सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नारी शक्ति सम्मान "द मोस्ट इंस्पायरिंग वोमेन ऑफ इंडिया" 2021 का आयोजन दिल्ली में 10 मार्च को

  आयोजन में देश की 101 महिलाएं 11 पुरुष व 11 बाल पुरस्कार दिए जायेंगे शामिल 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेताओं के किये जायेंगे नाम घोषित मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें। '' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के

उत्सव ट्रस्ट ने शहादत दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का किया आयोजन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा । उत्सव ट्रस्ट द्वारा पुलवामा के वीर जवानों के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का आयोजन सम्पन्न।  रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8 लोगों ने जिसमें प्रज्ञा अग्रहरी, मुनिराज शाह, स्वामी अरविंद सिंह, मंजू जायसवाल, सोनू दुबे, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत अग्रहरी, अजित कुमार ने रक्तदान किया।  पहली बार रक्तदान करने वालों में प्रज्ञा अग्रहरी, नरेंद्र कुमार, प्रशांत अग्रहरी, अजित कुमार रहे। रक्तदान शिविर में नारी शक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित कर ब्लड बैंक तक ले आईं  । जिसमें दो कपल डोनर भी आये जिनमें उनकी पत्नियां हीमोग्लोबिन व वजन कम होने की वजह से रक्तदान नहीं कर सकीं परंतु आपने-अपने पतियों को प्रेरित कर पहली बार रक्तदान कराया।  इस अवसर पर उत्सव ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती कलावती देवी, ट्रस्टी आशीष पाठक, उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के सह निदेशक अरविंद सिंह,

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेशकोमल पांडेय जी ने प्रदेश मंत्री सिंधु शुक्ला की पुत्री माही को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

  नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सिंधु शुक्ला जी ने  सभी उपस्थित लोगों के साथ अपने बेटी माही  का जन्मदिन मनाया। मोहित शुक्ला जी  जिन्हें लोग संगठन में सलाहकार की दृष्टि से देखते हैं, ने जन्मदिन की बधाई पर सभी का आभार जताया है। इस मौके पर  प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय जी ने बताया की सिंधु मोहित शुक्ला जी अपने परिवार और मित्रों को एकजुट बनाकर रखे हुए हैं। उनकी अनुशासित जीवनशैली से युवा पीढ़ी ज्ञान अर्जित कर सकती है। सभी के साथ प्रेमभाव से बात करने और अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करना उनकी खासियत है। कोमल पांडेय जी ने कहा कि सिंधु शुक्ला जी संगठन की एक मजबूत स्तंभ हैं और समाज हित में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदुम्न चौबे , नीरज शुक्ला , कृष्ण पंडित नेहा पांडेय , नीतू पांडेय उपस्थित रही

भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में हुई सम्पन्न

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता काशी प्रान्त के प्रांत मंत्री सत्यम पांडेय ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रान्त के माननीय  प्रांत संगठन मंत्री अश्विनी शुक्ल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का विकास,विस्तार व हिन्दू समाज शारिरिक ,मानसिक ,बौद्धिक ,आर्थिक,आध्यात्मिक उन्नति करने के लिए भारत रक्षा मंच उसी के प्रति कटिबद्ध है । प्रत्येक हिन्दू समाज को हिन्दू समाज के प्रति समर्पित भाव से अपना योगदान करना चाहिए ।जनसँख्या के विषय पर विषय रखते हुए जनसँख्या कानून लाने के लिए सभी समाज को एक हो के सरकार से यह मांग करनी चाहिए । संगठन के विस्तार करते हुए महिला मंच कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ,युवा मंच जिला महामंत्री रोशन शुक्ल , युवा मंच नगर अध्यक्ष अंकित मिश्रा ,युवा मंच घोरावल ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ,युवा मंच चतरा ब्लाक  अध्यक्ष सौरभ पटेल को बनाया गया बैठक का संचाल विभाग संगठन मंत्री बृजेश शुक्ल ने किया।  बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता जिला उप

कुंभ मेले के लिए सरकार की ओर से जारी एस.ओ.पी पर मचा घमासान तेज

गणेश कुमार वैद   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से कुंभ मेले को लेकर जारी की गई एस ओ पी पर घमासान तेज हो गया है । हरिद्वार के व्यापारिक संगठनों से लेकर तीर्थ पुरोहितो में इसको लेकर जबरदस्त रोष है, जबकि कुंभ मेला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है । कोरोना के साए में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन को जंहा एक ओर प्रदेश सरकार व कुंभ मेला प्रशासन मिलकर दिव्य व भव्य स्वरूप में आयोजित करने की तैयारियों में लगे है वहीं साथ ही  प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे की गंभीरता को भी लेकर चल रही है । पिछले माह केंद्र की ओर से कुंभ मेले के लिए भेजी गई एस.ओ. पी पर संशय की स्थिति बनी हुई है हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में राज्य सरकार इसे जारी भी कर दे, जिसमें कुंभ मेले को बेहद सीमित करने के साथ साथ अब बाहरी राज्यो से आने वाले सभी श्रृद्धालुओ के लिए ८२घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने व सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा । लेकिन इन सबके बीच लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया  उनका कहना है कि सरकार

गांव गांव में जा कर किसान आन्दोलन का जाएजा लिया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बभनी,सोनभद्र । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी माननीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में गांव गांव जाकर किसान आंदोलन व किसानों से मिलकर उनका मौके पर हाल-चाल जानने व चौपाल कार्यक्रम के क्रम में आज बभनी ब्लाक अंतर्गत डुमरहर ग्राम पंचायत भवन पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं को राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला अध्यक्ष माननीय बीके मिश्रा ने ग्रामीणों की जब जुबानी उनकी आपबीती कहानी सुना कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल प्रियंका गांधी सेना के सोशल मीडिया प्रभारी श्री रमेश रोशन जी जिला महासचिव रोशन जहां जी दुद्धी ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद कुमार चंद्रवंशी के अलावा डूमर हर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामप्रताप भारतीय राम जग नित्या नेटिया शाहनवाज खान इरफान खान प्रजापति गॉड गॉड सूरज देव गॉड सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों की स

यूपी बिहार के बीच चल रहे महिला मैच में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने की शिरकत

रामराज  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।शाहगंज मे जंग बहादुर इंटर कालेज मे खेले जा रहे महिला मैच जो बिहार व यूपी के बीच खेला गया ।  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री व राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा महिला मोर्चा  प्रदेश संगठन महामंत्री  कोमल पांडेय व प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय,जिला महासचिव प्रद्युम्न चौबे  जिलाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय  का जाना हुआ। वहां उपस्थित सभी गणमान्य बंधुओं सहित टुर्नामेंट कमेटी को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा टीम ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।