सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंचायत धार गौरा के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 15 अगस्त मनाया गया

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर।  आज ग्राम पंचायत धार गौरा में 15 अगस्त 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिसमे मुख्य तौर पर प्रधान ग्राम पंचायत धार गौरा अजय राणा के द्वारा ध्वज फहराया गया और प्रधान के द्वारा सभी महिला मंडल से इस शुभ अवसर मैं  अपनी पंचायत को swatch रखने के लिए  सभी से  यह  शप्त  करवाई गई की सभी महिला मंडल हर  महीना मैं 1 दिन अपने गांव के लिए देंगे जिसमे प्रधान उनके साथ उपस्थित रहेंगे और अपनी पंचायत की सभी मिले स्वच्छता अभियान चलाएंगे। जिसमे लगभग पंचायत की 8 महिला मंडल ने भाग लिया और रस्सा कस्सी ,फोल्कडांस,घड़ा फोड़, और  कुर्सी दौड़, एकल गान में भाग लिया और स्कूल के बचो के द्वारा भी परेड  फोल्कडांस और भाषण और अन्य गतिविधियां की गई। जिसमे मुखिया तौर पर स्कूल के मुखिया अध्यापक रत्न गुप्ता पंचायत  के उप प्रधान  प्रकाश जोशी, BDC देश दीप गौतम, पूर्व प्रधान डीडी कश्यप,पूर्व प्रधान सुशीला गुप्ता, पूर्व उप प्रधान विनोद चौहान,  तहसील दार रिटॉयर्ड भगवान दास , और फौज   में रिटायर्ड गोपाल चंद हवलदार, भगत राम आईटीबीपी ,dl गौतम itbp inspector ,aur any भी उपस्थित रह

1500 मेगा0- नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में स्वतन्त्रता-दिवस समारोह का आयोजन

महेन्द्र सिंह पटेल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नाथपा झाकड़ी ।1500 मे.वा. नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त (स्वतंत्रता-दिवस) समारोह का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में धूमधाम से मनाया गया । स्वतन्त्रता-दिवस समारोह के मुख्य-अतिथि परियोजना प्रमुख/कार्यपालक निदेशक श्री रवि चन्द्र नेगी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ । समारोह में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्कों के जवानों एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत मार्चपास्ट प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता-संग्राम में शहीद हुए तमाम स्वतंत्रता-सेनानियों को शत-शत नमन कर उनके बलिदान को याद किया और  साथ ही कहा कि आज हमारा  देश हर क्षेत्र में निरन्तर आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है । उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को देश के विकास में व्यक्तिगत योगदान देने की आवश्यकता है । उन्होंने विशेषतः निगम के विजन और मिशन को पूरा करने के लिए हाल में ही नियु

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी वार्ड_ 2 जिला परिषद उप चुनाव का परिणाम घोषित

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 1 कांग्रेस  प्रत्याशी झाकडी वार्ड जिला परिषद सदस्य चुनाव में बिमला शर्मा जी को कुछ मतदान 3570 2 भाजपा प्रत्याशी झाकडी वार्ड जिला परिषद चुनाव में कुल मतदान 3098  3 माकपा प्रत्याशी झाकडी वार्ड जिला परिषद सदस्य रूचिका वजीर जी को कुल मतदान 909 नोटा में 68 रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी बिमला शर्मा जी ने बचाई अपनी सीट, भाजपा प्रत्याशी सीमा मानटा जी ने पिछले वर्ष से वोट बैंक  ग्राफ बढ़ाया कुछ मतों से दूसरे स्थान पर रहे , माकपा प्रत्याशी झाकडी वार्ड रुचिका वजीर जी रहे तीसरे स्थान पर झाकडी वार्ड की जनता ने 15 वर्ष से माकपा प्रत्याशी को लगातार जीता कर दिया लेकिन अबकि बार किया जनता ने किया बदलाव, भाजपा की हर 40 से 50 वर्षों से कार्यकर्ता पार्टी में काम करते हुए मंडल में  मान सम्मान नहीं मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ता में नाराज हुए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिमला शर्मा जी के जीत के बाद एक दूसरे को बधाई दी और झाकडी वार्ड गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत जोन कांग्रेस प्रभारी विनोद चौहान जी,  युवा सचिव गौरा से ओम प्रकाश नेगी जी, अन्य कार्यकर्ता

जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी वार्ड के उप चुनाव का परिणाम घोषित !

