सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बांदीपोरा पुलिस ने एसडीपीओ सुंबल की अध्यक्षता में थाना सुंबल में पुलिस-जन संवाद बैठक का किया आयोजन

आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बांदीपोरा। बांदीपोरा पुलिस ने अपनी आम आदमी तक पहुंच कार्यक्रम को जारी रखते हुए, आज सभी COVID-19 एसओपी का पालन करते हुए, पुलिस स्टेशन सुंबल में पुलिस-सार्वजनिक संवाद बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सुंबल श्री सुरिंदर मोहन-जेकेपीएस ने सुंबल के सम्माननीय, नागरिक समाज के सदस्यों के साथ की। बैठक में एसएचओ पीएस सुंबल आईएनएसपी मोहम्मद सलीम और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुंबल ने उनसे इन क्षेत्रों में शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रशासनिक शिकायतों को जल्द से जल्द निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा और पुलिस से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि बांदीपोरा पुलिस इन क्षेत्रों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शांति और स्थिरता बनाए रखने  अलावा ड्रग्स और अन्य सामाजिक अपराधों के खतरे को खत्म करेगी। सरकार के

कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं. इस मामले में दिल्ली की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पंजाब के रहने वाले व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है. हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े मामले की जांच के लिए 10 लैब को इनपैनल्ड किया गया था. इनमें डॉ. लाल चंदानी लैब और नलवा लैबोरेट्रीज पर सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा करने की आशंका है. देहरादून में इस मामले की जांच के बाद प्रशासन द्वारा हरिद्वार जिला अधिकारी को जांच करने के दिए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर द्वारा तीन सदस्यों की बनाई. जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि सीएमओ डॉ एस के झा को उक्त कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश देर रात ही दे दिए गए हैं। आज डॉक्टर झा द्वारा उक्त कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। कोरोना जांच घोटाला का ऐसे चला पता  हरिद्वार कुंभ में हुए टेस

आखिर बन्दूक और गुंडों के सहारे मोरारका आर्गेनिक के दफ्तर पर कब्जा करने की जरूरत क्यों आन पडी ?

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   कमल मोरारका जी का व्यक्तित्व और उनकी भारतीय किसानो की आय बढ़ाने के साथ बढ़िया उत्पाद लोगो तक पहुंचाने की ललक के कारण ही उन्होंने शायद मुकेश गुप्ता के अनुभव का सही उपयोग करने के लिए GDC Ltd  में जोड़ा होगा। और जैसा की मोरारका आर्गेनिक ने बाजार में अपनी साख बनायी हैं उसके पीछे हो सकता हैं मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम का योगदान रहा हो। इस बात का सही अंदाजा तो कमल मोरारका जी के बाद सर्वेसर्वा उनकी धर्मपत्नी ही बता सकती हैं।  क्योकि उन्ही के आदेश से दुबारा शायद मुकेश गुप्ता ने राजेंद्र शर्मा को रिपोर्ट करना शुरू किया होगा जो बतौर उनके कमल मोरारका जी ने बिलकुल मना कर रखा था।  बहरहाल यह मामला आतंरिक हैं और इस पर स्वायत्त अधिकार भारती मोरारका जी का और मुकेश गुप्ता का हैं।  पर एक सवाल जो  सबसे बड़ा हैं वो यह कि  इस महामारी में ऐसा क्या मामला बना कि  राजेंद्र शर्मा मय प्रगति मुंद्रा जयपुर गुंडों और बन्दूक के साथ मोरारका ऑर्गेनिक और रिसर्च फाउंडेशन के ऑफिस पर कब्जा करने के लिए जयपुर दफ्तर पर मई में आते हैं और कब्जा कर भी लेते हैं।  तो क्या मुकेश गुप

कुलगाम पुलिस ने नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार, २०० ग्राम नशीली सामग्री बरामद

आसिफ अशरफ मीर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुलगाम। उपाधीक्षक गुलाम मुहम्मद भट-जेकेपीएस , मुख्यालय कुलगाम की देखरेख में और  एसएचओ इंस्पेक्टर अब्दुल अहद  कुलगाम के नेतृत्व में पुलिस थाना कुलगाम की पुलिस पार्टी द्वारा मिरहमा में नाका स्थापित किया गया था। । चेकिंग के दौरान लिरो निवासी शौकत अहमद जरगर पुत्र बशीर अहमद जरगर नाम के एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के लिए रोका गया और उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। उसे नशे की तस्करी के अपराध में गिरफ्तार कर उसके  वाहन जिसका  पंजीकरण क्रमांक JK18B-8001 जब्त किया गया हैं ।घटना के संबंध में थाना कुलगाम में एफआईआर संख्या 141/2021 यू/एस 8/20 एनडीपीएस एक्ट स्टैंड के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आम जनता से अनुरोध है कि वे अपने आस-पास नशीले पदार्थों की तस्करी/असामाजिक गतिविधियों के बारे में किसी भी जानकारी के साथ आगे आएं और समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने में पुलिस कुलगाम को अपना सहयोग दें क्योंकि नशा हमारी युवा पीढ़ी के अनमोल जीवन और करियर को तबाह कर रहा हैं। 

दो माह से फरार चल रहा गैंगरेप आरोपी तेजवीर चढ़ा पुलिस के हत्थे

  उपेन्द्र पंवार लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  देहरादून । गैंगरेप के आरोप में विगत दो माह से फरार आरोपी तेजवीर को पुलिस ने बीते सोमवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पर बलात्कार व पोक्सो एक्ट के तहत क्लेमनटाउन थाने में मामला दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त तेजवीर निवासी ग्राम पिटवाई जिला रामपुर उ प्र का रहने वाला है जिस पर नाबालिक से बलात्कार के मामले में धारा 31/21धारा 342,376d,120b आईं पी सी व3/4,16/17 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है।पिछले दो माह से पुलिस को चकमा दे रहा था।शातिर अभियुक्त तेजवीर लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदलता रहता था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एस एस पी डॉ योगेन्द्र रावत के निर्देश पर एस पी सिटी सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी की देखरेख में थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन ने एक टीम का गठन कर अभियुक्त के सटीक ठिकाने की खोज कर छापा डाला जिसमे अभियुक्त तेजवीर मुरादाबाद, उप्र से पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसे टीम अपने साथ देहरादून लेकर आईं। पुलिस अभियुक्त तेजवीर पुत्र डोनाथ सिंह निवासी ग्राम पटवाई जिला रामपुर उप्र को माननीय न्यायालय में पेश करने जा रही है। दबिश देने

क्या कमल मोरारका की मौत के बाद उनके GDC LTD साम्राज्य को ठिकाने लगा रहे हैं उनके अपने

क्या (GDC Ltd)जीडीसी लिमिटेड प्रबंधन ने  लालच, भय और प्रतिशोध का इस्तेमाल किया कभी कमल मोरारका के सबसे विश्वासपात्र को  बेदखल करने में  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका का नाम कौन नहीं जानता।  पर कोई सोच भी नहीं सकता कि  एक इतनी बड़ी हस्ती की मौत गुमनामी की दुनिया में कैसे हो जाती हैं ? ना कोई समाचार ना कोई खबर ना कोई राजनैतिक हलचल और ना ही व्यावसायिक।  सब कुछ ख़ामोशी से मानो निपटाया गया हो।   आखिर ऐसा क्या था कि गैनन डनकरले कंपनी  लिमिटेड के नाम से व्यापार की दुनिया में एक बड़ा नाम इतनी खामोशी से विदा कर दिया गया हो।  बस यही बात हजम नहीं हो सकी. क्योकि मेरी दो तीन बार की मुलाक़ात में कमल मोरारका जी को जितना मैं समझ सका था वो एक इंसान की सोच उसकी राजनीतिक समझ और समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता के लिए काफी था।  एक बेबाक चेहरा , सामाजिक शख़्सियत और किसानो के प्रति सजग रहने वाला इतना बड़ा कद और राजनीतिक रसूख रखने वाला इंसान अपने परिवार और व्यापार के लिए ठन्डे बस्ते में डालने वाला नाम तो नहीं हो सकता।  बस यही वजह थी कि  हमने कोशिश की थोड़ा सा समझने और आ

खून में पासवान हैं, चिराग तो जलेगा ही

विजय शुक्ल   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ना जाने क्यों आज बेबस रामबिलास पासवान याद आ गए . चिराग की प्रेस कांफ्रेंस भी जरूरी थी और अपने परिवार के लोगो और कुछ मौजूदा सांसदों का अलग होकर राजनीतिक आपदा को अवसर में बदलने का यह खेल तोड़ने समझने और समझाने का शायद यह वक़्त सही हैं।  जाहिर सी बात हैं कि चिराग एक अच्छे बच्चे की तरह पेश आये भले ही रामबिलास पासवान की भीख में दी गयी राजनीतिक औकात को शायद उनके चाचा नहीं पचा पाए और उन्होंने मौके का फायदा उठाना ही चाहा।  चिराग का पार्टी और परिवार को एक साथ एकजुट रखने का पूरा प्रयास शायद सफल नहीं रहा तब शायद कही जाकर प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया होगा क्योकि पार्टी जरूरी हैं तो पार्टी के संविधान के आधार पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी यह भगोड़े तो तय नहीं करेंगे।  अब चिराग की यह बात शायद कोई और समझ सके कि लोकसभा स्पीकर अपने अधिकार को आपदा में अवसर वाला पूरा मौका न गंवाते हुए नेता का चयन संसदीय व्यवस्था में कर दिया गया।  जबकि चिराग की माने तो वो चाचा को संसदीय दाल का नेता बना ही देते।  पर इनके चाचा ने शायद अब तक रामबिलास पासवान के इस खून को  समझने में नाकाम रह