सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र, एमएसपी गारंटीड की मांग जायज - श्रीकांत त्रिपाठी

किसान दिवस पर  धरने पर बैठे किसान । धान खरीद मे व्यापक भ्रष्टाचार का किसानों ने लगाया आरोप। मोहित मणि शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में आज किसान दिवस पर चतरा तथा नगवां के किसान धरने पर बैठकर दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए एमएसपी को गारंटीड करने की मांग को जायज तथा किसानों के हित में बताया। किसानों नें किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एकदिवसीय धरना सुबह ग्यारह बजे से शुरू किया जो देर शाम पांच बजे समाप्त हुआ। धरने पर बैठे किसान उदय प्रताप तथा चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि एमएसपी की गारंटी नही होने से आज हरियाणा पंजाब के किसानों से अधिक सोनभद्र तथा उत्तर प्रदेश के किसानों को नुकसान हो रहा है , सोनभद्र के किसान सरकारी उपेक्षा के कारण आधा दाम मुश्किल से पा रहे हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य के सापेक्ष । अभय पटेल तथा गौरव ने धान खरीद मे व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि क्रय केन्द्र पर प्रायः कांटा के सापेक्ष मात्र 

UP में यूरिया बनाने वाले इफको प्लांट में गैस लीकेज से 2 अफसरों की मौत

गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ. फूलपुर इफको KP-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. गैस की चपेट में आने से असिस्टेंट मैनेजर बीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभय नंदन कुमार की मौत हो गई. 15 अन्य कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. माना जा रहा है कि यूरिया प्रोडक्शन यूनिट के पंप में लीकेज की वजह से हादसा हुआ. फिलहाल, यूनिट बंद कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, दो साल में 5 बार यहां गैस लीक हो चुकी है. लेकिन, मैनेजमेंट ने सबक नहीं लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे के वक्त 100 कर्मचारी थे यह प्लांट प्रयागराज से करीब 30 किलोमीटर दूर गोरखपुर-जौनपुर मार्ग पर है. यह फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की यूरिया यूनिट है. यहां अमोनिया और यूरिया प्रोडक्शन की दो-दो यूनिट हैं. मंगलवार रात शिफ्ट में करीब 100 कर्मचारी थे. रात करीब 11:30 बजे KP-1 यूनिट में गैस लीक हुई. कर्मचारी बाहर भागे. ज्यादातर लोग बच गए, लेकिन 17 गैस की चपेट में आ गए. कई कर्

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर भाट क्षेत्रों में किसान दिवस का आयोजन

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र।  आदिवासी अंचल के मेरडदह टोले में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर पूर्व प्रत्याशी ओबरा विधानसभा डॉ रवि गोंड़ बड़कू जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने डीबुलगंज से पडरवा निगहा चौराहा होते हुए खजुरा से मेरडदह तक मोटरसाइकिल से जनसंपर्क यात्रा निकाल आदिवासी किसान मजदूरों को कृषि बिल व किसान आंदोलन के बारे में जागरूक किया । मेरडदह में चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया गया । अध्यक्षता श्री शम्भु नाथ दुबे जी संचालन धनेश्वर खरवार ने किया ।सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे जीवनी व विचारों पर प्रकाश डाला ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रवि गोंड़ बड़कू ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किसानों के हितकारी कार्य और विचार सदैव जीवित रहेंगे।  उन्होंने कहा था कि देश की के विकास का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा लेकिन आज जहाँ देश मे किसान आंदोलन रत है और उनकी मांगों को सुनने के बजाय सरकार उन पर अत्याचार कर रही  ऐसे में य

ओबरा एबीवीपी सदस्यों और पदाधिकारियों ने किया ६६वे राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। ओबरा डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष नागपुर में 25 व 26 दिसंबर को संपन्न होगा  जिसके प्रचार प्रसार के लिए देश भर में राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर  विमोचन किया गया  जिले में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह,  पंकज  के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के मुख्य द्वार  पर राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया  इस दौरान सौरभ सिंह पंकज ने कहा कि हर वर्ष देश के किसी राज्य में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाता है !  यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य होता है  जिसमें छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय व सामाजिक चिंतन के विस्तार  पर जोर दिया जाता है वही  जिला कार्यसमिति सदस्य  अभिषेक अग्रहरी  ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी  नियमों का पालन करते हुए 200 की संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न होगा  और जिले के प्रत्येक नगर में लाइव प्रसारित किया जाएगा नगर में राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्

गौशाला हैं या कसाई खाना-ग्राम सेवा समिति, खैरटिया

 गौशाला हैं या कसाई खाना, सुध ले शासन प्रशासन नहीं तो होगा आंदोलन -ग्राम सेवा समिति, खैरटिया  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। खैरटिया   के गौशाला के सामने एक विरोध प्रदर्शन ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त  दुबे  के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर ग्राम सेवा समिति के संस्थापक हर केश्वर प्रजापति संतोष प्रजापति रविंद्र सिंह विकास पासवान मोहित केसरी अन्य लोग उपस्थित थे।   श्री दुबे ने बताया कि कि लगभग 1 हफ्ते से प्रतिदिन एक या दो जानवर मर रहे हैं जो एक चिंता का सबब बन गया हुआ  है।  गौशाला पर पशुओं को पर्याप्त चारा और ना ही  खरी चुनी दी जा रही है और इस कड़ाके की ठंड में ना तो पर्याप्त  टाट   बोरा की व्यवस्था है जिसके कारण पशुओं की दशा अत्यंत दयनीय हो गई है।  जिसके कारण आए दिन प्रतिदिन पशु मरते जा रहे हैं।  केवल प्लास्टिक से थोड़ा बहुत पशुओं को ऐड किया गया है।   यहां पर   ठीक ठाक  पशु आते हैं और मृत होकर जाते हैं।  यह तो पशुओं का कसाई खाना बन गया है।  यदि अति  शीघ्र उचित कार्यवाही करके पशुओं का उचित प्रबंध नहीं किया गया और पशुओं के मरने के सिलसिला को नहीं रोका गया तो सारे

राजकीय गर्ल्स कॉलेज में बच्चों-बच्चियों में स्कूल ड्रेस का किया वितरण

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   राजकीय गर्ल्स कॉलेज में   बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर छात्र/छात्राओं में स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा दुर्गावती देवी जी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि दुर्गावती देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं,जिनका मनोबल सदैव बढ़ाते रहना हम सभी का दायित्व है,बच्चों के उत्साह वर्धन व उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज स्कूल यूनिफॉर्म बांटते हुए सुखद अनुभूति हो रही है,उन्होंने बताया कि इन बच्चों व बच्चों की प्राइमरी शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य की नींव होती है यहां की सम्मानित सिखाएं बहुत ही अनुभवी व कुशल अध्यापन कार्य करती हैं जिससे पूर्व में भी यहां से बहुत सारे बच्चे बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करके उच्च स्तर के पदों पर आसीन हुए हैं, मैं मौजूद सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और यह आशा करती हूं कि यह बच्चे आगे चलकर अपने माता-पिता,नगर  समेत विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । स्कूल यूनिफॉर्म वितरित करते समय राजकीय गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य श्

महाविद्यालय प्राचार्य एवं छात्र संघ के कुछ पदाधिकारियों द्वारा छात्र संघ फंड का किया जा रहा है बंदरबाट

छात्रसंघ महामंत्री कला संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पर किया गया जानलेवा हमला राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा। महाविद्यालय में छात्रसंघ के फंड को लेकर छात्र संघ महामंत्री एवं संकाय प्रतिनिधि ने विरोध दर्ज कर धरना प्रदर्शन शुरुआत ही किया था कि छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उनके साथ छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं तमाम साथी मिलकर छात्रसंघ महामंत्री एवं छात्र संघ के संकाय प्रतिनिधियों पर जानलेवा हमला किया। छात्रसंघ महामंत्री का कहना है कि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ के अध्यक्ष एवं कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर छात्र संघ के फंड का बंदरबांट किया जा रहा है हम इस चीज का पुरजोर विरोध करते हैं।  वहीं छात्र संघ महामंत्री ने छात्र सघ अध्यक्ष एवं तमाम साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया।