सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शोपियां जिले में सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी

                 (फाइल फोटो :मुठभेड़ में मारा गया आतंकी ) आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वगूरा,नौगाम,श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां  से आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की एक खबर आ रही हैं।  बताया जा रहा हैं कि शोपियां जिले में सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उसके पास से  1 पिस्टल, 1 गोला बारूद की मैगजीन, 6 राउंड और 2 ग्रेनेड बरामद किया गया हैं।  क्षेत्र में अभी भी तलाश जारी हैं। 

नागरिक समस्याओं के निदान पर अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता विजय पांडेय ने उठाई मांग   त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। नगर पंचायत के विस्तारीकरण क्षेत्र सेक्टर नौ, न्यू कालोनी, श्रीराम नगर आदि की प्रमुख समस्याओं को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य विजय कुमार पांडेय ने अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपकर निदान की अपेक्षा की।   मांगों के बारे में विजय पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से लगे उत्तर दिशा में स्थित कालोनियों में साफ-सफाई और नियमित कूड़े का निस्तारण, कार्यालय के निकट एई कालोनी और  पीजी कॉलेज रोड के मध्य चारों ग्राउण्ड में  फलदार व छायादार ट्री गार्ड सहित वृहद पौधरोपण, सेक्टर नौ निगम कालोनी और बीएचएल कालोनी की जाम नाली की सफाई, सेक्टर नौ के सभी थर्ड टी और सेकेंड टाइप के आवासों के सामने ग्राउंड से लगे कई स्थानों पर कूड़ेदान का निर्माण, सेक्टर नौ के सभी ग्राउंड और आवासों के निकट पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, सेक्टर नौ के द्वितीय 94 से लेकर द्वितीय 154 तक बनी नाला ढकना, सेक्टर नौ के एफएच थ्री के दोनों तरफ के आवासों के सामने ग्राउंड में वृहद पौधरोपण और साफ

नए राजनीतिक चेहरे से बदल सकती हैं शेखूपुर विधानसभा की तस्वीर

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। यूपी में जहां एक और बसपा के बागी निष्कासित विधायक समाजवादी पार्टी का रुख करते हुए प्रदेश में समाजवादी सत्ता के वापसी के आसार बना रहे हैं तो वही दूसरी तरफ नए नए राजनीतिक चेहरे राजनीतिक जमीन की तासीर बदलने के लिए आ रहे हैं।  ऐसे ही कुछ नया हो रहा हैं बदायूं जिले की शेखूपुर विधानसभा में।  जहां सुना हैं कई बार अलग अलग चुनावों में शिकस्त खाकर कई प्रत्याशी अब विधायक बनने की जंग के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कुछ पुराने दिग्गज भाजपा, बसपा , कांग्रेस, सपा और रालोद से अपना टिकट पक्का करने की जुगाड़ में लगे हैं।  ऊपर से ओवैसी साहब के बैनर तले भी हलचल शुरू हैं।  पर अभी रेल और हाइवेज के लिए काम  करने वाले एक बड़े व्यवसायी के इस राजनीतिक जमीन में उतरने की कवायद से शेखूपुर की राजनीतिक जमीन में भूचाल आने की उम्मीद हैं।  हिन्दू मुस्लिम राजनीतिक समीकरण तलाश रहे भावी उम्मीदवारों पर इसका विकास का अपना एजेंडा क़यामत ढाने वाला होगा। अभी यह उम्मीदवार सपा, बसपा, कांग्रेस, मीम या भाजपा से आएगा या आम आदमी पार्टी से इस पर सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं।  पर अपने नेक नीयत और हर द