कांग्रेस से झाकडी वार्ड से जिला परिषद सदस्य झाकडी वार्ड प्रत्याशी बीमला शर्मा जी को कुल मतदान हुआ 3570 भाजपा से जिला परिषद झाकडी वार्ड  जिला परिषद सदस्य  प्रत्याशी सीमा मानटा जी कुल मतदान हुआ 3098 माकपा से जिला परिषद झाकडी वार्ड से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी एडवोकेट रुचिका वजीर जी को कुछ मतदान हुआ  909  नोटा में 68 कुल मतदान हुआ है महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर, बुशहर। कांग्रेस ने रामपुर बुशहर में अपनी सीट बचाई बताया जा रहा है कि यह वोटिंग पार्टी के विचारधारा से नहीं बल्कि प्रत्याशी देख कर चुनाव में मतदान हुआ और भाजपा कार्यकर्ता जो नाराज हुए जो 40,50 वर्ष से पार्टी में काम कर रहे उन का मान सम्मान नहीं मिलने पर भी यह चुनाव भाजपा को हार का अनुमान लगाया जा रहा है, कांग्रेस में जीत के साथ सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई दें रहें हैं   बीमला शर्मा जी को जीत हुई कुल मतों से 472 शानदार जीत हुई।

आनी विधानसभा रिपोर्टर:-आम आदमी पार्टी ने आनी विधानसभा मे किया संगठन विस्तार।

वेद जोशी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   जैसे जैसे हिमाचल मे चुनावी हलचल तेज़ हो रही है आनी विधानसभा क्षेत्र मे आम आदमी पार्टी ने संगठन का विस्तार करके संगठन को मजबूती देने का काम किया है। सोशल मीडिया संयोजक आनी विधानसभा क्षेत्र अनिल आर्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी आनी विधानसभा सहित पूरे हिमाचल मे चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।  विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए संगठन को मजबूत करने मे शीर्ष नेतृत्व कोई कमी नहीं छोड़ना चाह  रहा है । संगठन ने गुरबचन सिंह ( सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम) को ट्रांसपोर्ट विंग का राज्य संयुक्त सचिव, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, काशीं राम को जिला संयुक्त सचिव बाबासाहेब आंबेडकर विंग,सुरेन्द्र को राज्य उपाध्यक्ष यूथ विंग, संजीव चीता को जिला संयुक्त सचिव चन्द्र मोहन को किसान विंग अध्यक्ष, महेंद्र को बाबा साहेब अम्बेडकर विंग अध्यक्ष, विनोद नेगी को लीगल विंग मे राज्य संयुक्त सचिव, दीपू को जिला संयुक्त सचिव यूथ विंग, प्रदीप स्नेही को अम्बेडकर विंग मे जिला संयुक्त सचिव,भागचंद ठाकुर को किसान विंग उपाध्यक्ष आनी विधानसभा का दायित्व दिया गया है। अनि

हाउसिंग बोर्ड बद्दी के फेस 2 में पती ने पत्नी की गला रेत कर की हत्या, फिर खुद फंदा लगा की खुदकुशी

पत्नी को मारने के बाद खुद को लगाया फंदा मौत के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा पुलिस पहुंची मौके पर जांच में जुटी पंकज गोल्डी लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बद्दी । बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस दो में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर किराए के मकान में रहने वाले प्रवासी व्यक्ति जोकि उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के रहने वाले ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को पंखे से लटका कर फंदा लगा लिया, अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रिंकू और उसकी पत्नी प्रिया बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस 2 में अपनी दो बेटियों के साथ किराए के मकान में रहते थे  आज उन्होंने नालागढ़ जाने के बहाने से अपने दोनों बच्चों को पड़ोस में किसी के घर में छोड़ दिया। कुछ समय बीत जाने के बाद जब मृतक रिंकू अपनी बच्चियों को वहां से लेकर नहीं गया तो उन्होंने उसको फोन किया और फोन भी नहीं उठाया। जिसके बाद पड़ोसी उनकी दोनों बेटियों को लेकर उसके किराए के कमरे में गया। जब वहां पर जाकर देखा तो रिंकू पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी बेड पर मृत अवस्था में पड

बंद हो गया प्रचार, 10 अगस्त को वोटिंग

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर। झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव प्रचार में बीमला शर्मा,झाकडी वार्ड में और उच्ची शहा मझेवली शिगला शनेरी,  सीमा मानटा जी भी 1बजे झाकडी रत्नपुर, शरनपुर, और पूर्व प्रत्याशी पूर्व कैलाश फैटरेशन अध्यक्ष बृज लाल जी बसाहरा रतनपुर सनारसा गौरा, गोपालपुर, रुचिका वजीर जी झाकडी वार्ड खडकाग, झाकडी 2 में सभी उम्मीदवारों ने 4 बजे तक चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से अति दिन में ठीक 4 बजे प्रचार समाप्त हुआ। जिला परिषद चुनाव प्रचार अभियान अन्तिम दिन में समाप्त हुआ 4 बजे जिला शिमला रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झाकडी वार्ड में चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है,बीमला शर्मा जी सुबह झाकडी,मझेवली कोशगर उची शाह और शिगला शनेरी में इसी के साथ उन के पति एडवोकेट पूर्व प्रधान कई बार रहें देव कुमार शर्मा जी शरनपुर,रतनपुर, करतोट चांदपुर डोंबी गोपालपुर उनके ब्लाक कांग्रेस जोन गोपालपुर के प्रभारी पूर्व उप प्रधान विनोद चौहान जी, युवा सचिव ओम् प्रकाश नेगी जी पदम भाटिया अन्य कार्यकर्ता ने बीमला शर्मा जी के लिए वोट मांगे और जीत शानदार की दावेदारी कर रहे हैं

जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सीमा मानटा जी के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरे ण

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर ।जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी बीमला शर्मा जी के पति एडवोकेट पूर्व प्रधान कई बार रहें देव कुमार शर्मा जी चुनाव प्रचार में उतरे सनारसा पंचायत, गोपालपुर पंचायत में उधर पूर्व प्रत्याशी पूर्व कैलाश फैटरेशन के अध्यक्ष बृज लाल कांग्रेस विधायक नन्द लाल जी और माकपा के जिला परिषद प्रत्याशी एडवोकेट रुचिका वजीर जी के घर पर पहुंचे चुनाव प्रचार में जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सीमा मानटा जी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जीत के लिए तैयार करते हुए! जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत में जिला परिषद चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है,  जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी बिमला शर्मा जी के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता सनारसा, रतनपुर, शरशापट,बसाहरा डोंबी गोपालपुर ,करतोट चांदपुर, पाटी बसाहरा का  डोर टू डोर चुनाव प्रचार बिमला शर्मा जी के लिए वोट मांगे, देवता बसाहरू दत्तात्रेय दत्तमहाराज जी के दर्शन भी की, उन्हें सभी कार्यकर्ता ने कहा कि बिमला शर्मा जी को वोट दे, और जीत के बाद युवक मंडल, महिला मंडल जैसे का सहयोग और अपने फंड से युवक मंडल और म

विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार कांग्रेस का केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा ने हल्ला बोल कार्यक्रम में लिया भाग बंजार पहुंचने पर बंजार कांग्रेस ने किया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत दुष्यंत ठाकुर की अगुवाई में विस बंजार की अनदेखी पर 26 मदो पर आधारित ज्ञापन भेजा महामहिम राज्यपाल को निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बंजार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार  कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सेना में अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और रसोई गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के् खिलाफ बीसीसी अध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान की गई अनदेखी पर आधारित 26 नाकामयाबियो का स्थाई हल निकालने के लिए एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के कर्मचारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा  जिसमें विस वंजार में सड़कों की बदहाली बसों की कमी एनएच 305 की दुर्दशा बाईपास का ना वनना विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी सिविल अस्पताल बंजार  सीएचसी सैंज मैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की त

कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय उत्सव दशहरा 5 से 11 अक्तूबर तक मनाया जाएगा -गोविंद ठाकुर

दशहरे की तैयारियों में अभी से जुट जाएं विभाग करतार कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   कुल्लू। कुल्लू का सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा इस वर्ष 5 से 11 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व-2022 के आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बीते दो सालों तक दशहरा पर्व कोरोना महामारी के चलते केवल प्रतीकात्मक तौर पर ही मनाया जा सका, लेकिन इस बार दशहरा का आयोजन बड़े पैमाने पर और हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसे आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ा जाएगा। गोविंद ठाकुर ने जिला प्रशासन से दशहरा उत्सव को मनाने के लिये अभी से तैयारियां में जुट जाने को कहा। इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन को अलग-अलग समितियां गठित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि ‘स्मारिका’ उत्सव की शान होती है जो उत्सव की स्मृतियों को संजोकर रखने का कार्य करती है। इसे एक नये स्वरूप में प्रकाशित किया जाएगा। स्मारिका में नवोदित लेखकों व इतिहासकारों के लेख शामिल किये जाएंगे। शिक

एटीएम से लेकर सड़क की समस्या लेकर लामबंद ग्रामीण

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर ।जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत में आज खास बातें रखीं मशीन फरवडीड के मालिक डी के आजाद जी ने। उन्होंने कहा कि बसाहरा,करतोट चांदपुर डोंबी सेब सीजन खत्म होने जा रहा है लेकिन तीसरी यानी मीडल बेल्ट का सेब तोडान हो रहा है, उस के बाद हाईट का सेब 20 दिनों से शुरू हो सकता है। इस के साथ सभी किसानों का कहना है कि सेब मार्केट मडी में ठीक ही दाम मिल रहें हैं, कुछ लोग ने पहले हरे रंग सेब भेजें इस कारण सेब मार्केट मडी घट रही पर अभी भी जिस का सेब रंग और साईज ठीक है उन्हें लगभग 2100 दिल्ली,  इस से ऊपर दाम नहीं मिल रहें, लेकिन लोकल मंडी में रेट 1900 से 1600 तक किसान को  मिल रहा हैं। फसल ज्यादा होने से किसान खुश और दाम कम मिलने से नाखुश हैं। किसानो का कहना है कि एक वर्ष के इन्तजार में भी हमारा खर्चा मेहनत के साथ नहीं चल सकता, सेब की दवाईयां,खाद का खर्चा उस के बाद लेबर ऐसे में किसानों को इस वर्ष कम दाम मिलने से ज्यादा  फायदा नहीं बराबरी का फायदा हो रहा है।  इस पंचायत के किसान डी के आजाद, बिटु बलैई, गागा राम, महेंद्र, मनोहर बलैई, बुध राम,

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क हीरे के साथ मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चंडीगढ़:  एक भाई-बहन आपस में अपना अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच वास्तविक संबंध साझा करते है। एक प्राकृतिक हीरा ताकत, अदभुत और सुंदरता का प्रतीक है। यह एक ऐसे संबंध का प्रतिनिधित्व करता है जो शाश्वत और सार्थक है। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर यह आपके भाई-बहन के साथ संबंधों की शक्ति और सुंदरता का प्रतीक है। फॉरएवरमार्क का आवंती कलेक्शन संबंधों को मजबूत करने के लिए सही विकल्प है और आपके खूबसूरत रिश्ते की याद दिलाता है। फॉरएवरमार्क आवंती ज्वैलरी कलेक्शन का हर पीस लहर की तरह घूमता है। छत्तीस स्टैंड-आउट टुकड़ों में उनके केंद्र में 0.10, 0.18 और 0.30 कैरेट में दुर्लभ डी बीयर्स फॉरएवरमार्क हीरा है। 18के पीले, सफेद या गुलाब के सोने में सेट, साफ, गोलाकार डिजाइन भी पेव हीरे की अतिरिक्त चमक के साथ उपलब्ध हैं। डी बीयर्स इंडिया के एमडी सचिन जैन ने कहा कि हीरा एक ऊर्जावान और अपरंपरागत भावना से ओत-प्रोत हैं, और हमारे फॉरएवरमार्क आवंती संग्रह के साथ हमने बेहतरीन आभूषण बनाए हैं, जो न केवल इसे पहनने वालों को शक्ति देते हैं बल्कि उन्हें अपनी आंतरिक शक्ति का एहसास करने के लि

प्लम बॉडीलोविन ने अनन्या पांडे को बनाया ब्रांड एंबेसडर

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़: प्लम द्वारा पेश बेहद पसंद किया जाने वाला बाथ एंड बॉडी ब्रांड प्लम बॉडीलोविन ने बॉलीवुड अभिनेता और स्टाइल आइकन अनन्या पांडे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस स्टार को ब्रांड के चेहरे के रूप में देखा जाएगा, जो अपनी सुगंध श्रेणी - बॉडी मिस्ट, परफ्यूम और डिओडोरेंट्स को मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक अभियानों में बढ़ावा देगी। प्लम बॉडीलोविन का लक्ष्य युवा भारत के लिए बॉथ और बॉडी का पसंदीदा ब्रांड बनना है, और उस पर सबसे मजेदार और आनंददायक है, जिसमें हवाईयन रूंबा, वेनिला वाइब्स, ट्रिपिन मिमोसा और ऑर्किड-यू-नॉट जैसे सिग्नेचर खुषबू हैं। अनन्या पांडे आज की युवा महिलाओं के लिए इन सुगंधित बॉडी स्प्रे और परफ्यूम को पसंद करने के लिए आकर्षण और चंचलता का सही मिश्रण लेकर आई हैं! अनन्या के व्यक्तित्व और ब्रांड के जीवंत, हल्के-फुल्के, विचित्र और आनंदमय होने के डीएनए के बीच एक तत्काल, सहज जुड़ाव है, जो साझेदारी को एक स्वाभाविक बनाता है। इस घोषणा पर कमेंट करते हुए प्लम के सीईओ और संस्थापक शंकर प्रसाद ने कहा कि हम आज भारत की सबसे होनहार अभिनेत

आखिर आधे रास्ते से वापसी क्यों लौटे हिमकोफैड के चैयरमैन कौल सिंह नेगी

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर,रामपुर बुशहर  3/8/2022 को रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत,व सानारसा पंचायत का गांव केन्द्र बिन्दु बसाहरा नहीं आए कौल नेगी,आधे रास्ते से लौटें वापसी! हिमाचल प्रदेश सरकार में हिमकोफैड के चैयरमैन कौल सिंह नेगी,सनारसा, शरशापट रतनपुर, गुरी, बसाहरा का दौरा , आधे रास्ते से वापसी लौटे ,बसाहरा बूथ पर बूथ अध्यक्ष को कोई सुचना न दी बूथ अध्यक्ष,बी एल ए, बूथ पालक, महिला मंडल पाटी बसाहरा,बसाहरा जनता नाराज, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के यह हाल! कौल सिंह नेगी जी बसाहरा आने से गुरी से वापसी गए बूथ अध्यक्ष और अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं को कोई भी सुचना नहीं दी इस के साथ बसाहरा महिला मंडल व पाटी बसाहरा महिला मंडल सभी ग्रामीणों को को भी सुचना नहीं दी सभी बसाहरा भाजपा कार्यकर्ता और बसाहरा ग्रामीणों ने भाजपा और कौल सिंह नेगी से हुए नाराज कहा सभी ग्रामीण का कहना है कि जहां तक आए वह केवल एक गुरी बसाहरा की महिला मंडल की प्रधान और उन के परिवार से  नहीं मिले और वापिस लौटे! उस के बाद सभी ग्रामीण का कहना है कि कौल नेगी पहली बार आने पर पूरे भाजपा कार्यकर्

