सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर भाट क्षेत्रों में किसान दिवस का आयोजन

 


त्रिरत्न शुक्लेश 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

सोनभद्र। आदिवासी अंचल के मेरडदह टोले में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर पूर्व प्रत्याशी ओबरा विधानसभा डॉ रवि गोंड़ बड़कू जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने डीबुलगंज से पडरवा निगहा चौराहा होते हुए खजुरा से मेरडदह तक मोटरसाइकिल से जनसंपर्क यात्रा निकाल आदिवासी किसान मजदूरों को कृषि बिल व किसान आंदोलन के बारे में जागरूक किया ।








मेरडदह में चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया गया ।

अध्यक्षता श्री शम्भु नाथ दुबे जी संचालन धनेश्वर खरवार ने किया ।सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे जीवनी व विचारों पर प्रकाश डाला । 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रवि गोंड़ बड़कू ने कहा कि स्व चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किसानों के हितकारी कार्य और विचार सदैव जीवित रहेंगे।



 उन्होंने कहा था कि देश की के विकास का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा लेकिन आज जहाँ देश मे किसान आंदोलन रत है और उनकी मांगों को सुनने के बजाय सरकार उन पर अत्याचार कर रही  ऐसे में ये कहा जा सकता है कि चौधरी साहब के विचारों को दर किनार किया जा रहा ।


प्रशांत सिंह ,गैवी नाथ यादव, धनेश्वर खरवार, शम्भूनाथ दुबे ने भी  विचार व्यक्त करते हुए इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में प्रशांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी गैवी नाथ यादव, जोंटी यादव, शंकरदयाल बैसवार, धनेस्वर खरवार ,राजेश पटेल, मोहर यादव प्रधान जोगेन्द्रा शम्भू नाथ दुबे ,पूर्व प्रधान संजय जैसवाल भगत गोंड़ ,रामनाथ गोंड़, कृष्णा यादव शिवानंद यादव अकास यादव राजन कश्यप बाबू लाल पाल दिनेश प्रजापति व दर्ज़नो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