राम जन्मभूमि के नाम पर करोड़ों का घोटाला;आप विधायक प्रवीण कुमार

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। दिल्ली जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने आज हरिद्वार पार्टी कार्यालय रांनीपुर मोड़ में पत्रकार वार्ता के दौरान साक्ष्यों के साथ बीजेपी सरकार में राम मंदिर के नाम पर इतना बड़ा घोटाला और करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ के मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश में राम के नाम पर बने ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा जिस राम को भारत सहित कई देशों में देवता के रूप में पूजा जाता ,वही इस राम मंदिर के ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों  बराबर की जिम्मेदार हैं । उन्होंने बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा,बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है जो  इस घोटाले में सामने आ गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा ,आखिर कैसे  राम के नाम पर ट्रस्ट द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया गया। इन पैसों की बंदरबांट का जवाब और ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ का जवाब भी प्रधानमंत्री मोदी

बिना मास्क घूमने पर विधायक जी का कटा चालान ;फिर उलझे खाकी से

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून/मसूरी ।बीते  सोमवार रात्रि को मसूरी में खादी का खाकी से टकराव देखने को मिला,जिसमे खादी कैसे खाकी पर रौब गालिब करती नजर आईं। हुआ कुछ यू कि रुड़की से भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा अपने परिवार सहित मसूरी में घूमने पहुंचे, जहा उनका सामना मसूरी पुलिस से हुआ वो भी कोरोना नियम के उलंघन को लेकर। दरअसल विधायक महोदय बिना मास्क के मसूरी के माल रोड पर घूम रहे थे ,तभी वहा मस्तैद पुलिस ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उन्हें टोका और बिना मास्क के घूमने पर चालान की कार्यवाही करने लगी। चालान कटते देख विधायक जी उखड़ पड़े और लगे खाकी से उलझने।बस फिर क्या इस गहमा गहमी में उनका साथ उनका पुत्र भी देने लगा।वह भी तैनात दरोगा जी से तू तू मैं मैं करने लगा। सी पी यू के दरोगा विधायक जी को समझाते रहे मगर सत्ता के नशे का रंग ही उन पर कुछ इस क़दर था कि विधायक महोदय यह भूल गए कि कानून बनाने वाले ही जब कानून तोड़ेंगे तो फिर क्या होगा? विधायक अगर इतने पर भी रह गए होते तो बात अलग होती मगर जब चालान कट गया तो विधायक महोदय ने जेब से नोट निकालकर चालानबुक पर फैंककर दिया,जिस

ब्रेकिंग न्यूज़ : कटरा बाजार ज्वालापुर में गोदाम में लगी आग , फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची मौके पर

शिवम् गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। अभी अभी कटरा बाजार ज्वालापुर , हरिद्वार उत्तराखंड से  एक गोदाम में आग लगने की खबर आ रही हैं।  लोगो के देखते देखते इस ऑटोपर्ट्स के गोदाम में आग से सामान धूं धूं कर जल रहा था।  यह गोदाम किसी गौरव नामक  व्यक्ति की बतायी जा रही हैं।  मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग पहुंच चुके हैं और आग को बुझाने का प्रयास चल रहा हैं।  जानमाल के नुकसान  की सही जानकारी अभी खबर लिखने तक नहीं पता चल पाई थी। 

बीते एक सप्ताह में ख्रेव में पकड़ा गया यह तीसरा तेंदुआ

  आसिफ़ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  श्रीनगर। वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार उन्होंने सोमवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वुयेन ख्रेव इलाके में खुले में एक तेंदुए को पकड़ लिया। मुख्य वन्यजीव वार्डन कश्मीर, राशिद नकाश ने लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया को पुष्टि की कि बचाव दल ने थोड़ी देर पहले क्षेत्र में बड़ी बिल्ली को पकड़ लिया था।अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा इलाके में जानवर की मौजूदगी का पता चलने के बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।एक बार जब तेंदुआ अंदर आ गया, तो उसे सुरक्षित रूप से संभालने और मवेशियों और रिहायशी लोगो की आबादी दोनों से दूर करने के लिए एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए उसे शांत किया गया।नकाश ने आगे बताया कि पिछले एक सप्ताह में इसी बस्ती में पकड़ा जाने वाला यह तीसरा तेंदुआ है.