सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिमाचल-पंजाब लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बागीपुल के चनाइगाड गांव मेंं फटा बादल; बाढ़ से घरों में घुसा मलबा, जान बचाकर भागे लोग

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला कुल्लू में बादल फटने का क्रम जारी है। आज सुबह भारी बारिश होने से जिला कुल्लू के बागीपुल के समीप बागा सराहन पंचायत के गांव चनाईगाड के पीछे पहाड़ी पर बादल फटा। बादल फटने से पहाड़ी के नीचे बसे गांव की कई घरों में मलबा घुस गया, वहीं लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। बादल फटते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं घरों को खाली कर दिया गया है। लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है। बादल फटने से बाढ़ आ गई है। आधा दर्जन मकानों में मलबा आ गया। सुबह ठीक पांच बजे बादल फटा बताया जा रहा है। 26 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई बताई जा रही हैं। मलबा आने का क्रम जारी है। मलबे से घरों के ठीक पीछे खेत और रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है। पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी में बादल फटने से बाढ़ आई, चनाईगाड में रह रहे परिवारों के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें पहुंची हैं। हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पंचायत की ओर से तुरंत स्वास्थ्य

विद्यार्थी परिषद ने लगाए 471 पौधे

  पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  बीबीएन विकासार्थ विद्यार्थी एवम सुनील उपाध्याय एडुकेशनल ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में चलाए गए पौधरोपण महाअभियान के तहत मंगलवार को नालागढ़ सरकारी कालेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के 53 कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रजातियों के 471 पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्यतिथि इंदु वैध विशेष रुप से उपस्थित हुई और जिला सोलन सगठन मंत्री बलबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इंदु वैध ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश मे इस दौरान एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें विद्यार्थी परिषद के हर कार्यकर्ता को अहम भूमिका निभानी होगी। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र सगठन है। और राष्ट्र हित के कार्यो में सबसे आगे रहा है। विद्यार्थियों के विकास के लिए अनेको कार्य किये है। और पर्यावरण को बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिसके चलते यह संकल्प विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश मे लिया है।सगठन मंत्री बलबीर सिंह ने भी छात्रों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।हम सभी को अब जागरूक होने का वक्त आ गया है। हम सभी मिलकर इस अभ

कुल्लू पुलिस की साईबर सैल ने आईटीआई कुल्लू नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में दी साईबर क्राईम की जानकारी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई कुल्लू में किया गया  । साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कास्टेंबल श्री भगत राम ने साइबर अपराध के बारे में निम्न जानकारी दी l अगर आप सोशल मीडिया के यूजर हैं तो कृपया दी जा रही जानकारी को  समझे और अपने आप को साइबर खतरे से सुरक्षित रखे* 1. किसी भी ऑफर के झांसे में न आवे, पहले उस ऑफर के बारे में पूर्णतया जान ले | 2. अपने बैंक खाते से जुड़ी खुफिया जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें | 3. किसी भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य किसी लोन या दिवाली ऑफर के लिए कोई कॉल आता हैं तो उसका रेस्पॉन्स ना दे जब तक की उस ऑफर की कोई ऑफिसियल जानकारी न हो | 4.आपका बैंक आपसे कभी भी OTP, CVV ,DOB और ATM पिन नहीं मांगता हैं अगर कोई फ़ोन कॉल पर बैंक का अधिकारी बताकर आपसे इन सभी कि जानकारी मांगता हैं तो ऐसे फ़ोन कॉल का जवाब ना दें | 5.ATM कार्ड का प्रयोग सुरक्षित ATM में करें तथा अपना ATM कार्ड किसी अनजान को ना दे

झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर  बुशहर ।जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत झाकडी वार्ड से जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं,  👉कांग्रेस से झाकडी वार्ड से जिला परिषद महिला कर्मठ महेनत मिलनसार अनुभव पूर्व पंचायत प्रधान, पूर्व जिला परिषद चुनाव में रहें उम्मीदवार बीमला शर्मा जी प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी के साथ जीत के लिए चुनाव मैदान में   👉भाजपा की  मिलनसार कर्मठ महेनती समाज सेवी और एकल अभियान के सदस्य भी हैं सीमा मानटा जी प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी के साथ चुनाव की तैयारी में जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है 👉माकपा से एडवोकेट मिलनसार महिला उम्मीदवार रूचिका वजीर जी पंचायत देवठी से अनुभव उमीदवार प्रत्याशी रूचिका वजीर जी कांग्रेस से रामपुर बुशहर पंचायत शिगला से महिला मिलनसार, कर्मठ, महेनत, दिन रात जनता के लिए सहयोग  देने वाली पूर्व पंचायत प्रधान पूर्व जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार रहे बीमला शर्मा जी को चुनाव मैदान में पूरी तैयारी के साथ बिजली, स्वस्थ, बेरोजगारी व पंचायत के सभी विकास कार्य पर चुनाव में दूर करने की अपील

बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट में बड़ी जीत हासिल की

  प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़:  बिट्स पिलानी के दुबई परिसर के भारतीय छात्रों ने फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड्स 2022 प्रतियोगिता (एफएसएन) में प्रतिष्ठित तीसरा स्थान हासिल किया है।  टीम अल फुरसान, जिसमें बिट्स दुबई मोटरस्पोर्ट्स क्लब के 14 भारतीय छात्र शामिल हैं, एम.ए.एच.ई खुरी एंड कंपनी एलएलसी के सहयोग से, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र से फॉर्मूला स्टूडेंट नीदरलैंड 2022 के लिए चुनी गई एकमात्र टीम थी, जिसने तब दुनिया भर की कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालयों की 18 टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी।    एफएसएन दुनिया की सबसे बड़ी छात्र इंजीनियरिंग प्रतियोगिता का डच संस्करण है, जो छात्रों को फॉर्मूला-स्टाइल रेसिंग कार को समझने, डिजाइन करने और विकसित करने की चुनौती देता है।  यह आयोजन 11-14 जुलाई को एसेन टीटी सर्किट में हुआ, जो अपने हाई-स्पीड कॉर्नर, लॉन्ग स्ट्रेट्स और मोटोजीपी और डीटीएम जैसे विश्व स्तरीय इवेंट्स के लिए जाना जाता है।    डॉ. श्रीनिवासन मदापुसी, निदेशक, बिट्स पिलानी दुबई कैंपस ने कहा, “बिट्स पिलानी, दुबई कैंपस को अलग करने वाले सबसे बड़े कारकों में से एक शिक्षा की कर

लोकतंत्र रचेगा नया इतिहास, देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के सर्वोच्च पद की शपथ ग्रहण करेंगी। वह देश की 15वीं और आदिवासी समुदाय से आने वाली पहली महामहिम होंगी। इतना ही नहीं सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वह स्वतंत्र भारत में जन्मीं पहली शख्सियत होंगी। शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। सुबह 10.15 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संसद के केंद्रीय हॉल में सुबह 10.15 बजे होगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। राष्ट्रपति केंद्रीय हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगी। समारोह से पहले निवर्तमान और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विभिन्न देशों के राजदूत, संसद सदस्य और प्रमुख सैन्य व असैन्य अधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट

आखिर कब लगेगी हिमाचल के निजी स्कूलों में मनमानी फीस व अन्य लूट पर रोक

गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हिमाचल । छात्र अभिभावक पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार से आगामी केबिनेट बैठक में कानून को अंतिम रूप देने की मांग की है ताकि मानसून सत्र में यह कानून बन सके। मंच ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आगामी केबिनेट बैठक में कानून पर सरकार ने सकारात्मक रुख न अपनाया तो निजी स्कूलों से प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की मिलीभगत के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच 29 जुलाई को उच्चतर शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करेगा।             मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में भी निजी स्कूल टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज़,कम्प्यूटर फीस,स्मार्ट क्लास रूम,मिसलेनियस,केयरज़,स्पोर्ट्स,मेंटेनेंस,इंफ्रास्ट्रक्चर,बिल्डिंग फंड,ट्रांसपोर्ट व अन्य सभी प्रकार के फंड व चार्जेज़ वसूलते रहे हैं। निजी स्कूलों ने बड़ी चतुराई से वर्ष 2022 में कुल फीस के अस्सी प्रतिशत से ज़्यादा हिस्से को टयूशन फीस में बदल कर लूट को बदस्तूर जारी रखा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निज

शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य हिमाचल प्रदेश निरमण्ड खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखन स्कूल में जातिवाद की कहानी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया जाति प्रथा समाज की एक विकट समस्या है। इसके कारण समाज में असमानता,एकाधिकार,विद्वेष आदि दोष उत्पन्न हो जाते हैं।जाति प्रथा की सबसे बड़ा दोष छुआछूत की भावना है। इसके कारण संकीर्णता की भावना का प्रसार होता है। और सामाजिक राष्ट्रीय एकता में बाधा आती है। जाति प्रथा का अर्थ वर्ण व्यवस्था का प्रारंभिक आधार कर्म था किन्तु कालान्तर में वर्ण कठोर होकर विभिन्न जातियों में परिणत हो गये। तथा जाति का आधार विशुद्ध रूप से जन्म हो गया।वैदिक साहित्य में जाति प्रथा का कोई उल्लेख नहीं मिलता। जातिवाद के चलते व्यक्ति की निष्ठा अपनी जाति तक सीमित हो जाती है। वह जातीय हित को सामाजिक हित से श्रेष्ठ समझता है जिसकी वजह से वह उसकी पूर्ति मे जायज या नाजायज ढंग से लगा रहता है। इससे समाज मे सामुदायिक भावना का ह्रास होता है। सामुदायिक भावना के ह्रास से सामाजिक एकता कमजोर होती है। दुनिया चांद को छोड़कर आज मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी में है।लेकिन भारतवर्ष आज भी जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव की जड़ों में जकड़ा है।पूरे संसार मे सनातन धर्म(हिंदू धर्म)सबसे पुराना धर्म है

आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों ने जाना शाघड़ का इतिहास

शैक्षणिक भ्रमण के तहत एक दिवसीय यात्रा का किया गया आयोजन गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  निरमंड । शनिवार को आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा कुल्लू जिले की सैंज घाटी के प्रसिद्ध रमणीय स्थल शाघड़ की एक दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया ।  आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि  हर वर्ष आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों को शैक्षणिक भृमण पर ले जाया जाता है । इस बार युवा मंडल के सदस्यों को भ्रमण के शाघड़ के सुप्रसिद्ध शंगचुल महादेव मंदिर लाया गया । अध्यक्ष संजय छोटू ने जानकारी देते हुए कहा कि   शंगचुल महादेव मंदिर महाभारत काल के दौर का है। अज्ञातवास के दौरान पांडव इस गांव में आए थे। जब कौरवों ने उनका पीछा किया तो भगवान शिव ने पांडवों की रक्षा करते हुए कहा कि जो मंदिर की सीमा तक आएगा, उसकी रक्षा वह खुद करेंगे। शांघड़ कुल्लू जिले की सैंज घाटी की बेहद ही खूबसूरत जगह है। शांघड़ का मैदान 128 हैक्टेयर में फैला हुआ है।  शंगचुल महादेव मंदिर का सीमा क्षेत्र करीब 100 बीघा का मैदान है। इस क्षेत्र में पुलिस वालों का आना भी प्रतिबंधित है।  इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संज

यातायात के नियमों की पालना जरूरी - अश्विनी कुमार

  एच सी राणा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मंडी। एडीएम मंडी अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में यातायात सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी के लिए सभी एसडीएम अपने कार्यक्षेत्र में संबंधित विभागों के साथ अपने स्तर पर बैठकंे कराना सुनिश्चित बनाएं। वह शुक्रवार को जिला स्तरीय रोड सेफ्टी केमेटी की उपायुक्त समिति हाॅल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सदस्य सचिव आरटीओ मंडी कृष्ण चंद ने बैठक में मदवार एजेंडा प्रस्तुत किया। अश्विनी कुमार ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी के लिए एसडीएम अपने कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। डीएसपी मुख्यालय को जिले की सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की निगरानी रखने को कहा। दुर्घटना से संबंधित आंकड़े जिला समिति के समक्ष समय-समय पर प्रस्तुत किए जाएं। जिले में यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पाॅट की पहचान कराने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिले की यातायाता व सड़कों के सुधार से संबंधित कार्य, निगरानी एवं सड़क इंजीनियरिंग के उपाय, सड़क सुरक्षा मानकों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई। एसडीएम जिले की स्कूल

माइंड ऑपरेशन अकादमी के 8 बच्चों का हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए हुआ चयन

