सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्टेज 4 क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित 40 वर्षीय मीनाक्षी कंबोज ने 2017 को कैडेवर ऑर्गन डोनेशन के माध्यम से सफलतापूर्वक अपना दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट करवाया|

नई दिल्ली, स्टेज 4 क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित 40 वर्षीय मीनाक्षी कंबोज ने 2017 को कैडेवर ऑर्गन डोनेशन के माध्यम से सफलतापूर्वक अपना दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट करवाया और मैक्स अस्पताल शालीमार बाग में उन्हें नया जीवन प्राप्त हुआ। जब मैक्स अस्पताल मरीज के लिए डोनर की तलाश कर रहा था, तभी एक मरीज, जिसे 2017 को ब्रेन डेड घोषित किया गया था के परिवार को ऑर्गन डोनेशन की संभावना के बारे में काउंसलिंग दी गई और बताया कि इस तरह वे कितनों की जान बचा सकते हैं। परिवार ने दया और उदारता के साथ कॉर्निया, किडनी और लीवर के अंगों को दान करने का फैसला किया, जिसके कारण न केवल मीनाक्षी को नया जीवन मिला बल्कि 5 अन्य लोगों की जान भी बचाई गई। अंग दान विशेष रूप से उत्तरी भारत में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जो कई दृष्टिकोणों और मिथकों से ग्रस्त है। यहां दानदाताओं की सख्त कमी है। दाता के परिवार के इस नेक काम से लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है। कंबोज के जीवन ने एक घातक मोड़ लिया जब 1999 में किया गया उनका पहला किडनी ट्रांसप्लान्टट 2014 में विफल हो गया और 2015 में उन्हें डायलिसिस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पहले किडनी प्र

पत्रकार को किया गया गिरफ्तार, विधायक के खिलाफ उठायी थी आवाज़

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया के संपादक विजय शुक्ला जी को भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल के इशारों पर कल  उनके आश्रम स्थित आफिस से सुबह गिरफ्तार  किया , लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया पर पिछले कई दिनों से विधायक जी के खिलाफ उनके काले कारनामों को उजागर किया जा रहा था , तो भाजपा विधायक ने अपने ओहदे का प्रयोग करके कल जेल भेजवा दिया , जब विजय जी के परिजन उनसे बात करनी चाही तो विजय जी से न तो पुलिस स्टेशन में किसी को मिलने दिया जा रहा हैं और न ही उनसे जुड़ी कोई जानकारी दिया जा रहा हैं, कुछ सूत्रों से पता चला कि उनके खिलाफ एक झूठा केस बनाया गया हैं की उन्होंने खबर रोकने के लिए पैसों की मांग किया हैं, विधायक जी का थाने पर इतना कंट्रोल हैं कि कोई भी पुलिस वाला कोई जानकारी नही दे रहा हैं । क्या भाजपा सरकार सत्ता के नशे में इतना इतना चूर हो गयी कि वो किसी की भी आवाज दबा सकती हैं , एक ओर जहां गरीब जनता के लिए पुलिस लाखो चक्कर लगवाती हैं , वही विधायक जी के नाम पर पुलिस सोमवार रात में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार सुबह सुबह एक्शन में आ गयी और एक पत्रकार को उठा ले गयी , हम भाजपा ले नेताओं से पूछना चाहते हैं कि, क्या यह ता

पूर्वी दिल्ली में रबर फैक्ट्री में लगी भिसड आग

  देश की राजधानी दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।  ताजा मामले में  शनिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके में स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया की नल और टोटो बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की 26 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।  ताजा जानकारी के मुताबिक, फैक्टरी से निकाली गई दो महिलाओं और एक युवक को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों धुएं की चपेट में आग बेहोश हो गए थे। कुछ देर बाद ही इन तीनों लोगों की मौत हो गई। थोड़ी देर पहले ही दो और लोगों की मौत हो गई। अब तक पांच लोगों की मौत की सामने आ चुकी है।  इनमें एक का नाम शोएब है। फैक्टरी नईम नामक शख्स की बताई जा रही है। एक दिन पहले ESI अस्पताल में लगी थी आग एक दिन पहले ही बाहरी दिल्ली के बसईदारापुर स्थित ईएसआइ अस्पताल में शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे उस वक्त अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब लोगों को पता चला कि अस्पताल में आग लग गई। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने ऑपरेशन थिएटर में लगी थी। आग लगने से निकले धुएं के कारण ऑपरेशन थिएटर से सटे पोस्ट व प्री रिकवरी रूम में मौजूद म

बीजेपी विधायकम राजेश मिश्रा की बेटी ने पिता से अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैला दी है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि मेरी और मेरे पति की जान को पापा से खतरा है।

बीजेपी विधायकम राजेश मिश्रा की बेटी ने पिता से अपनी जान को खतरा बताकर सनसनी फैला दी है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि मेरी और मेरे पति की जान को पापा से खतरा है।

अब जेल के कैदियों द्वारा बनाया गया खाना आपको मिल सकेगा ऑनलाइन

यह खाना सिर्फ 127 रुपए में मिलेगा। दरअसल, केरल में त्रिसूर स्थित वैयूर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को स्वरोजगार के तौर पर कुकिंग और फूड पैकेजिंग का काम दिया जा रहा है।

रमज़ान का पाक माह और पंडित का रोज़ा

  कहते है कि इस्लाम का सबसे बड़ा अहम् हिस्सा  पाक रमज़ान का माह होता है जिसमे मुस्लिम रोज़ा रखते है पूरे दिन लगभग बिना पानी पिए कुछ खाये वैसे ऐसे व्रत का तो हिन्दुओ में भी ढेरो सारा उदाहरण है पर लगातार पूरे माह किसी भी धर्म में ऐसा कठिनाई से पालन करने वाला जिसमे की लार तक निगली ना जाती हो वो सिर्फ रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा है बहरहाल इस बार का रोज़ा कुछ ख़ास हुआ मेरे जीवन में।  कई कारणों से कई अलग अलग वजहों के कारण हमेशा मैं लगभग मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे व चर्च में जाता रहा हूँ तसल्ली हर जगह मिलती है एक जैसी ही जहां जाकर रूह नूरानी हो जाती है और आत्मा पाक।  इस बार मैंने रोज़ा रखने का मन बनाया हिम्मत करके पहले दिन का रोज़ा पूरा किया तो एहसास हुआ कि कैसी कठिनाईया रोज़ेदार रोजाना फेस करते होंगे अपने अपने कामो के साथ क्योकि ज्यादातर मुस्लिम या तो मैकेनिक है या अलग अलग कारीगरी के हुनर में लगे हुए है तो उनके  साथ साथ बिना खाये पिए रोज़ा एक कठिन ही है पर आज  दस दिन बीत गए और एक आदत सी बन गयी तो लग रहा है की ऊपर वाला रोज़ेदार को ताकत सही नीयत और अपने से लगा हुआ रखता है इस पाक माह में मुझे एक एहसास हुआ क

रुद्राक्ष की गूढ़ व रोचक जानकारी

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया     माना जाता है कि एक बार पृथ्वी पर त्रिपुर नामक एक भयंकर दैत्य उत्पन्न हुआ था । वह बहुत बलशाली और पराक्रमी था । देवताओंके लिये  उसे पराजित करना असंभव था ; तब ब्रह्मा, विष्णु और इन्द्र आदि देवता भगवान शिव की शरण में गए और उनसे रक्षा की प्रार्थना लगने लगे ।                                             भगवान शिव के पास अघोर नाम का एक दिव्य अस्त्र था । वह अस्त्र बहुत विशाल और तेजयुक्त था । उसे सम्पूर्ण देवताओं की आकृति माना जाता है । त्रिपुर का वध करने के उद्देश्य से शिव ने नेत्र बंद करके अघोर अस्त्र का चिंतन किया । अधिक समय तक नेत्र बंद रहने के कारण उनके नेत्रों से जल की कुछ बूंदें निकलकर भूमि पर गिर गईं । उन्हीं बूंदों से महान रुद्राक्ष के वृक्ष उत्पन्न हुए । फिर भगवान शिव की आज्ञा से उन वृक्षों पर जो फल लगे उनकी गुठलियों को रुद्राक्ष कहा गया । वैसे भी देखा जाये तो रुद्र का अर्थ शिव और अक्ष का आँख अथवा आत्मा है ।                                                                                   ये रुद्राक्ष अड़तीस प्रकार के कहे गये हैं । माना जाता है कि जो फल शिव प्र