सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बेघर हुए किसान मजदूर भाई

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया लीलाडेवा,बखरीहवां,सोनभद्र ।जनपद के  विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के कारण गरीब आदिवासियों का घर गिर जाने से भरी छति हुई है।जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में भारी बारिश  होने के कारण से दुर्गा पनिका पुत्र स्व0 राम सुभग पनिका का घर गिर गया जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया है।  ग्राम पंचायत लीलाडेवा के समाजसेवी जयचन्द प्रसाद ने कहा कि पत्र के माध्यम से डीयम साहब को अवगत कराएगे ताकि जनता का भला हो सके अभी तत्काल के लिए सरकार जो समझे कुछ धन राशि का अनुदान दे सकती है कम से कम एक झोपड़ी तो बन जाता वैसे भी प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत जांच कर इस गरीब परिवार को एक आवास का पात्र है क्योंकि बेसहारा हो गया है

ज्वालापुर में सावन के पवित्र माह में मांश की बिक्री बंद कराये सरकार-प्रशासन-अंकित राठौर

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। ह म सभी जानते है कि हरिद्वार एक धर्म स्थल है जहां माँ गंगा, माँ मंशा माँ चंडी ओर भगवान भोलेनाथ की ससुराल दक्ष महादेव विराजमान है। इस सभी देवी देवताओं के कारण हरिद्वार को देश विदेशों में जाना जाता है जिसके कारण हरिद्वार में दूर-दूर से लोग माँ गंगा में स्नान करने और बहुत सारे मंदिरों में भगवान के दर्शन करने आते है। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए है कि हरिद्वार में माँ गंगा की पवित्रता को लोग दूषित कर रहे है। कुछ लोग हरिद्वार की साफ छवि को धूमिल करने का काम रहे है। जिस पर अब पुलिस प्रशाशन काफी तेजी से कार्यवाही कर रहा है। वो  अलग बात लेकिन अब सभी जानते है की देवो के देव महादेव का  बहुत ही पवित्र, निर्मल सावन सुरु हो चुका है। ये वो सावन है जिसके व्रत करने से भगतो की मनोकामना पूर्ण होती है।ये सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है। जिसके लिए शिव भक्त दूर दूर से  कावड़ लेने आते है  जिसमे शिवलिंग पर चल, बेलपत्र,दूध,दही सहद ओर भी काफ सारी चीजें है जिनसे भोलेबाबा खुस होकर अपने भगतो की इच्छा पूर्ण करते है।दो साल से कोरोना के कारण शिवभक्त हरिद्वार से जल नह

समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी

  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल प्रदेश जी के अनुमति  एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीश राजा  की संस्तुति से मुलायम सिंह यूथ-ब्रिगेड जनपद-सोनभद्र के सभी विधानसभा अध्यक्ष नामित किये गये हैं  शिवम  यादव को दुद्धी , पप्पू यादव को राबर्टसगंज, गुलाब प्रसाद को घोरावल तथा विनय कुमार अग्रहरी को ओबरा विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है शिवम यादव को दुद्धी समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड विधानसभा अध्यक्ष बनाऐ जाने पर म्योरपुर के  समाजवादी युवाओं  मनीष यादव विधानसभा सचिव यूथ बिग्रेड,अर्जुन यादव ब्लॉक अध्यक्ष यूथ बिग्रेड, संत कुमार, आलोक यादव, अमित भारती, कृष्ण गोविन्द सोनू,  ई० पंकज , मंजीत, राम अवध, बृजेश राजा इत्यादि में खुशी है कि 22 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों के साथ मिलकर समाजवादी सरकार बनाने में भरपूर सहयोग मिलेगा ।

