सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

डीजीपी ने राज्यपाल महोदय को कराया अवगत

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड: राजभवन में श्री अशोक कुमार DGP जी ने माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी से भेंट कर उन्हें प्रदेश की पुलिस व्यवस्था, कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, पुलिस के समक्ष वर्तमान चुनौतियों, भविष्य की कार्ययोजना आदि के संबंध में अवगत कराया। माननीय राज्यपाल महोदय ने पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, संचार को ड्रोन तकनीक क्षेत्र में और श्री अंकुश मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, सीसीपीएस को साइबर क्षेत्र में पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की। माननीय राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, नरेन्द्रनगर को अपग्रेड करना तथा पुलिस आधुनिकीकरण हेतु बजट दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

रावणा तालाब बचाओ जल ही जीवन है

  आमिर अल्वी, लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया, नई दिल्ली: त्यौथर नगर पंचायत में रावणा तालाब है ! नगर वासियों के  पानी की व्यवस्था सदियों से यहीं से होती रही है । अचानक ही रंगदारो ने तालाब के 20 फुट चौड़े और ऊंचे भीटा को जेसीबी लगाकर तोड़ कर समतल कर दिया और किनारे में श्मशान घाट बनाने की योजना बना ली । एक तरफ तो देश और प्रदेश की सरकार तालाबों के संरक्षण और संवर्धन की बात करती है दूसरी तरफ बने बनाए तलाब के भीटा को तोड़ने का क्या औचित्य है यह समझ के परे है । नगर पंचायत की जनता हाहाकार कर त्राहिमाम कर रही है लेकिन कोई रक्षक उनको नहीं दिखाई दे रहा है ! मैंने त्योंथर पहुंचकर आम जनता को संबल प्रदान करने के साथ ही  प्रशासन  को ज्ञापन देकर मांग की है कि जन सुविधा के केंद्र रावणा तालाब की रक्षा कीजिए , भीटा टूटने के बाद जब कभी ज्यादा पानी बरसेगा तो नगर में घुसेगा और साथ ही पानी भरने की क्षमता भी कम हो जाएगी।  श्मशानाघाट निसंदेह आवश्यक है लेकिन उसको घनी आबादी से दूर ही बनाना चाहिए अस्पताल और स्कूल के बगल में तो बिल्कुल ही नहीं

गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : वशिष्ठ कुमार गोयल

  गुड़गांव गौशाला का 116वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया मुख्य अतिथि वशिष्ट कुमार गोयल ने गायों की सेवा के लिए खुलकर दान देने की अपील की प्रिया  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुड़गांव।  गुरुग्राम जिले के सबसे पुरानी दिल्ली रोड स्थित गुड़गांव गौशाला का 116 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने भाग लिया। इस दौरान पंडित लक्ष्मीचंद के वंशज पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने सॉन्ग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वशिष्ट कुमार गोयल ने कहा कि मौजूदा जीवन काल में गायों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। जैसा कि हमारे ग्रंथों द्वारा बताया गया है कि गाय हमारी माता के समान है। गाय में सभी देवी देवताओं का निवास होता है। गाय की पूजा से बड़ी कोई पूजा भी नहीं है। हम देखते हैं कि बहुत सारी गौ माता सड़कों पर या अन्य स्थानों पर बीमार या दुर्घटनाग्रस्त मिलती है, तो हमारी गौशाला ही है जो ऐसी स्थिति में गायों को अपनी गौशालाओं में लाकर उनका उपचार और उनकी सेवा करने का काम करती है। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि मैं गौशाला से ज

प्रजापत मोहल्ले में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित, बुजुर्गों का किया सम्मान

  गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।नवीन मंडल ओबीसी मोर्चा सुभाष कुमार प्रजापति मंडल महामंत्री भाजपा ने आज प्रजापत मोहल्ले में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम किया जिसमें अपने बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान लोई और शाल बांटकर  अपने बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान किया।  जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी जी व 360 बिरादरी के प्रधान उमेश सिंह प्रजापत, प्रभाती लाल प्रजापत  कृष्ण प्रजापत ,लकी राम प्रजापत, धर्मपाल प्रजापत, कृष्ण सैनी, नफे सैनी ,सुखबीर प्रजापत  मामन प्रजापत ,बलवान प्रजापत  दलीप चंदेला ,विजय प्रजापत,तोता राम प्रजापत व बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने और  महिला मंडल टीम ने सविता प्रजापत, सुमन प्रजापत, इंदिरा चंदेला, सुनीता सैनी व बहुत से गणमान्य महिलाओं ने मकर सक्रांति के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया।

