 205 लोगों के प्लाज्मा डोनेट करवा दिए गए हैं। संस्था के इस अनुकरणीय कार्य की खूब सराहना हो रही है।   शहर के कादीपुर स्थित रोटरी ब्लड बैंक में प्लाज्मा बैंक की स्थापना 30 जुलाई को की गई थी। स्थापना के दिन ही कैनविन फाउंडेशन ने कोरोना से ठीक हुए 4 लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराया। संस्था के इस कार्य की जिला उपायुक्त अमित खत्री व सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने सराहना की। वे लगातार कैनविन की टीम को प्रेर

गौ माता हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा: नवीन गोयल

गौ माता हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा: नवीन गोयल गोपाष्टमी पर्व  पर सेक्टर-9 गौशाला में किया कार्यक्रम गायों  को चारा  खिलाकर  गौमाता के संरक्षण का दिया संदेश ऋतू सैनी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया गुरुग्राम। रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के  जिला  सचिव नवीन गोयल ने आह्वान किया कि हर घर में एक गाय का पालन  जरूर  किया जाना चाहिए। क्योंकि गाय हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है। गाय के स्पर्श मात्र से हमारे अनेक रोग दूर होते हैं। उन्होंने गोपाष्टमी की सभी को बधाई देते हुए आज के दिवस का महत्व भी बताया।  यहां सेक्टर-9 स्थित श्री राधा-कृष्ण गोशाला में गोपाष्टमी पर्व पर श्री नवीन गोयल गायों को चारा खिलाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने गायों की रक्षा के लिए अनेक अच्छे निर्णय लिए हैं। हरियाणा में गौ सेवा आयोग की स्थापना तक की गई है। साथ ही प्रदेश की गोशालाओं को विशेष फंड भी सरकार की ओर से दिया जाता है। उन्होंने गोशाला प्रबंधन समिति द्वारा यहां चलाई जा रही गोशाला और इसकी व्यवस्था की तारीफ की। गोपाष्टमी पर्व को म