अजीरेश्वर धाम मंदिर में केवल जलाभिषेख की अनुमति,मेला पर रोक

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र ।इसबार  सावन महीने में जरहा स्थिति अति प्राचीन अजीरेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेख की अनुमति जिला प्रशासन से मिली है। जबकि प्रत्येक वर्ष सावन महीने में यहाँ लगने वाले विशाल मेले पर रोक लगाई गई है। बताते चले कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर कहा है कि मंदिर में  प्रवेश के दौरान कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु भक्त बाबा को जलाभिषेख कर सकते हैं। इसके अलावा परिसर में लगने वाले मेले पर रोक लगाया गया है। गौरतलब हो कि आगामी शनिवार से पवित्र सावन महीना शुरू होने जा रहा है सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को होगा। इसबाबत मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रताप सिंह बघेल ने मीडिया को उक्त आशय की जानकारी देते हुए सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि मंदिर में प्रवेश के समय सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन के तहत भक्त एक दूसरे से आवश्यक दूरी का ख्याल रखते हुए जलाभिषेख कर बाबा भोलेनाथ के दरबार मे दर्शन पूजन कर पुण्य के भागीदार बने तथा सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और

फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन फिल्मों, लघु फिल्मों और पोर्टफोलियो शूट का नया ठिकाना होगा अब Dee Kay's Production

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नोएडा। Dee Kay's  Production नोएडा सेक्टर 63 में एक नया प्रोडक्शन हाउस लॉन्च हुआ है, बिग बॉस फेम आशुतोष कौशिक जो बिग बॉस सीजन 2 और रोडीज सीजन 5 के विजेता हैं,  डी के प्रोडक्शन के लॉन्च पर, Chairman/MD Mr. Dee Kay ने बताया कि  हमारा प्रोडक्शन हाउस सार्थक कन्टेंट वाली फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापन फिल्मों, लघु फिल्मों और पोर्टफोलियो शूट के लिए काम करेगा Dee Kay's Production में आए सभी लोगों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उपरोक्त आपको एक  बहुत प्रगति।  Dee Kay's Production में कोई भी कार्य करने या करवाने के लिए आप इस दिए गए नंबर 9650863842 पर संपर्क कर सकते हैं।

स्वच्छता परिसरों का निरीक्षण किया

  राकेश जीनगर लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया मसूदा ।पंचायत समिति मसूदा के ग्रामों में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता एवं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों का प्रारंभ करवाने और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस करने हेतु पंचायत समिति मसूदा के स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत मानपुरा के चयनित राजस्व गांव रामपुरा मैं कचरा संग्रहण केंद्र सोख्ता गड्ढा सामुदायिक खाद का गड्ढा अधिकारियों को अभिलंब प्रारंभ कराने हेतु संपर्क किया तथा ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण किया शर्मा ने स्वच्छता परिसरों को साफ स्वच्छ एवं उपयोग में लेने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान सरपंच ग्राम विकास अधिकारी वरुण जैमन एवं वार्ड पंच गण उपस्थित थे |

नगर आयुक्त से मिला शहर व्यापार मंडल

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।व्यापार मंडल ज्वालापुर के द्वारा श्रीमान नगर आयुक्त महोदय के साथ आज एक आवश्यक बैठक की गई है । शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, नव दुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि ढींगड़ा, महामंत्री प्रवीण कुमार, श्री राम व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा,महामंत्री ओम प्रकाश पाहवा, गौरव गोयल, ने संयुक्त रूप से मुख्य नगर आयुक्त महोदय के समक्ष मुख्य बाजारों अतिक्रमण जैसे कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, रेलवे फाटक के पास फैले अतिक्रमण को लेकर समस्या रखी गई, अतिक्रमण के कारण सभी मुख्य बाजारों में हर वक्त जाम लगा रहता है,जिस कारण ग्राहक दुकानदार के पास तक नही पहुंच पाता है । e rikshaw की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसका निस्तारण होना अति आवश्यक है । रेहड़ी , ठेली के लिए वेंडिंग जोन की मांग की गई, कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर सभी व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे व समाधान की मांग की । बाजारों में सुलभ शौचालय बनवाने की मांग रखी ।श्मुख्य नगर आयुक्त श्री जय भारत सिंह ने सभी समस्याओं व व्यापारियों की मांगों का शीघ्र अतिशीघ्र