जिला शिमला के उपायुक्त के साथ बैठक

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर के उपमण्डलाधिकारी एवं तहसीलदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त कार्यालय बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने की जिसमे उपायुक्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र यह प्रशिक्षण शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी कानूनों में अनेकों संशोधन किए गए हैं।  उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण के लिए जो अर्हता तिथि 01 जनवरी निर्धारित की जाती थी, वह अब साल में 4 तिथियों का निर्धारण किया गया है ताकि पात्र व्यक्ति निर्धारित 4 तिथियों में से अपना पंजीकरण मतदाता सूची में शामिल कर सकता है।  उपायुक्त ने कहा कि स्वैच्छिक आधार पर आधार कार्ड को वोटर कार्ड के साथ जोड़ने का कार्य पिछले कल से शुरू किया गया है। इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करने के लिए हम सबका कर्तव्य है ताकि दोहरे पंजीकरण को रोका जा सके और इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान अनेकों एप्लीकेशन को प्रयोग में लाया जाता है। इन स

नव जागरण की महान परम्परा का हिस्सा थे प्रेमचंद-जय प्रकाश

लेखकों ने प्रेमचंद के अवदान को शिद्दत से किया याद जन संस्कृति मंच का आयोजन लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा 31 जुलाई को स्थानीय वृंदावन हॉल में प्रेमचंद जयंती मनाई गई. इस अवसर में उपस्थित लेखकों ने प्रेमचंद के अवदान को बड़ी शिद्दत से याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देश के सुप्रसिद्ध समीक्षक जय प्रकाश ने कहा कि प्रेमचंद यथार्थवादी लेखक थे, लेकिन उन्हें केवल यथार्थवादी लेखन की परम्परा का स्रोत समझना भ्रामक है. वस्तुतः प्रेमचंद भारतीय नवजागरण की महान परंपरा का हिस्सा थे जो भारतेंदु युग में प्रारंभ हुई थी और भारतीय साहित्य में जिसकी अभिव्यक्ति सबसे पहले उड़िया लेखक फ़क़ीरमोहन सेनापति के उपन्यास में दिखाई देती है. प्रेमचंद को इस रूप में देखने पर ही प्रेमचंद  को सही संदर्भों में समझा जा सकता है. इस मौके पर कथाकार हरि भटनागर ने अपनी कहानी सेवड़ी रोटियां और जले आलू तथा जया जादवानी ने बर्फ के फूल का वाचन किया. कथाकार हरि भटनागर की कहानी पर टिप्पणी करते हुए समीक्षक जय प्रकाश ने कहा कि इसमें श्रमजीवी वर्ग का अपने द्वारा उत्पादित वस्तु से ही नहीं, समाज और स

पर्यटन स्थलों पर 13 को निकलेगी तिरंगा यात्रा-आशुतोष गर्ग

करतार कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिये जिला के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला व युवक मण्डलों, स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओं को लोगों को सम्मिलित करके अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी जोत, रोहतांग पास, बिजली महादेव इत्यादि स्थलों पर लोगों के समूहों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इससे जिला में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को बल मिलेगा और एक वातावरण तैयार होगा। आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 अगस्त को प्रातःकाल कुल्लू में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग दशहरा मैदान में एकत्र होंगे जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि प्रत्येक परिवार अपने घर पर लगाने के लिये तिरंगा अपनी ग्राम पंचायत के सचिव अथवा प्रधान, उप-प्रधान, पंच, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जरूर खरीदें और तिर

सुदेश कुमार शर्मा पिछले दो सालों से लगा रहा प्रदेश सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया शिमला ।ढली टायर पंचर की दुकान करने वाले सुदेश कुमार शर्मा पिछले 2 साल से प्रदेश सरकार,केंद्र सरकार और जिला प्रशासन के आगे आंसू बहा रहा है।पूरी तरह से दुकानदारी चौपट कर दी गई है।कोई किसकी सुनने वाला नहीं था।रिटेनिंग वॉल तो लगा दिया गया। लेकिन इस व्यक्ति का रास्ता बंद कर दिया गया।जिस कारण यह ऊपर नीचे नहीं जा सकता था।और इसकी दुकान और घर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। जिसको लेकर आज भीम आर्मी प्रमुख रवि कुमार दलित ने डीसी ऑफिस के बाहर बैठकर सुदेश कुमार की आवाज को बुलंद किया। और सुदेश कुमार के  लिए न्याय की गुहार लगाई गई।ताकि जल्द से जल्द रास्ता बनाया जाए।डीसी शिमला से मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी दी गई।एक ज्ञापन भी सौंपा गया ।डीसी महोदय ने आश्वासन दिया है, कि हम जल्दी इनके लिए रास्ता बनवा देंगे।उन्होंने इस बात को समझा कि यह उचित नहीं था। हमें पूरा भरोसा है की इस व्यक्ति को जल्द से रास्ता बना कर दिया जाएगा। भीम आर्मी भारत एकता मिशन हर उस साथी के साथ खड़ा है। चाहे वह किसी भी जाति वर्ग का हो जिसके साथ अन्याय होगा।हम उसका पूरा साथ देंगे उसका प

गरीबों तथा शोषितों के मसीहा विधायक ने लगायीं निजी निवास पर जन चौपाल कार्यक्रम

  जयचन्द प्रसाद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/दुद्धी/म्योरपुर ।उत्तरप्रदेश राज्य के अन्तिम छोर 403 दुद्धी के माननीय विधायक जी ने अपने निवास  पर जन चौपाल लगाकर जन समस्यायें सुनीं।इन दिनों विधानसभा क्षेत्र दुद्धी  के किसानो,मजदूरों,आदिवासियों को क्षेत्र के भूमाफियायों,दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जमींन लूट कर दबाया सताया जा रहा है।1985 की सर्वे सेटलमेन्ट में भूमाफियाओं,व दबंगों द्वारा पैसे के बल पर गरीबों का पुश्तैनी जमींन अपने व परिवारजनों के नाम करा लिया है और अब खतौनी में अपने नाम के आधार पर पुलिस का धौस जमाकर गरीबों की पुश्तैनी जमीन को कब्जा करने के फिराक में है। इस प्रकरण पर गरीबों, किसानों, आदिवासियों के मसीहा विधायक श्री राम दुलारे सिंह गोड़ ने अपनी गहन सक्रियता दिखाते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ सख्ती से निपटने की बात कहीं और चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी गरीब आदिवासी किसान भाइयों को हिदायत दी कि अपने बाप दादे की जमीन पर कब्जा बनाये रखियेगा आपके साथ अन्याय होने नहीं दूंगा।और सेलफोन पर सम्बन्धित अधिकारियों,कर्मचारियों को हिदायत दी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में गरीबों,आदिवासियों का शोषण

देवभूमि हिमाचल के 17 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य

    गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हमारा देश हमारा अभिमान - हमारा तिरंगा हमारी शान आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आरंभ किया है। यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हिमाचल में भी चलेगा।  'हर घर तिरंगा फहरायेगा हिमाचल' अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल शिमला में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम हेतु विशेष बैठक भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा जी की अध्यक्षता में  हुई।इस में प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना जी, सहप्रभारी श्री संजय टंडन जी, प्रदेश महामंत्रीसंगठन श्री पवन राणा जी, महासचिव त्रिलोक जमवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।  'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्य योजना पर विस्तृत मार्गदर्शन भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबितपात्रा जी व प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना जी का मिला, जो अभियान को सफल करने में उत्साह देगा।  भाजपा शिमला व कसुम्पटी मंडल का आभार है कि मुझे भी कसुम्पटी विस क्षेत्र में सह-संयोजक की ज़िमेदारी इस