सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अपना दल एस छात्र मंच ने छात्र नेताओ के प्रति मजबूर होकर प्रर्दशन किया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।छात्र संघ चुनाव को लेकर के प्रदेश सचिव अपना दल एस रविंद्र सिंह यादव जी ने ओबरा डिग्री कॉलेज के गेट पर किया विशाल प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन ने छात्र नेताओं को चुनाव का आश्वासन देकर के अपने बातों से और अपने वादों से मुकर गए इसलिए छात्र नेता परेशान हुआ मजबूर होकर के किया प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन जल्द से जल्द ओबरा डिग्री कॉलेज में चुनाव करवाए नहीं तो यह प्रदर्शन बहुत बड़ा हो सकता है । इसके जिम्मेदार कालेज प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय होंगे प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से  अभिषेक सेठ परविंदर  यादव चंद्रशेखर साहनी रितेश जयसवाल जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे

ग्राम पंचायत केसारी में के.पी.एल.टेनिस वाल किक्रेट प्रतियोगिता समापन हुआ

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  केसारी,बलरामपुर । फाइनल प्रतियोगिता में केसारी एवं साईं बाबा वाड्रफनगर टीम के द्वारा  खेला गया । जिसमें साईं बाबा वाड्रफनगर की टीम विजेता एवं कमेटी केसारी टीम उपविजेता रही।  विजेता टीम को 11111 एवं विजेता को 5001 रुपए के साथ  शील्ड एवं सभी विजेता टीम को मेडल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।  लगभग 14 दिन  के  क्रिकेट टूर्नामेंट में 30 टीम भाग ली! केपीएल टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक  आशीष पांडे  एवं  उनके साथियों के द्वारा  किया गया !  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि  आदरणीय  अशोक कुमार जायसवाल  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रघुनाथनगर विशिष्ट अतिथि  राजेश जायसवाल  जनपद सदस्य, रामदेव जगते विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनिल कुशवाहा  प्रदेश सचिव  पिछड़ा वर्ग कांग्रेश , उत्तम सिंह, संतोष जायसवाल विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस, अनिल जायसवाल  बीडीसी,  जुगलेस पंथ संभाग संयोजक एनएसयूआई, विष्णु बिहारी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रघुनाथनगर, भागीरथी सिंह  सरपंच ग्राम पंचायत केसारी, रामसुधार जायसवाल सेक्टर प्रभारी,  लक्की जयसवा

हिमाचल कला अकादमी कला सम्मान घोषित

  सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा वर्ष 2017 तथा 2018 के लिए ललित कला और निष्पादन कला सम्मान चयन समिति की स्वीकृति और मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अकादमी तथा कार्यकारी परिषद् के अनुमोदन के उपरांत घोषित हुए हैं। यह जानकारी हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने आज यहां दी।  शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अकादमी द्वारा घोषित कला सम्मान और साहित्य पुरस्कार इसी वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी प्रदेश के साहित्यकारों तथा कलाकारों के प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अकादमी के अनुदान में बढ़ोतरी की है और अब प्रदेश में कला संस्कृति भाषा साहित्य के संरक्षण, प्रकाशन तथा लेखकों और कलाकारों को लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए वित्तिय लाभ देने के लिए सफल एवं सार्थक प्रयास किए जा र

पंचायत चुनाव को लेकर शासन ने जारी की आरक्षण नीति

  पिछले चुनावों को ध्‍यान में रख कर जारी की जाएगी आरक्षण सूची एसीएस ने कहा आरक्षण नीति में 2015 चुनाव में हुए आरक्षण को संज्ञान में रखा जाएगा पिछले चुनाव में जो सीट आरक्षित थी वह इस बार अना‍रक्षित हो सकती है अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की पंचायत चुनाव को लेकर प्रेसवार्ता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। पंचायती राज द्वारा त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के नवनिर्गत आरक्षण नीति जारी कर दी है। अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में रोटेशन आरक्षण लागू किया है। प्रदेश के 826 ब्‍लाक, 58194 ग्राम पंचायतों का गठन कियाा जा चुका है। आरक्षण नीति में 1995 से 2015 में हुए आरक्षण को संज्ञान में रखा गया है।  मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एससी, ओबीसी, महिला क्रम में पिछले चुनावों को देखते हुए आरक्षण लागू किया जाएगा। जो पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुए, उनको व‍रीयता दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी थीं जो आज तक शेड्यूल कास्ट और ओबीसी के लिए नहीं आरक्षित हुईं हैं। वहीं, 7 ऐसी जिला पंचायतें हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुईं।  उन्‍होंने क

शिमला जिला परिषद पर कांग्रेस का कब्ज़ा

  राठौर बोले अब 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार Shimla Zila Parishad President Chandra Prabha Negi-left, HPCC Chief Kuldeep Rathore -Center, Vice President Surinder Raikta-Right सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला,हिमाचल ।शिमला जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कॉंग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी को 24 में से 15 वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेक्टा को 24 में से 17 वोट पड़े। भाजपा की तरफ से खड़ी भारती जनारथा को 9 वोट पड़े जबकि मदन लाल वर्मा 7 वोट पड़े. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा है कि शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नही. राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज के इस चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की.

गुमशुदा बालिका कि तलाश, इस बिटिया को ढूंढने में मदद करे

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर।  म्योरपुर थाना क्षेत्र के फाटपखना  ग्राम पंचायत के सत्यनारायण की सुपुत्री सोनामती 12 दिनों से गायब है जो कक्षा -4 की छात्रा भी है  लड़की लाल फ्राक लाल स्वेटर पहनी है परिजन काफी परेशान है कहीं मिलने पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें 7460030552

पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को रोवर्स रेंजर के पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय की छात्राओं वर्णिका राय, फलक,दीक्षा,साक्षी,पूजा के द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना व स्वागत गीत व संयुक्त रुप से भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत व ध्वजारोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर के नियम राष्ट्र के प्रगति में सहायक होते है।रोवर्स रेंजर्स की सोच विषम परिस्थितियों में संजीवनी का कार्य करती है इसलिए शिविर में जो बातें सिखाई जाय उनका आत्मसात करें। वही वरिष्ठ प्राध्यापक राधाकान्त पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण हमारे अन्दर सेवा भाव पैदा करते है इसलिए यह विशिष्ट व महत्वपूर्ण होते है जो जीवन के विकट परिस्थितियों में सहायक होते हैं। वही डॉ किशोर कुमार सिंह ने रोवर रेंजर के नीति,नियम,सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश के प्रति प्रेम और