सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार कांग्रेस का केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा ने हल्ला बोल कार्यक्रम में लिया भाग बंजार पहुंचने पर बंजार कांग्रेस ने किया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

दुष्यंत ठाकुर की अगुवाई में विस बंजार की अनदेखी पर 26 मदो पर आधारित ज्ञापन भेजा महामहिम राज्यपाल को



निखिल कौशल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

बंजार।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विधानसभा मुख्यालय बंजार में बंजार  कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी सेना में अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और रसोई गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के् खिलाफ बीसीसी अध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान की गई अनदेखी पर आधारित 26 नाकामयाबियो का स्थाई हल निकालने के लिए एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के कर्मचारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

 जिसमें विस वंजार में सड़कों की बदहाली बसों की कमी एनएच 305 की दुर्दशा बाईपास का ना वनना विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी सिविल अस्पताल बंजार  सीएचसी सैंज मैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती ना करना उपमंडल मुख्यालय बंजार में सीवरेज का निर्माण ना करना पार्किंग का निर्माण ना करना सब्जी मंडी में मार्केट यार्ड का निर्माण ना करना गाडागुशैनी सैंज मैं कॉलेज निर्माण को प्राथमिकता ना देना आईटीआई भवन निर्माण को प्राथमिकता ना देना बजौरा में आयुर्वेदिक कॉलेज हर्बल गार्डन की योजना को खारिज करना देव भूमि कुल्लू के परंपरागत गैर माफी दार देवी देवताओं की नियमित धूपबत्ती पूजा अर्चना के लिए ₹12000 प्रति वर्ष जारी करने की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा 2017 में की गई सरकारी घोषणा को भाजपा सरकार द्वारा महत्व ना देना दशहरे में कई वर्षों से बिना निमंत्रण के जा रहे देवी देवताओं को सरकारी तौर पर निमंत्रण ना देना बंजार मुख्यालय से दिल्ली शिमला के लिए सीधी बस सेवा ना चलाना बंजार में टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर ना खोलना गुशैनी में 24 घंटे मरीजों को दाखिल करने की सुविधा ना जुटाना बंजार में उप डिपो का मामला ठंडे बस्ते में डालना विधायक प्राथमिकता मैं 2017 तक डाली गई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य ना करना बंजार कॉलेज में विज्ञान भवन गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण नकरना सैंज मैं बस स्टैंड का निर्माण ना करन बंजार मुख्यालय में साय 6: बजे तक मुद्रिका बस सुचारू रूप से ना चलानाा सैंज मैं अग्निशमन चौकी ना खोलना बंजार मुख्यालय में हुए अग्निकांड में अग्निशमन बहन का देरी से पहुंचना विधायक निधि का व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दुरुपयोग करना विधानसभा क्षेत्र बंजार में लोक निर्माण विभाग के मानकों के आधार पर निकाली जा रही सड़कों को ग्रेड के हिसाब से ना निकालना लोक निर्माण मंडल बंजार का कार्यालय भवन ना बनाना अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल द्वारा आवास के नाम पर की जा रही फिजूलखर्ची को ना रोकना सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों को लेकर बंजार कांग्रेसमें संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंपा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कॉल पर बंजार मुख्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया अंबिका मंदिर परिसर में चले बंजार कांग्रेश कमेटी की बैठक की अध्यक्षता दुष्यंत ठाकुर ने की इस दौरान बैठक में पहुंचे प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री जो हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए उनका बैठक में पहुंचने पर स्वागत किया गया 

इस बैठक को अध्यक्ष के अतिरिक्त पूर्व प्रत्याशी आदित्य विक्रम सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री खीमी राम शर्मा इंदु पटियाल टीसी महंत रामसिंह मियां प्रेम सिंह नेगी सराज मंडल के अध्यक्ष कृष्ण तिरथन मंडल के अध्यक्ष खूब राम मंगलौर मंडल के अध्यक्ष डोला सिंह महंत दिनेश्वर डोड  नप बंजार के पूर्व अध्यक्ष कुंजीलाल राणा दिलीप बिष्ट राकेश सोनू जिला परिषद सदस्य मान सिंह डीएस ठाकुर आदि ने संबोधित किया

 इस बैठक में हरि सिंह धीरेंद्र  हेमराज शर्मा गोपी चौहान संगत राम आर्य राजेंद्र पाल गोवर्धन चेतराम वीर छाया ठाकुर गुलशन कुमार लोकेंद्र संदीप महेश्वर सिंह सेस राम  टेक चंद डोगरा वीर सिंह कमला देवी उर्मिला बलदेव ठाकुर बबलू शर्मा मोहन मोर सिंह हुकम राम धर्मदास तेजस्वी खेमचंद यज्ञ चंद ज्ञान ठाकुर किशन ठाकुर नवल किशोर थरवन पालसरा समिति सदस्य सराज समिति सदस्य बालागाड पार्षद उर्मिला देवी सेस राम सरला प्रभा पालसरा हरि सिंह नेगी सहित युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवादल इंटक किसान कांग्रेस पंचायती राज संगठन अनुसूचित जाति विभाग माइनॉरिटी सेल के अतिरिक्त पांचो मंडलों की नवनिर्वाचित कमेटियों को वीसीसी अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया भविष्य की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया तत्पश्चात अंबिका मंदिर परिसर से लेकर बंजार मुख्यालय से होते हुए शेगुली बाजार से लेकर मिनी सचिवालय तक भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली तथा 26 सूत्री मददो पर आधारित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को  ज्ञापन भेजा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे