सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

यह कोई बीच नही खलियारी मार्केट है जनाब, बारिश मे जलमग्न खलियारी, नासूर बनकर चुभ रही है जल निकासी की समस्या

यह कोई बीच नही खलियारी मार्केट है जनाब, बारिश मे जलमग्न खलियारी, नासूर बनकर चुभ रही है जल निकासी की समस्या अरविंद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  खलियारी,सोनभद्र । नगवा ब्लाक थाना रायपुर के खलियारी ग्राम सभा का यह हाल देखिए कि रोड पर पानी किस तरह लबालब लगा हुआ है। यह देखकर आप ऐसा मत सोचिएगा कि आप केरल के कही बीच के किनारे आ गये है। यह खलियारी है जनाब यहां सड़क पानी बिजली और मोबाइल नेटवर्क कभी कभार ही नजर आते है और इस बारिश से आई यह बाढ़ से आने जाने वाले लोगों को कितनी समस्या हो रही है यह आप सोच भी नही सकते।बरसात के पानी से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। और यह रोड से निकल रहा है। पानो निकासी खलियारी की बहुत पुरानी समस्या है। इसका समाधान कब होगा? कौन सुनेगा? सरकार और सरकारी मिशनरी कब  जागेगी? लोग कब तक झेलते रहेंगे? यह सब खलियारी के लोगो की दैनिक दिनचर्या का प्रश्न बन गया है। बस उपाय और इसका रास्ता शायद ही बने। 

सावधान यह मौत की डगर है जी हाँ यह हाथीनाला विंढमगंज मुख्य मार्ग, सरकारी सिस्टम ने तो मूँद रखी है आँखे

सावधान यह मौत की डगर है जी हाँ यह हाथीनाला विंढमगंज मुख्य मार्ग, सरकारी सिस्टम ने तो मूँद रखी है आँखे   मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। हाथीनाला  विंढमगंज  मुख्य मार्ग पर बरसात के कारण सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज चल रहा है कि कीचड़ से भरे गड्ढे में पानी भर जाता है जो आए दिन छोटे बड़े दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। ऐसी बरसात में सड़कों की तस्वीर  हाथीनाला विंढमगंज मार्ग का दृश्य है जिससे गड्ढों में जलजमाव हो गया है ।आम जनमानस दोपहिया वाहनों की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर अभी तक जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कोई अता पता नहीं है। हाथीनाला से लेकर विंढमगंज तक के रोड बहुत ही खराब है। इस बात को लेकर बहुत से लोग सरकारी विभाग में ज्ञापन भी दिया है। इस रोड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

जमीनी विवाद में चौकीदार ने की वृद्ध हत्या 

जमीनी विवाद में चौकीदार ने की वृद्ध हत्या    मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डेहरी कला गांव में गांव के ही दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुवी मारपीट। चौकीदार लल्लू पुत्र साधु ने धारदार हथियार से वार कर कन्हई पुत्र फेकू 60 वर्ष सहित पुत्र और पत्नी को घायल कर दिया।तीनो घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। कन्हई की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफेर किया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान कन्हई की मौत हो गयी।

कोरोना को मात दे ओबरा निवासी अनिल कुमार ने खुशी-खुशी की घर वापसी

कोरोना को मात दे ओबरा निवासी अनिल कुमार ने खुशी-खुशी की घर वापसी   15 जुलाई को दिया गया था सैम्पल 17 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आया था जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल लोढ़ी Covid-19 आइसोलेशन वार्ड में थे भर्ती 24 जुलाई को स्वास्थ्य होकर हुये डिस्चार्ज 33/11KV उपकेंद्र कचनरवा अवर अभियंता (जेई) के पद हैं तैनात   सूर्यमणि कनौजिया  & विजय कुमार कोन,कचनरवा,सोनभद्र। जिला प्रशासन की निगरानी, अस्पताल के चिकित्सक और उनकी टीम द्वारा निस्वार्थ सेवाभाव से सटीक इलाज करने की वजह से वे कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकर खुशी-खुशी अपने घरों को जा पा रहे हैं। सोनभद्र जिले के ओबरा निवासी अनिल कुमार 7 दिन पहले 17 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे। शुकवार 24 जुलाई को लोढ़ी स्थित हॉस्पिटल से कोरोना वायरस को हराकर जब घर पहुंचे तो उनके घर  के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी साथ ही घर वालो ने उनका जम कर स्वागत किया। जानकारी हेतु आपको बता दे कि अनिल कुमार मूल रूप से मिर्ज़ापुर जिले के निवासी है जो इस समय सोनभद्र जिले के विद्युत वितरण खंड पिपरी के 33/11 KV उपकेंद्र  कचनरवा में अवर अभियंता (J. E.) के पद पर कार्यरत है जिनका

बाल गंगाधर तिलक व आजाद दोनों ही भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दैदीप्यमान नक्षत्र

बाल गंगाधर तिलक व आजाद दोनों ही भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दैदीप्यमान नक्षत्र राष्ट्रीय जनजागरण परिषद ने रतनपुरा बाजार में मनाया तिलक व आजाद की जयंती   डॉ अमित सिंह लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  रतनपुरा,मऊ । बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद दोनों ही महापुरुष भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दैदीप्यमान नक्षत्र हैं जो युगों युगों तक भारत के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बनकर मार्गदर्शन करते रहेंगे । यह कहना है राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के अध्यक्ष अरुण भारतवंशी का जो गुरुवार को स्थानीय परिषद के कार्यालय पर बाल गंगाधर तिलक की 164 वी जयंती एवं चंद्रशेखर आजाद की 114 में जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व समर्पण कर मां भारती को दास्तां की बेड़ियों से मुक्त कराया तथा स्वाधीनता का जो दीप अपने लहू से प्रज्वलित किया उसकी ज्योति दिन-ब-दिन निखरती रहे और मां भारती संपूर्ण विश्व में मार्गदर्शक की भूमिका में बनी रहे । उन्होंने बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश ड

चन्द्र शेखर आज़ाद के जन्मदिन पर कोरोना  योद्वाओं को किया सम्मनित,दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी ने किया राष्ट्रीय  ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित

चन्द्र शेखर आज़ाद के जन्मदिन पर कोरोना  योद्वाओं को किया सम्मनित,दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी ने किया राष्ट्रीय  ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित गौरी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  शामली। गुरुवार को दिल्ली पं चन्द्र शेखर आजाद के जन्मदिन के मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने अपने एवम अपने परिवार की बिना परवाह करते हुए कोरोना पीड़ितों की मदद की उन सब कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। दरअसल आपको बता दे दिल्ली में संगठन राष्ट्रीय सलाहकार  लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिल्ली ने राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा नईदिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय की अध्यक्षता  में कोरोना योद्धाओ को उनके द्वारा समाज के लोगो को मदद करने पर प्रमाण पत्र वितरण व चंद्रशेखर तिवारी का जन्मदिन सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया।   सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि देश की आजादी के लिए लोहा लेने वाले चंद्रशेखर का जन्म 23 जुला

कमालगंज के गांव मोहनपुर दिनारपुर नई बस्ती में कोटेदार पर खाद्य सामग्री लेने के लिए चक्कर लगाते ग्रामीण पर नहीं देता है कोटेदार राशन

कमालगंज के गांव मोहनपुर दिनारपुर नई बस्ती में कोटेदार पर खाद्य सामग्री लेने के लिए चक्कर लगाते ग्रामीण पर नहीं देता है कोटेदार राशन सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर कोटेदार कर रहे मनमानी कमालगंज के गांव मोहनपुर दिनारपुर नई बस्ती की घटना   कृष्णा राजपूत  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  फर्रुखाबाद ।राशन लेने गए लोग कई घंटे तक बैठने का इंतजार करते रहे जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने राशन का वितरण ना होने पर हंगामा शुरू कर दिया उस दौरान कोटेदार झगड़ा करने पर आमादा हो गया ब्लॉक कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दिनारपुर के कोटेदार धर्मवीर भर दबंगई बार राशन वितरण करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया स्थित बिगड़ने पर कोटेदार ने राशन कटवा देने की धमकी देने के साथ-साथ अपने समर्थकों को बुलाकर झगड़ा करने पर अमादा हो गया शिकायतकर्ता  बीना, मेहरून्निसा, नन्ही देवी, राजेंद्र, विनीता, माया देवी, अवधेश, विनीत, आदि लोगों ने बताया कि  राशन कार्ड को जमा करा कर और मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जाता है कोटेदार का कहना है कि राशन खत्म हो गया जबकि किसी भी ग्रामीणों को राशन नहीं वितरित किय