सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

योगी जी....सवा करोड़ नौकरी पाने वालो का रास्ता कही यही तो नही, इस पर चले या धान रोपे 

योगी जी....सवा करोड़ नौकरी पाने वालो का रास्ता कही यही तो नही, इस पर चले या धान रोपे  अंगद दीवाना लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नगवां,सोनभद्र ।आज सूबे के मुखिया योगी जी के सवा करोड़ मजदूरो को नौकरी देने वाली योजना का शुभारंभ देश के मुखिया मोदी जी ने किया। ऐसा लगा मानो बैंको द्वारा सोना गिरवी रखवाकर सरकारी पशुधन योजना का लोन पाने वाले सोनभद्र के लोगो का दिन भी बहुरेगा। पर इसका हाल सोनबरसा के मजदूरो वाला ना हो जिनको ठेकेदारो ने तीन साल से एक टका भी मजदूरी का ना दिया हो। खैर बारिश का मौसम है तो गर्मी भला हम क्यो दिखाये बस हम तो बारिश के कीचड़ मे कमल खिलाने वाली नगवां ब्लॉक के वैनी ग्राम सभा की इस सड़क की तरफ योगी जी का ध्यान लाना चाहते है जिससे होकर शायद उन सवा करोड़ मे से कुछ मजदूर गुजरे। इस सड़क को देखकर इसपर चलने का तो नही पर धान रोपने की मंशा जरूर होगी।

पुलिस द्वारा पीएसी के साथ नक्सली संचरण रोकथाम हेतु काम्बिंग

पुलिस द्वारा पीएसी के साथ नक्सली संचरण रोकथाम हेतु काम्बिंग मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। आज (25 जून 2020)  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा पीएसी के साथ काम्बिंग किया गया व स्थानीय लोगों से नक्सली संचरण की गतिविधियों की जानकारी भी लिया गया। इस वर्ष कांवड़ यात्रा न निकालने की भी अपील की गयी साथ ही साथ लोगों को कोविड 19 के विषय में जाकरुक करते हुए मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु बताया गया।

योगी जी मजदूरी दिलवा दो...  सोनबरसा आँगनबाड़ी मे किया काम, बीत गये तीन बरस, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसूरत को फिर भी ना आ रही तरस

योगी जी मजदूरी दिलवा दो... सोनबरसा आँगनबाड़ी मे किया काम, बीत गये तीन बरस, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसूरत को फिर भी ना आ रही तरस कन्हैयालाल यादव लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनबरसा, सोनभद्र। कहते है गरीब का हक मारने वालो की कोई कमी नही है शायद यही वजह है मनरेगा जैसी योजनाओ के होते हूए भी मजदूर पलायन करने पर मजबूर होता है। ताजा मामला योगी राज के दूसरे सबसे बड़े सूबे सोनभद्र का है। रायपुर थाना सोनबरसा का हैं जहाँ क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसूरत और वीरेंद्र दूबे ने इन मजदूरो से काम करवाया था। और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि निर्मल भारती, पूजा देवी, भगवान दास, रामधनी यादव, विजयमल भारती,मराछू भारती, पूरनमल , अमरावती देवी, बोडर,लक्ष्मण, विश्वनाथ, टेंगर भारती,नेक्षेतर चमार, राजू व मोलन से काम करवाने के तीन बरस बाद भी किसी को कोई मजदूरी नही मिली है। और इन लोगो ने अपनी मजदूरी दिलाने की गुहार लगायी है। लाखो का वारा न्यारा करने वाले ठेकेदार और सदस्य इनसे कतरा रहे है। और इस आंगनवाड़ी का हाल भी बुरा ही है ना तो शौचालय है और ना ही तय मानको पर यह खरा उतरता दिख रहा है।

नकल नही असल वाला इ कंटेंट जरूरी, नीरस नही गुणकारी कंटेंट ही करेगा राज-प्रोफेसर टी एन सिंह

नकल नही असल वाला इ कंटेंट जरूरी, नीरस नही गुणकारी कंटेंट ही करेगा राज-प्रोफेसर टी एन सिंह ई कंटेंट डेवलेपमेंट फॉर ऑनलाइन टीचिंग एंड लर्निंग नीड ऑफ द आवर शीर्षक के तहत सप्त दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारम्भ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा एवं हरीशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में सप्तदिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारम्भ राकेश कुमार सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। आज दिनांक 25 जून 2020 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र एवं हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक सप्त दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस कार्यशाला का शीर्षक ई कंटेंट डेवलपमेंट फॉर ऑनलाइन टीचिंग एंड लर्निंग नीड ऑफ द आवर हैं। यह कार्यशाला दिनांक 25 जून 2020 से 01 जुलाई 2020 तक चलेगी।आज के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीएन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें ई-कन्टेण्ट बनाने में किसी की नकल नहीं करनी चाहिए बल्कि मौलिक कंटेंट बनाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि कंटेंट में नीरसता ना हो

ओ बैंक वाले बाबू.....जरा पानी का कर दो जुगाड़ ....खराब हैण्डपम्प और बत्ती गुल्ल,प्यास से ग्राहक हो जाते बेसुध

ओ बैंक वाले बाबू.....जरा पानी का कर दो जुगाड़ ....खराब हैण्डपम्प और बत्ती गुल्ल,प्यास से ग्राहक हो जाते बेसुध अरविंद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  खलियारी,सोनभद्र। नगवा ब्लाक थाना रायपुर खलियारी मे इलाहाबाद बैंक के सामने वाला हैंडपम्प कई अरसे से खराब है। और जिस दिन बिजली ना आये तो उस दिन पानी की टंकी भी खाली रहने से बैंक पर आये हुए लोगो को पानी पीने की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। काश हैण्ड पम्प सही होता तो बत्ती गल्ल की स्तिथि मे भी ग्राहक प्यासे ना मरते।

जयराम ठाकुर साहेब .....प्यासा ना मारो , कोरोना ने तो वैसे ही अधमरा कर दिया, कागजो मे उलझा रहे अधिकारी

जयराम ठाकुर साहेब .....प्यासा ना मारो , कोरोना ने तो वैसे ही अधमरा कर दिया, कागजो मे उलझा रहे अधिकारी यहां तीन दिनों के बाद रात के समय ही नलों में आता है पीने का पानी नदी नालों का पानी पीने को मजबूर मंगलौर गांव के बाशिंदे पाइप लाइन सही प्रकार से न बिछने और पानी की बंदरबाँट के कारण लोगों को हो रही परेशानी विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद नहीं मिला समाधान ग्रामीणों ने इस बारे मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में दर्ज की अपनी शिकायत पारसराम भारती लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी,बंजार ।जिला कुल्लु उपमण्डल बंजार की ग्राम पंचायत मंगलौर के गांव मंगलौर में ग्रामीणों की लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का आजतक कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है। पिछले करीब दो वर्षों से गांव मंगलौर के बाशिंदे पेयजल की गम्भीर समस्या का सामना कर रहे हैं। कई लोगों ने यहाँ पर प्राइवेट कनेक्शन भी ले रखे हैं जिनमें पानी नहीं आ रहा है इसके अलावा यहाँ पर लगे सार्वजनिक नलके भी दिन के समय सूख जाते है जिनमें आजकल तीन दिनों बाद केवल रात के समय ही कुछ घंटों के लिए पानी आता है। ग्रामीण करीब दो

मानव देखभाल संगठन करेगा पीड़ितो को खुशहाल

मानव देखभाल संगठन करेगा पीड़ितो को खुशहाल अग्नि पीड़ित परिवार की सहायता को राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन ने बढ़ाया हाथ 20 जून को तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कलवारी के अड़ेशा गांव के में लगी थी आग   पारसराम भारती लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  तीर्थन घाटी गुशैनी,बंजार। समाजसेवी एवं जन कल्याणकारी संस्था राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन समय समय पर समाज के दीन दुखियों और जरूरतमंद लोगों की सहायता करता रहता है। गत सोमवार को राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन के चैयरमैन एस. एल. भाला, प्रेसिडेंट एच. सी. राणा और स्टेट कॉर्डिनेटर डी. सी. कौशल ने अपनी टीम के साथ तीर्थन घाटी के गांव अड़ेशा में कुछ दिनों पहले हुई एक आगजनी की घटना के पीड़ित परिवारों से मिले और इस घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया और संगठन की ओर से पीड़ित दिले राम को पांच हजार रुपये और चेत राम को तीन हजार रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की है। गौरतलब है कि तीर्थन घाटी की कलवारी पंचायत के अड़ेशा गांव में 21 जून को दिले राम का आठ कमरों वाला लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया था जबकि साथ लगते चेत राम