कोरोना व वैक्सीनेशन पर विस्तृत चर्चा में कई भ्रांतियों से उठा पर्दा

  कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल हुए वरिष्ठ डॉक्टर सुशीला कटारिया से रूबरू  कोरोना से सतर्क रहें व वैक्सीनेशन लगवाकर खुद को सुरक्षित करें... प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम: मंगलवार को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने प्रसिद्ध चिकित्सक मेदांता मेडिसिटी में इंटरनल मेडिसिन विभाग की वरिष्ठ निदेशक डा. सुशीला कटारिया से विस्तार से बात करते हुए ज्ञानवद्र्धक बातें आम जन तक पहुंचाई। गवर्नमेंट गाइडलाइंस ऑफ ओमिक्रोन एवं वैक्सीनेशन विषय पर ऑनलाइन साक्षात्कार में उन्होंने कई भ्रांतियों पर से पर्दा उठाया।  डा. डीपी गोयल ने सवाल किया कि कोरोना का स्वरूप कोविड19 और ओमिक्रोन को लेकर किस तरह से सावधानी बरती जाए। दोनों के लक्षण क्या हो सकते हैं। जवाब में डा. सुशीला कटारिया ने आईसीएमआर की गाइडलाइंस का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सिर में दर्द, खांसी, बदन दर्द, बुखार आदि के केस आ रहे हैं। इनमें कोविड के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। साथ ही ओमिक्रोन के भी कुछ केस आए हैं। ऐसी स्थिति में भी अभी हमारे यहां उस नुकसान की आशंका बहुत कम है, जो कि पहले हुआ था। 90 फीसदी लोग

व्यापार नीति आयोग गठन को मेनोफेस्टो में शामिल करें सभी राजनीतिक दल अन्यथा व्यापारी 2022 चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी सुनील सेठी संजीव चौधरी मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से की प्रेस वार्ता

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया       हरिद्वार:  आज प्रेस क्लब हरिद्वार पर प्रेस वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि आपदा कि  हर परिस्थिति में व्यापारी नुकसान झेलता है सबसे ज्यादा टेक्स व्यापारी देता है चुनाव में चंदा व्यापारी देता है सरकार बनाने में अहम भूमिका व्यापारी निभाता है लेकिन फिर भी कोई भी सरकार व्यापारी की मदद नही करता इसलिए अब व्यापार नीति आयोग का गठन होना चाहिए जिससे आपदा में व्यापारी को प्रतिमाह वेतन देने की इंसोरेश देने की संतुति होनी चाहिए। जिससे वो अपने घर का लालन पालन कर सके । सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार लोकडाउन में व्यापारियों ने मुश्किलें झेली वो किसी से नही छुपी लेकिन कोई सरकार मदद को नही आई अब अगर सरकारें व्यापारी के प्रति उदासीन रवैया अपनायेगी तो व्यापारी स्वयं प्रतिनधित्व करते हुए विधानसभा संसद में व्यापारी भेजेगा अपना प्रत्याशी आगामी चुनाव में उतारेगा हाल ही में मकर संक्रांति स्नान प्रतिबंधित होने से व्यापारियों पर फिर संकट के बादल मंडराने लगे ह

जनपद चम्पावत में कोविड नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  उत्तराखंड:   श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोविड- 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत_सरकार एवं उत्तराखंड_सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड_नियमों का पालन करने हेतु #जागरूक किया गया । इस दौरान बिना_मास्क एवं सामाजिक_दूरी के नियमों का पालन नही करने वाले 59 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी । साथ ही बाजार क्षेत्र में बिना मास्क पहने आए व्यक्तियों को जागरूक कर मौके पर ही मास्क वितरित किए गए।         जनपद चम्पावत पुलिस सर्व सम्मानित जनता से अपील करती है कि कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन से बचाव हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें । जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैध