सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लकडा़ नहर के अतिक्रमण पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  दुद्धी, सोनभद्र।  नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे कुछ कार्य हो चुका  है और कुछ कार्य अभी होना बाकी  है।वार्ड नम्बर चार के रहनवासियो के पानी निकासी के लिए नहर को अतिक्रमण  कर लिए गड्ढे की खुदाई की गई है और उसी गढ्ढे में 11000 बोल्ट की पोल भी खड़ी है जो नाली की खुदाई होने से कमजोर हो गयी है। नाली खुदाई से निकली मिट्टी को नहर में पाट दिया गया हैं जिससे कुछ दिनों बाद लकड़े बंधे से पानी किसानों को नही मिल पायेगा।   खजुरी के ग्रामीण अनिल गुप्ता, उपेंद्र कुमार, चन्दन कुमार, पप्पू  कुमार, आलोक कुमारआदि ने बताया कि नगर पंचायत दुद्धी के बजट का दुरुपयोग कर नहर को अतिक्रमित कर खजुरी ग्राम में निर्माण कराया जा रहा है जबकि नाली निर्माण दुद्धी में ही होना चाहिए।राष्ट्र रक्षा वाहिनी के जिला महामंत्री दीपक गुप्ता ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग किया है कि खजुरी में नहर को अतिक्रमित कर हो रहे कार्य को तत्काल बन्द कराया जाए ताकि नहर से किसानों को मिलने वाले पानी मे कोई अवरोध उतपन्न न हो।

नहीं रहे मोतीलाल वोरा , पत्रकार से मुख्यमंत्री पद तक सफर

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। मोतीलाल वोरा नहीं रहे।  चुनावी  कैंपेन के सिलिसले में उनसे कई बार मिलना रहा। अच्छे सुलझे हुए खजांची होने के साथ साथ सबकी सुनने की उनकी कला अपनापन तो देती ही थी।  उनका जीवन भी फ़िल्मी दुनिया सरीखा सा रहा मानो कोई रील चल रही हो।  राजस्थान में जन्म लेने वाले अविभाजित मध्यप्रदेश में रायपुर से पढ़ाई करने वाले वोरा का राजनीतिक सफरनामा बड़ा ही अलग और रोमांचित करने वाला रहा है। चाहे वो  दुर्ग  से पत्रकारिता करते हुए पार्षद निर्वाचित होना और फिर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बन जाना रहा हो या फिर  राज्यसभा सदस्य बनते ही वे केंद्रीय मंत्री पद से नवाजा जाना  सब दिलचस्प था।  कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार माने जाने वाले वोरा राजनीतिक शुचिता के लिए भी पहचाने जाते हैं।कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व कोषाध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने 92 वर्ष की उम्र में अस्वस्थता के चलते आज दिल्ली के निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली।  गांधी परिवार के खासमखास थे वोरा और राहुल गांधी को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रसर भी  मोतीलाल वोरा राजनीति में आने से पहले

गिरते पारे पर अन्नदाता की बढ़ती फ़ौज

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   वैसे तो ताली थाली और दिया जलाने वाली आम जनता  जिसमे सब शामिल रहे थे अपने पीएम के साथ क्योकि उनको लगता था कि  मंदिर की रार वो या कश्मीर की ३७० वाली चिंघाड़ मोदी जी ने सब निपटा दिया।  कही अदालत के जरिये तो कही बिल के जरिये। कुछ को पसंद आया कुछ को नहीं भी भाया पर सबने साथ दिया।  समय भी सही था कोरोना की कैद में इस तरह की एक दो कैद और सही। अब अगर कश्मीर के लोगो की बात करेंगे तो उनका दर्द तो वही जाने और उन्होंने ही झेला हैं सो हम यहां बैठकर उनके दर्द की टींस कत्तई नहीं महसूस कर सकते बाकी लोग  करते हैं तो यह उनकी कला हैं।  बहरहाल नागरिकता बिल के निपटारे के बाद मानो सरकार ने ठान लिया हो कि  अब वो सब कुछ निपटा देंगे क्योकि अगर लोगो की माने तो ना मकान बचा हैं और ना दुकान।  पर मीडिया वालो की माने तो सब चंगा हैं जबकि हर तरफ  पंगा ही पंगा हैं।  बहरहाल आज किसान बिल पर चारो तरफ शहादत से लेकर अन्नत्याग जैसा कार्यक्रम चल रहा हैं और टीवी पर सरकारी एजेंडे को सेट करती डिबेट्स भी।  अब रही बात किसानो की तो वो मस्त होकर बैठ गए हैं बॉर्डर पर।  रोटी , पिज़्ज़ा और पकौड़े

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ब्लॉक कार्यकारिणी म्योरपुर की प्रथम बैठक सम्पन्न

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र की म्योरपुर इकाई की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मूर्धवा रेनुकूट में अध्यक्ष श्री इक़रार हुसैन एवं महामंत्री श्री आनंद चौबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य एक दूसरे से परिचय व संगठनात्मक ढाँचे में सुधार हेतु विचार विमर्श रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री आनंद चौबे ने कहा कि संगठन (organisation) वह सामाजिक व्यवस्था या युक्ति है जिसका लक्ष्य एक होता है, जो अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वयं का नियन्त्रण करती है। श्री चौबे ने संघ की मूलभावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के मध्य योजक के रूप में मंच प्रदान करने वाला एक वृहद व मान्यता प्राप्त संगठन है। जो 'इदम राष्ट्राय' के महान ध्येय को केंद्र में रखकर स्वाभिमानी,अनुशासित, संगठित व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर कार्यरत है। संघ के अधिकृत प्रवक्ता /संगठन मंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया  संगठन का उद्देश्य किसी का विरोध नहीं बल्कि 

महाराज सन्त गाडगे परिनिर्वाण दिवस ओबरा नगर में मनाया गया

राकेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा । स्थानीय ओबरा सपा कार्यालय पर कन्नौजिया युवा संगठन के जिलाध्यक्ष छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अजीत कन्नौजिया की अध्यक्षता में महान संत श्रद्धेय संत गाडगे महाराज जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया,महान संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के बाद मुख्यअतिथि जल पुरूष रमेश सिंह यादव के द्वारा भलुआ टोला, कर्बला,ईदगाह आदि क्षेत्रों में गरीबों के बीच बाबा सन्त गाडगे महाराज के विचारों को बताया गया और उनके बीच भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल वितरित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजित कुमार कनोजिया जी ने  बताया कि संत गाडगे जी एक धोबी समाज में जन्मे गरीब परिवार से है।उनके बारे में यह भी बताया कि संत गाडगे महाराज गरीबों व निर्धनों के लिए  महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया। यह सब उन्होंने भीख मांग-मांगकर बनावाया किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के

किसान आन्दोलन के समर्थन में किसान यात्रा आज सागोबांध से होकर पहुँची कई गाँवों तक

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  म्योरपुर ।विधान सभा क्षेत्र दुद्धी   में समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा महासचिव हरिहर यादव के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में किसान यात्रा व किसान जन जागरण करके धान खरीदारी सांगोबांध क्षेत्र में नहीं हो रहा है उसका विरोध जताया तथा किसान के आंदोलन में समर्थन में किसान यात्रा निकाला गया।  सांगोबांध से होकर धनखोर होते हुए कोंगा, कुड़पन, फरीपान के आस पास दर्जनों गांव में जन जागरण यात्रा की गई , तथा धान खरीदारी की मांग की गई और इस ठंड में दिल्ली में किसानों द्वारा आंदोलन किए जा रहा हैं का समर्थन किया गया इस मौके पर राजनारायण खरवार, लालचंद, नंदलाल यादव, जगदीश्वर प्रसादप्रसाद जिला सचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ व काफी संख्या में किसान व समाजवादी समर्थक उपस्थित रहे।

गन्ना मूल्य धोषित कर,बकाया गन्ना भुगतान करायें सरकार नही तो आन्दोलन - राष्ट्रीय किसान मंच

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ।  राष्ट्रीय किसान मंच की उ0 प्र0 इकाई की बैठक प्रदेश कार्यालय 1 प्राइवेट पेपर मिल कालोनी निशात गंज में सम्पन्न हुई।  बैठक की  अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 शेखर दीक्षित ने की बैठक में गन्ना बाहुल्य 44 जिलो के प्रभारी अध्यक्ष व पदाधिकारी मौलूद रहे जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गन्ना किसानो को लेकर सरकार का उदासीन रवैया है लम्बे समय बाद सरकार इतनी वेखबर है कि उसे गन्ना मूल्य निर्धारण की भी चिन्ता नही है गन्ने का बकाया लगभग 10000 करोड का है राज्य व केन्द्र की सरकार दिलवाने में असमर्थ है जबकि पिछले तीन सालो में 3500 करोड तत्काल तथा इससे पूर्व भी चीनी मिल मालिको को तोहफे के रूप् में पैसे बाटती आ रही है। अब यह समझना कठिन हो गया कि सरकार किसानो काी नुमाइन्दगी कर रही हे या पूॅजीपतियो की, लगातार सरकार को चेतावनी देने के बाद भी सरकार इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है। किसानो के पास आन्देालन के शिवा कोई दूसरा विकल्प नही बचा है जल्द ही राष्टीय किसान मंच किसानो की इन समस्याओ को लेकर गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनउ का घेराव करेगा और अगर हमारी मागे नही म