  एच सी राणा लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया जोगिंदरनगर । माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदरनगर पधर और चौंतड़ा से हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 8 बच्चों का चयन हुआ है अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा पिछली बार के मुकाबले इस बार हालांकि उतने ज्यादा बच्चे चयनित नहीं हुए हैं फिर भी कोरोना काल के बाद बहुत सारे उतार-चढ़ाव जरूर आए कई बार पेपर स्थगित भी हुए उसके उपरांत जो भी बच्चे लगातार मेहनत करके कामयाब हुए हैं वे सभी बच्चे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं क्योंकि मुश्किलें चाहे जीवन में कितनी भी आए पर हमें जीवन में कभी अपना काम और पढ़ाई बंद नहीं करना चाहिए लगातार अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रयासरत रहना चाहिए निदेशक ने कहा अकादमी से मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, लता ठाकुर ,अतुल शर्मा, शबनम,पवन कुमार, निशा और अमन का चयन हुआ है बहुत बच्चे ऐसे भी हैं जो माइंड ऑपेरशन अकादमी में कई वर्ष प्रशिक्षण ले चुके हैं उसके बाद या तो वे बच्चे घर बैठे तैयारी कर रहे थे या किसी दूसरे शिक्षण संस्थान में जा करके उन्होंने तैयारी की है उनमें से भी बहुत बच्चे चयनित हुए हैं निदेशक ने कहा वे सभी बच्चे भी बधाई के पात्र ह

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत, सनारसा पंचायत,फुजा पंचायत में सेब सिजन शुरू

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गोपालपुर। रामपुर बुशहर के अन्तर्गत गोपालपुर,गौरा करतोट,बसाहरा, गुरी ,शरशापट ,शहा , रतनपुर, चांदपुर ,सनारसा फुजा,मझेवली, कोशगर, उची   शाह, अन्य क्षेत्र में सेब सिजन जोर शोर से चल रहा है, किसानों की एक वर्ष की महेनत की कमाई मानी जाती है, यदि इस से भी किसान को धोखा हो जाता है तो कमाई का साधन और कुछ नहीं हो सकता, एक वर्ष में दवाईयां, खाद्य का भी नुक्सान सहन करना पड़ा है, इस के लिए केंद्र सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार को किसानों के नुकसान का मुआवजा देना और के सी सी लोन जैसे में निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके, इस के साथ सेब सिजन में गाड़ी, अन्य चीजों की बरसता भी सरकार को किसानों के लिए सुविधाएं होनी चाहिए, हाल में ही सेब सिजन चलते हुए,कई जगह सड़क में गड्ढे व रोड़ की मेंटीनेंस नहीं हो पाई, ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी का सामना करना पड़ता है, किसानों को सेब के दाम कुछ ठीक मिला रहे हैं, लेकिन पेटी,लेबर, दिल्ली, चंडीगढ़,परमाणू का किराया भी अधिक किसानों से ले रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को उद्योगपति मालिक से इस विष

सेब उत्पादक संघ,निरमण्ड ने सरकार की किसान बागवान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई को किसानों बागवानों के आंदोलन का किया समर्थन

  हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड सेब उत्पादक संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश में किसानों बागवानो द्वारा सरकार की किसान बागवान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई को किए जा रहे  आंदोलन का समर्थन करती है। गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया निरमण्ड। हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के अध्यक्ष देवकी नंद व महासचिव जगदीश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश  सरकार द्वारा लागू की जा रही नवउदारवादी कृषि नीतियों के चलते प्रदेश मे लगातार खाद दवाई और कीटनाशकों में मिलने वाली सब्सिडी समाप्त कर रही है।इन नीतियों के चलते सरकार ने गते और ट्रे पर जीएसटी 12 से 18% बढ़ा दिया है जिससे की बागवानों को सेब को पैदा करने की लागत व पैकिंग की लागत लगभग दोगुना हो गई है।जिसके कारण सेब पैदा करने वाला किसान बागवान  सरकार की इन किसान विरोधी नीतियों के कारण परेशान है।हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती का बहुत बड़ा योगदान है इससे हर वर्ष सरकार को लगभग 5500 करोड़ की आय प्राप्त होती है।     उन्होंने कहा कि सरकार की नवउदारवादी नीतियों से हिमाचल प्रदेश में किसानी व बागवानी निरंतर घाटे का सौदा बन रही है। जहां एक ओर किसान बागवान लगातार कर्ज के

आखिर कोई तो होगा इस लावारिस सड़क दमोठी-भरठीधार का माई बाप।कहां है फेसबुकिया विधायक सुरेंद्र शौरी।

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बंजार ।ये लो जी ये है धरती की असली सच्चाई।ये कोई छतीसगढ़ या झारखंड की सड़क नहीं है। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार दमोठी-भरठीधार सड़क का हाल है।जो भरठीधार से जीभी जलोड़ी पास और भरठीधार से बाहु-गाड़ा गोशैणी की ओर भी जाती है। राहगीर गाड़ी के चलने पर इस सड़क पर कैसे चलते होंगे आप समझ सकते हैं। अगर इस सड़क के ये हालात नहीं होते तो बंजार में लगने वाले जाम से भी आम जनता को राहत मिलती।इसकी इस हालत को देखकर कोई भी गाड़ी वाला यहां से जाना पसन्द नहीं करता।और बंजार से जीभी जलोड़ी और बाहु गाड़ा गोशैणी जाते हैं जिसके कारण बंजार में दिनभर 4-5 घण्टे जाम बना रहता है। इस सड़क को देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग इस सड़क पर मस्तस्य पालन और रिवर राफ्टिंग साथ करना चाहता है। सुबह शाम जब विद्यालय- महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को समय एच आर टी सी की बस या कोई अन्य वाहन सड़क पर सुविधा के लिए नहीं मिलता है।तो पता चलता है गाड़ी कीचड़ में फिसलने के कारण चढ़ नहीं पा रही है। छात्र-छात्राएं तो परेशान हुए ही साथ में अविभावक भी परेशान। पी डब्ल्यू

एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप कुल्लू में 16 सितम्बर से-आशुतोष गर्ग

एशियाई देशों की 25 टीमें लेंगी भाग रघुबीर सिंह राणा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। एशियन राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार कुल्लू जिला में होने जा रहा है। विश्व राफ्टिंग फेडरेशन तथा इण्डियन राफ्टिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में यह चैम्पियनशप 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप में एशियाई देशों की 25 टीमें भाग लेंगी और इनमें एक टीम हिमाचल प्रदेश की भी होगी। टीमों में पुरूष व महिलाएं दोनों होंगे। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। आशुतोष गर्ग ने कहा कि चैम्पियनशिप का शुभारंभ आगामी 16 सितम्बर को मनाली में होगा जबकि समापन समारोह कुल्लू के अटल सदन में किया जाएगा। चैम्पियनशिप में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उपायुक्त ने चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिये अलग-अलग समितियों का गठन किया है और सभी को अपने दायित्व का इमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला के लिये यह गौरव की बात है कि इतना बड़ा इवेंट पहली बार कुल्लू में हो रहा है। इससे पर्यटन को और अधिक प्रोत्

खरगा स्कूल में " किशोर स्वास्थ्य दिवस " पर बच्चों को किया जागरूक!

  गब्बर सिंह वैदिक, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा(15/20)  मे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर दिवस पर  बच्चों को जागरूक किया गया!इस अवसर पर हेल्थ एजुकेटर निरमंड  श्री मनसा राम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे! उनके साथ आशा वर्कर श्रीमती अनिला कौशल भी कार्यक्रम में शामिल रही! यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक श्री अजीत डोगरा ने बताया कि निरमंड खंड की दुर्गम पंचायत खरगा के रा०व०मा० विद्यालय मे स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का  सराहनीय असर रहा! हेल्थ एजुकेटर निरमंड श्री  मनसाराम जी ने  बच्चों को  नशे के दुष्प्रभाव तथा  संतुलित आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी! इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, भाषण प्रतियोगिता में महक प्रथम  रोहित द्वितीय व दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! चित्रकला प्रतियोगिता में रोहित ने पहला संध्या ने दूसरा व हिमानी डोगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य  श्री रमेश चंद संख्यान ने ब

श्रीखंड यात्री की पत्थर लगने से एक श्रद्धालु की मौत, तीन घायल

  लोकेन्द्र सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जाओ ।श्रीखंड यात्रा से लौट रहे एक श्रद्धालु की वाहन पर पत्थर गिरने से मौत हो गई है। जबकि 3 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी mgmsc रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 10:00 बजे 4 श्रद्धालु श्रीखंड यात्रा पूरी कर जाओ नामक स्थान पैदल पहुंचे वहां से अपने वाहन में वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 किलोमीटर आगे जाकर भारी बारिश के कारण गाड़ी पर पत्थर गिरने से यह हादसा हुआ है ।पुलिस के अनुसार वाहन संख्या HP64-8807 मालिक दीपक जो श्री खण्ड यात्रा के लिए निकले थे तथा दिनांक 14.7.22 को यात्रा से वापिस जा रहे थे तो जाओ से करीब 1 कि0मी0 नीचे वागीपुल की तरफ पहुँचे तो भारी वर्षा होने के कारण अचानक लैड सलाईड हुआ तो इनकी गाडी के ऊपर पत्थर आये तथा वहां से गुजरते हुए लोगों ने इनकी स्थिति देखी तो तुरन्त ही पुलिस मौका पर पुहँची तथा इनका रैसक्यू किया व वागीपुल से निरमण्ड अस्पताल के लिए भेजा गया यह हादसा रात करीब 10.00 बजे के आसपास का है । हादसा भारी वारिश से भुस्खल होने के कारण हुआ है । हादसे में एक व्यक्ति जिसका नाम

पेप्सी ने पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,   चण्डीगढ़: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए अधिक सकारात्मक विकल्प लाने के इरादे से पेप्सी ने पहली बार अपने जीरो-कैलोरी वैरिएंट पेप्सी ब्लैक के लिए एक ब्रांड अभियान शुरू किया है। नया मैक्स टेस्ट विद जीरो शुगर कैंपेन स्वाद और स्वास्थ्य के संतुलन को सेलिब्रेट करता है। इस विज्ञापन अभियान को बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज के साथ पेप्सी के सबसे प्रतिष्ठित सिंडी क्रॉफर्ड विज्ञापन को नए सिरे से बनाया गया है। फिल्म को एक सुनसान विंटेज गैस स्टेशन के सेट पर शूट किया गया है जहां दो युवा लड़के अपने टैंक भरते नजर आते हैं। तभी एक बाइक पर सवार लड़की गैस स्टेशन पर आ जाती है। फिर वह अपनी बाइक पार्क करती और अपना हेलमेट हटाती हुई दिखाई देती है, जिससे केवल यह दिख सके कि बाइक सवार लड़की जैकलीन फर्नांडीज है, जो स्पोर्टी कट-ऑफ जींस शॉट्र्स और सफेद टैंक टॉप पहनी हुई है। फिल्म में जैकलीन को पेप्सी ब्लैक कैन से एक बड़ी घूंट लेते हुए दिखाया गया है। लड़कों को अचंभित दिखाया जाता जाता है, और फिल्म आपको यह अंदाज लगाने देती है कि वे जैकलीन की उपस्थिति से या फिर नए पेप

एसपी बद्दी ने किया अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन का शुभारंभ

  आई.ई.सी. लगाएगा दस हजार पौधे पंकज गोल्डी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, बद्दी:  अटल शिक्षा कुंज कालू झींडा स्थित आई.ई.सी.यूनिवर्सिटी में अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी बददी मोहित चावला ने किया। यूनिवर्सिटी इस वर्ष जुलाई से अक्टूबर तक दस हजार पौधे लगाएगी। यूनिवर्सिटी परिसर के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अब पर्यावरण को लेकर हर नागरिक को जागरूक होने की आवश्यकता है। अन्य संस्थाओं व लोगो को  आगे आना होगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा संस्थान रेगुलेटरी  कमीशन  के सदस्य प्रोफेसर शशि कांत शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए। परिसर का निरीक्षण भी किया तथा यूनिवर्सिटी के कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम में एचपीएसआईडीसी के निदेशक बलबीर सिंह ने भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सभी ने आज कुल मिलाकर परिसर में एक सौ से अधिक फलदार, छायादार व अन्य पौधे लगाए। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ शमीम अहमद ने कहा कि

जाती सूचक शब्द बोलने पर गांव वालो ने लगाई DSP से गुहार

  राहुल गिरी, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हिमाचल:  "गणपति श्री नतली नाग" पेज से लाइव चले लोगो ने  जाती सूचक शब्द का प्रयोग दबी आवाज में किया । हरिजन जाति के लोगो को "डागी" शब्द बोल कर दबाने की कोशिश की गई । गांव वालो ने बताया कि पहले भी इस तरह का बर्ताव पहले भी किया गया । गांव वालो ने बताया कि उस पेज का एडमिन अंकुर शुक्ला है । बताया जा रहा है कि उस विडियो में कारदार अमर सिंह की आवाज सप्ष्ट सुनाई दे रही है और बोलने वाली की आवाज कम आ रही है । जिस व्यक्ति ने इस शब्द को बोला उस व्यक्ति ने 3 बार इस शब्द को बोला है ।।  इस बात पर DSP ने कहा की सभी सबूतों को इक्कठा करने के बाद इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।